21.12.2018 ►SS ►Sangh Samvad News

Published: 21.12.2018
Updated: 24.12.2018

Update

Follow this link to join my WhatsApp group: https://chat.whatsapp.com/4yduzV0zP4mH4SzhdH8aRN
""""""'""""'''''''"""""'''''"""""""""""""""""""""""""""""""""
*22/12/2018 आचार्य श्री महाश्रमण जी एवं चारित्रात्माओं के दक्षिण भारत में सम्भावित विहार/ प्रवास सबंधित सूचना*
"""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""'''""""""""""""
🌸 *परम पूज्य आचार्यश्री महाश्रमणजी का विहार पथ* 🌸
(संभावित कार्यक्रम)
*22 दिसम्बर 2018*

*प्रवास स्थल*

Secret Heart Matriculation school
Aavur, Tamil Nadu 606755
https://maps.app.goo.gl/aTXHd
🌈
"""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""
"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*
*संघ संवाद* + *संघ संवाद*
"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*'*'*"
🔹 *आचार्य श्री महाश्रमण जी के आज्ञानुवर्ति मुनिश्री मुनिसुव्रत कुमार जी ठाणा 2* का प्रवास
Nityanand Ashram
Vihar is Around 9 kms
बैगलोर-हिरियुर रोड
☎9602007283,9535050000
"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*
*संघ संवाद* + *संघ संवाद*
"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*
🔹 *आचार्य श्री महाश्रमण जी के आज्ञानुवर्ती मुनि श्री रणजीत कुमार जी एवं मुनि श्री रमेश कुमार जी का प्रवास*
कामधेनू ग्रेनाइट फैक्ट्री से विहार करके फहते इन्टरनेशनल इस्टोन गॉव - सामलपलम्
पद्यारेगे
बैगलौर -कृष्णगिरी हाईवे
☎8085400108,9443435633
"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*'*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*
*संघ संवाद*+ *संघ संवाद*
"*"*'*"*'*"*'*'*"*'*"*"*"*"*'*'*'*"*'*'*"*'*"*"*
🔹 *आचार्य श्री महाश्रमण जी के सुशिष्य मुनि श्री ज्ञानेन्द्र कुमार जी, मुनि श्री प्रशान्त कुमार ठाणा 5 का प्रवास*
Premchand ji Surana
13/1 Nathan Nagar -2
Subramaniya puram
Coimbatore -641002
☎9345490434,9487534817
9629588016,
"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*'*"*"*"*"*"*"*"*'
*संघ संवाद + संघ संवाद*
"*"*'*"*"*"*"*"*"*'*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"
🔹 *आचार्य श्री महाश्रमण जी के सुशिष्य मुनि श्री अर्हत कुमार जी ठाणा 3 का प्रवास*
कैलाश जी अग्रवाल के फार्म हाउस पर
यालमंचल्ली
Left side of Road
☎9346424157,9665000605
"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*'*"*"*"*"*"*"*"*'
*संघ संवाद + संघ संवाद*
"*"*'*"*"*"*"*"*"*'*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"
🔹 *आचार्य श्री महाश्रमण जी के सुशिष्य मुनि श्री राज कुमार जी ठाणा 2 का प्रवास*
जे एम् जे गर्ल्स कॉलेज
भाकरा पेठ
विहार 14 km
☎ 8890269128
"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*
*संघ संवाद*+ *संघ संवाद*
"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*'*"*"*"*"
🔹 *आचार्य श्री महाश्रमण जी के सुशिष्य मुनि श्री तन्मय कुमार जी आदि ठाणा 3 का प्रवास*
प्यारेलाल जी पितलिया के निवास स्थान पर
No-21,Ranganathan Avenue Road
Kilpauk,Chennai- 10
☎9558651374,9840066262
"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*
*संघ संवाद*+ *संघ संवाद*
"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*'*"*"*"*"
🔸 *आचार्य श्री महाश्रमण जी की सुशिष्या मुख्य नियोजिका साध्वी श्री विश्रुत विभा जी ठाणा 20 का प्रवास*
Dropped pin
Chinnasalem tamilanadu
https://maps.google.com/?q=11.634694,78.881472
☎ 8209531985,9442001073
7010955917
"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*'*"*"*"*"
*संघ संवाद* + *संघ संवाद*
"*'*'*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"
🔸 *आचार्य श्री महाश्रमण जी की सुशिष्या शासन श्री साध्वी श्री यशोमती जी ठाणा 4* का प्रवास
S.M Mahal
Minnoor
Bangalore, Chennai Highway Road तामिलनाडु
☎9741248298
"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*'*"*"*"*"
*संघ संवाद* + *संघ संवाद*
"*'*'*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"
🔸 *आचार्य श्री महाश्रमण जी की सुशिष्या शासन श्री साध्वी श्री विद्यावती जी ठाणा 5* का प्रवास
प्रकाशचंद जी मुकेशजी मुथा
26-दीवान रामा रोड
पुरुषवाकम, चैनैइ
☎9710428995
"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*'*"*"*"*"
*संघ संवाद* + *संघ संवाद*
"*'*'*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"
🔸 *आचार्य श्री महाश्रमण जी की सुशिष्या शासन श्री साध्वी श्री कंचनप्रभा जी ठाणा 5* का प्रवास
*तेरापंथ सभा भवन*
*गॉधीनगर, बैगलौर*
☎080-22912735
"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*'*"*"*"*"
*संघ संवाद* + *संघ संवाद*
"*'*'*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"
🔸 *आचार्य श्री महाश्रमण जी की सुशिस्या साध्वीश्री काव्यलताजी ठाणा - 3*
घिसुलाल जी शान्तिलालजी कोठारी
सज्जन मेघ, Old No 12, Sylvan Lodge Colony, Frist Cross Street, Kilpauk--10, Chennai
☎8428020772
*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"
*संघ संवाद+ संघ संवाद*
*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"
🔸 *आचार्य श्री महाश्रमण जी की सुशिष्या साध्वी श्री सुर्दशना श्री जी ठाणा 4 का प्रवास*
शान्तीनगर प्रकाश जी कुण्डलिया के निवास स्थान से प्रातः 6:25 बजे विहार करके
संजय जी गोलछा
Keerthi Royal Palms
Service Rd, Lavakusha Nagar, Konappana Agrahara, Electronic City, Bengaluru, Karnataka 560100
https://maps.app.goo.gl/CoKSp
☎9448271482,9448371822
9844384007
"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*
*संघ संवाद + संघ संवाद*
"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*
🔸 *आचार्य श्री महाश्रमण जी की सुशिष्या साध्वी श्री लब्धि श्री जी ठाणा 3 का प्रवास*
सुनील जी दलाल
#3 Bhikshu Sadhana
Buddha Marg near Mahadeshwara Nursing Home Mysore
☎9448023050,9845013961
9601420513
"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*'*"*"*'*"*"
*संध संवाद*+ *संध संवाद*
"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*
🔸 *आचार्य श्री महाश्रमण जी की सुशिष्या साध्वी श्री मधुस्मिता जी ठाणा 6 का प्रवास*
जूगराज जी श्री श्रीमाल
#1 (Old no:977),JUGRAJ 11th Main,46th Cross,3rd Block Opp wellness
Rajajinagar,Bangalore-10
☎7798028703,9845351101
"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*
*संघ संवाद*+ *संघ संवाद*
"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*'*"*"*"*
*संघ संवाद What'sapp से जुड़ने के लिए दिए गए link पर जाकर Click करें*
''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''"
*संघ संवाद की और अधिक जानकारी के लिए इन नम्बरो पर संपर्क करें*
📲 *जितेन्द्र घोषल*: *9844295823*
📲 *मंजु गेलडा*: *9841453611*
""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""
*प्रस्तुति:- 🌻 *संघ संवाद* 🌻
""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""

chat.whatsapp.com

Update

🔆⚜🔆⚜🔆⚜🔆⚜🔆⚜🔆

जैनधर्म की श्वेतांबर और दिगंबर परंपरा के आचार्यों का जीवन वृत्त शासन श्री साध्वी श्री संघमित्रा जी की कृति।

📙 *जैन धर्म के प्रभावक आचार्य* 📙

📝 *श्रंखला -- 500* 📝

*व्याख्यान वाचस्पति आचार्य विजयानन्द*
*(आत्माराम)*

*जीवन-वृत्त*

गतांक से आगे...

स्थानकवासी संप्रदाय में रहकर विविध अनुभव कर लेने के बाद आत्मारामजी का धीरे-धीरे मंदिरमार्गी समुदाय की ओर झुकाव होने लगा। एक दिन बुद्धिविजयजी के पास वीर निर्माण 2402 (विक्रम संवत् 1932) में उन्होंने मंदिरमार्गी दीक्षा स्वीकार की। वहां संप्रदाय परिवर्तन ही नहीं नाम भी परिवर्तित हुआ। उनका पहला नाम आत्माराम तथा दूसरा नाम आनंदविजय हुआ।

आनंदविजयजी के व्यक्तित्व से प्रभावित होकर मंदिरमार्गी धर्मसंघ ने उनको वीर निर्माण 2413 (विक्रम संवत् 1943) में जैनाचार्य पद से अलंकृत किया। आचार्य बनने के बाद वे आनंदविजय से विजयानन्द हो गए।

विजयानन्दसूरि समर्थ आचार्य थे। उन्होंने भारत में अध्यात्म का शंखनाद फूंका और विदेशों तक अपने शिष्य वीरचंद राघव को प्रेषित कर आत्मज्ञान की पियूष-स्रोतस्विनी प्रवाहित की।

शिकागो के विश्व धर्म सम्मेलन के अवसर पर राघवजी का वक्तव्य सुनकर विदेशी लोग जैन धर्म की वैज्ञानिकता पर मुग्ध हुए और उन्होंने पहली बार अनुभव किया कि जैन धर्म बौद्ध धर्म से भी प्राचीन है। जैन धर्म के प्रचारार्थ यूरोपीय देशों में कई संस्थाओं को स्थापित करने का श्रेय आचार्य विजयानन्दजी को है।

पाश्चात्य देशों से संपर्क करने वाले वे प्रथम आचार्य थे। उन्हें बुलाने के लिए विदेशों से कई निमंत्रण आए। उनका जाना नहीं हुआ, पर जैन धर्म के प्रचारार्थ उनके प्रयत्न उल्लेखनीय हैं।

*साहित्य*

विजयानन्दसूरि ने धर्म प्रचार के साथ साहित्य सृजन का कार्य भी किया। तत्त्वनिर्णयप्रसाद, अज्ञानतिमिर भास्कर, शिकागो-प्रश्नोत्तर, सम्यक्त्व शल्योद्धार, जैन प्रश्नोत्तर, नव तत्त्वसंग्रह, आत्म-विलास, आत्मबावनी, जैनमत वृक्ष आदि विभिन्न ग्रंथों की रचना कर उन्होंने श्रुतसंपदा को बढ़ाया। इन ग्रंथों में जैन दर्शन एवं आत्मबोध को समझने का प्रयत्न किया गया।

*समय-संकेत*

विजयानन्दसूरि ने जागरूक जीवन जिया तथा भौतिक देह का विसर्जन जागरूक क्षणों में किया।

उन्होंने वीर निर्वाण 2422 (विक्रम संवत् 1952) ज्येष्ठ शुक्ला अष्टमी संध्या के समय प्रतिक्रमण किया। प्रतिक्रमण क्रिया के बाद परिपार्श्व में बैठे मुनियों से क्षमत-क्षमापना किया। तदन्तर वे बोले "हम जा रहे हैं।" इतना कहकर वे अर्हत्, अर्हत् की ध्वनि का उच्चारण करते हुए स्वर्गवासी हो गए।

*अज्ञान तिमिरनाशक आचार्य डालगणी के प्रभावक चरित्र* के बारे में पढ़ेंगे और प्रेरणा पाएंगे... हमारी अगली पोस्ट में... क्रमशः...

प्रस्तुति --🌻 *संघ संवाद* 🌻
🔆⚜🔆⚜🔆⚜🔆⚜🔆⚜ 🔆

🌞🔱🌞🔱🌞🔱🌞🔱🌞🔱🌞

अध्यात्म के प्रकाश के संरक्षण एवं संवर्धन में योगभूत तेरापंथ धर्मसंघ के जागरूक श्रावकों का जीवनवृत्त शासन गौरव मुनि श्री बुद्धमलजी की कृति।

🛡 *'प्रकाश के प्रहरी'* 🛡

📜 *श्रंखला -- 154* 📜

*रूपचंदजी सेठिया*

*मुनीम और दो गज कपड़ा*

व्यापार में रूपचंदजी सेठिया पूरी प्रामाणिकता बरतते थे। उनकी दुकान पर किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी या मायाचार नहीं होता था। उस विषय में उन्होंने अपने सभी मुनीम गुमाश्तों को सावधान कर रखा था। वे कहा करते थे कि बिना हक का पैसा "जमाल गोटे का जुलाब" होता है। वह कभी टिक नहीं सकता। लेन-देन में भूल से किसी को कम दे दिया जाता तो अपने जमादार को भेजकर जितनी रकम बाकी रहती उसे व्यापारी के घर भेज दिया करते थे।

एक बार एक व्यक्ति उनकी दुकान पर कपड़ा खरीदने आया तो मुनीम ने उसको कपड़ा फाड़ कर दे दिया और दाम ले लिए। जिस भाव से कपड़ा दिया गया था वह भाव दुकान के अनुकूल नहीं पड़ता था। रूपचंदजी ने जब मुनीम को यह पूछा तो उसने बताया कि काफी देर तक समझाने पर भी वह ठीक भाव में लेने के लिए तैयार नहीं हुआ तो मैंने उसे उसी के कहे हुए भाव पर कपड़ा फाड़ दिया किंतु फाड़ने में लगभग दो गज कपड़ा बचा लिया, अतः पड़ता बैठ जाएगी।

रूपचंदजी ने तत्काल एक आदमी को दौड़ाया और उस ग्राहक को वापस बुलाया। उन्होंने उसके दो गज कपड़े की पूर्ति तो की ही साथ ही पूर्वकृत भूल की क्षमायाचना भी की। उसके जाते ही उन्होंने मुनीम को भी अपना हिसाब लेकर दुकान छोड़ने को कह दिया।

*रुपए तो देने ही थे*

वे अपनी बात की सच्चाई के लिए जानबूझकर हानी उठाने को भी तैयार हो जाते थे। एक बार जब वे देश में थे तब किसी व्यक्ति की एक हजार रुपये की हुंडी ले लेने की उन्होंने स्वीकृति दे दी। यह बात होने के कुछ देर बाद ही कलकत्ते से उनके यहां तारा आया कि अमुक आसामी का काम कच्चा रह गया है। तार पढ़कर उन्होंने अपने पास रख लिया और दूसरे दिन जब वह व्यक्ति हुंडी लिखकर लाया तो हुंडी रख ली और मुनीम को भुगतान करने के लिए कह दिया। मुनीम ने उनको तार का संकेत किया, परंतु उन्होंने सुना-अनसुना कर दिया। मुनीम को तो तब रुपए देने ही पड़े।

वह व्यक्ति रुपए लेकर घर गया ही था कि उसके यहां भी दुकान का काम कच्चा रह जाने का तार आ गया। वह तत्काल रुपए लेकर रूपचंदजी के पास आया और कहने लगा कि हमारा काम कच्चा रह गया है, अब मैं जानबूझकर आपका रुपया मारना नहीं चाहता। यह अपने रुपए वापस लें और गिन लें। रूपचंदजी ने कहा— "तार तो तुम्हें रुपए देने से बहुत पहले कल ही मेरे पास आ गया था, परंतु मैंने स्वीकृति दे दी थी इसलिए रुपए तो देने ही थे।"

*डालगणी के कृपापात्र सुजानगढ़ के श्रावक रूपचंदजी सेठिया के अंतिम समय* के बारे में जानेंगे और प्रेरणा पाएंगे... हमारी अगली पोस्ट में क्रमशः...

प्रस्तुति --🌻 *संघ संवाद* 🌻
🌞🔱🌞🔱🌞🔱🌞🔱🌞🔱🌞

News in Hindi

👉 ध्यान स्वयं एक समाधान: क्रमांक - ११
*ध्यान है भीतर की यात्रा*

👉 प्रेक्षा ध्यान के रहस्य - आचार्य महाप्रज्ञ
*नई आदत का निर्माण*

एक *प्रेक्षाध्यान शिविर में भाग लेकर देखें*
आपका *जीवन बदल जायेगा* जीवन का *दृष्टिकोण बदल जायेगा*

प्रकाशक
*Preksha Foundation*
Helpline No. 8233344482

📝 धर्म संघ की तटस्थ एवं सटीक जानकारी आप तक पहुंचाए
https://www.facebook.com/SanghSamvad/
🌻 *संघ संवाद* 🌻

Source: © Facebook

Source: © Facebook

Source: © Facebook

Sources

Sangh Samvad
SS
Sangh Samvad

Share this page on:
Page glossary
Some texts contain  footnotes  and  glossary  entries. To distinguish between them, the links have different colors.
  1. Aavur
  2. Bangalore
  3. Bengaluru
  4. Bhikshu
  5. Buddha
  6. Chennai
  7. Coimbatore
  8. Karnataka
  9. Mysore
  10. Sadhana
  11. Tamil
  12. Tamil Nadu
  13. Vihar
  14. आचार्य
  15. आचार्य महाप्रज्ञ
  16. दर्शन
  17. भाव
  18. सम्यक्त्व
Page statistics
This page has been viewed 738 times.
© 1997-2024 HereNow4U, Version 4.56
Home
About
Contact us
Disclaimer
Social Networking

HN4U Deutsche Version
Today's Counter: