04.06.2018 ►SS ►Sangh Samvad News

Published: 04.06.2018
Updated: 06.06.2018

News in Hindi

👉 अहमदाबाद - पर्यावरण सप्ताह के अन्तर्गत पौधा वितरण कार्यक्रम
👉 अमराईवाड़ी,ओढव - पर्यावरण जागरूकता कार्यक्रम
👉 जयपुर - शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन
👉 जयपुर - प्रेक्षाध्यान कार्यशाला आयोजित
👉 विजयनगर (बेंगलुरु) - पर्यावरण सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम का आयोजन
👉 विजयनगर (बेंगलुरु) - जैन संस्कार विधि के बढते चरण
👉 कोयम्बत्तूर - प्रेक्षावाहिनी के अन्तर्गत प्रेक्षाध्यान की कार्यशाला का आयोजन
👉 मदुरै - आगामी 2018-19 हेतु तेयुप अध्यक्ष पद की नियुक्ती
👉 मदुरै - आगामी 2018-20 हेतु ट्रस्ट अध्यक्ष पद की नियुक्ती
👉 छापर - अणुव्रत महासमिति प्रकल्प के तहत पर्यावरण संरक्षण विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन
👉 टी दासरहल्ली, (बेंगलुरु) ज्ञानशाला के ज्ञानार्थीयो का शिविर आयोजित

प्रस्तुति - 🌻 *संघ संवाद* 🌻

Source: © Facebook

Source: © Facebook

Source: © Facebook

Source: © Facebook

Source: © Facebook

Source: © Facebook

Source: © Facebook

Source: © Facebook

Source: © Facebook

Source: © Facebook

Source: © Facebook

https://www.facebook.com/SanghSamvad/ """"""'""""'''''''"""""'''''"""""""""""""""""""""""""""""""""
*05/06/2018 आचार्य श्री महाश्रमणजी एवं चारित्रात्माओं के दक्षिण भारत में सम्भावित विहार/ प्रवास सबंधित सूचना*
"""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""'''""""""""""""
🌈 *अहिंसा यात्रा प्रणेता आचार्यश्री महाश्रमणजी अपनी धवल सेना के साथ श्री चुन्नीरंगनाया, कुलु इंजीनियरिंग कॉलेज, Vill गानापावरम से 12.6 km का विहार करके Vivekananda's Next gen English schoolViee martur.पधारेंगे ।* 🌈
"""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""
"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*
*संघ संवाद* + *संघ संवाद*
"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*
🔹 *आचार्य श्री महाश्रमण जी के आज्ञानुवर्ती मुनि श्री धर्मरूचि जी एवं मुनि श्री जंबू कुमार जी ठाणा 4 का प्रवास*
*तेरापंथ भवन*
*तडियारपेट*
☎8910991981,
"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*
*संघ संवाद* + *संघ संवाद*
"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*'*'*"
🔹 *आचार्य श्री महाश्रमण जी के आज्ञानुवर्ति मुनिश्री मुनिसुव्रत कुमार जी ठाणा 2*
*केवलचंद जी प्रवीण कुमार जी धारीवाल*
त्यागराज कॉलोनी
जनता दल ऑफिस के सामने
*मुलबागल*
☎9602007283,
"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*
*संघ संवाद* + *संघ संवाद*
"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*
🔹 *आचार्य श्री महाश्रमण जी के आज्ञानुवर्ती मुनि श्री रणजीत कुमार जी एवं मुनि श्री रमेश कुमार जी का प्रवास*
*तेरापंथ सभा भवन*
फस्ट मेन रोड, कृष्णा बेकरी के पास कल्याण नगर
*टी. दासरहल्ली बेगलौर*
☎8085400108
"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*
*संघ संवाद*+ *संघ संवाद*
"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*
🔹 *आचार्य श्री महाश्रमण जी के सुशिष्य मुनि श्री ज्ञानेन्द्र कुमार जी ठाणा 3 का प्रवास*
*छत्तरसिंह जी लुंकड़ के निवास स्थान पर*
*(देवेन्द्रपुरम) सेलम टाऊन*
☎8107033307,
"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*'*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*
*संघ संवाद*+ *संघ संवाद*
"*"*'*"*'*"*'*'*"*'*"*"*"*"*'*'*'*"*'*'*"*'*"*"*
🔹 *आचार्य श्री महाश्रमण जी के सुशिष्य डॉ. मुनि श्री अमृत कुमार जी ठाणा 2 का प्रवास*
*kamal ji Rakesh ji Barlota*
*Solinger*
☎9566296874,
"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*
*संघ संवाद*+ *संघ संवाद*
"*"*"*'*"*"*"*"*"*"*"*"*"*'*"*"*"*"*"*"*"*"*
🔹 *आचार्य श्री महाश्रमण जी के सुशिष्य मुनि श्री अर्हत कुमार जी ठाणा 3 का प्रवास*
*Terapanth Bhawan*
Venkateshwara Matta
Near Auto Stand
*Visakhapatnam*
☎9665000605,7972426132
"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*'*"*"*"*"*"*"*"*'
*संघ संवाद + संघ संवाद*
"*"*'*"*"*"*"*"*"*'*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"
🔹 *आचार्य श्री महाश्रमण जी के सुशिष्य मुनि श्री प्रशान्त कुमार जी ठाणा २ का प्रवास* APK Kalyan Mandapam
*Uthukuli से प्रातः 06:25 बजे 11.4 km का विहार करके Kaithamalai Mahal Uthukuli Road Vijaymangalam के सामने वाली गली में स्थानक में* पधारेगे
(तिरुपुर -इरोड रोड)
☎9629588016,9344801658
"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*
*संघ संवाद*+ *संघ संवाद*
"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*'*"*"*"*"*
*🔹आचार्य श्री महाश्रमण जी के सुशिष्य मुनि श्री सुधाकर जी ठाणा 2 का प्रवास*
*जैन स्थानक़*
*पलावरम*
"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"
*संघ संवाद+ संघ संवाद*
"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"
🔹 *आचार्य श्री महाश्रमण जी के सुशिष्य मुनि श्री चैतन्य कुमार जी अमन का प्रवास*
सुबह का प्रवास
*रामकृष्णमठ, नाट्रमपल्ली*
शाम एवं रात्रि प्रवास
*Sugar Mill*
(बेंगलुरु -चेनैई रोड)
☎9601420513
"*"*"*"*"*'*'*'*"*'*'*"*"*'*'*"*"*"*"*"*"*"*'*
*संघ संवाद+ संघ संवाद*
"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*'*'*"*"*"*"*"*"*"*
🔹 *आचार्य श्री महाश्रमण जी के सुशिष्य मुनि श्री अशोक कुमार जी का प्रवास*
*जैन स्थानक़*
*पलावरम*
"*"*"*"*'*'*"*'*"*'*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"
*संघ संवाद+ संघ संवाद*
"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*'*'*"*"*'*"*"*"*"*"*"
🔸 *आचार्य श्री महाश्रमण जी की सुशिष्या 'शासन श्री' साध्वी श्री विद्यावती जी 'द्वितीय' ठाणा ५ का प्रवास*
*तेरापंथ भवन*
*ट्रिपलिकेन*
☎ *7010319801*
"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*
*संघ संवाद*+ *संघ संवाद*
"*"*"*"*'*"*"*"*"*"*"*"*"*"*'*"*"*"*"*"*"*"*
🔸 *आचार्य श्री महाश्रमण जी की सुशिष्या "शासन श्री" साध्वी श्री यशोमती जी ठाणा 4 का प्रवास*
*V.S अशोक जी मांडोत*
(कमेरी)
No-6/4,7th Lane
G A Road- Chennai-21
(Opp-Nagmani Hospital)
☎ 7044937375,9841098916
9444454008
"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*
*संघ संवाद*+ *संघ संवाद*
"*"*"*"*"*"*"*"*'*"*"*"*"*"*"*'*"*'*"*"*"*"*"
🔸 *आचार्य श्री महाश्रमण जी की सुशिष्या शासन श्री साध्वी श्री कंचनप्रभा जी ठाणा 5* का प्रवास
*तेरापंथ सभा भवन*
*गांधीनगर, बैंगलोर*
☎9480520657
'*"*"*'*"*"*"*'*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*
*संघ संवाद*+ *संघ संवाद*
"*"*'*"*"*"*"*"*"*'*"*"*"*"*"*'*"*"*"*"*"*"*
🔸 *आचार्य श्री महाश्रमण जी की सुशिष्या साध्वी श्री विमलप्रज्ञा जी एवम साध्वी श्री शारदा श्री जी ठाणा 10 का प्रवास*
*तेरापंथ भवन*
*ट्रिप्लिकेन, चेनैइ*
☎ *9051582096*
"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*'*"*"*"*"
*संघ संवाद* + *संघ संवाद*
"*'*'*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"
🔸 *आचार्य श्री महाश्रमण जी की सुशिष्या साध्वी श्री राकेश कुमारी जी (बायतु) ठाणा 4* का प्रवास
*झुमरमल जी दुगड़ के निवास स्थान पर*
*आदर्शनगर, हैदराबाद*
☎ *9959037737*
"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*
*संध संवाद + संघ संवाद*
"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*
🔸 *आचार्य श्री महाश्रमण जी की सुशिष्या साध्वी श्री काव्यलता जी ठाणा 4 का प्रवास*
*रणजीत मल जी छल्लानी*
J R JEWELLERS
Arham Avenue 5B / 6 manomaniammal Road
*Kilpauk-Chennai-10*
(Off to Millers Road
Near Ayesha Hospital)
☎ *8428020772*
"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*
*संघ संवाद*+ *संघ संवाद*
"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*
🔸 *आचार्य श्री महाश्रमण जी की सुशिष्या साध्वी श्री प्रज्ञा श्री जी ठाणा 4* का प्रवास
*किशनलाल जी सॉखला के निवास स्थान पर*
*Kadambattur*
☎ *8875762662*
"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*
*संघ संवाद*+ *संघ संवाद*
"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*
🔸 *आचार्य श्री महाश्रमण जी की सुशिष्या सुर्दशना श्री जी ठाणा 4 का प्रवास*
*तेरापंथ भवन*
*गंगावती*
☎ *8830043723*
"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*
*संघ संवाद + संघ संवाद*
"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*
🔸 *आचार्य श्री महाश्रमण जी की सुशिष्या साध्वी श्री लब्धि श्री जी ठाणा 3 का प्रवास*
*मिलीकैरे*
(मैसुर - हुॅसुर रोड)
☎ *9348027915*
"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*'*"*"*'*"*"
*संध संवाद*+ *संध संवाद*
"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*
🔸 *आचार्य श्री महाश्रमण जी की सुशिष्या साध्वी श्री मधुस्मिता जी ठाणा 6 का प्रवास*
*Nortanmal ji surana*
21/2 3rd cross,
Vatsalya Gupta layout,
Lakshandra,Near kothari marble Banergatta road Bangalore
☎ 7798028703,9686528180
"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*
*संघ संवाद*+ *संघ संवाद*
"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*'*"*"*"*
*संघ संवाद Facebook से जुड़ने के लिए दिए गए link पर जाकर Like करें*
''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''"
*संघ संवाद what'sapp ग्रुप से जुडने के लिए इन नम्बरो पर मैसेज करें*
📲 *जितेन्द्र घोषल*: *9844295823*
📲 *मंजु गेलडा*: *9841453611*
""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""
*प्रस्तुति:- 🌻 *संघ संवाद* 🌻
""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""

Source: © Facebook

Sangh Samvad
News, photos, posts, columns, blogs, audio, videos, magazines, bulletins etc.. regarding Jainism and it's reformist fast developing sect. - "Terapanth".

👉 इंदौर - तिविहार संथारा प्रत्याख्यान

प्रस्तुति -🌻 *संघ संवाद* 🌻

Source: © Facebook

🌺🌿🌺🌿🌺🌿🌺🌿🌺🌿🌺

त्याग, बलिदान, सेवा और समर्पण भाव के उत्तम उदाहरण तेरापंथ धर्मसंघ के श्रावकों का जीवनवृत्त शासन गौरव मुनि श्री बुद्धमलजी की कृति।

📙 *'नींव के पत्थर'* 📙

📝 *श्रंखला -- 166* 📝

*मेघराजजी आंचलिया*

*शिकायत के लिए*

मेघराजजी द्वारा पत्र मांगते समय साध्वी हरखूजी को जो धमकी दी गई थी उसे लेकर उनके कुछ श्रावक बड़े क्रुद्ध हुए। उन्होंने घोषित किया कि वे बीकानेर जाकर नरेश के सम्मुख सारी बात रखेंगे और साध्वीजी का अपमान करने वालों को दंडित करवाएंगे। जब वे लोग बीकानेर जाने की तैयारी करने लगे तो उनकी पत्नियां जो कि सब की सब तेरापंथी थीं कहने लगीं कि किराए पर एक-एक ऊंट और कर लेना। पूछने पर बताया कि आप नरेश से शिकायत करेंगे तब हम लोग महाराणीजी के सम्मुख सारी घटना रखेंगी कि पत्र का स्वामी दंडित न होकर उसकी आज्ञा के बिना पत्र अपने पास रखने वाली साध्वियां ही दंडित होनीं चाहिए।

पत्नियों के उस कथन ने उन सबके जोश पर पानी फेर दिया। उसके बाद उस मामले में फिर किसी ने बीकानेर जाने का नाम तक नहीं लिया।

*आत्म-नियंत्रित*

मेघराजजी के श्रावकत्व में क्रमिक विकास होता गया। प्रत्याख्यान के नाम से कोसों दूर भागने वाले वे अनेक विध प्रत्याख्यान पालने लगे। कालांतर में वे बारह व्रतधारी श्रावक बन गए। उनकी पत्नी का देहांत हो गया तब से तो वे बिल्कुल ही विरक्ति का जीवन बिताने लगे। पहले वे जितने खुले थे बाद में उतने ही अधिक आत्म नियंत्रित होकर रहने लगे।

एकांतवास के लिए उन्होंने घर पर रहना छोड़ दिया। वे अपनी दुकान पर बने कमरों में रहने लगे। कभी-कभार भोजन करने के लिए घर पर जाते। बहुधा वे भोजन भी वहीं दुकान पर मंगा लिया करते थे। भोजन में उन्होंने पांच द्रव्यों से और फिर तीन द्रव्यों से अधिक खाने का परित्याग कर दिया। सरदारशहर से बाहर जाने का भी उन्हें त्याग था। उनका अधिकांश समय मौन, ध्यान तथा मनन में बीतता था। नियंत्रित संख्या से अधिक व्यक्तियों से बोलने का भी उन्हें त्याग था। कई बार उनकी पुत्री भी उनसे बोलने के लिए तरस जाती थी।

संवत् 1962 कार्तिक शुक्ल पक्ष में जबकि वे 60 वर्ष के हुए उन्होंने यावज्जीवन के लिए तिविहार संधारा ग्रहण कर लिया। संथारे के अवसर पर डालगणी ने साध्वी गंगाजी को चातुर्मास के पश्चात् सरदारशहर के बाहरी स्थानों में रहकर संधारा सिद्ध होने तक दर्शन तथा धार्मिक सहायता देते रहने का आदेश दिया। सात दिनों का संथारा प्राप्त कर मेघराजजी ने अत्यंत समाधिपूर्वक अपने नश्वर शरीर का त्याग कर दिया।

*देव, गुरु, धर्म की कृपा से आज नींव के पत्थर की पोस्ट परिसंपन्न हुई। हम जल्द ही एक और नई प्रेरणादायक पोस्ट के साथ फिर प्रस्तुत होंगे...* 🙏🙏

प्रस्तुति --🌻 *संघ संवाद* 🌻
🌺🌿🌺🌿🌺🌿🌺🌿🌺🌿🌺

🔆⚜🔆⚜🔆⚜🔆⚜🔆⚜🔆

जैनधर्म की श्वेतांबर और दिगंबर परंपरा के आचार्यों का जीवन वृत्त शासन श्री साध्वी श्री संघमित्रा जी की कृति।

📙 *जैन धर्म के प्रभावक आचार्य* 📙

📝 *श्रंखला -- 342* 📝

*स्वस्थ परम्परा-संपोषक आचार्य सोमदेव*

यशस्तिलक काव्य के रचनाकार आचार्य सोमदेव दिगंबर विद्वान् थे। वे बचपन से ही तर्कशास्त्र के अभ्यासी विद्यार्थी थे। समय पाकर उनकी प्रतिभा का चतुर्मुखी विकास हुआ। गाय घास खाकर जैसे दूध देती है उसी प्रकार सोमदेव की तर्क प्रधान बुद्धि से काव्य धारा प्रवाहित हुई। यशस्तिलक उत्थानिका में सोमदेव ने स्वयं लिखा है—

*आजन्म समभ्यस्ताच्छुष्कात्तर्कातृणादिव ममास्याः।*
*मतिसुरभेरभवदिदं सूक्तिपयः सुकृतिनां पुण्यैः।।*

*गुरु-परंपरा*

दिगंबर परंपरा के चार संघों में आचार्य सोमदेव देव संघ के थे। उनके गुरु का नाम नेमिदेव था। नेमिदेव, यशोदेव के शिष्य थे। आचार्य सोमदेव ने यशोदेव को देवसंघ-तिलक का संबोधन देकर उनका सम्मान किया है। गुरु नेमिदेव प्रकांड विद्वान्, उत्कृष्ट तप के आराधक एवं वाद विजेता आचार्य थे। दिग्जयी विद्वान् महेंद्रदेव आचार्य सोमदेव के लघु भ्राता थे। परभणी के ताम्र पत्र में आचार्य यशदेव को गौड़ संघ का बतलाया है और उनके शताधिक शिष्यों का उल्लेख है।

*जीवन-वृत्त*

आचार्य सोमदेव में कई असाधारण क्षमताएं थीं। शास्त्रार्थ करने की कला उनमें विशेष थी। वाद-कुशल आचार्यों में उन्होंने ख्याति अर्जित की। स्याद्वाद-अचलसिंह, तार्किक-चक्रवर्ती, वादिभ-पञ्चानन, वाक्कल्लोल-पयोनिधि आदि विशिष्ट उपाधियों से वे विभूषित हुए।

आचार्य सोमदेव शब्द ज्ञान के पाथोधि थे। उन्होंने यशस्तिलक में ऐसी नूतन शब्दावली का प्रयोग किया जो अन्यत्र दुर्लभ है। अपनी इस शक्ति का परिचय देते हुए पांचवें आश्वास के अंत में उन्होंने लिखा—

*अरालकालव्यालेन ये लीढा साम्प्रतं तु ते।*
*शब्दाः श्रीसोमदेवेन प्रोत्थाप्यन्ते किमदभुतम्।।*

विकराल काल व्याल के द्वारा निगल लिए गए शब्दों का सोमदेव ने प्रस्थापन किया है। इससे अद्भुत और क्या होगा? आचार्य सोमदेव विचारों से उदार एवं स्वाभिमानी थे। अपने काव्य की प्रशंसा में वे स्वयं कहते हैं—

*कर्णाञ्जलिपुटैः पातुं चेतः सूक्तामृतं यदि।*
*श्रूयतां सोमदेवस्य नव्या काव्योक्तियुक्तयः*
*।।246।।*
*(यशस्तिलक आश्वास द्वितीय)*

आपका चित्त कर्णाञ्जलि पुट से सूक्तामृत पीना चाहता है तो सोमदेव की काव्योक्त युक्तियों का श्रवण करें।

*आचार्य सोमदेव शास्त्रार्थ करते समय अपने प्रतिवादी से क्या कहते हैं...?* जानेंगे... हमारी अगली पोस्ट में... क्रमशः...

प्रस्तुति --🌻 *संघ संवाद* 🌻
🔆⚜🔆⚜🔆⚜🔆⚜🔆⚜ 🔆

👉 *अहिंसा यात्रा के गतिमान चरण*

🏃‍♂- *आज का विहार लगभग - 9.1 किमी*

🏬 - *आज का प्रवास स्थल - SRI CHUNDI RANGANAYA KUPU. ENG. COLLEGE, GANAPAVARAM*

📆 - 04-06-2018

प्रस्तुति - 🌻 *संघ संवाद* 🌻

Source: © Facebook

👉 प्रेक्षा ध्यान के रहस्य - आचार्य महाप्रज्ञ

प्रकाशक - प्रेक्षा फाउंडेसन

📝 धर्म संघ की तटस्थ एवं सटीक जानकारी आप तक पहुंचाए

🌻 *संघ संवाद* 🌻

Source: © Facebook

Source: © Facebook

Sources

Sangh Samvad
SS
Sangh Samvad

Share this page on:
Page glossary
Some texts contain  footnotes  and  glossary  entries. To distinguish between them, the links have different colors.
  1. Arham
  2. Bangalore
  3. Jainism
  4. Mandapam
  5. Martur
  6. Sangh
  7. Sangh Samvad
  8. Terapanth
  9. Vatsalya
  10. अशोक
  11. आचार्य
  12. आचार्य महाप्रज्ञ
  13. ज्ञान
  14. दर्शन
  15. भाव
Page statistics
This page has been viewed 710 times.
© 1997-2024 HereNow4U, Version 4.56
Home
About
Contact us
Disclaimer
Social Networking

HN4U Deutsche Version
Today's Counter: