JAIN STAR News

Published: 21.08.2018
Updated: 23.08.2018

Jain Star


Update

गुड़ा एंदला निवासी बिजाराम मीणा राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित
JAIN STAR News Network | August 20,2018
जयपुर। केन्द्रीय गृह मंत्रालय द्वारा स्वाधीनता दिवस-2018 की पूर्व संध्या पर राजस्थान के 3 पुलिस अधिकारियों को राष्ट्रपति पुलिस पदक व 12 पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को पुलिस पदक प्रदान करने की घोषणा की है। केन्द्रीय गृह मंत्रालय द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार उत्कृष्ट एवं प्रशंसनीय सेवाएं प्रदान करने के फलस्वरूप अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण खींव सिंह भाटी, कार्यालय अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस कानून एवं व्यवस्था जयपुर में कार्यरत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामेश्वर दयाल स्वामी एवं पुलिस ट्रेनिंग स्कूल जोधपुर के हैड कांस्टेबल रेवंताराम को राष्ट्रपति पुलिस पदक प्रदान करने की घोषणा की है। इसी प्रकार पुलिस विभाग में सराहनीय सेवाएं प्रदान करने के लिये अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सांचौर जिला जालौर बिंजा राम मीणा, पुलिस निरीक्षक एटीएस जयपुर मनीष कुमार शर्मा, प्लाटून कमांडर 7वीं बटालियन आरएसी भरतपुर, महेश चंद्र शर्मा, उप निरीक्षक एमबीसी ’’एफ’’ कंपनी खेरवाड़ा संपत लाल, उप निरीक्षक अपराध शाखा जयपुर राजेश कुमार शर्मा, सहायक उपनिरीक्षक कार्यालय अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जालौर जाकिर अली, हैड कांस्टेबल थाना बासनी, आयुक्तालय जोधपुर पप्पा राम, एसीआरबी जयपुर की कलावती यादव हैड कांस्टेबल 41, पुलिस थाना बिछवाल बीकानेर के अशोक कुमार हैड कांस्टेबल 22, कार्यालय पुलिस उपायुक्त, जयपुर उत्तर के अरविंद कुमार कान्स्टेबल 3780, पांचवी बटालियन आरएसी जयपुर के सुमेर सिंह कांस्टेबल 525 एवं सीआईडी एसएसबी जयपुर के अजय मल्होत्रा कांस्टेबल 549 को पुलिस पदक प्रदान करने की घोषणा की गई है।
भारत सरकार होम सचिवालय द्वारा जारी आदेशानुसार राष्ट्रपति पुलिस पदक से राजस्थान के पांच अधिकारीयो को 26 जनवरी 2019 को नई दिल्ली मे राष्ट्रपति पुलिस पदक दिया जाना है । मारवाड़ मीणा समाज के गुड़ाएंदला निवासी बिंजाराम कुकारामजी मीणा पहले RPS अधिकारी है,जो वर्तमान में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक साचौंर जिला जालोर में कार्यरत है। ध्यान रहे,उनके पिताजी स्व.कुकारामजी उमारामजी सत्तर के दशक में गुड़ा एंदला के सरपंच रहते हुए कई सराहनीय कार्य किए और उन्ही की प्रेरणा से वे पुलिस विभाग में आगे बढ़ते हुए उनके पद चिन्हों पर चलकर पूरी निष्ठा से लोगो की सेवा में लगे हुए है। राष्ट्रीय स्तर पर पदक की घोषणा से मारवाड़ मीणा समाज में गर्व और हर्ष का वातावरण है।यह सम्मान पाकर बिंजाराम मीणा ने अपने राज्य,जिला, गांव और समाज का नाम रोशन किया है। राजस्थान पुलिस सेवा के विभिन्न पदो पर रहते हुए आम जनता में उनकी छवि ईमानदार,दबंग और मृदुभाषी की रही है। सिरोही में मीणा समाज के निर्माणाधीन छात्रावास में आपकी भूमिका अग्रणी है। अपनी ड्यूटी के प्रति पूर्ण रूपेण समर्पित मीणा समय निकालकर जपने गांव गुड़ाएंदला और मारवाड़ मीणा समाज का विकास हो, इसी सेवा भावना लिए निरंतर प्रयासरत देखे जाते हैं।

Source: © Facebook

News in Hindi

श्री नाकोडा तीर्थ: ट्रस्ट मंडल चुनाव का प्रथम चरण संपन्न
JAIN STAR News Network | August 20,2018
मेवानगर। श्री नाकोड़ा तीर्थ के ट्रस्ट मंडल के ट्रस्टियों के चयन हेतु तीन चरणों में चुनाव हो रहे है। प्रथम चरण का चुनाव रविवार,19 अगस्त को नाकोड़ा तीर्थ परिसर में संपन्न हुआ, जिसमे जोधपुर की दो,जालोर और गोड़वाड़ क्षेत्र की एक -एक सीट हेतु चुनाव हुए। प्रथम चरण के चुनाव में जोधपुर की दो सीटों हेतु 6 उम्मीदवारों की किस्मत मतपेटियों में बंद हो गई है। इन उम्मीदवारों में अजीत भंडारी, आनन्द हुडिंया,किशोर संघवी,जतनराज कोठारी, नगेन्द्र प्रकाश संघवी और शीतल भंसाली का समावेश है। विधानानुसार जोधपुर से टोकन लेकर बनें,1925 मतदाताओ मे से 1717 मतदाताओ ने अपने मत का प्रयोग किया। जालोर जिले से एक ट्रस्टी पद हेतु 2 उम्मीदवार मैदान मे है,जिसमे प्रकाश चंद छाजेड और रमेश मुथा का समावेश है। जालोर जिले से 1538 मतदाताओं मे से 1205 मतदाताओं ने मतदान में हिस्सा लिया। गोडवाड क्षेत्र से एक ट्रस्टी पद हेतु तीन उम्मीदवार मैदान मे है,जिसमे प्रकाशचंद लुणिया, राजेन्द्र जगावत और सुरेश गुर्जर का समावेश है। गोडवाड़ क्षेत्र से कुल 132 मे से 115 मतदाताओं ने मतदान में हिस्सा लिया।सभापती रीखबजी बोथरा के मार्गदर्शन में मुख्य चुनाव अधिकारी गौतम सेठीया,चुनाव पर्यवेक्षक गौतम भंसाली, जसराज बोहरा,हिराराम चौधरी और अन्य मतदान चुनावी अधिकारियों ने शांतिपूर्ण तरीके से प्रथम चुनावी प्रक्रिया को अंजाम दिया। मतदाताओ ने भी शांति और अरामपूर्वक अपने मत का प्रयोग किया।
अब चुनाव का दूसरा चरण 22 अगस्त और तीसरा चरण 2 सितंबर को होना है। उसके बाद चुनाव परिणाम और अध्यक्ष पद हेतु असली चुनावी जंग होनी है। प्रथम चरण का चुनाव संपन्न होते ही अध्यक्ष का सपना संजोए अध्यक्ष पद के उम्मीदवार ट्रस्ट उम्मीदवारों और मतदाताओं की नब्ज टटोल कर जीतने की उम्मीद वाले ट्रस्टी पर निगाहें लगाए है। कुल मिलाकर नयी पीढ़ी नाकोड़ा ट्रस्ट मंडल की चुनावी प्रक्रिया देखकर यह जानना चाहती हैं,कि क्या ऐसे ही चुनाव होता हैं और करोड़ों के मालिकाना वाले ट्रस्ट का ट्रस्टी और अध्यक्ष बन जाता है।

Source: © Facebook

Sources
Categories

Click on categories below to activate or deactivate navigation filter.

  • Publications
    • Jain Star
      • Share this page on:
        Page glossary
        Some texts contain  footnotes  and  glossary  entries. To distinguish between them, the links have different colors.
        1. Jain Star
        2. अशोक
        3. राजस्थान
        4. राम
        Page statistics
        This page has been viewed 1599 times.
        © 1997-2024 HereNow4U, Version 4.56
        Home
        About
        Contact us
        Disclaimer
        Social Networking

        HN4U Deutsche Version
        Today's Counter: