26.12.2018 ►SS ►Sangh Samvad News

Published: 26.12.2018
Updated: 28.12.2018

Update

Video

Source: © Facebook

👉 प्रेरणा पाथेय:- आचार्य श्री महाश्रमणजी
वीडियो - 26 दिसम्बर 2018

प्रस्तुति ~ अमृतवाणी
सम्प्रसारक 🌻 *संघ संवाद* 🌻

Follow this link to join my WhatsApp group: https://chat.whatsapp.com/Bn14edJH7ZDEQ1bmszUWYx
""""""'""""'''''''"""""'''''"""""""""""""""""""""""""""""""""
*27/12/2018 आचार्य श्री महाश्रमण जी एवं चारित्रात्माओं के दक्षिण भारत में सम्भावित विहार/ प्रवास सबंधित सूचना*
"""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""'''""""""""""""
🌸 *परम पूज्य आचार्यश्री महाश्रमणजी का विहार पथ* 🌸
(संभावित कार्यक्रम)
*27 दिसम्बर 2018*

*प्रवास स्थल*

नेशनल प्लास्टिक्स
20th Km स्टोन,
पोन्डी विल्लुपुरम हाईवे,
(नेशनल ओक्सिजन के पास)
पुदुचेरी - 605102

👉 सम्पर्क:
‭+91 98400 45108,

👉 लोकेशन:
https://maps.app.goo.gl/P925Q
🌈
"""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""
"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*
*संघ संवाद* + *संघ संवाद*
"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*'*'*"
🔹 *आचार्य श्री महाश्रमण जी के आज्ञानुवर्ति मुनिश्री मुनिसुव्रत कुमार जी ठाणा 2* का प्रवास
तेरापंथ भवन
हिरियुर
☎9602007283
"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*
*संघ संवाद* + *संघ संवाद*
"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*
🔹 *आचार्य श्री महाश्रमण जी के आज्ञानुवर्ती मुनि श्री रणजीत कुमार जी एवं मुनि श्री रमेश कुमार जी का प्रवास*
Sai krishna School, Bypass Road, Krishnagiri
8 km ka vihar
☎8085400108,9443435633
"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*'*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*
*संघ संवाद*+ *संघ संवाद*
"*"*'*"*'*"*'*'*"*'*"*"*"*"*'*'*'*"*'*'*"*'*"*"*
🔹 *आचार्य श्री महाश्रमण जी के सुशिष्य मुनि श्री ज्ञानेन्द्र कुमार जी, मुनि श्री प्रशान्त कुमार ठाणा 5 का प्रवास*
Premchand ji Surana
13/1 Nathan Nagar -2
Subramaniya puram
Coimbatore -641002
☎9345490434,9487534817
9629588016,
"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*'*"*"*"*"*"*"*"*'
*संघ संवाद + संघ संवाद*
"*"*'*"*"*"*"*"*"*'*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"
🔹 *आचार्य श्री महाश्रमण जी के सुशिष्य मुनि श्री डॉ.अमृत कुमार जी ठाणा 2 का प्रवास*
Laxmi Mahal
Chengam
Pondy- Bangalore NH ROAD
☎7023159043,9443634581
"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*'*"*"*"*"*"*"*"*'
*संघ संवाद + संघ संवाद*
"*"*'*"*"*"*"*"*"*'*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"
🔹 *आचार्य श्री महाश्रमण जी के सुशिष्य मुनि श्री अर्हत कुमार जी ठाणा 3 का प्रवास*
पप्पा क्षत्रम
Right Side of Road
अन्नवरम
Bihaar 14 km
☎9346424157,9665000605
"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*'*"*"*"*"*"*"*"*'
*संघ संवाद + संघ संवाद*
"*"*'*"*"*"*"*"*"*'*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"
🔹 *आचार्य श्री महाश्रमण जी के सुशिष्य मुनि श्री राज कुमार जी ठाणा 2 का प्रवास*
बालाजी मन्दिर
गुडीपाडू
vihaar 13 km
☎ 8890269128
"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*
*संघ संवाद*+ *संघ संवाद*
"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*'*"*"*"*"
🔹 *आचार्य श्री महाश्रमण जी के सुशिष्य मुनि श्री तन्मय कुमार जी आदि ठाणा 3 का प्रवास*
प्यारेलाल जी पितलिया के निवास स्थान पर
No-21,Ranganathan Avenue Road
Kilpauk,Chennai- 10
☎9558651374,9840066262
"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*
*संघ संवाद*+ *संघ संवाद*
"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*'*"*"*"*"
🔸 *आचार्य श्री महाश्रमण जी की सुशिष्या मुख्य नियोजिका साध्वी श्री विश्रुत विभा जी ठाणा 16 का प्रवास*
तेरापंथ भवन
सेलम
☎8209531985,9698682303
7010955917
"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*'*"*"*"*"
*संघ संवाद* + *संघ संवाद*
"*'*'*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"
🔸 *आचार्य श्री महाश्रमण जी की सुशिष्या शासन श्री साध्वी श्री यशोमती जी ठाणा 4* का प्रवास
"Chengannur" कल्याण मण्डप" Bargur में विराजेंग
Bangalore, Chennai Highway Road तामिलनाडु
☎7892993369
"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*'*"*"*"*"
*संघ संवाद* + *संघ संवाद*
"*'*'*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"
🔸 *आचार्य श्री महाश्रमण जी की सुशिष्या शासन श्री साध्वी श्री विद्यावती जी ठाणा 5* का प्रवास
प्रकाशचंद जी मुकेशजी मुथा
26-दीवान रामा रोड
पुरुषवाकम, चैनैइ
☎9710428995
"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*'*"*"*"*"
*संघ संवाद* + *संघ संवाद*
"*'*'*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"
🔸 *आचार्य श्री महाश्रमण जी की सुशिष्या शासन श्री साध्वी श्री कंचनप्रभा जी ठाणा 5* का प्रवास
*तेरापंथ सभा भवन*
*गॉधीनगर, बैगलौर*
☎080-22912735
"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*'*"*"*"*"
*संघ संवाद* + *संघ संवाद*
"*'*'*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"
🔸 *आचार्य श्री महाश्रमण जी की सुशिस्या साध्वीश्री काव्यलताजी ठाणा - 3*
घिसुलाल जी शान्तिलालजी कोठारी
सज्जन मेघ, Old No 12, Sylvan Lodge Colony, Frist Cross Street, Kilpauk--10, Chennai
☎8428020772
*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"
*संघ संवाद+ संघ संवाद*
*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"
🔸 *आचार्य श्री महाश्रमण जी की सुशिष्या साध्वी श्री सुर्दशना श्री जी ठाणा 4 का प्रवास*
Fathe Granite
बेगलौर - कृष्‍णगिरी रोड
☎9448271482,9448371822
9443435633
"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*
*संघ संवाद + संघ संवाद*
"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*
🔸 *आचार्य श्री महाश्रमण जी की सुशिष्या साध्वी श्री लब्धि श्री जी ठाणा 3 का प्रवास*
सुनील जी दलाल
#3 Bhikshu Sadhana
Buddha Marg near Mahadeshwara Nursing Home Mysore
☎6363012288,9845013961
9601420513
"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*'*"*"*'*"*"
*संध संवाद*+ *संध संवाद*
"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*
🔸 *आचार्य श्री महाश्रमण जी की सुशिष्या साध्वी श्री मधुस्मिता जी ठाणा 6 का प्रवास*
Laxmilalji Roshanlalji kothari
No 945 42nd cross 3rd Block Rajajinagar Bangalore 560010
Near Terapanth Sabha Bhavan
☎7798028703,9845947502
"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*
*संघ संवाद*+ *संघ संवाद*
"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*'*"*"*"*
*संघ संवाद What'sapp से जुड़ने के लिए दिए गए link पर जाकर Click करें*
''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''"
*संघ संवाद की और अधिक जानकारी के लिए इन नम्बरो पर संपर्क करें*
📲 *जितेन्द्र घोषल*: *9844295823*
📲 *मंजु गेलडा*: *9841453611*
""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""
*प्रस्तुति:- 🌻 *संघ संवाद* 🌻
""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""

chat.whatsapp.com

News in Hindi

🌞🔱🌞🔱🌞🔱🌞🔱🌞🔱🌞

अध्यात्म के प्रकाश के संरक्षण एवं संवर्धन में योगभूत तेरापंथ धर्मसंघ के जागरूक श्रावकों का जीवनवृत्त शासन गौरव मुनि श्री बुद्धमलजी की कृति।

🛡 *'प्रकाश के प्रहरी'* 🛡

📜 *श्रंखला -- 157* 📜

*सम्पतरामजी दूगड़*

*युक्ति नहीं चाहिए*

व्यापार से निवृत होने के पश्चात् यथावश्यक घर खर्च निकालने के लिए संपतरामजी अपनी पूंजी को ब्याज पर देने लगे। अधिक ब्याज लेने को वे अच्छा नहीं समझते थे, अतः चार-पांच आने सैकड़ा ब्याज लेते। एक बार दलाल ने उनसे कहा— "आप बहुत कम ब्याज लेते हैं। मैं आपको तीन रुपया सैकड़ा ब्याज उपजाने की युक्ति बता सकता हूं।"

संपतरामजी ने कहा— "भाई मेरा काम तो इतने ब्याज से ही अच्छी तरह निकल जाता है। इससे अधिक लेने का विचार नहीं है। अपने युक्ति अपने पास ही रखो। मुझे उसकी आवश्यकता नहीं है।"

*रुपए जाए, वचन नहीं*

एक बार एक व्यक्ति को उन्होंने तीन लाख रुपए ब्याज पर देने स्वीकार कर लिए। बाद में मुनीम ने उस व्यक्ति की स्थिति का अंकन कर उन्हें बतलाया कि ये रुपए वापस आने कठिन हैं। व्यापारी वर्ग में उस व्यक्ति के विषय में फैली हुई अफवाहों से भी उन्हें अवगत किया।

संपतरामजी ने कहा— "मैं उसे वचन दे चुका हूं। ये रुपए तो देने ही हैं। रुपए जाने ही होंगे तो चले जाएंगे, परंतु अपना वचन नहीं जाने दूंगा।" उन्होंने खतरा उठाकर भी वे रुपए उस व्यक्ति को दिए।

*मूल्यांकन*

वे हर क्षेत्र में अपनी प्रामाणिकता को सर्वाधिक महत्व दिया करते थे। एक बार कलकत्ता से लौटकर आते समय उनके पास काफी सामान था। जकात अधिकारी के द्वारा उनके सामान को देखा जाने लगा। उन्होंने अपने समग्र सामान के मूल्य की सूची थानेदार के सम्मुख प्रस्तुत कर दी और कहा— "इससे हम दोनों को सुविधा होगी। आप कार्य को शीघ्र निपटा सकेंगे और हमें अपना सामान बिखेरना नहीं पड़ेगा।"

थानेदार को इससे उल्टा संदेह हो गया कि यह जकात कम चुकाने के लिए किया जा रहा है। उसने सूची के आधार पर जकात लेने से इंकार कर दिया। उसने गांव के कुछ प्रमुख व्यक्तियों को बुलाया और उनसे सारे सामान का मूल्यांकन करवाया। जब उस मूल्यांकन के आधार पर उन्हें जकात चुकाने के लिए कहा गया तो सेठजी ने अपनी सूची फिर थानेदार के सामने रखी और कहा— "आप के व्यक्तियों ने वस्तुओं के वास्तविक मूल्य से बहुत कम मूल्य आंका है।"

थानेदार ने सेठजी की सूची से अपने मूल्यांकन को मिलाया तो पता लगा कि उन पर अविश्वास करके उसने भारी भूल की है। उनकी सूची में जिस वस्तु का मूल्य तीस रुपये लिखा हुआ था, मूल्यांकनकर्ताओं ने उसका छह रुपये और पांच सौ रुपये की वस्तु का एक सौ पचास रुपए मूल्य आंका था। सेठजी ने तब अपनी सूची के आधार पर जकात चुकाई।

*अपने नाम के अनुरूप स्वभाव वाले सरदारशहर के श्रावक सम्पतरामजी दूगड़ की निराभिमानता व साहसिकता* के बारे में जानेंगे और प्रेरणा पाएंगे... हमारी अगली पोस्ट में क्रमशः...

प्रस्तुति --🌻 *संघ संवाद* 🌻
🌞🔱🌞🔱🌞🔱🌞🔱🌞🔱🌞

🔆⚜🔆⚜🔆⚜🔆⚜🔆⚜🔆

जैनधर्म की श्वेतांबर और दिगंबर परंपरा के आचार्यों का जीवन वृत्त शासन श्री साध्वी श्री संघमित्रा जी की कृति।

📙 *जैन धर्म के प्रभावक आचार्य* 📙

📝 *श्रंखला -- 503* 📝

*अज्ञान तिमिरनाशक आचार्य डालगणी*

*जीवन-वृत्त*

गतांक से आगे...

आचार्य माणकगणी के स्वर्गवास के बाद वीर निर्वाण 2424 (विक्रम संवत् 1954) में डालमुनि तेरापंथ धर्मसंघ के सप्तम आचार्य बने। तेरापंथ संघ में भावी आचार्य का निर्वाचन आचार्य द्वारा होता है। डालगणी के अतिरिक्त सभी आचार्यों का मनोनयन आचार्यों द्वारा हुआ। माणकगणी का 42 वर्ष की अल्पायु में ही अकस्मात् स्वर्गवास होने पर उनके द्वारा भावी आचार्य का निर्णय नहीं हुआ। अतः डालगणी का धर्मसंघ द्वारा निर्विरोध निर्वाचन हुआ। यह तेरापंथ धर्मसंघ की असाधारण परीक्षा थी। निर्विरोध चयन डालगणी के व्यक्तित्व की प्रभावकता का उदाहरण है।

डालगणी को जयाचार्य, मघवागणी एवं माणकगणी तीन आचार्यों के अनुभवों का संबल प्राप्त था। उन्होंने कुशलता से तेरापंथ धर्मसंघ का संचालन किया। अनुशासन, संगठन और मर्यादा की भूमिका पर उसे तेजस्विता प्रदान की।

डालगणी के जीवन में कठोरता एवं कोमलता का संगम था। वे इतने तेजस्वी थे कि कभी-कभी उनके पास रहने वाले संत भी उनसे बात करने में सकुचाते थे। इतने कोमल थे कि भक्तों की प्रार्थना को पूर्ण करने के लिए वे अपने शरीर की परवाह न करके कभी-कभी यात्रा में लंबा घुमाव भी ले लेते थे।

डालगणी का नाम लोग मंत्र की तरह स्मरण करने लगे। एक बार सीकर में मुसलमान गुलाबखां को सांप ने काट लिया। परिवार वाले जीवन की आशा छोड़ चुके थे। उस समय एक तेरापंथी श्रावक ने कागज पर डालगणी का नाम लिखकर उसके हाथ पर बांध दिया। डालगणी के नाम से मन्त्रित जल पिलाया। सांप का जहर उतर गया। गुलाबखां ने बीदासर में डालगणी के दर्शन किए। कुछ दिन तक वहीं रुक कर उसने डालगणी से शिक्षामृत का पान किया। डालगणी की प्रेरणा से आजीवन मद्य-मांस का परित्याग कर वह श्रावक की भांति सात्विक जीवन जीने लगा।

शारीरिक अस्वस्थता के कारण डालगणी ने अंतिम दो चातुर्मास लाडनूं में किए। लाडनूं की जनता को डालगणी के प्रवचनों का सौभाग्य प्राप्त हुआ।

*समय-संकेत*

तेजस्वी आचार्य डालगणी 14 वर्ष तक गृहस्थ जीवन में रहे। मुनि जीवन के 43 वर्ष के काल में उन्होंने 12 वर्ष तक तेरापंथ धर्मसंघ के दायित्व का संचालन किया। युवाचार्य का नाम पत्र में गुप्त रूप से लिखकर अपने कर्तव्य को पूर्ण किया। उनका वीर निर्वाण 2436 (विक्रम संवत् 1966) भादवा शुक्ला द्वादशी को लाडनूं में स्वर्गवास हुआ।

*रचनामेधा संपन्न आचार्य विजयराजेन्द्र के प्रभावक चरित्र* के बारे में पढ़ेंगे और प्रेरणा पाएंगे... हमारी अगली पोस्ट में... क्रमशः...

प्रस्तुति --🌻 *संघ संवाद* 🌻
🔆⚜🔆⚜🔆⚜🔆⚜🔆⚜ 🔆

👉 विजयवाड़ा - अणुव्रत समिति द्वारा मानवीय सेवा कार्य
👉 तिरपुर - फिट युवा हिट युवा कार्यक्रम आयोजित
👉 नेपाल - काठमांडू - वास्तविक खुशियां अपनाएं जीवन बगिया महकाए कार्यशाला का आयोजन
👉 बेहाला, कोलकाता - "वास्तविक खुशियाँ अपनाएं जीवन बगिया सरसाएं" कार्यशाला का आयोजन

प्रस्तुति: *🌻 संघ संवाद* 🌻

Source: © Facebook

Source: © Facebook

Source: © Facebook

Source: © Facebook

👑 *सुलभ रमणी राज्य लहै, बली सुलभ देवपणो जग है ।* 🌈
🧘‍♂ *समकित सहित एह दुर्लभ सारं, इम जाण जपो श्री नवकारं।।*📿
https://www.facebook.com/SanghSamvad/

🙏 *पूज्यप्रवर अपनी धवल सेना के साथ प्रातः विहार करके "वल्लवनूर" (T.N.) पधारेंगे..*
🛣 *आज प्रातः काल का विहार लगभग 11 कि.मी. का..*

⛩ *आज दिन का प्रवास: गवर्नमेंट बॉयज हायर सेकंडरी स्कूल, "वल्लवनूर" (T.N.)*
https://goo.gl/maps/ymEhP2h6L2y

👉 *आज के विहार के कुछ मनोरम दृश्य..*

दिनांक: 26/12/2018

📝 धर्म संघ की तटस्थ एवं सटीक जानकारी आप तक पहुंचाए
https://www.facebook.com/SanghSamvad/
🌻 *संघ संवाद* 🌻

Source: © Facebook

👉 ध्यान स्वयं एक समाधान: क्रमांक - १२
*ध्यान है जीवन का संगीत*

👉 प्रेक्षा ध्यान के रहस्य - आचार्य महाप्रज्ञ
*स्मृति - विकास*

एक *प्रेक्षाध्यान शिविर में भाग लेकर देखें*
आपका *जीवन बदल जायेगा* जीवन का *दृष्टिकोण बदल जायेगा*

प्रकाशक
*Preksha Foundation*
Helpline No. 8233344482

📝 धर्म संघ की तटस्थ एवं सटीक जानकारी आप तक पहुंचाए
https://www.facebook.com/SanghSamvad/
🌻 *संघ संवाद* 🌻

Source: © Facebook

Source: © Facebook

Source: © Facebook

Sources

Sangh Samvad
SS
Sangh Samvad

Share this page on:
Page glossary
Some texts contain  footnotes  and  glossary  entries. To distinguish between them, the links have different colors.
  1. Bangalore
  2. Bhikshu
  3. Buddha
  4. Chennai
  5. Coimbatore
  6. Krishna
  7. Laxmi
  8. Mysore
  9. Sabha
  10. Sadhana
  11. Terapanth
  12. Vihar
  13. अमृतवाणी
  14. आचार्य
  15. आचार्य महाप्रज्ञ
  16. दर्शन
Page statistics
This page has been viewed 252 times.
© 1997-2024 HereNow4U, Version 4.56
Home
About
Contact us
Disclaimer
Social Networking

HN4U Deutsche Version
Today's Counter: