23.01.2019 ►SS ►Sangh Samvad News

Published: 23.01.2019
Updated: 25.01.2019

Update

Follow this link to join my WhatsApp group: https://chat.whatsapp.com/B8d0MtoGE1eD1JeOj2pQn1

""""""'""""'''''''"""""'''''"""""""""""""""""""""""""""""""""
*24/01/2019 आचार्य श्री महाश्रमण जी एवं चारित्रात्माओं के दक्षिण भारत में सम्भावित विहार/ प्रवास सबंधित सूचना*
"""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""'''""""""""""""
🌸 *परम पूज्य आचार्यश्री महाश्रमणजी का विहार पथ* 🌸
(संभावित कार्यक्रम)
*24 जनवरी 2019*

*प्रवचन स्थल व प्रवास स्थल*
Gov't Higher Secondary
Mayanoor

लोकेशन जानने के लिए नीचे दिए गये लिंक पर क्लिक करें।

https://maps.google.com/?q
🌈
"""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""
"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*
*संघ संवाद* + *संघ संवाद*
https://www.facebook.com/SanghSamvad/
"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*'*'*"
🔹 *आचार्य श्री महाश्रमण जी के आज्ञानुवर्ति मुनिश्री मुनिसुव्रत कुमार जी ठाणा 2* का प्रवास
तेरापंथ सभा भवन
चित्रदुर्गा
☎9602007283
"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*
*संघ संवाद* + *संघ संवाद*
"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*
🔹 *आचार्य श्री महाश्रमण जी के आज्ञानुवर्ती मुनि श्री रणजीत कुमार जी एवं मुनि श्री रमेश कुमार जी का प्रवास*
गाँधी नगर श्रीका वेबिरिज के ऑपोजिट चेतन फार्म हाउस में पधारेगे ।
☎8085400108,7000790899
9442600853
"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*'*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*
*संघ संवाद*+ *संघ संवाद*
"*"*'*"*'*"*'*'*"*'*"*"*"*"*'*'*'*"*'*'*"*'*"*"*
🔹 *आचार्य श्री महाश्रमण जी के सुशिष्य मुनि श्री ज्ञानेन्द्र कुमार जी, मुनि श्री प्रशान्त कुमार ठाणा 5 का प्रवास*
श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथ सभा
No 1 Chittappa Avenue
Rayapuram,Tirupur
☎7397261201,8107033307
8110000600
"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*'*"*"*"*"*"*"*"*'
*संघ संवाद + संघ संवाद*
"*"*'*"*"*"*"*"*"*'*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"
🔹 *आचार्य श्री महाश्रमण जी के सुशिष्य मुनि श्री डाॅ अमृत कुमार जी ठाणा 2 का प्रवास*
श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथ सभा
No 1 Chittappa Avenue
Rayapuram,Tirupur
☎7023159043,8110000600
"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*'*"*"*"*"*"*"*"*'
*संघ संवाद + संघ संवाद*
"*"*'*"*"*"*"*"*"*'*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"
🔹 *आचार्य श्री महाश्रमण जी के सुशिष्य मुनि श्री राज कुमार जी ठाणा 2 का प्रवास*
फैक्ट्री में
बालानगर
विहार 8 km
☎7305863274
"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*'*"*"*"*"*"*"*"*'
*संघ संवाद + संघ संवाद*
"*"*'*"*"*"*"*"*"*'*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"
🔹 *आचार्य श्री महाश्रमण जी के सुशिष्य मुनि श्री अर्हत कुमार जी ठाणा 3 का प्रवास*
Lalchand ji surana
Haritege Residency
3rd floorA. V. Apparao Road
Rajahmahendravaram
☎9665000605,9348542351
"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*
*संघ संवाद*+ *संघ संवाद*
"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*'*"*"*"*"
🔹 *आचार्य श्री महाश्रमण जी के सुशिष्य मुनि श्री तन्मय कुमार जी आदि ठाणा 3 का प्रवास*
तेजराज जी पुनमिया के निवास स्थान पर
No-37 North kasar Thottam Street
Aminjikarai, Chennai-29
Back side Of pravin- -Jewellery
☎9558651374,7010319801
"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*
*संघ संवाद*+ *संघ संवाद*
https://www.facebook.com/SanghSamvad/
"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*'*"*"*"*"
🔸 *आचार्य श्री महाश्रमण जी की सुशिष्या मुख्य नियोजिका साध्वी श्री विश्रुत विभा जी ठाणा 20 का प्रवास*
तेरापंथ सभा भवन
Coimbatore
☎8209531985,7010955917
7200690967
"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*'*"*"*"*"
*संघ संवाद* + *संघ संवाद*
"*'*'*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"
🔸 *आचार्य श्री महाश्रमण जी की सुशिष्या शासन श्री साध्वी श्री विद्यावती जी ठाणा 5* का प्रवास
अशोक कुमार जी मुदीत कुमार बैदमुथा
23 जयराम स्ट्रीट
सैदापेट / चेन्नई - 15
☎7010865763,9841188345
"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*'*"*"*"*"
*संघ संवाद* + *संघ संवाद*
"*'*'*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"
🔸 *आचार्य श्री महाश्रमण जी की सुशिष्या शासन श्री साध्वी श्री यशोमती जी ठाणा 4* का प्रवास
लादुराम जी सुमेरचंद जी डुगरवाल
श्रीपुरम Extension
शोषाद्रीपुरम, बैगलौर
☎7044937375
"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*'*"*"*"*"
*संघ संवाद* + *संघ संवाद*
"*'*'*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"
🔸 *आचार्य श्री महाश्रमण जी की सुशिष्या शासन श्री साध्वी श्री कंचनप्रभा जी ठाणा 5* का प्रवास
*तेरापंथ सभा भवन*
*गॉधीनगर, बैगलौर*
☎080-22912735
"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*'*"*"*"*"
*संघ संवाद* + *संघ संवाद*
"*'*'*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"
🔸 *आचार्य श्री महाश्रमण जी की सुशिस्या साध्वीश्री काव्यलताजी ठाणा - 3*
सम्पत जी सेठीया
Tower No 17 North Town
बिन्नी मील Chennai
☎8428020772,
*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"
*संघ संवाद+ संघ संवाद*
*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"
🔸 *आचार्य श्री महाश्रमण जी की सुशिष्या साध्वी श्री सुर्दशना श्री जी ठाणा 4* का प्रवास
Modapaliyam से विहार करके muthur विवेकानंद स्कूल पधारें गें।
कल का विहार 7 Km का हे।
☎9829812488,9442600853
"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*
*संघ संवाद + संघ संवाद*
"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*
🔸 *आचार्य श्री महाश्रमण जी की सुशिष्या साध्वी श्री मधुस्मिता जी ठाणा 6 का प्रवास*
Laxmipat Ji Dugar
591,Signature Appartments,Flat no.SA,Behind Reliance Digital,Raja rajeshwari Nagar,Bangalore-560098
☎7798028703,9986594408
"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*
*संघ संवाद*+ *संघ संवाद*
"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*'*"*"*"*
*संघ संवाद What'sapp से जुड़ने के लिए दिए गए link पर जाकर Click करें*
''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''"
*संघ संवाद की और अधिक जानकारी के लिए इन नम्बरो पर संपर्क करें*
📲 *जितेन्द्र घोषल*: *9844295823*
📲 *मंजु गेलडा*: *9841453611*
""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""
*प्रस्तुति:- 🌻 *संघ संवाद* 🌻
""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""

chat.whatsapp.com

Update

🌞🔱🌞🔱🌞🔱🌞🔱🌞🔱🌞

अध्यात्म के प्रकाश के संरक्षण एवं संवर्धन में योगभूत तेरापंथ धर्मसंघ के जागरूक श्रावकों का जीवनवृत्त शासन गौरव मुनि श्री बुद्धमलजी की कृति।

🛡 *'प्रकाश के प्रहरी'* 🛡

📜 *श्रंखला -- 176* 📜

*केसरीचंदजी कोठारी*

*निपुण व्यक्ति*

चूरू निवासी केसरीचंदजी कोठारी का जन्म संवत् 1926 (22-11-1839) में हुआ। उनके पिता का नाम लाभचंदजी था। जब वे 8 वर्ष के हुए तभी से कलकत्ता में रहकर पढ़ने लगे। उनके पिता व्यवसायी थे। धनी परिवार होने के कारण पुत्र का लालन-पालन सुचारू प्रकार से हुआ। ओसवाल समाज उस समय आर्थिक दृष्टि से समृद्ध था, परंतु अध्ययन की दृष्टि से पिछड़ा हुआ ही था। सामान्य अक्षर ज्ञान और काम चलाऊ गणित सीख लेने के पश्चात् प्रत्येक व्यक्ति व्यापार में लग जाया करता था। केसरीचंदजी ने अध्ययन में थोड़ा कदम आगे बढ़ाया तो ये अपने समय के अच्छे पढ़े-लिखे लोगों में गिने जाने लगे। अध्ययन से भी कहीं अधिक उनका अभ्यास था। अंग्रेजी बोलने में वे बहुत निपुण थे। व्यवसाय आदि अन्य क्षेत्रों में भी उनकी निपुणता असंदिग्ध थी।

*महासभा के प्रथम मंत्री*

तेरापंथ के हित संरक्षण के लिए कलकत्ता में संवत् 1970 (सन् 1913) में जैन श्वेतांबर तेरापंथी महासभा की स्थापना की गई। तब प्रथम प्रधानमंत्री केसरीचंदजी को ही बनाया गया। उनकी कार्य दक्षता ने सभी को प्रभावित किया। संघीय कार्यों में अपना समय और शक्ति लगाने में वे सदा तत्पर रहते थे। लगातार 12 वर्षों तक वे प्रधानमंत्री पद पर रहे। समाज ने उनकी क्षमताओं से काफी लाभ उठाया। उसके पश्चात् वे अस्वस्थ रहने के कारण त्यागपत्र देकर पद-मुक्त हो गए। समाज ने उन्हें उपाध्यक्ष पद पर नियुक्त कर दिया। सरदारशहर के सुप्रसिद्ध श्रावक श्रीचंदजी गधैया उनके परम मित्र और कार्यों में सहयोगी थे। छोगमलजी चोपड़ा ने उनके प्रधानमंत्रित्व काल में उपमंत्री रह कर उनके साथ कार्य किया था।

उनके मंत्रित्वकाल में अनेक ऐसे अवसर आए जब संघ हित के लिए शासकों तथा विशिष्ट व्यक्तियों से मिलने के लिए प्रतिनिधिमंडल भेजने की आवश्यकता हुई। प्रत्येक बार उनमें स्वयं केसरीचंदजी ने भी प्रमुखता से भाग लिया और उद्दिष्ट कार्यों को सफल बनाकर संघ सेवा का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया। उनमें प्रथम उदाहरण है उत्तर प्रदेश का। सन् 1913 में संयुक्त प्रांत (अब उत्तर प्रदेश) की विधानसभा में लाला सुखवीरसिंहजी ने अवयस्क दीक्षा संबंधी एक प्रस्ताव रखा। उसे कानून का रूप देने के लिए उपराज्यपाल (लेफ्टिनेंट गवर्नर) की आज्ञा से एक समिति नियुक्त की गई। उसके अध्यक्ष लाला सुखवीरसिंहजी ही थे। उनके प्रस्ताव के अनुसार अल्पवयस्क को दीक्षा लेने से पूर्व जिलाधीश के पास उसका पंजीयन करवाया जाना चाहिए। महासभा ने उस प्रस्ताव का विरोध करने का निर्णय लिया एवं उसका दायित्व श्री कोठारीजी को सौंपा। श्री कोठारीजी समिति के अध्यक्ष लाला सुखवीरसिंहजी से मिले और उन्हें कालूगणी के दर्शन करने का आग्रह किया। उन्होंने ग्रीष्मावकाश में समय निकालने का वचन दिया और तदनुसार ब्यावर में आचार्यश्री के दर्शन करने के लिए आए। वहां दीक्षा देखने का भी उन्हें अवसर मिला। वे उस दीक्षा विधि से अत्यंत प्रभावित हुए। उन्होंने कहा कि यदि विधानसभा यह बिल पास भी करेगी तो आपके इस विधियुक्त कृत्य में किसी प्रकार की बाधा न पहुंचे, ऐसी व्यवस्था उसमें अवश्य करेगी।

बाद में प्रथम विश्व युद्ध के कारण उस और सरकार की व्यस्तता बढ़ गई, अतः उस कानून के विषय में आगे कोई प्रगति नहीं हो सकी। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा महासभा को यह सूचना प्राप्त हुई कि जब तक युद्ध समाप्त नहीं हो जाता, संयुक्त प्रांत सरकार इस विषय में कोई कार्यवाही नहीं करेगी।

उसी अवसर पर जोधपुर राज्य में भी एतद् विषयक एक प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया था। केसरीचंदजी आदि श्रावकों ने वहां भी प्रयास किया। वहां की सरकार ने भी तब यह निर्णय किया कि जब तक संयुक्त प्रांतीय सरकार और केंद्रीय सरकार इस विषय में कोई निर्णय नहीं कर लेती है तब तक यहां भी कोई कदम नहीं उठाया जाएगा।

*श्रावक केसरीचंदजी कोठारी के विशिष्ट संपर्कों* के बारे में जानेंगे और प्रेरणा पाएंगे... हमारी अगली पोस्ट में क्रमशः...

प्रस्तुति --🌻 *संघ संवाद* 🌻
🌞🔱🌞🔱🌞🔱🌞🔱🌞🔱🌞

🔆⚜🔆⚜🔆⚜🔆⚜🔆⚜🔆

जैनधर्म की श्वेतांबर और दिगंबर परंपरा के आचार्यों का जीवन वृत्त शासन श्री साध्वी श्री संघमित्रा जी की कृति।

📙 *जैन धर्म के प्रभावक आचार्य* 📙

📝 *श्रंखला -- 522* 📝

*साहित्यसेवी आचार्य जवाहरलालजी,
*आचार्य गणेशीलालजी*

जवाहरलालजी जैन स्थानकवासी परंपरा के विद्वान् आचार्य थे। उनकी वाणी में ओज तथा प्रवचन शैली प्रभावक थी। जैन, जैनेतर सभी प्रकार के लोगों से उनका विशेष संपर्क था। देश तथा समाज की सामयिक समस्याओं पर वे चिंतन करते थे।

*गुरु-परंपरा*

आचार्य जवाहरलालजी स्थानकवासी परंपरा के आचार्य हुक्मीचंदजी के पांचवें पट्ट पर विराजमान आचार्य श्रीलालजी के उत्तराधिकारी थे। आचार्य श्री हुक्मीचंदजी के बाद क्रमशः शिवचंद्रजी, उदयचंदजी, चौथमलजी, श्रीलालजी एवं जवाहरलालजी आचार्य पद पर मंडित हुए। आचार्य जवाहरलालजी के उत्तराधिकारी गणेशीलालजी थे।

*जीवन-वृत्त*

आचार्य जवाहरलालजी का जन्म मालवा प्रदेशांतर्गत थांदला गांव में वीर निर्वाण 2402 (विक्रम संवत् 1932) में हुआ। उनके पिता का नाम जीवराजजी एवं माता का नाम नाथीबाई था। आचार्य गणेशीलालजी का जन्म वीर निर्वाण 2417 (विक्रम संवत् 1947) में उदयपुर में हुआ।

जवाहरलालजी की दीक्षा संत श्री बड़े घासीलालजी द्वारा वीर निर्वाण 2417 (विक्रम संवत् 1947) मार्गशीर्ष शुक्ला द्वितीया को हुई थी। वे मगनलालजी महाराज के शिष्य कहलाए। उनसे अनेक प्रकार की शिक्षाएं पाईं। उनकी दीक्षा के डेढ़ माह बाद गुरु मगनलालजी का स्वर्गवास हो गया। उनके बाद मोतीलालजी के संरक्षण में जवाहरलालजी के जीवन का नाना दिशाओं में विकास हुआ। मोतीलालजी सेवाभावी, तपस्वी और गंभीर संत थे।

श्रीलालजी महाराज ने मुनि जवाहरलालजी की अपने बाद रतलाम में युवाचार्य पद पर नियुक्ति वीर निर्वाण 2445 (विक्रम संवत् 1975) चैत्र कृष्णा 9 बुधवार को की। श्रीलालजी महाराज का वीर निर्वाण 2447 (विक्रम संवत् 1977) में स्वर्गवास हुआ। उसके बाद जवाहरलालजी ने आचार्य पद का दायित्व संभाला। उन्होंने राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र आदि कई क्षेत्रों में विहरण किया। कई दीक्षाएं दीं। गणेशीलालजी की मुनि दीक्षा उदयपुर में संत श्री जवाहरलालजी के द्वारा विक्रम संवत् 1962 में हुई।

वह युग शास्त्रार्थ प्रधान था। जैन श्वेतांबर तेरापंथ धर्मसंघ के साथ उनके कई शास्त्रार्थ हुए। धर्म चर्चाएं चलीं। आगमों का मंथन हुआ। सैद्धांतिक विषयों का पुनः-पुनः आवर्तन, परावर्तन, प्रत्यावर्तन हुआ। चिंतन, मनन एवं निदिध्यासन हुआ। जनसाधारण के लिए ये शास्त्रार्थ ज्ञानवर्धक एवं सहस्रों व्यक्तियों को जैन दर्शन को समझने का अवसर मिला।

*साहित्यसेवी आचार्य जवाहरलालजी द्वारा रचित साहित्य, विविध प्रवृत्तियों व आचार्यद्वय के समय-संकेत* के बारे में जानेंगे और प्रेरणा पाएंगे... हमारी अगली पोस्ट में... क्रमशः...

प्रस्तुति --🌻 *संघ संवाद* 🌻
🔆⚜🔆⚜🔆⚜🔆⚜🔆⚜ 🔆

News in Hindi

💢 *समकित शुद्ध मन आदरूं ए, अरिहन्त छे मुझ देव कै।*🛐
🎼 *गावूं गुण जेहनां ए, सांचै मन करूं सेव कै ।।* 💛
https://www.facebook.com/SanghSamvad/

🙏 *पूज्यप्रवर अपनी धवल सेना के साथ प्रातःविहार करके "कल्लपल्ली" पधारेंगे..*
🛣 *आज प्रातःकाल का विहार लगभग 12 कि.मी. का..*

⛩ *आज दिन का प्रवास: गवर्नमेंट हाई स्कूल, कल्लपल्ली (T. N.)*
*लोकेशन:*
https://goo.gl/maps/1KHEtuvEFZt

🙏 *साध्वीप्रमुखा श्री जी विहार करते हुए..*
👉 *आज के विहार के कुछ मनोरम दृश्य..*

दिनांक: 23/01/2019

📝 धर्म संघ की तटस्थ एवं सटीक जानकारी आप तक पहुंचाए
https://www.facebook.com/SanghSamvad/
🌻 *संघ संवाद* 🌻

Source: © Facebook

Source: © Facebook

Sources

Sangh Samvad
SS
Sangh Samvad

Categories

Click on categories below to activate or deactivate navigation filter.

  • Jaina Sanghas
    • Shvetambar
      • Terapanth
        • Sangh Samvad
          • Publications
            • Share this page on:
              Page glossary
              Some texts contain  footnotes  and  glossary  entries. To distinguish between them, the links have different colors.
              1. Chennai
              2. Coimbatore
              3. Tirupur
              4. अशोक
              5. आचार्य
              6. उत्तर प्रदेश
              7. ज्ञान
              8. दर्शन
              9. मध्य प्रदेश
              10. महाराष्ट्र
              11. राजस्थान
              Page statistics
              This page has been viewed 211 times.
              © 1997-2024 HereNow4U, Version 4.56
              Home
              About
              Contact us
              Disclaimer
              Social Networking

              HN4U Deutsche Version
              Today's Counter: