31.05.2018 ►SS ►Sangh Samvad News

Published: 31.05.2018
Updated: 06.06.2018

Update

https://www.facebook.com/SanghSamvad/ """"""'""""'''''''"""""'''''"""""""""""""""""""""""""""""""""
*01/06/2018 आचार्य श्री महाश्रमणजी एवं चारित्रात्माओं के दक्षिण भारत में सम्भावित विहार/ प्रवास सबंधित सूचना*
"""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""'''""""""""""""
🌈 *अहिंसा यात्रा प्रणेता आचार्यश्री महाश्रमणजी अपनी धवल सेना के साथ Hinkar thirt Nagarjun Nagar Guntur से विहार करके Sree Mahaveer School Mele Cherru Vill Guntur पधारेगे* 🌈
"""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""
"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*
*संघ संवाद* + *संघ संवाद*
"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*
🔹 *आचार्य श्री महाश्रमण जी के आज्ञानुवर्ती मुनि श्री धर्मरूचि जी एवं मुनि श्री जंबू कुमार जी ठाणा 4 का प्रवास*
*मदनलाल जी डागा*
12, mollana Abdul Kalam street Redhills,chennai 52
☎ 8910991981,9840136646
"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*
*संघ संवाद* + *संघ संवाद*
"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*'*'*"
🔹 *आचार्य श्री महाश्रमण जी के आज्ञानुवर्ति मुनिश्री मुनिसुव्रत कुमार जी ठाणा 2* *का प्रवास*
*Govt School*
*होमेनाथ*
(विकोटा -मुलबागल रोड)
☎9602007283,
"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*
*संघ संवाद* + *संघ संवाद*
"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*
🔹 *आचार्य श्री महाश्रमण जी के आज्ञानुवर्ती मुनि श्री रणजीत कुमार जी एवं मुनि श्री रमेश कुमार जी का प्रवास*
*तेरापंथ सभा भवन*
फस्ट मेन रोड, कृष्णा बेकरी के पास कल्याण नगर
*टी. दासरहल्ली बेगलौर*
☎8085400108
"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*
*संघ संवाद*+ *संघ संवाद*
"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*
🔹 *आचार्य श्री महाश्रमण जी के सुशिष्य मुनि श्री ज्ञानेन्द्र कुमार जी ठाणा 3 का प्रवास*
*Indian metrics School* (IMS)
सेलम से 54 km
(तिरुवन्नामलाई- सेलम रोड)
☎8107033307,
"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*'*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*
*संघ संवाद*+ *संघ संवाद*
"*"*'*"*'*"*'*'*"*'*"*"*"*"*'*'*'*"*'*'*"*'*"*"*
🔹 *आचार्य श्री महाश्रमण जी के सुशिष्य डॉ. मुनि श्री अमृत कुमार जी ठाणा 2 का प्रवास*
*तेरापंथ भवन* मैन बाजार
*आरकोणम*
☎9566296874,
"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*
*संघ संवाद*+ *संघ संवाद*
"*"*"*'*"*"*"*"*"*"*"*"*"*'*"*"*"*"*"*"*"*"*
🔹 *आचार्य श्री महाश्रमण जी के सुशिष्य मुनि श्री अर्हत कुमार जी ठाणा 3 का प्रवास*
*Kothari Bhawan*
Shankarmatam Rd 49-20-10 (Inside lalitha gudi arch then first right)
*Visakhapatnam*.
*See me on Google Maps*! https://maps.app.goo.gl/zR9EPwwL8D1xR2um2
☎9665000605,7972426132
"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*'*"*"*"*"*"*"*"*'
*संघ संवाद + संघ संवाद*
"*"*'*"*"*"*"*"*"*'*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"
🔹 *आचार्य श्री महाश्रमण जी के सुशिष्य मुनि श्री प्रशान्त कुमार जी ठाणा २ का प्रवास*
*Terapanth Bhawan*
No 1 chitapa Avenue
NEAR - Susiyapuram, Rayapuram *Tirupur* 641603
☎9629588016,9344801658
"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*
*संघ संवाद*+ *संघ संवाद*
"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*'*"*"*"*"*
*🔹आचार्य श्री महाश्रमण जी के सुशिष्य मुनि श्री सुधाकर जी ठाणा 2 का प्रवास*
*जैन स्थानक़*
*पलावरम*

"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"
*संघ संवाद+ संघ संवाद*
"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"
🔹 *आचार्य श्री महाश्रमण जी के सुशिष्य मुनि श्री चैतन्य कुमार जी अमन का प्रवास*
*Kuruberpalli*
(बेंगलुरु -चेनैई रोड)
☎9601420513
"*"*"*"*"*'*'*'*"*'*'*"*"*'*'*"*"*"*"*"*"*"*'*
*संघ संवाद+ संघ संवाद*
"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*'*'*"*"*"*"*"*"*"*
🔹 *आचार्य श्री महाश्रमण जी के सुशिष्य मुनि श्री अशोक कुमार जी का प्रवास*
*जैन स्थानक़*
*पलावरम*

"*"*"*"*'*'*"*'*"*'*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"
*संघ संवाद+ संघ संवाद*
"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*'*'*"*"*'*"*"*"*"*"*"
🔸 *आचार्य श्री महाश्रमण जी की सुशिष्या 'शासन श्री' साध्वी श्री विद्यावती जी 'द्वितीय' ठाणा ५ का प्रवास*
*सुदर्शन जी पारेख़*
No-44 maharajah surya Road Vinus colony,2nd street Alwarpet-Chennai
☎ 7010319801,24340582
"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*
*संघ संवाद*+ *संघ संवाद*
"*"*"*"*'*"*"*"*"*"*"*"*"*"*'*"*"*"*"*"*"*"*
🔸 *आचार्य श्री महाश्रमण जी की सुशिष्या "शासन श्री" साध्वी श्री यशोमती जी ठाणा 4 का प्रवास*
*तेरापंथ भवन*
*तंडियारपेठ, चैनैइ*
☎ *7044937375,9841098916*
"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*
*संघ संवाद*+ *संघ संवाद*
"*"*"*"*"*"*"*"*'*"*"*"*"*"*"*'*"*'*"*"*"*"*"
🔸 *आचार्य श्री महाश्रमण जी की सुशिष्या शासन श्री साध्वी श्री कंचनप्रभा जी ठाणा 5* का प्रवास
*तेरापंथ सभा भवन*
*गांधीनगर, बैंगलोर*
☎9480520657
'*"*"*'*"*"*"*'*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*
*संघ संवाद*+ *संघ संवाद*
"*"*'*"*"*"*"*"*"*'*"*"*"*"*"*'*"*"*"*"*"*"*
🔸 *आचार्य श्री महाश्रमण जी की सुशिष्या साध्वी श्री विमलप्रज्ञा जी एवम साध्वी श्री शारदा श्री जी ठाणा 10 का प्रवास*
*तेरापंथ भवन*
*ट्रिप्लिकेन, चेनैइ*
☎ *9051582096*
"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*'*"*"*"*"
*संघ संवाद* + *संघ संवाद*
"*'*'*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"
🔸 *आचार्य श्री महाश्रमण जी की सुशिष्या साध्वी श्री राकेश कुमारी जी (बायतु) ठाणा 4* का प्रवास
*तेरापंथ सभा भवन*
*हिमायतनगर, हैदराबाद*
☎ *9959037737*
"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*
*संध संवाद + संघ संवाद*
"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*
🔸 *आचार्य श्री महाश्रमण जी की सुशिष्या साध्वी श्री काव्यलता जी ठाणा 4 का प्रवास*
*कांकरिया भवन*
आयशा हॉस्पिटल के पास वाली गली
Opp-millers road
Kilpauk-chennai-10
☎ *8428020772*
"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*
*संघ संवाद*+ *संघ संवाद*
"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*
🔸 *आचार्य श्री महाश्रमण जी की सुशिष्या साध्वी श्री प्रज्ञा श्री जी ठाणा 4* का प्रवास
*Prakash Chand Bafna*
Tulsi Nivas
No.45 Bazaar Street
*Thakkolam*.631151
☎ *8875762662*
"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*
*संघ संवाद*+ *संघ संवाद*
"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*
🔸 *आचार्य श्री महाश्रमण जी की सुशिष्या सुर्दशना श्री जी ठाणा 4 का प्रवास*
*तेरापंथ भवन*
*गंगावती*
☎ *8830043723*
"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*
*संघ संवाद + संघ संवाद*
"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*
🔸 *आचार्य श्री महाश्रमण जी की सुशिष्या साध्वी श्री लब्धि श्री जी ठाणा 3 का प्रवास*
*महेन्द्र जी नाहर के निवास स्थान पर*
*मैसूर*
☎ *9348027915*
"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*'*"*"*'*"*"
*संध संवाद*+ *संध संवाद*
"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*
🔸 *आचार्य श्री महाश्रमण जी की सुशिष्या साध्वी श्री मधुस्मिता जी ठाणा 6 का प्रवास*
*Haathi mal ji Bothra*
No 39 Panduranganagar 2nd cross
*बन्नेरघट्टा रोड बैगलौर*
☎ *7798028703*
"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*
*संघ संवाद*+ *संघ संवाद*
"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*'*"*"*"*
*संघ संवाद Facebook से जुड़ने के लिए दिए गए link पर जाकर Like करें*
''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''"
*संघ संवाद what'sapp ग्रुप से जुडने के लिए इन नम्बरो पर मैसेज करें*
📲 *जितेन्द्र घोषल*: *9844295823*
📲 *मंजु गेलडा*: *9841453611*
""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""
*प्रस्तुति:- 🌻 *संघ संवाद* 🌻
""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""

Source: © Facebook

Sangh Samvad
News, photos, posts, columns, blogs, audio, videos, magazines, bulletins etc.. regarding Jainism and it's reformist fast developing sect. - "Terapanth".

💠🗯⛲🗯🗯⛲🗯💠

🛡 ❄ *अणुव्रत* ❄ 🛡

💎 *संपादक* 💎
*श्री अशोक संचेती*

☄ *मई अंक* ☄

🔮 *अणुव्रत Q10* 🔮
*प्रतियोगिता*
*में*
*भाग लें*
और
*पुरस्कार प्राप्त करें*
🔅
फरवरी 2018
की
अणुव्रत पत्रिका
पर आधारित
एक अभिनव
पाठक प्रतियोगिता

🗯 प्रेषक 🗯
*अणुव्रत सोशल मीडिया*

🗯 संप्रसारक 🗯
🌻 *संघ संवाद* 🌻
💠🗯⛲🗯🗯⛲🗯💠

Source: © Facebook

🌺🌿🌺🌿🌺🌿🌺🌿🌺🌿🌺

त्याग, बलिदान, सेवा और समर्पण भाव के उत्तम उदाहरण तेरापंथ धर्मसंघ के श्रावकों का जीवनवृत्त शासन गौरव मुनि श्री बुद्धमलजी की कृति।

📙 *'नींव के पत्थर'* 📙

📝 *श्रंखला -- 163* 📝

*मेघराजजी आंचलिया*

*घोड़ी और इत्र*

सरदारशहर निवासी मेघराजजी आंचलिया का जीवनकाल संवत् 1902 से 1962 तक का था। उनके पिता ने संवत् 1888 में 'नरसिंहदास गुलाबचंद' नाम से कलकत्ता में व्यापार प्रारंभ किया था। उसमें काफी रुपया कमाया। धनवान पिता के पुत्र होने के कारण मेघराजजी अपनी युवावस्था में अत्यंत शौकीन प्रकृति के थे। घुड़सवारी का भी उन्हें बहुत शौक था। अपनी प्रकृति के अनुरूप वे व्यय भी खुले हाथ से किया करते थे। उनकी उस वृति को प्रकट करने वाली एक घटना सुप्रसिद्ध है। एक बार एक गांधी बढ़िया इत्र लेकर उनके पास आया। उनके पास पहले ही अनेक प्रकार के बढ़िया इत्र थे, अतः और खरीदना आवश्यक नहीं था। वे मनाही करने वाले ही थे कि गांधी ने कहा— "आपका तो बहुत नाम सुना है। लोग कहते हैं कि इत्र का ग्राहक मेघराजजी से बढ़कर अन्य कोई नहीं है।"

मेघराज जी ने उसकी बात सुनी तो एक क्षण के लिए रुके और फिर कुछ सोचकर बोले— "यह सारा इत्र मेरी घोड़ी की गर्दन पर लगा दो। जब घूमने जाऊंगा तो पूरा मार्ग सुगंधि से भर उठेगा।" उन्होंने इस इत्र का मूल्य चुकाया और उसे सचमुच ही घोड़ी की गर्दन पर लगवा दिया। लोगों ने उनकी शौकीन प्रकृति के विषय में एक पद्य बना रखा था। वह इस प्रकार है—

राजा तो रामचंद्र, और सब रजैया।
बाबू तो मेघराज, और सब बबैया।।

*गुरु-धारणा*

मेघराजजी पहले मुनि छोगजी चतुर्भुजजी आदि टालोकरों की श्रद्धा में थे। मूलतः उनमें कोई विशेष धार्मिक रुचि नहीं थी। केवल पारंपरिक रूप से ही वे उनके अनुयाई थे। संवत् 1937-38 में जब मुनि कालूजी ने सरदारशहर की जनता को धार्मिक तत्त्व समझाने का प्रयास किया था तब काफी लोगों ने तेरापंथ की गुरु धारणा की। मेघराजजी भी इस अवसर पर तेरापंथी बने। उसके बाद उन्होंने धार्मिक कार्यों में अधिकाधिक रुचि लेनी प्रारंभ कर दी। आंचलिया परिवार उस समय वहां के धनी मानी परिवारों में से एक था। उनके तेरापंथी बनने से अन्य अनेक परिवारों को भी तेरापंथी बनने में प्रेरणा मिली। टालोकरों के प्रभाव में उससे काफी ह्रास हुआ।

*आत्म-नियंत्रित श्रावक मेघराजजी आंचलिया के धर्मसंघ के लिए दी गई सेवा* के बारे में जानेंगे और प्रेरणा पाएंगें... हमारी अगली पोस्ट में... क्रमशः...

प्रस्तुति --🌻 *संघ संवाद* 🌻
🌺🌿🌺🌿🌺🌿🌺🌿🌺🌿🌺

🔆⚜🔆⚜🔆⚜🔆⚜🔆⚜🔆

जैनधर्म की श्वेतांबर और दिगंबर परंपरा के आचार्यों का जीवन वृत्त शासन श्री साध्वी श्री संघमित्रा जी की कृति।

📙 *जैन धर्म के प्रभावक आचार्य* 📙

📝 *श्रंखला -- 339* 📝

*शास्त्रार्थ-निपुण सूराचार्य*

*जीवन-वृत्त*

गतांक से आगे...

गुरु का आदेश और महाराजा भीम की शुभकामना लेकर सूराचार्य विदा हुए। गजारूढ़ होकर राजकीय सम्मान के साथ सूराचार्य ने धारानगरी में प्रवेश किया। राजा भोज ने स्वयं सामने आकर उनका गौरव बढ़ाया।

सूराचार्य की काव्य रचना से राजा भोज पहले ही से प्रभावित थे। अब उनकी शास्त्रार्थ कुशलता ने धारानगरी के अन्य विद्वानों पर भी अपूर्व छाप अंकित की।

एक बार राजा भोज ने भिन्न-भिन्न धर्म संप्रदायों के धर्मगुरुओं को कारागृह में बंद कर उन्हें एकमत होने के लिए विवश किया। इस प्रसंग पर धार्मिकों के सामने भारी धर्मसंकट उपस्थित हो गया।

सूराचार्य ने एक युक्ति सोची। राजसभा में पहुंचकर वे बोले "मैंने आपकी धारानगरी का निरीक्षण किया है। यह नगरी दर्शनीय है। पर इस विषय में मेरा आपसे कहना है कि वहां की सब दुकानें एक जैसी होने पर ग्राहकों को अधिक सुविधा होगी। उन्हें वस्तुओं का क्रय करने के लिए भिन्न-भिन्न स्थानों पर पहुंचने का कष्ट नहीं करना पड़ेगा।"

राजा भोज मुस्कुरा कर बोले "संतश्रेष्ठ! सब दुकानों के एक होने की बात कैसे संभव है? एक स्थान पर अधिक भीड़ होने से लोगों के लिए क्रय-विक्रय में अधिक बाधा होगी।"

सूराचार्य ने कहा "राजन्! भिन्न-भिन्न अभिमत रखने वाले धर्म संप्रदायों का एक हो जाना सर्वथा असंभव है। दयार्थी जैन दर्शन, रसार्थी कोल दर्शन, व्यवहार प्रधान वैदिक दर्शन एवं मुक्ति का कामी निरंजन संप्रदाय का मतैक्य कैसे हो सकता है?"

युक्तिपुरस्सर कही हुई सूराचार्य की बात राजा भोज की समझ में आ गई। उन्होंने कारागृह में बंद धर्मगुरुओं को मुक्त कर दिया।

विद्वान् राजा भोज के धर्मनिष्ठ, चिंतनशील व्यक्तित्व के साथ यह प्रसंग अस्वाभाविक प्रतीत होता है।

*शास्त्रार्थ-निपुण सूराचार्य को राजा भोज के कोप का भाजन भी होना पड़ा... वह प्रसंग* जानेंगे और प्रेरणा पाएंगे... हमारी अगली पोस्ट में... क्रमशः...

प्रस्तुति --🌻 *संघ संवाद* 🌻
🔆⚜🔆⚜🔆⚜🔆⚜🔆⚜ 🔆

News in Hindi

👉 *"अहिंसा यात्रा"* के बढ़ते कदम..
https://goo.gl/maps/DcKuTNDakMm

*नैतिकता की सुर-सरिता में जन-जन मन पावन हो..*

👉 पूज्यप्रवर अपनी धवल सेना के साथ विहार करके *ह्रींकार तीर्थ", नागार्जुन नगर-गुंटूर* पधारे..

👉 *पूज्यप्रवर का "ह्रींकार तीर्थ" में मंगल प्रवेश*..

👉 आज का विहार लगभग 08.80 कि.मी..

दिनांक: 31/05/2018
https://www.facebook.com/SanghSamvad/
प्रस्तुति: 🙏🏻 *संघ संवाद* 🙏🏻

Source: © Facebook

👉 प्रेक्षा ध्यान के रहस्य - आचार्य महाप्रज्ञ

प्रकाशक - प्रेक्षा फाउंडेसन

📝 धर्म संघ की तटस्थ एवं सटीक जानकारी आप तक पहुंचाए

🌻 *संघ संवाद* 🌻

Source: © Facebook

Source: © Facebook

Sources

Sangh Samvad
SS
Sangh Samvad

Share this page on:
Page glossary
Some texts contain  footnotes  and  glossary  entries. To distinguish between them, the links have different colors.
  1. Chennai
  2. Guntur
  3. Jainism
  4. Mahaveer
  5. Sangh
  6. Sangh Samvad
  7. Terapanth
  8. Tulsi
  9. अशोक
  10. आचार्य
  11. आचार्य महाप्रज्ञ
  12. दर्शन
  13. भाव
  14. मुक्ति
Page statistics
This page has been viewed 456 times.
© 1997-2024 HereNow4U, Version 4.56
Home
About
Contact us
Disclaimer
Social Networking

HN4U Deutsche Version
Today's Counter: