05.12.2018 ►SS ►Sangh Samvad News

Published: 05.12.2018
Updated: 07.12.2018

Update

Follow this link to join my WhatsApp group: https://chat.whatsapp.com/Bg09YB5V4lkClTW5HpqbSF
""""""'""""'''''''"""""'''''"""""""""""""""""""""""""""""""""
*06/12/2018 आचार्य श्री महाश्रमण जी एवं चारित्रात्माओं के दक्षिण भारत में सम्भावित विहार/ प्रवास सबंधित सूचना*
"""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""'''"""""""""""
🌸 *परम पूज्य आचार्यश्री महाश्रमणजी का विहार पथ* 🌸
(संभावित कार्यक्रम)

*06 दिसम्बर 2018*

*प्रातः प्रवास व प्रवचन स्थल*
Government Girls Higher Secondary School
Kancheepuram-Chengalpattu, Walajabad, Tamil Nadu 631605

लोकेशन जानने के लिए नीचे दिए गये लिंक पर क्लिक करें।
https://goo.gl/maps/XNYLPdyGLJt
🌈
"""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""
"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*
*संघ संवाद* + *संघ संवाद*
"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*'*'*"
🔹 *आचार्य श्री महाश्रमण जी के आज्ञानुवर्ति मुनिश्री मुनिसुव्रत कुमार जी ठाणा 2* का प्रवास
देवनहल्ली से लगभग 10 km का विहार करके विश्वनाथपुरा पधारेगे
देवनहल्ली- दोडबल्लापर रोड
☎9602007283,9535050000
"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*
*संघ संवाद* + *संघ संवाद*
"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*
🔹 *आचार्य श्री महाश्रमण जी के आज्ञानुवर्ती मुनि श्री रणजीत कुमार जी एवं मुनि श्री रमेश कुमार जी का प्रवास*
तेरापंथ भवन
होसुर
☎8085400108,9894362604
"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*'*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*
*संघ संवाद*+ *संघ संवाद*
"*"*'*"*'*"*'*'*"*'*"*"*"*"*'*'*'*"*'*'*"*'*"*"*
🔹 *आचार्य श्री महाश्रमण जी के सुशिष्य मुनि श्री अमृत कुमार जी ठाणा 2 का प्रवास*
श्री जैन भवन
Thirukalikundaram
☎,7023159043,9443247152
"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*'*"*"*"*"*"*"*"*'
*संघ संवाद + संघ संवाद*
"*"*'*"*"*"*"*"*"*'*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"
🔹 *आचार्य श्री महाश्रमण जी के सुशिष्य मुनि श्री अर्हत कुमार जी ठाणा 3 का प्रवास*
भवर सिंह जी छाजेड
एलाइड सोसाइटी,विजयनगरम्
☎9346424157,9665000605
"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*
*संघ संवाद*+ *संघ संवाद*
"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*'*"*"*"*"
🔹 *आचार्य श्री महाश्रमण जी के सुशिष्य मुनि श्री राज कुमार जी ठाणा 2 का प्रवास*
जैन भवन
पुत्तुर
☎7305863274,9963351357
"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*
*संघ संवाद*+ *संघ संवाद*
"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*'*"*"*"*"
🔹 *आचार्य श्री महाश्रमण जी के सुशिष्य मुनि श्री तन्मय कुमार जी आदि ठाणा 3 का प्रवास*
नॉर्थ टाउन बिन्नी विला नंबर 3
चेनैइ
☎9443877774,9558651374
"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*
*संघ संवाद*+ *संघ संवाद*
"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*'*"*"*"*"
🔸 *आचार्य श्री महाश्रमण जी की सुशिष्या मुख्य नियोजिका साध्वी श्री विश्रुत विभा जी ठाणा 20 का प्रवास*
सुबह का प्रवास
Adhiparasakthi Lodging
See me on Google Maps! https://maps.app.goo.gl/Sx4FBDrdmVOrqvyF3
शाम एंव रात्री प्रवास
Acharapakkam
☎ 8209531985,9443151372
"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*'*"*"*"*"
*संघ संवाद* + *संघ संवाद*
"*'*'*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"
🔸 *आचार्य श्री महाश्रमण जी की सुशिष्या शासन श्री साध्वी श्री विद्यावती जी ठाणा 5* का प्रवास
प्रकाशचंद जी मुकेशजी मुथा
26-दीवान रामा रोड
पुरुषवाकम, चैनैइ
☎9710428995
"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*'*"*"*"*"
*संघ संवाद* + *संघ संवाद*
"*'*'*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"
🔸 *आचार्य श्री महाश्रमण जी की सुशिष्या शासन श्री साध्वी श्री यशोमती जी ठाणा 4* का प्रवास
जैन मन्दिर
"वाल चेट्टी छत्तरम"
Before 10 K.M कान्जीपूरम तामिलनाडु from Bangalore
चेन्नैइ-बैगलोर हाईवे
☎7044937375,9741248298
"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*'*"*"*"*"
*संघ संवाद* + *संघ संवाद*
"*'*'*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"
🔸 *आचार्य श्री महाश्रमण जी की सुशिष्या शासन श्री साध्वी श्री कंचनप्रभा जी ठाणा 5* का प्रवास
*तेरापंथ सभा भवन*
*गॉधीनगर, बैगलौर*
See me on Google Maps! https://maps.app.goo.gl/ZwENyiIfCG5oUrZF2
☎080-22912735
"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*'*"*"*"*"
*संघ संवाद* + *संघ संवाद*
"*'*'*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"
🔸 *आचार्य श्री महाश्रमण जी की सुशिष्या साध्वी श्री राकेश कुमारी जी (बायतु) ठाणा 4* का प्रवास
जितेंद्र जी डूंगरवाल
White Field House (पेट्रोल पंप के पहले वाली गली, Yellampet)
Hydrabad
☎7702146197,
*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"
*संघ संवाद+ संघ संवाद*
*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"
🔸 *आचार्य श्री महाश्रमण जी की सुशिष्या साध्वी श्री सुर्दशना श्री जी ठाणा 4 का प्रवास*
हरेथिकोटे से विहार कर के तेरापंथ भवन हिरयुर पधारें गें।
☎6375865526,9448371822
"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*
*संघ संवाद + संघ संवाद*
"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*
🔸 *आचार्य श्री महाश्रमण जी की सुशिष्या साध्वी श्री लब्धि श्री जी ठाणा 3 का प्रवास*
सुनील जी दलाल
#3 Bhikshu Sadhana
Buddha Marg near Mahadeshwara Nursing Home Mysore
☎9448023050,9845013961
9601420513
"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*'*"*"*'*"*"
*संध संवाद*+ *संध संवाद*
"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*
🔸 *आचार्य श्री महाश्रमण जी की सुशिष्या साध्वी श्री मधुस्मिता जी ठाणा 6 का प्रवास*
जूगराज जी श्री श्रीमाल
#1 (Old no:977),JUGRAJ 11th Main,46th Cross,3rd Block Opp wellness
Rajajinagar,Bangalore-10
☎7798028703,9845351101
"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*
*संघ संवाद*+ *संघ संवाद*
"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*'*"*"*"*
*संघ संवाद What'sapp से जुड़ने के लिए दिए गए link पर जाकर Click करें*
''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''"
*संघ संवाद की और अधिक जानकारी के लिए इन नम्बरो पर संपर्क करें*
📲 *जितेन्द्र घोषल*: *9844295823*
📲 *मंजु गेलडा*: *9841453611*
""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""
*प्रस्तुति:- 🌻 *संघ संवाद* 🌻
""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""

chat.whatsapp.com

Video

Source: © Facebook

👉 प्रेरणा पाथेय:- आचार्य श्री महाश्रमणजी
वीडियो - 5 दिसम्बर 2018

प्रस्तुति ~ अमृतवाणी
सम्प्रसारक 🌻 *संघ संवाद* 🌻

👉 बीदासर - शासन श्री साध्वीश्री अजित प्रभा जी का संथारा गतिमान

📍 *संथारे का 29 वां दिन*

📍 *संथारे व संलेखना का 49 वां दिन*

दिनांक 05-12-2018

प्रस्तुति -🌻 *संघ संवाद* 🌻

Source: © Facebook

Update

🔆⚜🔆⚜🔆⚜🔆⚜🔆⚜🔆

जैनधर्म की श्वेतांबर और दिगंबर परंपरा के आचार्यों का जीवन वृत्त शासन श्री साध्वी श्री संघमित्रा जी की कृति।

📙 *जैन धर्म के प्रभावक आचार्य* 📙

📝 *श्रंखला -- 486* 📝

*प्रज्ञापुरुष जयाचार्य*

जयाचार्य तेरापंथ के चतुर्थ अधिनायक थे। वे आगम के प्रकांड विद्वान्, जन्मजात साहित्यकार, प्रतिभाशाली कवि, सधे हुए योगी, दीर्घ पाद विहारी, अध्यात्म के प्राणवान् साधक थे। उनके विराट् व्यक्तित्व में एक साथ कई क्षमताओं का विकास था। जयाचार्य कुशल व्यवस्थापक, मनोवैज्ञानिक अनुशास्ता एवं अनेक नई प्रवृत्तियों के जन्मदाता थे। उन्होंने आचार्य भिक्षु की परंपरा का संवर्धन किया, संगठन को सुदृढ़ बनाया। उन्होंने जैन श्रुत की विलक्षण उपासना की एवं आगम पर ग्रंथों की रचना कर जैन ज्ञान-भंडार को साहित्य संपदा से भरा।

*गुरु-परंपरा*

तेरापंथ धर्मसंघ के आद्यप्रवर्तक आचार्य भिक्षु के उत्तराधिकारी आचार्य भारमलजी, जयाचार्य की दीक्षा के समय विद्यमान थे। उनके आदेश से ही ऋषि रायचंदजी ने जयाचार्य को दीक्षा प्रदान की। तेरापंथ धर्मसंघ की गुरु-परंपरा आचार्य भिक्षु से ही प्रारंभ होती है। जयाचार्य तृतीय आचार्य रायचंदजी के उत्तराधिकारी थे।

*जन्म एवं परिवार*

जयाचार्य का जन्म वीर निर्वाण 2330 आश्विन शुक्ल चतुर्दशी (विक्रम संवत् 1860) रोयट (मारवाड़) में हुआ। उनके पिता का नाम आईदानजी और माता का नाम कल्लूजी था। जयाचार्य के दो बड़े भाई थे। सबसे बड़े स्वरूपचंदजी एवं उनसे छोटे भीमराजजी थे। जयाचार्य सबसे छोटे थे।

*जीवन-वृत्त*

जयाचार्य का पूरा परिवार जैन संस्कारों से ओतप्रोत था। उनकी बुआ अजबूजी ने वीर निर्वाण 2314 (विक्रम संवत् 1844) में आचार्य भिक्षु के चरणों में भागवती दीक्षा ग्रहण की। धार्मिक संस्कारों के कारण जयाचार्य सात वर्ष के थे तभी उन्होंने दीक्षा लेने की मन में ठान ली। कभी-कभी वे झोली में पात्रियों के स्थान पर कटोरियां रखकर गोचरी जाने का अभ्यास करते थे। जयपुर में आचार्य भारमलजी के उपपात में उन्होंने पच्चीस बोल, चर्चा, तेरह द्वार आदि कई तात्त्विक ग्रंथों को कंठस्थ किया। मुनि बनने की भावना उनमें अत्यधिक तीव्र गति से बढ़ती गई। उनका दीक्षा संस्कार वीर निर्वाण 2339 (विक्रम सम्वत 1869) को जयपुर में वटवृक्ष के नीचे माघ कृष्णा सप्तमी को द्वितीय आचार्य श्री भारमलजी के आदेश से ऋषि रायचंदजी द्वारा संपन्न हुआ। दीक्षा ग्रहण के समय जयाचार्य लगभग दस वर्ष के थे। ऋषि रायचंदजी उस समय मुनि अवस्था में थे। उनकी अवस्था 22 वर्ष की थी।

*प्रज्ञापुरुष जयाचार्य के मुनि जीवन* के बारे में पढ़ेंगे और प्रेरणा पाएंगे... हमारी अगली पोस्ट में... क्रमशः...

प्रस्तुति --🌻 *संघ संवाद* 🌻
🔆⚜🔆⚜🔆⚜🔆⚜🔆⚜ 🔆

🌞🔱🌞🔱🌞🔱🌞🔱🌞🔱🌞

अध्यात्म के प्रकाश के संरक्षण एवं संवर्धन में योगभूत तेरापंथ धर्मसंघ के जागरूक श्रावकों का जीवनवृत्त शासन गौरव मुनि श्री बुद्धमलजी की कृति।

🛡 *'प्रकाश के प्रहरी'* 🛡

📜 *श्रंखला -- 140* 📜

*जालमचंदजी पटावरी*

*नाथने वाला*

गतांक से आगे...

चौधरी-पक्ष ने किनारे पहुंचने के लिए एक नया कार्य प्रारंभ किया। उसने कभी जाटों का तथा कभी ओसवालों की ओर से नरेश गंगासिंहजी जी को पत्र भेजने प्रारंभ किए। उनमें लिखा होता कि पटावरीजी द्वारा झूठा मुकद्दमा खड़ा करके चौधरी जैसे निर्दोष व्यक्ति को पीड़ित एवं निन्दित किया जा रहा है। यह तो भला तथा सच्चा आदमी है। सारा गांव इसके साथ है, आदि। पत्र-प्रेषण के उस क्रम में वे लोग एक ढेले से दो शिकार करना चाह रहे थे। पहला उद्देश्य था कि पटावरीजी नरेश की दृष्टि से गिर जाएं और वे उन्हें अविश्वसनीय व्यक्ति मानने लगे। दूसरा था कि नरेश के हस्तक्षेप से न्यायालय शीघ्र और हमारे अनुकूल निर्णय दे। उन लोगों ने सारा पत्र व्यवहार बहुत ही गुप्त रूप से किया था, परंतु किसी तरह पटावरीजी को पता लग गया। वे समझ गए कि नरेश की दृष्टि में उन्हें गिराने के लिए ही यह षड्यंत्र रचा गया है।

पटावरीजी कोई कच्ची गोलियां नहीं खेले थे। उन्होंने भी अपनी योजना बनाई और नहले पर दहला मारने का निश्चय किया। उन्होंने घोषणा कर दी कि न्याय नहीं मिल पा रहा है, इसलिए पटावरी परिवार एवं उनके साथी लोग गांव छोड़कर मारवाड़ में जा बसेंगे। उन्होंने नरेश के पास भी अपनी भावना पहुंचा दी। महाजनों का सामूहिक रूप से अन्यत्र बस जाना उस समय कर आदि से होने वाली राज्य की आय को तो प्रभावित करता ही था साथ ही नरेश की प्रजापालकता पर भी एक प्रश्नचिन्ह लगाता था। इसीलिए नरेश तत्काल सक्रिय हुए और उन्होंने पटावरीजी को मिलने के लिए बुलाया। पटावरीजी यही चाहते थे। वे बीकानेर गए और नरेश से मिले। उक्त झंझट की पूरी जानकारी देते हुए उन्होंने निवेदन किया कि हम आपसे न्याय चाहते हैं। आप अपना विश्वासी व्यक्ति भेजकर जांच करवाइए कि गांव में होने वाली चोरियों में चौधरीजी का अप्रत्यक्ष हाथ रहता है या नहीं। साथ ही आपको यह भी पता लग जाएगा कि गांव के अधिकांश लोग उन्हें पसंद करते हैं या नापसंद।

नरेश गंगासिंहजी ने पटावरीजी के कथन को उचित माना और सारी स्थिति की जांच करने के लिए अपने व्यक्ति को मोमासर भेजा। उसने गांव के मुख्य व्यक्तियों तथा विभिन्न घटनाओं से संबद्ध व्यक्तियों से पूछताछ की। प्राप्त जानकारी के आधार पर उसने जो रिपोर्ट प्रस्तुत की उसके आधार पर नरेश ने चूनोजी को दोषी पाया। फलतः तत्काल दंडित किया और चौधरी के पद से हटा दिया। तभी से पटावरीजी की आन-बान और बात की पकड़ का सिक्का सभी के मन पर पक्का जम गया।

*जालमचंदजी पटावरी का अपने पूरे परिवार पर एक दबदबा था... इस बात को उजागर करने वाले एक घटना प्रसंग* के बारे में जानेंगे और प्रेरणा पाएंगे... हमारी अगली पोस्ट में क्रमशः...

प्रस्तुति --🌻 *संघ संवाद* 🌻
🌞🔱🌞🔱🌞🔱🌞🔱🌞🔱🌞

🎼 *एक सुनहरा अवसर आपकी संगीत की प्रतिभा उजागर करने का* 🎼

स्वर संगम 2018 की अपार सफलता के बाद अमृतवाणी का अभिनव उपक्रम ।

🎤 *‘‘स्वर संगम 2019’’* 🎻

*आयोजक: अमृतवाणी*

जानकारी एवं नियम
🎻 स्वर संगम प्रतियोगिता में 18 वर्ष के ऊपर का कोई भी व्यक्ति भाग ले सकता है।

🎻 प्रतियोगिता में शामिल रचना पहले से आपकी किसी सीडी, केसेट आदि में आई हुई नहीं होनी चाहिए।

🎻 प्रतियोगिता में शामिल रचना को music के साथ Record करके भेजा जा सकता है।

🎻 प्रतियोगिता के लिए भेजी गयी Recording पर अमृतवाणी का कापीराइट होगा, जिस पर संभागी का कोई दावा नहीं हो सकेगा।

🎻 प्रतियोगिता तीन Round में आयोजित होगी।

*First Round*
🎻 First Round में संभागी को आचार्यश्री महाश्रमण से सम्बन्धित एक गीत mp3 format में आयोजकों के पास भेजना होगा।

🎻 First Round में प्रविष्टि भेजने की अंतिम तिथि है- 30 मार्च 2019

🎻 1 अप्रैल से 15 अप्रैल के बीच निर्णायक मंडल द्वारा Top 51 प्रतियोगियों का प्रतियोगिता के लिए चयन किया जाएगा। वे ही इस प्रतियोगिता में संभागी बनेंगे।

🎻 फर्स्ट राउंड के लिए चयनित 51 प्रतिभागियों की रिकॉर्डिंग 16 अप्रैल को Youtube के Terapanth songs चेनल पर upload कर दी जाएगी। 16 अप्रैल से 31 मई तक लोगों के द्वारा Like एवं View के माध्यम से अंक मिलेंगे।

🎻 अंको का निर्धारण Like एवं View द्वारा किया जाएगा। 1 Like के लिए 1 अंक एवं 10 view के लिए 1 अंक प्राप्त होंगे।

🎻 31 मई तक Terapanth Songs चैनल पर सबसे अधिक अंक प्राप्त करने वाले 31 संभागियों का Second Round में प्रवेश होगा।

*Second Round*
🎻 Second Round में तेरापंथ/आचार्य भिक्षु से संबंधित एक गीत भेजना होगा। Second Round की प्रविष्टि भेजने की अंतिम तिथि है-30 जून 2019

🎻 Second Round में भेजी गई रिकार्डिंग 1 जुलाई को Youtube के Terapanth songs चेनल पर upload कर दिया जाएगा। 1 जुलाई से 31 अगस्त तक लोगों के द्वारा Like एवं View के माध्यम से अंक मिलेंगे।

🎻 अंको का निर्धारण Like एवं View द्वारा किया जाएगा। 1 Like के लिए 1 अंक एवं 10 view के लिए 1 अंक प्राप्त होंगे।

🎻 31 अगस्त तक Terapanth Songs चैनल पर सबसे अधिक अंक प्राप्त करने वाले Top 13 संभागियों का Final Round में प्रवेश होगा।

*Final Round*
🎻 Final Round परम पूज्य आचार्यश्री महाश्रमणजी के पावन सान्निध्य में बेंगलुरु में सितम्बर के अंतिम सप्ताह में आयोजित होगा।

🎻 Final Round में प्रतिभागियों द्वारा Live Performance दिया जाएगा। जिसमें अंक निर्णायकों द्वारा दिए जाएंगे।

🎻 Top 13 संभागियों को अमृतवाणी द्वारा सम्मानित किया जाएगा।

🎻 प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले संभागियों की CD अमृतवाणी द्वारा संस्था के व्यय पर निर्मित करवायी जाएगी।

*विशेष*
🎻 निर्णायकों का निर्णय अंतिम एवं सर्वमान्य होगा। Youtube add अथवा अन्य paid view के points कट हो जाएंगे।

🌸```तो फिर देर किस बात की आज ही पंजीकरण करायें पंजीकरण के लिए 8112230405 पर संपर्क करे``` 🌸

अधिक जानकारी के लिए सम्पर्क करें।

पन्नालाल पुगलिया कमल सेठिया
संयोजक सह संयोजक
9829541396 9337713000

संप्रसारक: 🌻 *संघ सवाद* 🌻

🔰♻🔰♻🔰♻🔰


*कांचीपुरम*
*(तमिलनाडु)*
*•●•●•●•●•●•*

📓
*परम पूज्य गुरुदेव*
*अमृत-देशना*
*प्रदान करते हुए*


*मुख्य प्रवचन*
*के कार्यक्रम की*
*विशेष झलकियां*

🧱
*दिनांक:*
*05 दिसंबर 2018*

🕹
*प्रस्तुति:*
🌻 *संघ संवाद* 🌻

🔰♻🔰♻🔰♻🔰

Source: © Facebook

News in Hindi

📿 *धर्म धरातल अतुल निराला, सत्य अहिंसा सरूप-वाला।*🌈
🌻 *मैत्री का यह मधुमय प्याला, सत्पुरुषों ने सदा रुखारा।।*☝
https://www.facebook.com/SanghSamvad/

🙏 *पूज्यप्रवर अपनी धवल सेना के साथ विहार करके "कांचीपुरम" पधारे..*

👉 *आज का प्रवचन स्थल: अन्ना अरंगम, म्युनिसिपल ऑफिस के सामने, कांचीपुरम (T.N.)*
https://goo.gl/maps/de6hJRRWcE82
⛩ *प्रवास स्थल: एस एस के वी मैट्रिकुलेशन हायर सेकेंडरी स्कूल, कांचीपुरम (T.N.)*
https://goo.gl/maps/xKAjcXepXYE2

👉 *आज के विहार के कुछ मनोरम दृश्य..*

दिनांक: 05/12/2018

📝 धर्म संघ की तटस्थ एवं सटीक जानकारी आप तक पहुंचाए
https://www.facebook.com/SanghSamvad/
🌻 *संघ संवाद* 🌻

Source: © Facebook

Source: © Facebook

Sources

Sangh Samvad
SS
Sangh Samvad

Share this page on:
Page glossary
Some texts contain  footnotes  and  glossary  entries. To distinguish between them, the links have different colors.
  1. Bangalore
  2. Bhikshu
  3. Buddha
  4. Mysore
  5. Sadhana
  6. Tamil
  7. Tamil Nadu
  8. Terapanth
  9. Walajabad
  10. अमृतवाणी
  11. आचार्य
  12. आचार्य भिक्षु
  13. दस
Page statistics
This page has been viewed 230 times.
© 1997-2024 HereNow4U, Version 4.56
Home
About
Contact us
Disclaimer
Social Networking

HN4U Deutsche Version
Today's Counter: