06.02.2019 ►JTN ►Jain Terapanth News

Published: 06.02.2019
Updated: 06.02.2019

Update

07 फरवरी 2019, गुरुवार को होने वाले संभावित विहार प्रवास: संकलन: अभातेयुप जैन तेरापंथ न्यूज़ (ABTYP JTN)

*🔅 परम पुज्य आचार्य महाश्रमण जी अपनी धवल के साथ पीलेमेडु स्थित पी.एस.जी. सर्वजना हायर सेकेण्ड्री स्कूल से विहार कर Lunia Kunj P&T Quarters Reliance fresh cut, NSR Rd, Saibaba Colony, Coimbatore पधारेंगे एवं प्रवचन स्थल:- AT Mangal Ply & Laminates Unnamed Road, Kuppakonam Pudur, Coimbatore, Tamil Nadu 641043*

*पूर्व भारत:-*

● साध्वी श्री संगीतश्रीजी ठाणा-4 धुबड़ी (असम) में विराज रही है।

*उत्तर भारत:-*

● मौनसाधिका साध्वीश्री राजकुमारीजी आदि ठाणा 6 और शासनश्री साध्वी मंजुप्रभा जी आदि ठाणा 4 तुलसी सेवा केंद्र,मॉडल टाउन, हिसार, हरियाणा में विराज रहे है।
● शासनश्री साध्वी भाग्यवतीजी आदि ठाणा5 तेरापंथ भवन,बरवाला, हरियाणा में विराज रहे है।
● साध्वीश्री जगतप्रभा जी व साध्वीश्री पुण्यप्रभा जी आदि ठाणा 6 व साध्वीश्री प्रतिभाश्री जी आदि ठाणा 4 तेरापंथ भवन, मॉडल टाउन, हिसार में विराज रहे है।
● शासनश्री साध्वीश्री सरोजकुमारी जी आदि ठाणा 5 तेरापंथ भवन, जींद हरियाणा में विराज रहे है।
● शासनश्री साध्वीश्री मोहना जी आदि ठाणा 6 तेरापंथ भवन,सिवानी मंडी में विराज रहे है।
● मुनिश्री कुलदीपकुमारजी आदि ठाणा 2 जिंदल हाउस,हिसार में विराज रहे है।
● शासनश्री साध्वीश्री यशोधरा जी आदि ठाणा 6 तेरापंथ भवन,तोशाम में विराज रहे है।
● साध्वी श्री मानकुमारी जी आदि ठाणा 5 तेरापंथ भवन,रतिया में विराज रहे है।
● मुनिश्री हिमांशु कुमार जी ठाणा 4, तेरापन्थ भवन, जैतो (पंजाब) विराज रहे हैं ।
● मुनिश्री विनय कुमार जी "आलोक" ठाणा 2, चंडीगढ़ विराज रहे है ।
● "शासनश्री" मुनिश्री विजय कुमार जी ठाणा-2, तेरापन्थ भवन, लुधियाना(पंजाब) विराज रहे है ।
● मुनिश्री विमल कुमार जी ठाणा 4, कॉनफ़ी स्कूल खुई खेरा से विहार कर के गॉडविन पब्लिक स्कूल, घल्लु पिंड (पंजाब) पधारेंगे।
● "शासनश्री" साध्वी सुमनश्री जी ठाणा 5, तेरापन्थ भवन, कालांवाली (हरियाणा) विराज रहे है ।
● "शासनश्री" साध्वीश्री विद्यावती जी ठाणा 4, तेरापन्थ भवन, लोंगोवाल (पंजाब) विराज रहे है।
● साध्वीश्री बसंतप्रभा जी ठाणा 4, तेरापन्थ भवन, संगरूर (पंजाब)विराज रहे है ।
● साध्वीश्री प्रश्मरति जी ठाणा 5, नाभा(पंजाब) विराज रहे है ।
● साध्वीश्री तिलकश्री जी ठाणा 3, पातड़ा (पंजाब) विराज रहे है ।
● साध्वीश्री सुरजप्रभा जी ठाणा 3, पंजाब तेरापन्थ भवन, जाखल मंडी (हरियाणा) विराज रहे है ।

*पश्चिम भारत:-*

● शासन श्री मुनि श्री रवीन्द्रकुमार जी, तपस्वी मुनि श्री भूपेन्द्रकुमार जी एवं तपोमूर्ति मुनि श्री पृथ्वीराज जी आदि ठाणा 6 आचार्य भिक्षु समाधि स्थल सिरियारी स्थित हेम अतिथि गृह में विराज रहे हैं।
● शासन श्री मुनि श्री सुरेश कुमार जी "हरनावां" आदि ठाणा 3 श्री राम नगर स्थित श्री अचल जी धर्मावत निवास (सारांश), राजनगर में विराज रहे है
● शासन श्री मुनि श्री जतनकुमार जी आदि ठाणा 2, भिक्षु बोधि स्थल राजनगर विराज रहे है।
● शासन श्री साध्वी श्री जसवती ठाणा 4 नया बाजार स्थित, तेरापंथ भवन, कांकरोली में विराज रहे है।
● शासन श्री मुनि श्री हर्षलाल जी आदि ठाणा 2 प्रतापपूरा से विहार करके आसींद पधारेंगे।
● शासन श्री मुनि श्री सुखलालजी, मुनि श्री मोहजीत कुमार जी आदि ठाणा 4 प्रज्ञाभारती, महावीर कॉलोनी भीलवाड़ा में विराज रहे है।
● साध्वी श्री शांता कुमारी जी ठाणा - 4 पीथास विराज रहे है ।
● शासन श्री साध्वी श्री कनक श्री जी (राजगढ) आदि ठाणा 4 एवं साध्वी श्री जिनबाला जी ठाणा 4 तेरापंथ भवन, पुर में विराज रहे है।
● शासन श्री साधना श्री जी आदि ठाणा 4 आमेट विराज रहे है।
● मुनिश्री धर्मेशकुमारजी ठाणा 3 48, न्यू अहिंसापूरी फतेहपुरा डा. बसन्ती लालजी पितलिया के निवास, उदयपुर में विराज रहे हैं ।
● शासनश्री साध्वीश्री गुणमालाजी ठाणा 4 महाप्रज्ञ विहार तेरापंथ भवन, उदयपुर में विराज रहे हें ।
● शासनश्री साध्वीश्री कुन्दन प्रभाजी ठाणा 5 हजारेश्वर कोलोनी में रुपलालजी डागलिया के निवास, उदयपुर में पर विराज रहे हें ।
● साध्वीश्री राकेशकुमारी जी आदि ठाणा-4 तेरापंथ भवन, जालना विराज रहे है।
● साध्वीश्री निर्वाणश्रीजी ठाणा-6 अणुव्रत भवन जलगांव विराज रहे है।
● साध्वीश्री उज्वलप्रभाजी ठाणा-4 तेरापंथ भवन, भुसावल विराज रहे है।
● शासनश्री साध्वी श्री पद्मावतीजी ठाणा 5 मालेगांव (महाराष्ट्र) विराज रहे है।

*दक्षिण भारत:-*

● शासन श्री साध्वी श्री जिनरेखाजी आदि ठाणा 5 हरिबेलवाड़ी बसवनगौड़ा पाटिल के घर (सौंदत्ति धारवाड़ रोड) से विहार कर अमिनबावी पधारेंगे।
● मुनिश्री मुनि सुव्रत कुमारजी आदि ठाणा 2 तेरापंथ भवन, चित्रदुर्गा से विहार कर जानकोंडा स्कूल पधारेंगे।

प्रस्तुति: अभातेयुप जैन तेरापंथ न्यूज

नॉट: विहार-प्रवास में अपेक्षानुसार परिवर्तन संभावित है ।

Source: © Facebook

News in Hindi

◆ नागरिक अभिनंदन समारोह का आयोजन: कोयम्बत्तूर

◆ परम पूज्य आचार्य श्री महाश्रमण जी की अभिवंदना में कोयम्बत्तूर के गणमान्य व्यक्तित्व अपनी अभिव्यक्ति प्रेषित करते हुए

प्रस्तुति: अभातेयुप जैन तेरापंथ न्यूज़

Source: © Facebook

Source: © Facebook

Source: © Facebook

Source: © Facebook

Source: © Facebook

Source: © Facebook

Source: © Facebook

Source: © Facebook

Source: © Facebook

Source: © Facebook

Source: © Facebook

Source: © Facebook

*माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने दिया 155वें मर्यादा महोत्सव पर शुभकामना संदेश*

*प्रसारक: अभातेयुप जैन तेरापंथ न्यूज़*

Source: © Facebook

Video

Source: © Facebook

आचार्य श्री महाश्रमणजी का कोयम्बतूर में नागरिक अभिनन्दन समारोह 6-2-19

◆ *कोयम्बत्तूर की धरा पर मानवता के मसीहा का हुआ पदार्पण*

◆ आचार्य श्री महाश्रमण जी की अहिंसा यात्रा के स्वागत हेतु उमड़ा जनसैलाब

◆ दिनांक 10 से 12 फरवरी को पूज्य प्रवर के पावन सान्निध्य में मर्यादा महोत्सव का कोयम्बत्तूर में होगा भव्य आयोजन

◆ कोयम्बत्तूर प्रवेश की पहली तस्वीरें सीधे आप तक..अभातेयुप जैन तेरापंथ न्यूज़ द्वारा

Source: © Facebook

Video

Source: © Facebook

कोयम्बटूर प्रवेश 6-2-19

🔅 तेरापंथ धर्मसंघ के एकादशम अधिशास्ता, परम श्रद्धेय आचार्य श्री महाश्रमण जी के

❇️ *नवप्रभात के प्रथम दर्शन*

प्रस्तुति: *अभातेयुप जैन तेरापंथ न्यूज़ 06 फरवरी, 2019*

Source: © Facebook

*महाश्रमण की सेना का मिला है चातुर्मास ।*

*हम स्वागत को आतुर हैं मन में है उल्लास ।।*
-----------------------

*ज्योतिचरण बढे बैंगलोर कि ओर*
*शेष दिन - 156....*

*निवेदक:- आचार्य महाश्रमण चातुर्मास प्रवास व्यवस्था समिति बैंगलोर*

*प्रसारक: JTN टीम बैंगलोर*

Source: © Facebook

Sources
Categories

Click on categories below to activate or deactivate navigation filter.

  • Jaina Sanghas
    • Shvetambar
      • Terapanth
        • Publications
          • Jain Terapanth News [JTN]
            • Share this page on:
              Page glossary
              Some texts contain  footnotes  and  glossary  entries. To distinguish between them, the links have different colors.
              1. ABTYP
              2. Coimbatore
              3. JTN
              4. Tamil
              5. Tamil Nadu
              6. आचार्य
              7. आचार्य भिक्षु
              8. आचार्य महाश्रमण
              9. जालना
              10. महाराष्ट्र
              11. महावीर
              12. राम
              13. हरियाणा
              Page statistics
              This page has been viewed 350 times.
              © 1997-2024 HereNow4U, Version 4.56
              Home
              About
              Contact us
              Disclaimer
              Social Networking

              HN4U Deutsche Version
              Today's Counter: