23.03.2018 ►SS ►Sangh Samvad News

Published: 23.03.2018
Updated: 25.03.2018

Update

🔆⚜🔆⚜🔆⚜🔆⚜🔆⚜🔆

जैनधर्म की श्वेतांबर और दिगंबर परंपरा के आचार्यों का जीवन वृत्त शासन श्री साध्वी श्री संघमित्रा जी की कृति।

📙 *जैन धर्म के प्रभावक आचार्य* 📙

📝 *श्रंखला -- 289* 📝

*जिनचरणानुगामी जिनदास महत्तर*

*साहित्य*

गतांक से आगे

*निशीथ चूर्णि* यह चूर्णि आचार्य जिनदास महत्तर की अत्यंत प्रौढ़ रचना है। चूर्णि में चूर्णिकार की सूक्षम प्रज्ञा के दर्शन होते हैं। इस चूर्णि की रचना मूल सूत्र, निर्युक्ति एवं भाष्य गाथाओं के आधार पर हुई है। चूर्णि के प्रारंभ में महत्त्वपूर्ण पीठिका है। ग्रंथगत आवश्यक विषयों की व्याख्या पीठिका में है। नमस्कार प्रसंग में अरिहंत, सिद्ध, श्रमणों के बाद अर्थप्रदाता के रूप में चूर्णिकार प्रद्युम्न क्षमाश्रमण को प्रणाम किया है। ग्रंथ के 20 उद्देशक हैं। प्रसंगवश अनेक विषय चर्चित हुए हैं। ग्रंथ रचना में संस्कृत, प्राकृत उभय भाषा का मिश्रण है। संस्कृत की अपेक्षा प्राकृत की प्रधानता है। इस चूर्णि में पिण्डनिर्युक्ति और ओघनिर्युक्ति का उल्लेख भी है। इससे स्पष्ट है कि प्रस्तुत चूर्णि की रचना दोनों निर्युक्तियों के बाद की है।

इसमें जैन श्रमण आचार के के विविध निषेधों की विस्तार से परिचर्चा और उत्सर्ग मार्ग तथा अपवाद मार्ग का पर्याप्त वर्णन है।

*चूर्णियों का कर्तृक* पुण्यविजयजी द्वारा संपादित नन्दी प्रस्तावना में नन्दी, अनुयोग द्वार एवं निशीथ इन तीनों चूर्णियों का कर्तृक जिनदास महत्तर को स्वीकार किया है। इस शोध से चूर्णि साहित्य की रचना का अधिकांश श्रेय जिनदास महत्तर को प्रदान करने की प्राचीन धारणा भ्रामक सिद्ध हुई है। समग्र आगम चूर्णि साहित्य की रचना में कई विद्वानों का योग है। दशवैकालिक चूर्णि के कर्ता श्री अगस्त्यसिंहगणी एवं जीतकल्प वृहत् चूर्णि के प्रणेता श्री सिद्धसेनगणी हैं।

आचारांग चूर्णि एवं सूत्रकृत्रांग चूर्णि अज्ञात कर्तृक हैं। उन्होंने आचारांग चूर्णि की रचना श्री जिनदासगणी से पूर्व होने की संभावना प्रकट की है। आवश्यक चूर्णि को जिनदास महत्तर की रचना मानने में संदेह व्यक्त किया गया है। विधि, निषेध एवं अपवाद मार्गों की सूचना प्रस्तुत करने वाले व्यवहार, दशाश्रुतस्कंध एवं वृहत्कल्प इन तीन महत्त्वपूर्ण छेद सूत्रों की चूर्णियां अज्ञात कर्तृक मानी गई हैं।

निशीथ चूर्णि निर्विवाद रुप से श्री जिनदास महत्तर की कृति है।

अनेक विद्वानों का चूर्णि ग्रंथ के सृजन में योगदान होने पर भी जिनदास महत्तर की चूर्णिकार के रूप में प्रसिद्धि का मुख्य निमित्त उनके चूर्णि ग्रंथों की मौलिकता एवं चिंतन की उच्चता है।

*समय-संकेत*

नन्दी चूर्णि श्री जिनदास महत्तर की मौलिक कृति है। यह शक सम्वत् 598 एवं विक्रम सम्वत् 733 में पूर्ण हुई थी। शक सम्वत् का उल्लेख स्वयं जिनदास महत्तर ने प्रस्तुत ग्रंथ में किया है। वह इस प्रकार है—

*शकराज्ञो पञ्चसु वर्षशतेषु व्यक्तिक्रान्तेषु।*
*अष्टनवतेषु नन्द्यध्ययन चूर्णि समाप्ता।।*
*(नन्दी चूर्णि)*

नन्दी चूर्णि के उपर्युक्त उल्लेखानुसार चूर्णिकार जिनदास महत्तर का समय वीर निर्वाण 12वीं शताब्दी का उत्तरार्द्ध एवं 13वीं शताब्दी का पूर्वार्द्ध (विक्रम सम्वत् 8वीं शताब्दी) सिद्ध होता है।

*अमेय मेधा के धनी आचार्य हरिभद्र के प्रेरणादायी प्रभावक चरित्र* के बारे में पढ़ेंगे और प्रेरणा पाएंगे... हमारी अगली पोस्ट में... क्रमशः...

प्रस्तुति --🌻 *संघ संवाद* 🌻
🔆⚜🔆⚜🔆⚜🔆⚜🔆⚜ 🔆

🌺🌿🌺🌿🌺🌿🌺🌿🌺🌿🌺

त्याग, बलिदान, सेवा और समर्पण भाव के उत्तम उदाहरण तेरापंथ धर्मसंघ के श्रावकों का जीवनवृत्त शासन गौरव मुनि श्री बुद्धमलजी की कृति।

📙 *'नींव के पत्थर'* 📙

📝 *श्रंखला -- 113* 📝

*जोधोजी सिरोहिया*

*पदयात्री*

गतांक से आगे...

गुरु की कृपा से गद-गद होते हुए जोधोजी ने आगे बढ़कर चरण स्पर्श किया और वंदना तथा सुख पृच्छा से स्वयं को कृतार्थ किया। उसी समय उन्होंने गुरु आज्ञा पूर्वक अत्यंत भावविभोर होते हुए एक सरस गीतिका भी सुनाई। उसके पद्य इस प्रकार हैं—

बावलास तो कोस बतीसां,
पगा पायलो आयो जी।
उदयपुरे महाराजा केरा,
दर्शन कर सुख पायो जी।।
दर्शन दीज्योजी महाराजा,
हूं आयो वंदन के काजा *।।1।।*
फाटा कपड़ा दुर्बल दीसूं,
वर्ष घणेरा मांही जी।
आगै होणी सो होय गई,
अब होणै की नांही जी *।।2।।*
इंद्र घटा ज्यूं मन उमग्यों,
सुणो शहर का सेठों जी।
पारस भेट्यां कंचन होवै,
दर्शन ठेटा-ठेटो जी *।।3।।*
घणी बार मैं दर्शन कीधा,
चार तीर्थ रै मांही जी।
समकित श्रद्धा सैंठी धारी,
कमी राखी कांई जी *।।4।।*

उदयपुर में कई दिनों तक सेवा करने के पश्चात् जोधोजी वापस जाने को तैयार हुए तब मघवागणी से प्रार्थना की— "इस बार तो दर्शन हो गए, पर आगे कि भगवान् जाने। यहां से विहार करके मेवाड़ में विचरें तब बावलास पधारने की अवश्य कृपा करना। अब वहीं दर्शन होने की संभावना है।" उन्होंने मंगलपाठ सुना और पदयात्रा करते हुए पुनः बावलास पहुंच गए। कालांतर में आचार्यश्री भी विहार करते हुए बावलास पधारे। जोधोजी ने माना कि उन्हें तो लाख रुपयों की हुंडी लिख दी गई है। उस अवसर पर गाई गई अपनी गीतिका में उन्होंने कहा है—

"पांच रिपिया परचूनी ना मिलता,
बोहरो नांय भयो।
आप लाख रिपियां रो खत जो मांड्यो,
म्हारो ही मान रयो *।।5।।*
पूज महाराज नै समर ले रे वंदा!
भूल क्यूं गयो।।
भूल क्यूं गयो रे वंदा!
बिछुड़ क्यूं गयो?"

*तेरापंथ धर्मसंघ की एक विख्यात साध्वीप्रमुखा नवलसती के भाई श्रावक माईदासजी गाधिया के प्रेरणादायी जीवन-वृत्त* के बारे में पढ़ेंगे और प्रेरणा पाएंगे... हमारी अगली पोस्ट में... क्रमशः...

प्रस्तुति --🌻 *संघ संवाद* 🌻
🌺🌿🌺🌿🌺🌿🌺🌿🌺🌿🌺

👉 सैदापेट, चेन्नई: 'शासन श्री' साध्वी श्री विद्यावती जी 'द्वितीय' ठाणा-5 का चेन्नई महानगर में "मंगल प्रवेश"

👉 कोलकाता - आचार्य श्री भिक्षु ने मर्यादाओ का निर्माण क्यों किया कार्यशाला का आयोजन

प्रस्तुति: 🌻 *संघ संवाद* 🌻

Source: © Facebook

Source: © Facebook

Follow this link to join my WhatsApp group: https://chat.whatsapp.com/Bn14edJH7ZDEQ1bmszUWYx
*24/03/18* दक्षिण भारत मे मुनि वृन्द, साध्वी वृन्द का सम्भावित विहार/ प्रवास
दर्शन सेवा का लाभ ले
==============================
*संघ संवाद* + *संघ संवाद*
=============================
*आचार्य श्री महाश्रमण जी* *के आज्ञानुवर्ति मुनिश्री सुव्रत कुमार जी ठाणा* 2 का प्रवास
*गोतम कुमार जी सेठीया*
43/1 गोपाल पिल्लैयार कोइल स्ट्रीट
*तिरुवन्नामलाई*
☎9108075692,
==============================
*संघ संवाद* + *संघ संवाद*
==============================
*आचार्य श्री महाश्रमण जी के आज्ञानुवर्ती मुनि श्री रणजीत कुमार जी ठाणा २* का प्रवास
*सुरेश जी देवड़ा के निवास स्थान*
*बिड़दी* (कर्नाटक)
(Mysore - Bangalore Road)
☎ 9448374522
==============================
*संघ संवाद*+ *संघ संवाद*
==============================
*आचार्य श्री महाश्रमण जी के सुशिष्य मुनि श्री ज्ञानेन्द्र कुमार जी ठाणा 5* का प्रवास
*तेरापंथ भवन*
*पल्लावरम चेन्नई*
☎8107033307,
==============================
*संघ संवाद*+ *संघ संवाद*
==============================
*आचार्य श्री महाश्रमण जी के सुशिष्य डॉ *मुनि श्री अमृत कुमार जी ठाणा २* का प्रवास
*गौतमकुमार जी सेठिया*
43/1 गोपाल पिल्लैयार कोइल स्ट्रीट *तिरुवन्नामलाई*
☎9566296874,9487556076
9940744445
==============================
*संघ संवाद*+ *संघ संवाद*
==============================
*आचार्य श्री महाश्रमण जी के सुशिष्य मुनि श्री रमेश कुमार जी ठाणा 2* का प्रवास
*महेन्द्र जी बोथरा के निवास स्थान पर*
अक्षय
KVR Swami Road
*राजमुन्द्री*
(विशाखापट्टनम -चेन्नई रोड)
☎8085400108,7000790899
==============================
*संघ संवाद* + *संघ संवाद*
==============================
*आचार्य श्री महाश्रमण जी के सुशिष्य मुनि श्री प्रशान्त कुमार जी ठाणा २* का प्रवास
*तेरापंथ भवन*
*कोयम्बतुर* ☎9672039432,7200690967
==============================
*संघ संवाद*+ *संघ संवाद*
==============================
*आचार्य श्री महाश्रमण जी की सुशिष्या 'शासन श्री' साध्वी श्री विद्यावती जी 'द्वितिय' ठाणा ५* का प्रवास
*अशोक कुमार जी मुदित कुमार जी वैद मुथा* के निवास स्थान पर
*सौदापेट* चेन्नैइ (तमिलनाडु)
☎8890788494
==============================
*संघ संवाद*+ *संघ संवाद*
==============================
*आचार्य श्री महाश्रमण जी की सुशिष्या "शासन श्री" साध्वी श्री यशोमती जी ठाणा 4* का प्रवास
Sonampatti Middle School से 11.5 km का विहार करके Gamallapatem Elementary School पद्यारेगे
(विजयवाडा -चेन्नैइ हाईवे)
☎7297958479,7044937375
==============================
*संघ संवाद*+ *संघ संवाद*
==============================
*आचार्य श्री महाश्रमण जी की सुशिष्या 'शासन श्री' साध्वी श्री कंचनप्रभा जी ठाणा 5* का प्रवास
*तेरापंथ सभा भवन*
*गॉधीनगर Bangalore* (कर्नाटक)
☎7624946879,
==============================
*संघ संवाद*+ *संघ संवाद*
==============================
*आचार्य श्री महाश्रमण जी की सुशिष्या साध्वी श्री राकेश कुमारी जी (बायतु) ठाणा 4* का प्रवास
*हेमराज जी सुराणा के निवास स्थान पर*
*विशाखापट्नम*
☎7728077649,9959037737
==============================
*संघ संवाद*+ *संघ संवाद*
==============================
*आचार्य श्री महाश्रमण जी की सुशिष्या साध्वी श्री विमल प्रज्ञा जी ठाणा 10* का प्रवास
*कल्याण मंडप देवरापल्ली* से 14 km का विहार करके *जे. पी. एच. हाईस्कूल अन्नथपल्ली* पधारेगे
☎9051582096,9123032136
==============================
*संघ संवाद* + *संघ संवाद*
==============================
*आचार्य श्री महाश्रमण जी की सुशिष्या साध्वी श्री प्रमिला कुमारी जी ठाणा 5* का प्रवास
*लक्ष्मीपत जी कोठारी*
Kothari nivas Lalithanagar Nager
*Visakhapatnam*
☎:9014491997,8290317048
==============================
*संघ संवाद+ संघ संवाद*
==============================
*आचार्य श्री महाश्रमण जी की सुशिष्या साध्वी श्री काव्यलता जी ठाणा 4* का प्रवास
*Ashta Mangal villa*
27 Lettangs Road, Purasavakam, Chennai-7 (तमिलनाडु)
☎8428020772,984017646
9884244004
==============================
*संघ संवाद*+ *संघ संवाद*
==============================
*आचार्य श्री महाश्रमण जी की सुशिष्या साध्वी श्री प्रज्ञा श्री जी ठाणा 4* का प्रवास
*तेरापंथ भवन*
*Erode*
☎7200299224,9489161916
==============================
*संघ संवाद*+ *संघ संवाद*
==============================
*आचार्य श्री महाश्रमण जी की सुशिस्या साध्वी श्री सुर्दशना श्री जी ठाणा 4* का प्रवास
*तेरापंथ भवन*
*पारस गार्डन रायचुर*
☎9845123211
==============================
*संघ संवाद + संघ संवाद*
==============================
*आचार्य श्री महाश्रमण जी की सुशिष्या साध्वी श्री लब्धि श्री जी ठाणा 3 का प्रवास*
*विजय राज जी बरडिया के निवास स्थान पर*
Yash Vijay
Brook land *COONOOR*
☎9442251218
==============================
*संध संवाद*+ *संध संवाद*
==============================
*आचार्य श्री महाश्रमण जी की सुशिष्या साध्वी श्री मघुस्मिता जी ठाणा 6* का प्रवास
*सुरेश जी भुतेडिया के निवास स्थान पर*
UD Hotel ke Samne
3RD Block Jaynager
Bangalore* (कर्नाटक)
☎7798028703,
==============================
*संघ संवाद*+ *संघ संवाद*
==============================
*संघ संवाद whatshap ग्रुप से जुडने के लिए दिए link पर click करे*

प्रस्तुति:- 🌻 *संघ संवाद* 🌻

WhatsApp Group Invite
Follow this link to join

👉 *दिनांक - 24 मार्च 2018 का संकल्प _______*

❗ *संकल्प - द्रव्य सीमा - 9*
------------------------
*रसनेन्द्रिय पर लगाम है कसनी।*
*स्वादलोलुप वृत्ति क्षीण है करनी।।*

👉 *तिथि - चैत्र शुक्ल सप्तमी संवत् 2075*

प्रस्तुति: 🌻 *संघ संवाद* 🌻

Source: © Facebook

👉 *पुज्यवर का प्रेरणा पाथेय*
_____________________

🔸 *सुबह लगभग सोलह किलोमीटर का विहार कर आचार्यश्री महाश्रमणजी पहुंचे पोखरीबंध*

🔹 *शाम को पूज्यप्रवर लगभग पांच किलोमीटर का विहार कर कालाहांडी जिले की सीमा को अतिक्रान्त कर रायगढ़ा जिले के अंबाडाला स्थित हाइस्कूल में पधारें*

*दिनांक - 23-03-2018*

प्रस्तुति - 🌻 *संघ संवाद*🌻

Source: © Facebook

Update

👉 नोखा - *तिविहार संथारा गतिमान*
👉 सी-स्कीम जयपुर - तेरापंथ महिला मंडल द्वारा "उन्नति" कार्यक्रम आयोजित

प्रस्तुति: 🌻 *संघ संवाद* 🌻

Source: © Facebook

Source: © Facebook

News in Hindi

Video

Source: © Facebook

*आचार्य श्री महाप्रज्ञ जी* द्वारा प्रदत प्रवचन का विडियो:

*श्वास पर अनुशासन - ५*

👉 *खुद सुने व अन्यों को सुनायें*

*- Preksha Foundation*
Helpline No. 8233344482

संप्रेषक: 🌻 *संघ संवाद* 🌻

👉 प्रेक्षा ध्यान के रहस्य - आचार्य महाप्रज्ञ

प्रकाशक - प्रेक्षा फाउंडेसन

📝 धर्म संघ की तटस्थ एवं सटीक जानकारी आप तक पहुंचाए

🌻 *संघ संवाद* 🌻

Source: © Facebook

Source: © Facebook

Sources

Sangh Samvad
SS
Sangh Samvad

Share this page on:
Page glossary
Some texts contain  footnotes  and  glossary  entries. To distinguish between them, the links have different colors.
  1. Bangalore
  2. Mysore
  3. Preksha
  4. Swami
  5. आचार्य
  6. आचार्य महाप्रज्ञ
  7. दर्शन
  8. भाव
  9. श्रमण
Page statistics
This page has been viewed 281 times.
© 1997-2024 HereNow4U, Version 4.56
Home
About
Contact us
Disclaimer
Social Networking

HN4U Deutsche Version
Today's Counter: