25.01.2019 ►SS ►Sangh Samvad News

Published: 25.01.2019
Updated: 26.01.2019

News in Hindi

🗝 *सतरे विध संजम धरा ए, असंजम सतरै टार कै ।।*🔒
❌ *बावन अणाचार तजै ए, दोष बयांली परिहार कै ।।* 🚫
🙏 *एहवा गुरु म्हांयरै ए ।।*🙏
https://www.facebook.com/SanghSamvad/

🙏 *पूज्यप्रवर अपनी धवल सेना के साथ प्रातःविहार करके "करूर" पधारेंगे..*
🛣 *आज प्रातःकाल का विहार लगभग 13 कि.मी. का..*

⛩ *आज दिन का प्रवास: लॉर्ड्स पार्क मैट्रिकुलेशन हायर सेकंडरी स्कूल, गाँधीग्रामम, करूर(T.N)*
*लोकेशन:*
https://goo.gl/maps/UQpjeeq4uVC2

🙏 *साध्वीप्रमुखा श्री जी विहार करते हुए..*
👉 *आज के विहार के कुछ मनोरम दृश्य..*

दिनांक: 25/01/2019

📝 धर्म संघ की तटस्थ एवं सटीक जानकारी आप तक पहुंचाए
https://www.facebook.com/SanghSamvad/
🌻 *संघ संवाद* 🌻

Source: © Facebook

🔆⚜🔆⚜🔆⚜🔆⚜🔆⚜🔆

जैनधर्म की श्वेतांबर और दिगंबर परंपरा के आचार्यों का जीवन वृत्त शासन श्री साध्वी श्री संघमित्रा जी की कृति।

📙 *जैन धर्म के प्रभावक आचार्य* 📙

📝 *श्रंखला -- 523* 📝

*साहित्यसेवी आचार्य जवाहरलालजी*
*आचार्य गणेशीलालजी*

*साहित्य*

आचार्य जवाहरलालजी की साहित्य सेवाएं भी उल्लेखनीय हैं। उन के तत्त्वावधान में सूत्रकृतांग के प्रथम स्कंध की संस्कृत टीका का एवं द्वितीय श्रुतस्कंध के मूल पाठ का हिंदी अनुवाद हुआ। उनके प्रवचन जवाहर किरणावली नामक कृति में संकलित हैं। यह कृति कई भागों में प्रकाशित है।

*विविध प्रवृत्तियां*

आचार्य श्री जवाहरलालजी के नाम पर समाज में अनेक प्रवृत्तियों का संचालन हुआ। बीकानेर जिलांतर्गत भीनासर में प्राचीन एवं नवीन सहस्रों ग्रंथों का भंडार जवाहर पुस्तकालय है।

स्थानकवासी संघ की एकता के लिए अजमेर श्रमण सम्मेलन में उन्होंने श्रम और समय का योगदान दिया।

स्थानकवासी परंपरा की मुख्य दो शाखाएं हैं श्रमण संघ और साधुमार्गी। आचार्य जवाहरलालजी साधुमार्गी परंपरा से संबंधित थे। आचार्य जवाहरलालजी के उत्तराधिकारी आचार्य गणेशीलालजी थे। विविध आयामों से उन्होंने अपने संघ की चतुर्मुखी प्रगति की एवं संघ के विकास के लिए सतत प्रयत्नशील रहे।

*समय-संकेत*

जवाहरलालजी ने आचार्य पद के दायित्व का कुशलता पूर्वक वहन किया। उनका स्वर्गवास संथारे में ईस्वी सन् 10-7-43 को भीनासर में हुआ।

आचार्य गणेशीलालजी का स्वर्गवास वीर निर्वाण 2489 (विक्रम संवत् 2019) उदयपुर में हुआ। उनके उत्तराधिकारी आचार्य नानालालजी हुए। वर्तमान में आचार्य नानालालजी के उत्तराधिकारी आचार्य रामलालजी हैं।

*जनवल्लभ आचार्य विजयवल्लभ के प्रभावक चरित्र* के बारे में जानेंगे और प्रेरणा पाएंगे... हमारी अगली पोस्ट में... क्रमशः...

प्रस्तुति --🌻 *संघ संवाद* 🌻
🔆⚜🔆⚜🔆⚜🔆⚜🔆⚜ 🔆

🌞🔱🌞🔱🌞🔱🌞🔱🌞🔱🌞

अध्यात्म के प्रकाश के संरक्षण एवं संवर्धन में योगभूत तेरापंथ धर्मसंघ के जागरूक श्रावकों का जीवनवृत्त शासन गौरव मुनि श्री बुद्धमलजी की कृति।

🛡 *'प्रकाश के प्रहरी'* 🛡

📜 *श्रंखला -- 177* 📜

*केसरीचंदजी कोठारी*

*अनेक नरेशों के मित्र*

केसरीचंदजी का संपर्क काफी विस्तृत था। मित्र बनाने की उनमें अद्भुत कला थी। एक बार बात कर लेने के पश्चात् बड़े से बड़ा व्यक्ति भी प्रायः उनसे प्रभावित हो जाया करता था। भारत के तत्कालीन अनेक नरेशों तथा बड़े व्यक्तियों के साथ उनका घनिष्ठ संबंध था। तत्कालीन बीकानेर नरेश गंगासिंहजी उन पर बहुत कृपालु थे। वे भी समय-समय पर उनसे मिलने के लिए बीकानेर जाते रहते थे। जींद (हरियाणा) के नरेश तो उनके परम मित्र थे। उन्होंने उनको 'सिरोपा' देकर सम्मानित किया। अपने राज्य में काफी भूमि दी और दरबार में बैठने के लिए कुर्सी प्रदान की। उदयपुर महाराणा से भी उनके अच्छे संबंध थे। उन्होंने भी उनको 'सिरोपा' तथा एक स्वर्णहार देकर सम्मानित किया था।

*विशिष्ट अंग्रेजों से संपर्क*

भारत में राज्य कर रहे तत्कालीन अंग्रेजी अधिकारियों तथा विशिष्ट व्यक्तियों से भी वे काफी संबंध रखा करते थे। उनमें से अनेक उनके अच्छे मित्र थे। बातचीत करने तथा मेलजोल बढ़ाने का उन्हें विशेष शौक था। इसलिए वे बहुधा नए-नए व्यक्तियों से मिलते रहने का अवसर उत्पन्न करते रहते थे। अनेक बार उनके मित्रजन भी उनको ऐसे अवसर उपलब्ध करा दिया करते थे, जिससे विशिष्ट व्यक्तियों से उनका संपर्क हो सके। सन् 1903 में जब लॉर्ड कर्जन ने दिल्ली दरबार किया था, उससे पूर्व तत्कालीन बंगाल सरकार ने केसरीचंदजी को बुलाकर वायसराय से उनकी मुलाकात कराई थी। यह मुलाकात नवाब सैयद मोहम्मद आई. एस. ओ. के मकान पर हुई थी। उसके पश्चात् दिल्ली दरबार में भी उनको निमंत्रित किया गया तथा सीट दी गई। इसी प्रकार सन् 1912 में जब कोलकाता में दरबार लगा तब लेफ्टिनेंट गवर्नर सर विलियम ड्यूक से भी मुलाकात करने का अवसर मिला था। लॉर्ड किचनर से भी उनके अच्छे मैत्रीपूर्ण संबंध थे।

अनेक विशिष्ट अंग्रेजों को आचार्यश्री कालूगणी के संपर्क में लाने में उनका विशिष्ट सहयोग रहा। तत्कालीन राजपूताना (राजस्थान) के ए. जी. जी. (एजेंट टू दी गवर्नर जनरल) आई. ए. हॉलेंड को उन्होंने संवत् 1980 के जयपुर चातुर्मास में दर्शन कराए। शिकागो (अमेरिका) के डॉ. गिल्की को राजलदेसर में लेकर आए। सुप्रसिद्ध जर्मन विद्वान् हर्मन जेकोबी ने लाडनूं में दर्शन किए तब उन्हें वहां तक लाने के लिए केसरीचंदजी ही गए थे।

*श्रावक केसरीचंदजी कोठारी के व्यापारिक तथा व्यक्तिगत जीवन* के बारे में जानेंगे और प्रेरणा पाएंगे... हमारी अगली पोस्ट में क्रमशः...

प्रस्तुति --🌻 *संघ संवाद* 🌻
🌞🔱🌞🔱🌞🔱🌞🔱🌞🔱🌞

♦ *जैन तेरापंथ कार्ड से मिला मेडिकल कॉलेज में ऐडमिशन और लाखों का फायदा*

```तेरापंथ नेटवर्क का हृदय से आभार। जिसके सहयोग से मुझे मेडिकल कॉलेज— SBKS Medical College and Research Institute, Sumandeep Vidyapeeth University में MBBS की पढ़ाई के लिए एडमिशन मिला। पहले मेरा एडमिशन इस कॉलेज में नहीं हो रहा था। मैं हताश हो गया। फिर उनके फॉर्म में मैंने जैन कम्युनिटी के लिए कुछ अतिरिक्त सुविधा का कॉलम देखा। मेरे पास खुद को जैन प्रूव करने के लिए जैन तेरापंथ कार्ड के अलावा कुछ भी नहीं था। मैंने उन्हें वह दिखाया और श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी महासभा द्वारा सत्यापित माइनॉरिटी सर्टिफिकेट जो कि तेरापंथ नेटवर्क ऐप के जरिए अप्लाई किया जा सकता है, वह दिखाया। तब उन्होंने मुझे ना केवल एडमिशन दिया बल्कि फीस में भी 10% की छूट दी।```

```मेरा मानना है कि तेरापंथ नेटवर्क ने मुझ जैसे कई युवाओं के लिए उज्जवल भविष्य के द्वार खोले हैं। तेरापंथ नेटवर्क मेरी तरह सभी तेरापंथी साधर्मिक बंधु तेरापंथ नेटवर्क की सुविधाओं का लाभ उठाएं, ऐसी मेरी सबसे अपील और शुभासंशा है।```

🙏🏻
साभार
*प्रांजल डागा, गुवाहाटी*

संप्रसारक: 🌻 *संघ संवाद* 🌻

Source: © Facebook

Source: © Facebook

🙏 *स्वाम भिक्षु परगटया जग मांहि कीरति थई रे,* 🌏
🛐 *श्री जिन आणा शिरधरी, वर न्याय बतका कही रे।।*☝
✨ *कही रे, स्वाम साचा ।।* ✨
https://www.facebook.com/SanghSamvad/

🙏 *पूज्यप्रवर अपनी धवल सेना के साथ प्रातःविहार करके "मयन्नूर" पधारेंगे..*
🛣 *आज प्रातःकाल का विहार लगभग 12 कि.मी. का..*

⛩ *आज दिन का प्रवास: गवर्नमेंट हायर सेकंडरी स्कूल, मयन्नूर (T. N.)*
*लोकेशन:*
https://goo.gl/maps/nXJGjSaxF3C2

👉 *आज के विहार के कुछ मनोरम दृश्य..*

दिनांक: 24/01/2019

📝 धर्म संघ की तटस्थ एवं सटीक जानकारी आप तक पहुंचाए
https://www.facebook.com/SanghSamvad/
🌻 *संघ संवाद* 🌻

Source: © Facebook

Follow this link to join my WhatsApp group: https://chat.whatsapp.com/B8d0MtoGE1eD1JeOj2pQn1

""""""'""""'''''''"""""'''''"""""""""""""""""""""""""""""""""
*25/01/2019 आचार्य श्री महाश्रमण जी एवं चारित्रात्माओं के दक्षिण भारत में सम्भावित विहार/ प्रवास सबंधित सूचना*
"""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""'''""""""""""""
🌸 *परम पूज्य आचार्यश्री महाश्रमणजी का विहार पथ* 🌸
(संभावित कार्यक्रम)
*25 जनवरी 2019*

*प्रवचन स्थल व प्रवास स्थल*
Trichy - Karur Main Road, Tamil Nadu Housing Board Colony, Gandhigramam, Karur, Tamil Nadu 639004
लोकेशन जानने के लिए नीचे दिए गये लिंक पर क्लिक करें।

https://maps.google.com/?q
🌈
"""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""
"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*
*संघ संवाद* + *संघ संवाद*
https://www.facebook.com/SanghSamvad/
"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*'*'*"
🔹 *आचार्य श्री महाश्रमण जी के आज्ञानुवर्ति मुनिश्री मुनिसुव्रत कुमार जी ठाणा 2* का प्रवास
तेरापंथ सभा भवन
चित्रदुर्गा
☎9602007283
"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*
*संघ संवाद* + *संघ संवाद*
"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*
🔹 *आचार्य श्री महाश्रमण जी के आज्ञानुवर्ती मुनि श्री रणजीत कुमार जी एवं मुनि श्री रमेश कुमार जी का प्रवास*
चेतन फार्महाउस
इरोड -तिरूपुर रोड
☎8085400108,7000790899
9442600853
"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*'*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*
*संघ संवाद*+ *संघ संवाद*
"*"*'*"*'*"*'*'*"*'*"*"*"*"*'*'*'*"*'*'*"*'*"*"*
🔹 *आचार्य श्री महाश्रमण जी के सुशिष्य मुनि श्री ज्ञानेन्द्र कुमार जी, मुनि श्री प्रशान्त कुमार ठाणा 5 का प्रवास*
प्रवचन के पश्चात तेरापंथ सभा भवन से विहार करके ताराचंद जी बोथरा के निवास स्थान पर पधारेंगे
तिरुपुर
☎7397261201,8107033307
8110000600
"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*'*"*"*"*"*"*"*"*'
*संघ संवाद + संघ संवाद*
"*"*'*"*"*"*"*"*"*'*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"
🔹 *आचार्य श्री महाश्रमण जी के सुशिष्य मुनि श्री डाॅ अमृत कुमार जी ठाणा 2 का प्रवास*
प्रवचन के पश्चात तेरापंथ सभा भवन से विहार करके ताराचंद जी बोथरा के निवास स्थान पर पधारेंगे
तिरुपुर
☎7023159043,8110000600
"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*'*"*"*"*"*"*"*"*'
*संघ संवाद + संघ संवाद*
"*"*'*"*"*"*"*"*"*'*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"
🔹 *आचार्य श्री महाश्रमण जी के सुशिष्य मुनि श्री राज कुमार जी ठाणा 2 का प्रवास*
बाबोसा मंदिर
सादनगर
विहार 9 km
☎7305863274
"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*'*"*"*"*"*"*"*"*'
*संघ संवाद + संघ संवाद*
"*"*'*"*"*"*"*"*"*'*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"
🔹 *आचार्य श्री महाश्रमण जी के सुशिष्य मुनि श्री अर्हत कुमार जी ठाणा 3 का प्रवास*
Lalchand ji surana
Haritege Residency
3rd floorA. V. Apparao Road
Rajahmahendravaram
☎9665000605,9348542351
"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*
*संघ संवाद*+ *संघ संवाद*
"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*'*"*"*"*"
🔹 *आचार्य श्री महाश्रमण जी के सुशिष्य मुनि श्री तन्मय कुमार जी आदि ठाणा 3 का प्रवास*
तेजराज जी पुनमिया के निवास स्थान पर
No-37 North kasar Thottam Street
Aminjikarai, Chennai-29
Back side Of pravin- -Jewellery
☎9558651374,7010319801
"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*
*संघ संवाद*+ *संघ संवाद*
https://www.facebook.com/SanghSamvad/
"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*'*"*"*"*"
🔸 *आचार्य श्री महाश्रमण जी की सुशिष्या मुख्य नियोजिका साध्वी श्री विश्रुत विभा जी ठाणा 20 का प्रवास*
तेरापंथ सभा भवन
Coimbatore
☎8209531985,7010955917
7200690967
"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*'*"*"*"*"
*संघ संवाद* + *संघ संवाद*
"*'*'*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"
🔸 *आचार्य श्री महाश्रमण जी की सुशिष्या शासन श्री साध्वी श्री विद्यावती जी ठाणा 5* का प्रवास
अशोक कुमार जी मुदीत कुमार बैदमुथा
23 जयराम स्ट्रीट
सैदापेट / चेन्नई - 15
☎7010865763,9841188345
"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*'*"*"*"*"
*संघ संवाद* + *संघ संवाद*
"*'*'*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"
🔸 *आचार्य श्री महाश्रमण जी की सुशिष्या शासन श्री साध्वी श्री यशोमती जी ठाणा 4* का प्रवास
लादुराम जी सुमेरचंद जी डुगरवाल
श्रीपुरम Extension
शोषाद्रीपुरम, बैगलौर
☎7044937375
"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*'*"*"*"*"
*संघ संवाद* + *संघ संवाद*
"*'*'*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"
🔸 *आचार्य श्री महाश्रमण जी की सुशिष्या शासन श्री साध्वी श्री कंचनप्रभा जी ठाणा 5* का प्रवास
*तेरापंथ सभा भवन*
*गॉधीनगर, बैगलौर*
☎080-22912735
"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*'*"*"*"*"
*संघ संवाद* + *संघ संवाद*
"*'*'*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"
🔸 *आचार्य श्री महाश्रमण जी की सुशिस्या साध्वीश्री काव्यलताजी ठाणा - 3*
सम्पत जी सेठीया
Tower No 17 North Town
बिन्नी मील Chennai
☎8428020772,
"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*
*संघ संवाद + संघ संवाद*
"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*
🔸 *आचार्य श्री महाश्रमण जी की सुशिष्या साध्वी श्री लब्धि श्री जी ठाणा 3 का प्रवास*
प्राइवेट कोटेज
हसनुर
सतीघाट- तिरुपूर रोड
☎9601420513
"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*
*संघ संवाद + संघ संवाद*
"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*
🔸 *आचार्य श्री महाश्रमण जी की सुशिष्या साध्वी श्री मधुस्मिता जी ठाणा 6 का प्रवास*
Laxmipat Ji Dugar
591,Signature Appartments,Flat no.SA,Behind Reliance Digital,Raja rajeshwari Nagar,Bangalore-560098
☎7798028703,9986594408
"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*
*संघ संवाद*+ *संघ संवाद*
"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*'*"*"*"*
*संघ संवाद What'sapp से जुड़ने के लिए दिए गए link पर जाकर Click करें*
''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''"
*संघ संवाद की और अधिक जानकारी के लिए इन नम्बरो पर संपर्क करें*
📲 *जितेन्द्र घोषल*: *9844295823*
📲 *मंजु गेलडा*: *9841453611*
""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""
*प्रस्तुति:- 🌻 *संघ संवाद* 🌻
""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""

chat.whatsapp.com

🔆⚜🔆⚜🔆⚜🔆⚜🔆⚜🔆

जैनधर्म की श्वेतांबर और दिगंबर परंपरा के आचार्यों का जीवन वृत्त शासन श्री साध्वी श्री संघमित्रा जी की कृति।

📙 *जैन धर्म के प्रभावक आचार्य* 📙

📝 *श्रंखला -- 523* 📝

*साहित्यसेवी आचार्य जवाहरलालजी*
*आचार्य गणेशीलालजी*

*साहित्य*

आचार्य जवाहरलालजी की साहित्य सेवाएं भी उल्लेखनीय हैं। उन के तत्त्वावधान में सूत्रकृतांग के प्रथम स्कंध की संस्कृत टीका का एवं द्वितीय श्रुतस्कंध के मूल पाठ का हिंदी अनुवाद हुआ। उनके प्रवचन जवाहर किरणावली नामक कृति में संकलित हैं। यह कृति कई भागों में प्रकाशित है।

*विविध प्रवृत्तियां*

आचार्य श्री जवाहरलालजी के नाम पर समाज में अनेक प्रवृत्तियों का संचालन हुआ। बीकानेर जिलांतर्गत भीनासर में प्राचीन एवं नवीन सहस्रों ग्रंथों का भंडार जवाहर पुस्तकालय है।

स्थानकवासी संघ की एकता के लिए अजमेर श्रमण सम्मेलन में उन्होंने श्रम और समय का योगदान दिया।

स्थानकवासी परंपरा की मुख्य दो शाखाएं हैं श्रमण संघ और साधुमार्गी। आचार्य जवाहरलालजी साधुमार्गी परंपरा से संबंधित थे। आचार्य जवाहरलालजी के उत्तराधिकारी आचार्य गणेशीलालजी थे। विविध आयामों से उन्होंने अपने संघ की चतुर्मुखी प्रगति की एवं संघ के विकास के लिए सतत प्रयत्नशील रहे।

*समय-संकेत*

जवाहरलालजी ने आचार्य पद के दायित्व का कुशलता पूर्वक वहन किया। उनका स्वर्गवास संथारे में ईस्वी सन् 10-7-43 को भीनासर में हुआ।

आचार्य गणेशीलालजी का स्वर्गवास वीर निर्वाण 2489 (विक्रम संवत् 2019) उदयपुर में हुआ। उनके उत्तराधिकारी आचार्य नानालालजी हुए। वर्तमान में आचार्य नानालालजी के उत्तराधिकारी आचार्य रामलालजी हैं।

*जनवल्लभ आचार्य विजयवल्लभ के प्रभावक चरित्र* के बारे में जानेंगे और प्रेरणा पाएंगे... हमारी अगली पोस्ट में... क्रमशः...

प्रस्तुति --🌻 *संघ संवाद* 🌻
🔆⚜🔆⚜🔆⚜🔆⚜🔆⚜ 🔆

🌞🔱🌞🔱🌞🔱🌞🔱🌞🔱🌞

अध्यात्म के प्रकाश के संरक्षण एवं संवर्धन में योगभूत तेरापंथ धर्मसंघ के जागरूक श्रावकों का जीवनवृत्त शासन गौरव मुनि श्री बुद्धमलजी की कृति।

🛡 *'प्रकाश के प्रहरी'* 🛡

📜 *श्रंखला -- 177* 📜

*केसरीचंदजी कोठारी*

*अनेक नरेशों के मित्र*

केसरीचंदजी का संपर्क काफी विस्तृत था। मित्र बनाने की उनमें अद्भुत कला थी। एक बार बात कर लेने के पश्चात् बड़े से बड़ा व्यक्ति भी प्रायः उनसे प्रभावित हो जाया करता था। भारत के तत्कालीन अनेक नरेशों तथा बड़े व्यक्तियों के साथ उनका घनिष्ठ संबंध था। तत्कालीन बीकानेर नरेश गंगासिंहजी उन पर बहुत कृपालु थे। वे भी समय-समय पर उनसे मिलने के लिए बीकानेर जाते रहते थे। जींद (हरियाणा) के नरेश तो उनके परम मित्र थे। उन्होंने उनको 'सिरोपा' देकर सम्मानित किया। अपने राज्य में काफी भूमि दी और दरबार में बैठने के लिए कुर्सी प्रदान की। उदयपुर महाराणा से भी उनके अच्छे संबंध थे। उन्होंने भी उनको 'सिरोपा' तथा एक स्वर्णहार देकर सम्मानित किया था।

*विशिष्ट अंग्रेजों से संपर्क*

भारत में राज्य कर रहे तत्कालीन अंग्रेजी अधिकारियों तथा विशिष्ट व्यक्तियों से भी वे काफी संबंध रखा करते थे। उनमें से अनेक उनके अच्छे मित्र थे। बातचीत करने तथा मेलजोल बढ़ाने का उन्हें विशेष शौक था। इसलिए वे बहुधा नए-नए व्यक्तियों से मिलते रहने का अवसर उत्पन्न करते रहते थे। अनेक बार उनके मित्रजन भी उनको ऐसे अवसर उपलब्ध करा दिया करते थे, जिससे विशिष्ट व्यक्तियों से उनका संपर्क हो सके। सन् 1903 में जब लॉर्ड कर्जन ने दिल्ली दरबार किया था, उससे पूर्व तत्कालीन बंगाल सरकार ने केसरीचंदजी को बुलाकर वायसराय से उनकी मुलाकात कराई थी। यह मुलाकात नवाब सैयद मोहम्मद आई. एस. ओ. के मकान पर हुई थी। उसके पश्चात् दिल्ली दरबार में भी उनको निमंत्रित किया गया तथा सीट दी गई। इसी प्रकार सन् 1912 में जब कोलकाता में दरबार लगा तब लेफ्टिनेंट गवर्नर सर विलियम ड्यूक से भी मुलाकात करने का अवसर मिला था। लॉर्ड किचनर से भी उनके अच्छे मैत्रीपूर्ण संबंध थे।

अनेक विशिष्ट अंग्रेजों को आचार्यश्री कालूगणी के संपर्क में लाने में उनका विशिष्ट सहयोग रहा। तत्कालीन राजपूताना (राजस्थान) के ए. जी. जी. (एजेंट टू दी गवर्नर जनरल) आई. ए. हॉलेंड को उन्होंने संवत् 1980 के जयपुर चातुर्मास में दर्शन कराए। शिकागो (अमेरिका) के डॉ. गिल्की को राजलदेसर में लेकर आए। सुप्रसिद्ध जर्मन विद्वान् हर्मन जेकोबी ने लाडनूं में दर्शन किए तब उन्हें वहां तक लाने के लिए केसरीचंदजी ही गए थे।

*श्रावक केसरीचंदजी कोठारी के व्यापारिक तथा व्यक्तिगत जीवन* के बारे में जानेंगे और प्रेरणा पाएंगे... हमारी अगली पोस्ट में क्रमशः...

प्रस्तुति --🌻 *संघ संवाद* 🌻
🌞🔱🌞🔱🌞🔱🌞🔱🌞🔱🌞

♦ *जैन तेरापंथ कार्ड से मिला मेडिकल कॉलेज में ऐडमिशन और लाखों का फायदा*

```तेरापंथ नेटवर्क का हृदय से आभार। जिसके सहयोग से मुझे मेडिकल कॉलेज— SBKS Medical College and Research Institute, Sumandeep Vidyapeeth University में MBBS की पढ़ाई के लिए एडमिशन मिला। पहले मेरा एडमिशन इस कॉलेज में नहीं हो रहा था। मैं हताश हो गया। फिर उनके फॉर्म में मैंने जैन कम्युनिटी के लिए कुछ अतिरिक्त सुविधा का कॉलम देखा। मेरे पास खुद को जैन प्रूव करने के लिए जैन तेरापंथ कार्ड के अलावा कुछ भी नहीं था। मैंने उन्हें वह दिखाया और श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी महासभा द्वारा सत्यापित माइनॉरिटी सर्टिफिकेट जो कि तेरापंथ नेटवर्क ऐप के जरिए अप्लाई किया जा सकता है, वह दिखाया। तब उन्होंने मुझे ना केवल एडमिशन दिया बल्कि फीस में भी 10% की छूट दी।```

```मेरा मानना है कि तेरापंथ नेटवर्क ने मुझ जैसे कई युवाओं के लिए उज्जवल भविष्य के द्वार खोले हैं। तेरापंथ नेटवर्क मेरी तरह सभी तेरापंथी साधर्मिक बंधु तेरापंथ नेटवर्क की सुविधाओं का लाभ उठाएं, ऐसी मेरी सबसे अपील और शुभासंशा है।```

🙏🏻
साभार
*प्रांजल डागा, गुवाहाटी*

संप्रसारक: 🌻 *संघ संवाद* 🌻

Source: © Facebook

Video

Source: © Facebook

🧘‍♂ *प्रेक्षा ध्यान के रहस्य* 🧘‍♂

🙏 *आचार्य श्री महाप्रज्ञ जी* द्वारा प्रदत मौलिक प्रवचन

👉 *प्रेक्षा वाणी: श्रंखला २५* - *मानसिक स्वास्थ्य और प्रेक्षाध्यान ३*

एक *प्रेक्षाध्यान शिविर में भाग लेकर देखें*
आपका *जीवन बदल जायेगा* जीवन का *दृष्टिकोण बदल जायेगा*

प्रकाशक
*Preksha Foundation*
Helpline No. 8233344482

📝 धर्म संघ की तटस्थ एवं सटीक जानकारी आप तक पहुंचाए
https://www.facebook.com/SanghSamvad/
🌻 *संघ संवाद* 🌻

Sources

Sangh Samvad
SS
Sangh Samvad

Categories

Click on categories below to activate or deactivate navigation filter.

  • Jaina Sanghas
    • Shvetambar
      • Terapanth
        • Sangh Samvad
          • Publications
            • Share this page on:
              Page glossary
              Some texts contain  footnotes  and  glossary  entries. To distinguish between them, the links have different colors.
              1. Chennai
              2. Coimbatore
              3. Gandhigramam
              4. Karur
              5. Tamil
              6. Tamil Nadu
              7. अशोक
              8. आचार्य
              9. दर्शन
              10. राजस्थान
              11. श्रमण
              12. हरियाणा
              Page statistics
              This page has been viewed 424 times.
              © 1997-2024 HereNow4U, Version 4.56
              Home
              About
              Contact us
              Disclaimer
              Social Networking

              HN4U Deutsche Version
              Today's Counter: