Updated on 21.05.2025 21:33
*विहार - प्रवास**दिनांक 22 मई 2025, गुरुवार*
*ज्येष्ठ बदी 10, विक्रम संवत 2082*
*संकलन : अभातेयुप जैन तेरापंथ न्यूज़ (ABTYP JTN)*
https://www.facebook.com/jainterapanthnews1/
================================
*पूज्य गुरुदेव युगप्रधान आचार्य श्री महाश्रमण जी अपनी धवल वाहिनी सह श्री सुदरासना हाई स्कूल, तालुक़ा : ईडर, ज़िला : साबरकांठा से विहार करके उमेदगढ़ उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय उमेदगढ़, तालुक़ा : ईडर, ज़िला : साबरकांठा (गुजरात) पधारेंगे।*
*लोकेशन पर जाने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें।*
https://maps.app.goo.gl/qqHcxfA1EWqZsbuE9?g_st=ic
*राजस्थान प्रान्त*
◆ शासनश्री मुनिश्री रवीन्द्र कुमारजी ठाणा 2 नांदेश्मा विराज रहे हैं।
संपर्क :- 9636118587
◆ शासनश्री मुनिश्री सुरेश कुमार जी ठाणा 3 राजनगर में 100 फीट रोड़, महावीर नगर स्थित भवभूति आश्रम में विराज रहे हैं।
संपर्क :- 9340603336
◆ मुनिश्री मणिलालजी स्वामी,
◆ मुनिश्री मुनिव्रतजी स्वामी एवं
◆ मुनिश्री धर्मेश कुमारजी आदि ठाणा 6 हेम अतिथि गृह, सिरियारी विराज रहे हैं।
◆ मुनिश्री जम्बुकुमार जी आदि ठाणा-2, तेरापंथ भवन, चाड़वास में विराज रहे है।
◆ मुनिश्री तत्त्व रुचि जी 'तरुण' आदि ठाणा 2 अणुविभा केंद्र, मालवीय नगर, जयपुर बिराज रहे है।
संपर्क :- 8830543457
◆ मुनिश्री संजय कुमारजी ठाणा 3 एवं ◆ मुनिश्री प्रसन्न कुमारजी ठाणा 2 प्रज्ञा विहार, कांकरोली विराज रहे हैं।
संपर्क :- 8003695834
◆ मुनिश्री जयकुमार जी ठाणा - 2, प्रातः लगभग 5.30 बजे ढढेरू से जैगणिया (सूरजभान सिंह) से विहार कर वृद्ध साध्वी सेवा केन्द्र (पूर्व), राजलदेसर पधारेंगे।
◆ मुनिश्री यशवंतकुमारजी आदि ठाणा 2 तेरापंथ भवन, आचार्य महाप्रज्ञ मार्ग, बायतु विराज रहे हैं।
संपर्क :- 9079865068
◆
◆ शासन गौरव "बहुश्रुत" साध्वीश्री राजीमती जी आदि ठाणा-8 तेरापंथ भवन, नोखा में विराज रहे है।
◆ शासन गौरव बहुश्रुत साध्वी श्री कनक श्री जी आदि ठाणा-6, भिक्षु साधना केंद्र, वशिष्ठ मार्ग, श्यामनगर जयपुर में विराज रहे है।
संपर्क :- 9950856753
◆ शासनश्री साध्वीश्री विनयश्री जी आदि ठाणा-3, मंत्री मुनि सुमेर स्मृति स्थल, मालवीयनगर, जयपुर में विराज रहे है।
◆ शासनश्री साध्वीश्री जसवती जी आदि ठाणा-4 तेरापंथ भवन में आसीन्द बिराज रहे हे।
◆ शासनश्री साध्वीश्री जिनरेखा जी ठाणा- 5 दिनेश जी बालड़, वर्धमान स्ट्रीट, वर्धमान स्कूल के आगे, बालोतरा बिराज रहें है।
◆ साध्वीश्री संपूर्ण यशाजी ठाणा 4 तेरापंथ भवन, आचार्य महाश्रमण मार्ग, अग्रवाल कॉलोनी, बालोतरा बिराज रहें है।
◆ शासनश्री साध्वी सत्यप्रभा जी आदि ठाणा- 4 पुराना तेरापंथ भवन, बालोतरा बिराज रहें है।
◆ साध्वीश्री कमलप्रभा जी आदि ठाणा-5, तेरापंथ भवन, छोटी खाटू में विराज रहे है।
◆ साध्वीश्री ललित कला जी आदि ठाणा 4 तेरापंथ भवन, लूनकरनसर में विराज रहे हैं।
◆ साध्वीश्री गुप्तिप्रभा जी आदि ठाणा 4 जैन भवन, डीडवाना बिराज रहे है।
◆ साध्वीश्री मेघ प्रभाजी ठाणा 3 तेरापंथ भवन, पचपदरा विराज रहें है।
◆ साध्वीश्री रति प्रभा जी ठाणा 4 तेरापंथ भवन, असाड़ा विराज रहें है।
◆ साध्वीश्री कुन्दन प्रभा जी आदि ठाणा 5 श्री राणमल जी जिनेन्द्र कुमार वढेरा के निवास, 81 गुलाब नगर, जोधपुर विराज रहे है।
◆ साध्वीश्री सत्यवती जी आदि ठाणा 4 तेरापंथ भवन, अमर नगर, जोधपुर विराज रहे है।
◆ साध्वीश्री काव्यलता जी ठाणा 4 एवं
◆ साध्वीश्री मधुस्मिता जी आदि ठाणा 5 तातेड़ गेस्ट हाउस, सरदारपुरा, जोधपुर विराज रहे है।
◆ साध्वीश्री अणिमाश्री जी ठाणा 5 पुराणा ओसवाल भवन, जसोल मे विराज रहे हैं।
सम्पर्क :- 9828275291
◆ साध्वीश्री शांता कुमारी जी आदि ठाणा 5 महाप्रज्ञ अपार्टमेंट, खोड़ा गणेश जी रोड, किशनगढ़ विराज रहे हैं।
◆ साध्वीश्री त्रिशला कुमारी जी आदि ठाणा -5 तेरापंथ भवन, अणुव्रत चौक, नाइयो की तलाई, उदयपुर बिराज रहे है।
संपर्क :- 9166672474
◆ साध्वीश्री सम्यक प्रभाजी ठाणा 4 सायरा से विहार कर भानपुरा (सायरा कुंभलगढ़ रोड़) पधारेंगे।
संपर्क :- 9510391097
◆ साध्वीश्री प्रज्ञाश्रीजी ठाणा 4 रेलमगरा भवन में विराज रहे हैं।
संपर्क :- 8505098254
◆ साध्वीश्री कीर्तिलताजी ठाणा 4 बरार तेरापंथ भवन में विराज रहे हैं।
संपर्क :- 9772961217
◆ साध्वीश्री प्रसन्नयशाजी ठाणा 3 तेरापंथ भवन, देवगढ़ में विराज रहे है।
◆ साध्वीश्री उज्ज्वल प्रभाजी ठाणा 4 गंगापुर (भीलवाड़ा) विराज रहे हैं।
संपर्क :- 6351326590
◆ साध्वीश्री उर्मिला कुमारी जी ठाणा-4 प्रातः 6:30 बजे श्रीमान अशोक जी सिंघवी के निवास, 51 पार्श्वनाथ कॉलोनी से विहार करके श्रीमान शंकरलाल जी विमल कुमार जी पीतलिया, 62- 63, कांचीपुरम सोसाइटी, भीलवाड़ा पधारेंगे।
◆ साध्वीश्री रचना श्री जी आदि ठाणा 4 तेरापंथ भवन, कोशीवाडा बिराज रहे है।
संपर्क :- 9082928497
*गुजरात प्रांत*
◆ शासनश्री मुनिश्री धर्मरुचिजी,
◆ डॉ मुनिश्री मदनकुमारजी,
◆ मुनिश्री पारस कुमार जी
◆ मुनिश्री जम्बूकुमारजी एवं
◆ मुनिश्री मननकुमारजी आदि ठाणा - 12, तेरापंथ भवन, शाहीबाग में विराज रहे है।
संपर्क :- 8690885140
◆ मुनिश्री रजनीश कुमार जी आदि ठाणा 4 फर्स्ट फ्लोर, भावी अपार्टमेंट्स, डफ़नाला रोड, शाहीबाग विराज रहे।
संपर्क :- 8695513131
◆ मुनश्री जितेन्द्र कुमार जी आदि ठाणा 4 प्रेमचंद जी रांका J- 2,अनिल फ्लैट, कार्यशिरोमणी के पास, पटेल डेयरी के ऊपर, डफ़नाला रोड शाहीबाग विराज रहे है।
संपर्क :- 8690885140
◆ शासनश्री साध्वीश्री रामकुमारी जी आदि ठाणा -5 तेरापंथ भवन, कांकरिया, मणिनगर में विराज रहे है।
संपर्क :- 9408472957
◆ शासनश्री साध्वीश्री सरस्वतीजी आदि ठाणा - 5 अर्हम कुंज, तेरापंथ भवन के पास, शाहीबाग में विराज रहे हैं।
संपर्क :- 6377459199
◆ शासनश्री साध्वीश्री चंदनबालाजी आदि ठाणा -6 श्री अभय कुमार जी संजयकुमार जी कांकरिया, 27- A, श्याम सुंदर सोसाइटी - 2, संवेद फ्लैट के सामने, श्याम विला के पीछे, भैरवनाथ रोड़, मणिनगर विराज रहे है।
संपर्क :- 9328127633
◆ शासनश्री साध्वीश्री जिनप्रभाजी आदि ठाणा- 7 श्री राकेश कुमार राजकरण जी दुगड़, सदभाव बंगलो - 2, आनंद मिलन सोसाइटी के पास, शाहीबाग में विराज रहे है।
संपर्क :- 7297969026
◆ शासनश्री साध्वीश्री विमल प्रज्ञा जी आदि ठाणा-4 अर्हम कुंज, तेरापंथ भवन के पास, शाहीबाग विराज रहे है।
संपर्क :- 9521337283
◆ साध्वीश्री पुण्यप्रभाजी आदि ठाणा-3 एवं
◆ साध्वीश्री मंगलयशाजी आदि ठाणा 3 श्री जयंती लाल जी बाबेल, 201-202, सुपन सोलीटर, कलातीर्थ के पास, मोटेरा विराज रहे है।
संपर्क :- 9216684734
◆ डॉ साध्वीश्री परमयशा जी आदि ठाणा -4 तेरापंथ भवन, पश्चिम में विराज रहे है।
संपर्क :- 8233773043
◆ साध्वीश्री पीयूष प्रभा जी आदि ठाणा 4, 2 कृष्णकुंज गवर्नमेंट सोसायटी,6
पैराडाइज होटल के सामने, मीठाखली, रसाला रोड, अहमदाबाद विराज रहे हैं।सम्पर्क :- 9724578830
◆ साध्वीश्री सुषमा कुमारी जी एवं
◆ साध्वीश्री चित्रलेखा जी आदि ठाणा -7 श्री अनिल जी (विद्या बंगलो), गोरधन वाडी, टेकरा, वैभव लक्ष्मी मंदिर के पास, कांकरिया, मणिनगर विराज रहें हैं।
संपर्क :- 9351807592
◆ साध्वीश्री अखिलयशाजी ठाणा 2, प्रथम फ्लोर, अर्हमकुंज, तेरापंथ भवन के पास, शाहीबाग में विराज रहें हैं।
संपर्क :- 6377459199
◆ साध्वीश्री शुभ्रयशा जी आदि ठाणा 5 श्री धीरज मरोठी के निवास स्थल, C/203, इंद्रप्रस्थ गुलमोहर, आइ टी सी नर्मदा के पास, वस्त्रापुर, अहमदाबाद विराज रहे हैं।
संपर्क :- 9825008344
◆ साध्वीश्री रिद्धिप्रभा जी आदि ठाणा 4 श्री पारस कोठारी के निवास स्थान, 10, पंचवटी सोसायटी, पंचवटी 2nd लेन, सेंट्रो माॅल के सामने, अंबावाड़ी, अहमदाबाद विराज रहे हैं।
संपर्क :- 9898897000
◆ साध्वीश्री हिमश्रीजी आदि ठाणा- 4
भिक्षु निलयम जुली बंगलो, शाहीबाग में विराज रहें हैं।
संपर्क :- 9467216452
◆ शासनश्री साध्वीश्री मधुबालाजी आदि ठाणा - 5 तेरापंथ भवन, सिटीलाइट, सूरत में विराज रहे हैं।
◆ साध्वीश्री राकेशकुमारीजी ठाणा-4, श्री अनिलजी दिलबागरायजी जैन के निवास स्थान, C-104, आशीर्वाद पैलेस, भटार रोड में विराज रहे है।
संपर्क :- 7972375908
◆ साध्वीश्री मंगलप्रज्ञा जी आदि ठाणा 06, डूंगरी विराज रहें हैं।
संपर्क :- 8309314284
*महाराष्ट्र प्रान्त*
◆ मुनिश्री कुलदीप कुमार जी आदि ठाणा-2, तेरापंथ भवन, कांदिवली, ठाकुर काम्प्लेक्स, कांदिवली (पूर्व) मुंबई में विराज रहे है।
संपर्क :- 8866350619
◆ मुनिश्री अनंत कुमार जी ठाणा 2 विमल धाम, सोमटा जैन मंदिर से प्रातः 5:51 बजे विहार कर के जिरावला धाम, चिल्लार फाटा पधारेंगे।
संपर्क :- 9313228020
◆ शासनश्री साध्वीश्री विद्यावती जी "द्वितीय" आदि ठाणा-5, तेरापंथ भवन, पहला माला, कमला जेनसन बिल्डिंग, जकरिया रोड, मलाड (पश्चिम) मुंबई में विराज रहे है।
संपर्क :- 8850280148
◆ शासनश्री साध्वीश्री कंचनप्रभा जी आदि ठाणा-5, तेरापंथ भवन, हेमलीला सोसायटी, पहला माला, एम पी रोड, मुलुंड (पूर्व) मुंबई में विराज रहे है।
संपर्क :- 7061598749
◆ साध्वीश्री शिवमालाजी ठाणा-4, तेरापंथ भवन, दहिसर से विहार कर मीरा रोड, मुंबई पधारेंगे।
संपर्क :- 9870199788
◆ साध्वीश्री शकुंतला कुमारी जी आदि ठाणा-3, 201, इरेन बिल्डिंग, कॉसमॉस बैंक के सामने, हनुमान रोड, विलेपार्ले (पूर्व) मुंबई में विराज रहे है।
संपर्क :- 8178930771
*गोवा प्रान्त*
◆ मुनिश्री विनीत कुमार जी एवं
◆ मुनिश्री आकाश कुमार जी आदि ठाणा-4, श्री मनोज जी वैष्णव के निवास स्तहन उसगांव गोवा से प्रातः 6:00 बजे विहार कर श्री हिरम्भा आप्टे के निवास स्थान, परिपूर्ण क्रिएशन, धारबंडोरा, गोवा पधारेंगे।
संपर्क :- 6378404756
*कर्नाटक प्रान्त*
◆ डॉ मुनिश्री पुलकित कुमारजी आदि ठाणा 2 प्रातः 6.15 बजे श्री उदय लाल जी पोकरणा, भिक्षु निवास, # 915, 21st मेन रोड, 4th T ब्लॉक, जय नगर, बैंगलोर से विहार कर सोहनलाल जी मांडोत के निवास, 19, 7th मेन रोड, , 4th ब्लॉक, जय नगर, बैंगलोर पधारेंगे।
संपर्क :- 9104006286
◆ साध्वीश्री पावनप्रभा जी ठाणा 4 नरेंद्र जी सुराणा के निवास स्थान, मिशन रोड, बैंगलोर विराज रहे है।
◆ साध्वीश्री संयमलता जी ठाणा 4 डालमचंद जी सुराणा के निवास स्थान, एचएसआर लेआउट, बैंगलोर विराज रहे हैं।
◆ साध्वीश्री पुण्ययशा जी ठाणा 4 प्रातः 6:41 बजे श्री योगेश जी बैद, B-05, भारत रीजेंसी, आनंद नगर (marathahalli) के निवास स्थान से विहार करके श्रीमती प्रियंका जी गोलछा, दुर्गा कोरल अपार्टमेंट, फ्लैट नं. #106, 1st फ्लोर,(Marathahalli), आउटर रिंग रोड, बैंगलोर के निवास स्थान पधारेंगे।
◆ साध्वीश्री सोमयशा जी ठाणा 3 प्रातः 7 बजे श्रीमती गुलाब देवी राकेश कुमार जी छाजेड़, "गुलाब कुंज", 801, 33rd मेन रोड, राजराजेश्वरी नगर के निवास स्थान से विहार करके श्री मूलचंद जी नाहर, 880/9 6 th क्रॉस, बंशनकारी 1st स्टेज,न्यू 3rd क्रॉस, हनुमंतनगर, बैंगलोर के निवास स्थान पधारेंगे।
संपर्क :- 9901553333
*केरल प्रान्त*
◆ मुनिश्री हिमांशु कुमार जी आदि ठाणा- 2, PWD guest house, Changanassery से विहार कर Chengannur RSS कार्यालय में पधारेंगे।
संपर्क सूत्र:
7845381059 / 9367750695
*तमिलनाडु प्रांत*
◆ साध्वीश्री उदितयशा जी ठाणा 4 प्रातः 6.10 बजे श्री भंवरलाल जी महेंद्र कुमार जी मरलेचा के निवास से विहार कर दीपक जी - प्रवीण जी टाटिया के निवास, New no 39, Ethiraj lane, एग्मोर, चेन्नई पधारेंगे।
संपर्क :- 8866683711
*आसम प्रांत*
◆ डॉ मुनिश्री ज्ञानेंद्र कुमार जी ठाणा 2 एवं
◆ मुनिश्री प्रशांत कुमार जी ठाणा 2 धोलाई बाजार से विहार करके नूतन बाजार पधारेंगे।
सम्पर्क :- 6367185545
◆ मुनिश्री रमेश कुमार जी आदि ठाणा 2 तेरापंथ भवन, धुबडी बिराज रहे है।
संपर्क :- 808540010
*दिल्ली प्रान्त*
◆ बहुश्रुत मुनिश्री उदितकुमार जी स्वामी आदि ठाणा-3, 6 श्रीमती अमिता चौरडिया, आर 738, न्यू राजेंद्र नगर से विहार कर श्री मांगीलाल कमल कुमार डागा, C-64 कीर्ति नगर, दिल्ली पधारेंगे।
संपर्क :- 9983478999
*हरियाणा प्रान्त*
◆ मुनिश्री रणजीतकुमारजी आदि ठाणा 2 श्री प्रताप जैन के निवास स्थान 70, प्रोफेसर कॉलोनी, हिसार में विराज रहे है।
◆ मौनसाधिका साध्वीश्री राजकुमारीजी आदि ठाणा 3 तुलसी सेवा केंद्र, मॉडल टाउन, हिसार में विराज रहे है।
◆ शासनश्री साध्वीश्री यशोधरा जी आदि ठाणा 7 तेरापंथ भवन, मॉडल टाउन, हिसार में विराज रहे है।
◆ साध्वीश्री संयमप्रभाजी आदि ठाणा 4 तेरापंथ भवन,सिरसा में विराज रहे है।
◆ शासनश्री साध्वीश्री तिलकश्री जी आदि ठाणा 3 तेरापंथ भवन, नरवाना में विराज रहे है।
◆ शासनश्री साध्वीश्री प्रेमलताजी आदि ठाणा 5 तेरापंथ भवन, कटला रामलीला, हिसार में विराज रहे है।
◆ शासनश्री साध्वीश्री भाग्यवतीजी आदि ठाणा 4 तेरापंथ भवन, हांसी में विराज रहे है।
◆ शासनश्री साध्वीश्री सुमनश्रीजी आदि ठाणा 4 तेरापंथ भवन, रोहतक में विराज रहे है।
◆ शासनश्री साध्वीश्री प्रशमरती जी आदि ठाणा 4 तेरापंथ भवन, आर्यनगर में विराज रहे है।
*पंजाब प्रान्त*
◆ शासनश्री साध्वी कनक श्री जी (राजगढ़) ठाणा 4 तेरापंथ भवन, सुनाम में विराज रहे हैं।
संपर्क :- 9198274240
◆ साध्वीश्री कनक रेखा जी ठाणा 4, मलेरकोटला विराज रहे हैं।
संपर्क :- 8146850100
◆ साध्वीश्री प्रतिभा श्री जी ठाणा 4, तेरापंथ भवन, लहरागगा में विराज रहे हैं।
संपर्क :- 9417456197
◆ साध्वीश्री प्रांजल प्रभा जी ठाणा 4 तेरापंथ भवन, तपा मंडी विराज रहे हैं।
संपर्क :- 9417340681
◆ साध्वीश्री समन्वयप्रभा जी आदि ठाणा 3 तेरापंथ भवन, पटियाला में विराज रहे हैं।
संपर्क :- 8005717186
==============================
*प्रस्तुति : अभातेयुप जैन तेरापंथ न्यूज*
*नोट : प्रवास स्थल में अपेक्षानुसार परिवर्तन संभावित है।*
==============================
अभातेयुप का सॉशल मीडिया उपक्रम,तेरापंथ धर्मसंघ के देश विदेश में आयोजित संघीय समाचारों का संकलन एवं सम्प्रेषण
प्रधान सम्पादक-रमेश डागा, चैन्नई
कार्यकारी सम्पादक-पवन फुलफगर, सूरत
सह सम्पादक-अमित कांकरिया, पिम्परी चिंचवड़,
सह सम्पादक-तेजराज चोपड़ा, हिरियूर
*अंक 143/2025, 21 मई, पृष्ठ ~ 09*
*प्रेरणा पाथेय*
2️⃣1️⃣,0️⃣5️⃣,2️⃣0️⃣2️⃣5️⃣
*कर्मवाद का प्राण तत्त्व है जैसी करनी, वैसी भरनी : युगप्रधान आचार्यश्री महाश्रमण*
जैन संस्कार विधि से नूतन आवास का गृह प्रवेश : तेयुप जयपुर
जैन संस्कार विधि के बढ़ते चरण : तेयुप विल्लुपुरम
आचार्य श्री महाश्रमण जी का जन्मोत्सव, पटोत्सव और दीक्षा महोत्सव मनाया गया : बालोतरा
पंच दिवसीय कन्या संस्कार निर्माण शिविर का भव्य आयोजन : हैदराबाद
नेत्रदान : तेयुप रायपुर
*प्रस्तुति : अभातेयुप जैन तेरापंथ न्यूज*
Photos of Jain Terapanth News post
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Updated on 21.05.2025 15:10
अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद प्रस्तुत करते हैः-*मैं महाश्रमण की बात सुनाता हूँ*
(रील प्रतियोगिता)
🙏परिणाम🙏
सभी विजेताओं को हार्दिक बधाई,मंगलकामना🙏
*टीम युवा दिवस*
*सम्प्रसारक : अभातेयुप जैन तेरापंथ न्यूज*
Source: © Facebook
Dt. *22/05/2025*
तिथि : *ज्येष्ठ कृष्ण पक्ष - 10*
Source: © Facebook
*कब क्या हुआ!*
- जाने तेरापंथ के इतिहास को
*सन् 1989 मे यह स्वीकृत हुआ की रात्रि मे डॉट पेन रखा जा सकता है।*
*रात्रि में डॉटपेन रखना*
प्राचीनकाल में साधु-साध्वियां कलम से लिखते थे । स्याही सूखी हुई रखते थे । जब लिखते तो उसमें पानी डालकर द्रव बना लेते थे। सायं उस स्याहीपात्र को पुनः सुखा देते । जब फाउण्टेन पेन ( स्याही का पेन) का प्रचलन हुआ तो उसे काम में लिया जाने लगा । लेकिन उसमें स्याही द्रव रहती थी इसलिए उसको रात में नहीं रख सकते थे। जब डॉटपेन का प्रचलन हुआ तो प्रश्न आया कि उसे रात्रि में रखा जा सकता है या नहीं? इस प्रश्न पर चिन्तनपूर्वक निर्णय लिया गया कि डॉटपेन में स्याही द्रव नहीं होती है अतः डॉटपेन रात्रि में भी रखा जा सकता है।
उस समय फाउण्टेन पेन के लिए भी यह मर्यादा की गई कि स्याही की दवात रात को नहीं रखनी है, पेन रखा जा सकता है । यह निर्णय 22 नवम्बर 1989 (वि. सं. 2046 मिगसर कृष्णा दसमी) को हुआ ।
जैन धर्म को जानने के लिए चैनल से जुड़े - https://whatsapp.com/channel/0029VayfLav6GcG8zAG6gz2G
*समण संस्कृति संकाय*
कार्यालय संपर्क सूत्र-
*9784762373, 9694442373, 9785442373*
📲 प्रस्तुति : *समण संस्कृति संकाय, जैन विश्व भारती*
📲 संप्रसारक : *अभातेयुप जैन तेरापंथ न्यूज़*
Source: © Facebook
वर्ष : - 26 अंक : - 33
19 - 25 मई 2025
Photos of Jain Terapanth News post
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Photos of Jain Terapanth News post
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Posted on 21.05.2025 09:41
*💠संस्था शिरोमणि जैन श्वेताम्बर तेरापंथी महासभा के तत्वावधान में तेरापंथी सभा - सिकंदराबाद द्वारा आयोजित पंच दिवसीय संस्कार निर्माण शिविर (कन्या) का महाश्रमण वाटिका, शमशाबाद में साध्वी श्री डॉ. गवेषणाश्रीजी के सान्निध्य में हुआ शुभारम्भ**♦️जैन तेरापंथ वेलफेयर सोसायटी एवं जैन फाउंडेशन के चेयरमेन श्री महेंद्र भंडारी की अध्यक्षता में आयोजित उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि श्री विनोद बैद - महामंत्री, तेरापंथी महासभा, विशिष्ट अतिथि श्री सुनील सुराणा - समाज सेवी, तेरापंथी सभा - सिकंदराबाद के अध्यक्ष श्री सुशील संचेती, मंत्री श्री हेमन्त संचेती, स्थानीय संघीय संस्थाओं के पदाधिकारीगण एवं हैदराबाद क्षेत्र के श्रावक - श्राविका समाज की रही गरिमामय उपस्थिति*
*🔸शिविर में 101 कन्याओं ने दर्ज कराई अपनी सहभागिता*
📲 प्रस्तुति : *अभातेयुप जैन तेरापंथ न्यूज़*
_दिनांक - 21 मई 2025_
Source: © Facebook
*प्रस्तुति अभातेयुप जैन तेरापंथ न्यूज*
Source: © Facebook
https://www.youtube.com/live/_7WvXD6ASCc?feature=shared
🙏प्रस्तुति🙏
*अमृतवाणी*
🙏🏻 संप्रसारक🙏🏻
*जैन श्वेतांबर तेरापंथी महासभा*
*अभातेयुप जैन तेरापंथ न्यूज़*
Source: © Facebook
21 May 2025 - Acharya Mahashraman - Sudrasana ( Gujrat )
21 मई, 2025
*प्रस्तुति : अभातेयुप जैन तेरापंथ न्यूज़*
Source: © Facebook