21.07.2018 ►Acharya Shri VidyaSagar Ji Maharaj ke bhakt ►News

Published: 23.07.2018

News in Hindi

राष्ट्रहित चिंतक आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के आशीर्वाद एवं प्रेरणा से संचालित.. शांति धारा गिर गौशाला बीना जी बारहा(म०प्र०) के सात्विक एवं स्वास्थ्यप्रद उत्पाद

pls call them.. if u have any query

Source: © Facebook

Source: © Facebook

Source: © Facebook

अगले महीने खजुराहो में होगा पहला आचार्य जीव-दया सम्मान समारोह, आचार्य श्री ने ली चुटकी शिवराज सिंह मुस्कुरा दीये

आचार्यश्री विद्यासागर जी महाराज ने कहा कि मुख्यमंत्री की व्यस्तताएं बहुत होती हैं। उनका घर विधानसभा होता है, जिसे हर किसी का ध्यान रखना होता है। उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि मुख्यमंत्री को खजुराहो रात 10 बजे आना था, लेकिन सुना है कि रात ढाई बजे आए। मेरे पास सुबह पौने 9 बजे आना था लेकिन यहां भी 11 बजे आ पाए, क्या करें उनकी व्यस्तताएं जो हैं। आचार्यश्री के इस व्यंग्य पर जहां सैकड़ों श्रद्धालुओं ने तालियां बजाईं वहीं मुख्यमंत्री मुस्कुरा दिए।

दीक्षा के 50 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में जैन समाज द्वारा आयोजित संयम स्वर्ण महोत्सव में शीर्षस्थ संत आचार्य श्री विद्यासागरजी महाराज ससंघ विराजमान हैं। शुक्रवार सुबह उनके दर्शन करने प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पत्नी साधना सिंह के साथ पहुंचे। उन्होंने आचार्यश्री के दर्शन किए चरण पखार कर आशीर्वाद लिया। मुख्यमंत्री ने मध्यप्रदेश सरकार द्वारा शुरू किए जा रहे जीव-दया सम्मान का शुभारंभ आचार्यश्री के हाथों करने की घोषणा की। मुख्यमंत्री सिंह सुबह करीब पौने 11 बजे खजुराहो के जैन मंदिर परिसर पहुंचे जहां उन्होंने धर्मसभा के दौरान कहा- गुरुवर मुझे एेसा वरदान दीजिए कि मैं सतमार्ग पर चलकर कर प्रदेश की साढ़े 7 करोड़ जनता की हर समस्या का निदान कर अपने बताए मार्ग पर चल सकूं। *उन्होने मंच से कहा कि मेरा आचार्यश्री से आग्रह है कि आप अपना चातुर्मास खजुराहो में ही करें। प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की जा रही जीव दया सम्मान की शुरुआत आपके कर-कमलों से हो, चातुर्मास के दौरान अगस्त के किसी भी रविवार को शुभारंभ करने की अनुमति मुझे प्रदान करें। आचार्यश्री ने हाथ उठाकर उन्हें आशीर्वाद दिया।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आचार्य श्री की प्रेरणा से चलाए जा रहे हाथ करघा, गौशालाओं और अस्पताल आदि की सराहना की। अंत में उन्होंने फिर कहा कि गुरुवर उन पर कृपा दृष्टि बनाए रखें कि मैं लोगों की सेवा कर सकूं, यह मेरा सौभाग्य होगा। गौरतलब है कि इसके ठीक 2 दिन पहले केंद्रीय मंत्री और प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने खजुराहो पहुंच कर आचार्य श्री दर्शन कर आशीर्वाद लिया था।

Source: © Facebook

Gem Quotation 🙂

Source: © Facebook

खजुराहो की बड़ी माँसाहारी हाॅटल ने बैन किया माँस

आचार्यश्री विद्यासागर जी मुनिराज संघ जब से खजुराहो पधारा है तब से यहाँ की आबोहवा ही बदल गई है भोग-विलास व कामुकता का सौन्दर्य लिए यहाँ के मंदिरो को विदेशी व देशी व्यक्ति रोज हजारो की संख्या में देखने आते है फलतः विदेशी लोगो के लिए यहाँ माँसाहारी हाॅटल भी है विगत कुछ दिनो से रोज विदेशी आचार्यश्री के चरणो में आकर माँसाहार का त्याग कर रहे है। इसी कड़ी में यहाँ की बड़ी हाॅटल मिन्ट बुन्देला रिसोर्ट ने आचार्यश्री के खजुराहो आगमन के उपलक्ष्य में अपनी हाॅटल में अण्डे,माँस व शराब पर आचार्यश्री के खजुराहो रुकने तक पूर्ण प्रतिबन्ध लगा दिया है, जब तक गुरुदेव खजुराहो प्रवास करेंगे तब तक यह प्रतिबंध लागू रहेगा अगर चातुर्मास खजुराहो में होता है तो यह प्रतिबंध चातुर्मास पर्यंत चलेगा।
हम उनके भावो की अनुमोदना करते है और भावना भाते है कि गुरुजी का चातुर्मास खजुराहो होवे एवं यहाँ आने वाले देशी-विदेशी पर्यटक अधिकाधिक शाकाहारी बने

हाॅटल संचालक.. नारायण सिंह भायल

Source: © Facebook

Sources
Categories

Click on categories below to activate or deactivate navigation filter.

  • Jaina Sanghas
    • Digambar
      • Acharya Vidya Sagar
        • Share this page on:
          Page glossary
          Some texts contain  footnotes  and  glossary  entries. To distinguish between them, the links have different colors.
          1. आचार्य
          2. दर्शन
          Page statistics
          This page has been viewed 532 times.
          © 1997-2024 HereNow4U, Version 4.56
          Home
          About
          Contact us
          Disclaimer
          Social Networking

          HN4U Deutsche Version
          Today's Counter: