12.12.2018 ►JTN ►Jain Terapanth News

Published: 12.12.2018
Updated: 12.12.2018

News in Hindi

● जनकल्याणकारी अहिंसा यात्रा गतिमान
● शांतिदूत आचार्य श्री महाश्रमण जी के दर्शन पाकर हर्षित हो रहे है दक्षिणवासी

● परम् पूज्य आचार्य श्री महाश्रमण जी की आज दिनांक 12-12-2018 की मुख्य प्रवचन एवं विहार की मनमोहक तस्वीरें - ABTYP JTN द्वारा

Source: © Facebook

Source: © Facebook

Source: © Facebook

Source: © Facebook

Source: © Facebook

Source: © Facebook

Source: © Facebook

Source: © Facebook

Source: © Facebook

Source: © Facebook

Source: © Facebook

Source: © Facebook

12 दिसम्बर 2018, बुधवार को होने वाले संभावित विहार प्रवास: संकलन: अभातेयुप जैन तेरापंथ न्यूज़ (ABTYP JTN)

*💢परम पुज्य आचार्य श्री महाश्रमण जी अपनी धवल के साथ विजयराज चोरड़िया, आनंद नगर, मदुरान्तकम - तमिलनाडु के निवास स्थान से विहार कर आदिपाराशक्ति मंदिर, मेलमारूवाथुर - तमिलनाडु पधारेंगे ।*

पूर्व भारत:-

● साध्वी श्री संगीत श्री जी ठाणा 4 सात माईल से विहार कर मदारीहाट पधारेगे।

उत्तर भारत:-

● मुनि श्री हिमांशु कुमार जी ठाणा 4, अमृतसर,ब्रह्म बूटा मार्केट तेरापन्थ भवन में विराज रहे है ।
● मुनिश्री विनय कुमार जी "आलोक" ठाणा 2, चंडीगढ़ विराज रहे है ।
● शासनश्री मुनि श्री विजय कुमार जी ठाणा-2, तेरापन्थ भवन रायकोट विराज रहे हैं ।
● शासनश्री साध्वी विद्यावती जी ठाणा 4, सुनाम विराज रहे है ।
● शासनश्री साध्वी सुमन श्री जी ठाणा 5, संगत मंडी विराज रहे है ।
● शासनश्री साध्वी श्री उज्ज्वल कुमारी जी ठाणा 4, झाखल मंडी तेरापन्थ भवन में विराज रहे है ।
● साध्वी बसंतप्रभा जी ठाणा 4, सुनाम विराज रहे है ।
● साध्वी तिलक श्री जी ठाणा 4, तेरापन्थ भवन, नरवाना से विहार कर के उकलाना मंडी पधारेंगे।
● साध्वी श्री प्रश्मरति जी ठाणा 3, नाभा विराज रहे है ।
● मौनसाधिका साध्वीश्री राजकुमारीजी आदि ठाणा 3 और शासनश्री साध्वी मंजुप्रभा जी आदि ठाणा 4 तुलसी सेवा केंद्र,मॉडल टाउन, हिसार, हरियाणा में विराज रहे है।
● शासनश्री साध्वी भाग्यवतीजी आदि ठाणा5 तेरापंथ भवन,बरवाला, हरियाणा में विराज रहे है।
● साध्वीश्री जगतप्रभा जी व साध्वीश्री पुण्यप्रभा जी आदि ठाणा 6 तेरापंथ भवन, मॉडल टाउन, हिसार में विराज रहे है।
● शासनश्री साध्वीश्री सरोजकुमारी जी आदि ठाणा 5 तेरापंथ भवन, उचानामंडी हरियाणा में विराज रहे है।
● शासनश्री साध्वीश्री मोहना जी आदि ठाणा 6 तेरापंथ भवन,सिवानी मंडी में विराज रहे है।
● मुनिश्री कुलदीपकुमारजी आदि ठाणा 3 जिंदल निवास,हिसार में विराज रहे है।
●साध्वीश्री सयंमप्रभाजी आदि ठाणा 4 मकान नंबर 1341, सेक्टर 13, हिसार में विराज रहे है।
● शासन श्री साध्वी श्री संघमित्रा जी आदि ठाणा 4 श्री भिखमचन्द गोकुल धारीवाल डी:- 114, मानसरोवर गार्डन, नई दिल्ली पधारेंगे।
● शासन श्री साध्वी श्री रतन श्री जी आदि ठाणा 6 तेरापंथ भवन के -13 मॉडल टाउन-2 दिल्ली 9 पधारेंगे।
● बहुश्रुत साध्वी श्री कनक श्रीजी "लाडनू" ठाणा:-5 श्री मनोज कुमार सेठिया डी:-238 रामप्रस्थ गाजियाबाद (यू० पी ०) पधारेंगे।
● शासन श्री साध्वी श्री अशोक श्रीजी ठाणा 5 श्री सतीश जैन डी 1/3 A कृष्णा नगर,दिल्ली पधारेंगे।
● शासन श्री साध्वी श्री जय प्रभा जी आदि ठाणा 6 तेरापंथ भवन के:-13 मॉडल टाउन दिल्ली पधारेंगे।
● शासन श्री साध्वी श्री रवि प्रभा जी आदि ठाणा 4 गोयल आस्था भवन ए जी:- 21, शालीमार बाग, दिल्ली पधारेंगे।
● शासन श्री साध्वी श्री कुन्थु श्रीजी ठाणा:-4 श्री धर्म वीर हाउस न०:-35 दूसरा तल पॉकेट:-3 सेक्टर:-21 रोहिणी दिल्ली पधारेंगे।


पश्चिम भारत:-

● शासन श्री साध्वी श्री सत्यवती ठाणा -4 श्री अरिहंत लॉन श्री राजू भाई जैन से लगभग 8.50 किलोमीटर का विहार करके नगरकोट आंगनवाड़ी में पधारेंगे ।
● शासन श्री मुनिश्री सुखलाल जी, मुनि श्री मोहजीत कुमार जी आदि ठाणा 4 जयाचार्य भवन, आरसी व्यास कॉलोनी, भीलवाड़ा में विराज रहे है।
● साध्वी श्री शांताकुमारी जी आदि ठाणा 4 इंटोदिया भवन, आर के कॉलोनी, तरणताल के सामने भीलवाड़ा विराज है ।
● मुनिश्री भूपेन्द्र कुमार जी आदि ठाणा २ कालादेह से विहार करके जय आनंद परमार्थ ट्रस्ट भीम पधारेंगे ।

दक्षिण भारत:-

● मुख्य नियोजिका साध्वीश्री विश्रुत विभाजी - श्री शिवा वाईथीस्वरम महल, Panjavadi Kovil, T Koot Road, Panjavadi, Acharampattu, पोडीचेरी, तमिलनाडु से विहार कर जैन मंन्दिर, पोडीचेरी, तमिलनाडु पधारेंगे ।
● शासन श्री साध्वी श्री कंचनप्रभा जी ठाणा - ५ तेरापंथ सभा भवन, गांधीनगर - बेंगलुरु विराज रहे है ।
● साध्वीश्री मधुस्मिता जी आदि ठाणा - ६ जूगराज जी श्रीश्रीमाल, राजाजीनगर - बेंगलुरू के निवास स्थान पर विराज रहे है ।
● मुनि श्री रणजीत कुमार जी व मुनि श्री रमेश कुमार जी - गवर्नमेंट स्कूल, परडपल्ली से लगभग 11 किलोमीटर विहार कर कन्हैयालाल जी गिडिया, हिलटाॅप फैक्ट्री, सूलगिरी पधारेंगे ।
● मुनि श्री मुनिसुव्रत कुमार जी ठाणा - २ गवर्मेंट स्कूल, डोबसपेट से लगभग 9 किलोमीटर विहार करके शुत्तारिया कॉलेज, Dobaspet पधारेगे ।
● साध्वीश्री सुदर्शना श्री जी ठाणा - ४ G H प्राइमरी स्कूल, कालाम्बली से विहार करके गवर्मेंट स्कूल, हनुमंतपूरा पधारेगे ।
● साध्वीश्री लब्धि श्री जी ठाणा - ३ सुनील जी दलाल के निवास स्थान, सिद्दार्थ नगर, मैसूर विराज रहे है ।
● साध्वी श्री विद्यावतीजी ठाणा - ५ प्रकाश चंद जी, मुकेशजी मुथा, 26-दीवान रामा राव रोड, पुरुषवाकम - चेन्नई के निवास स्थान पर विराज रहे है ।
● मुनिश्री राजकुमार जी ठाणा - २ निर्मल जी सिंघि, तिरुपति के निवास स्थान से विहार कर गवर्नमेंट स्कूल, मामन्डरु पधारेंगे ।
● मुनिश्री डॉ. अमृतकुमारजी ठाणा - २ बड़ी ओफीस, सारमं, तिरचि हाईवे, चेन्नई से विहार कर माणकचन्द जी ऑचलिया राजाजी स्ट्रीट, तिडिवनम, तिरचि हाईवे - चेन्नई के निवास स्थान पर पधारेंगे ।
● साध्वीश्री यशोमति जी ठाणा - ४ जैन मन्दिर, "Aarkot" के निवास स्थान से विहार कर श्रीरामपुरम, गोल्डन मंदिर, गेस्ट हाउस पधारेंगे ।
● मुनिश्री तन्मयकुमार जी आदि ठाणा - ३ प्यारेलाल जी पितलिया, किलपौक - चेन्नई के निवास स्थान पर विराज रहे है ।
● साध्वीश्री राकेश कुमारी जी ठाणा - ४ साई बाबा मन्दिर, टुटराम से विहार कर Kanyakaparameshwari मंदिर पधारेंगे ।
● मुनिश्री अर्हत कुमार जी ठाणा - ३ भवर सिंह जी छाजेड, एलाइड सोसाइटी, विजयनगरम के निवास स्थान पर विराज रहे है ।
● साध्वीश्री काव्यलताजी ठाणा - ३ घिसुलाल जी शान्तिलालजी कोठारी, किलपौक - चेन्नई के निवास स्थान पर विराज रहे है ।
● मुनि श्री ज्ञानेंद्र कुमार जी ठाणा - ३ प्रेम जी सुराणा, कोयंबतूर के निवास स्थान पर विराज रहे हैं ।

*प्रस्तुति: अभातेयुप जैन तेरापंथ न्यूज*

*नॉट: विहार-प्रवास में अपेक्षानुसार परिवर्तन संभावित है ।*

Source: © Facebook

Jain Terapanth News
Jain Terapanth News, media wing of ABTYP, posts religious news, pravachans of H.H. Acharya Mahashramanji, Terapanth photos & videos, Terapanth Media,

🔅 तेरापंथ धर्मसंघ के एकादशम अधिशास्ता, परम श्रद्धेय आचार्य श्री महाश्रमण जी के

❇️ *नवप्रभात के प्रथम दर्शन*

*परम पुज्य आचार्य श्री महाश्रमण जी अपनी धवल के साथ विजयराज चोरड़िया, आनंद नगर, मदुरान्तकम - तमिलनाडु के निवास स्थान से विहार कर आदिपाराशक्ति मंदिर, मेलमारूवाथुर - तमिलनाडु पधारेंगे ।*

प्रस्तुति: *अभातेयुप जैन तेरापंथ न्यूज़ 12 दिसम्बर 2018*

Source: © Facebook

Sources
Categories

Click on categories below to activate or deactivate navigation filter.

  • Publications
    • Jain Terapanth News [JTN]
      • Share this page on:
        Page glossary
        Some texts contain  footnotes  and  glossary  entries. To distinguish between them, the links have different colors.
        1. ABTYP
        2. Acharya
        3. JTN
        4. Jain Terapanth News
        5. Terapanth
        6. Terapanth Media
        7. अशोक
        8. आचार्य
        9. दर्शन
        10. हरियाणा
        Page statistics
        This page has been viewed 204 times.
        © 1997-2024 HereNow4U, Version 4.56
        Home
        About
        Contact us
        Disclaimer
        Social Networking

        HN4U Deutsche Version
        Today's Counter: