09.04.2014 ►Bagri ►254 th Acharya Bhikshu Abhinishkraman Day was Celebrated in Presence of Sadhvi Vidhyavati

Published: 12.04.2014
Updated: 08.09.2015

ShortNews in English

Bagri: 09.04.2014

Sadhvi Vidhyavati told principal of Acharya Bhikshu is relevant even today.

News in Hindi

'आचार्य भिक्षु के उपदेश आज भी प्रासंगिक'- साध्वी श्री विद्यावतीजी द्वितीय


अभिनिष्क्रमण दिवस व आचार्य तुलसी जन्म शताब्दी समारोह मनाया
बगड़ी नगर. जैतसन्यूज
आचार्य श्री महाश्रमणजी की सुशिष्या साध्वी श्री विद्यावतीजी द्वितीय ने मंगलवार को 254वें आचार्य भिक्षु अभिनिष्क्रमण दिवस एवं आचार्य तुलसी जन्म शताब्दी समारोह में कहा कि आचार्य भिक्षु विलक्षण प्रतिभा एवं प्रखर चेतना के धनी थे। वे अपने जीवन में न कभी रुके और न झुके। साध्वी ने आचार्य भिक्षु को तेजस्वी पुरुष बतलाते हुए कहा कि उन्होंने अपने विचारों के माध्यम से लोगों की चिंतन धारा को बदला व नई दिशा दी। साध्वी श्री प्रियवंदा जी ने उनके बतलाए मार्ग पर चल कर उनके आदर्शों को आत्मसात करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि उनके उपदेश आज भी प्रासंगिक हैं।

मुख्य अतिथि सरपंच मंगलाराम देवासी थे। विशिष्ट अतिथि भिक्षु समाधि स्थल संस्थान सिरियारी के अध्यक्ष मूलचंद नाहर, साध्वी श्री प्रेरणाश्री, साध्वी मृदुयशा, साध्वी ऋद्धियशा, समाजसेवी निर्मल रांका, जवरीलाल सुराणा, दानमल सुराणा, नरेन्द्र रांका, श्याम जोशी, जेठमल वैष्णव, हनुवंत सिंह जैतावत, नौरतन दुगड़, इंदरचंद सुराणा, गजेंद्र चौहान ने भी आचार्य भिक्षु व आचार्य तुलसी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला। तेरापंथी सभा के अध्यक्ष जयंतीलाल सुराणा ने अतिथियों का स्वागत किया तथा मंत्री राजेंद्र पोकरना ने आभार जताया। इससे पूर्व गौतम सेठिया ने आचार्य महाश्रमण के संदेश का वाचन किया। संचालन अशोक मुथा ने किया।

इस मौके पर जैन विश्व भारती लाडनू के उपाध्यक्ष धर्मी चंद लुकड़, मानव हितकारी संघ राणावास के अध्यक्ष अमरचंद लुकड़, दशरथमल भंडारी, सूरजमल बैंगानी पाली, सुकनराज परमार, सज्जनराज बांठिया, महावीर सखलेचा, प्रकाशचंद धोका, डा. बीआर शर्मा, महावीर बंबोली सहित कई श्रद्धालु एवं ग्रामवासी मौजूद थे।

आचार्य तुलसी जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य्य में स्थानीय विद्यालय के विद्यार्थियों ने कस्बे के मुख्य मार्गों से रैली निकाली।जिसमें तेरापंथी धर्म संघ के श्रद्धालुओं सहित ग्रामवासियों ने भाग लिया।

कार्यक्रम के दौरान समाजसेवी निर्मल रांका एवं नरेन्द्र रांका ने आचार्य तुलसी जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष व समाज भूषण स्व. मोतीलाल रांका की स्मृति में कस्बे में अणुव्रत चेतना भवन का निर्माण करवाने की घोषणा की ।
धम्म जागरण का आयोजन हुआ: कार्यक्रम की पूर्व संध्या पर सोमवार को धम्म जागरण का आयोजन हुआ। जिसमें पाली सहित विभिन्न स्थानों से आये श्रद्धालुओं ने गीतों के माध्यम से आचार्य भिक्षु एवं आचार्य तुलसी की अभ्यर्थना की। जागरण का संचालन सभा मंत्री संतोष धाड़ीवाल ने किया।

Sources

ShortNews in English:
Sushil Bafana

Share this page on:
Page glossary
Some texts contain  footnotes  and  glossary  entries. To distinguish between them, the links have different colors.
  1. Acharya
  2. Acharya Bhikshu
  3. Bhikshu
  4. Sadhvi
  5. Sushil Bafana
  6. अशोक
  7. आचार्य
  8. आचार्य तुलसी
  9. आचार्य भिक्षु
  10. आचार्य महाश्रमण
  11. महावीर
  12. स्मृति
Page statistics
This page has been viewed 932 times.
© 1997-2024 HereNow4U, Version 4.56
Home
About
Contact us
Disclaimer
Social Networking

HN4U Deutsche Version
Today's Counter: