Updated on 14.05.2025 10:31
*आपका जीवन ही SUCCESS मंत्र है.....**पूज्य गुरुदेव के 52 वें दीक्षा दिवस "युवा दिवस" के अवसर पर अभातेयुप के आध्यात्मिक पर्यवेक्षक मुनिश्री योगेशकुमारजी ने श्रीचरणों में प्रेषित किये अपने मन के भाव*
वीडियो साभार : अमृतवाणी
श्रद्धाप्रणत : अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद
सम्प्रसारक : अभातेयुप जैन तेरापंथ न्यूज

*14 मई*
*कब क्या हुआ!*
- जाने तेरापंथ के इतिहास को
*8 सितंबर 1989 लाडनूं, योगक्षेम वर्ष में तपस्या के दौरान इन्जेक्शन, एनीमा आदि का प्रयोग विधियुक्त मान्य हुआ।*
*तपस्या मे इन्जेक्शन, एनीमा आदि का प्रयोग*
8 सितम्बर 1989 (वि. सं. 2046 भाद्रव शुक्ला अष्टमी) जैन विश्व भारती में आचार्य श्री तुलसी ने दो निर्णय लिये-
* तपस्या में तेल मालिश करने, इंजेक्शन लेने तथा ऑक्सीजन लेने से तपस्या भंग नहीं होती लेकिन ग्लूकोज के इंजेक्शन नहीं लिये जा सकते।
* उपवास में केवल पानी की एनिमा ली जा सकती है , उसमें दूसरी वस्तु मिली हुई नहीं होनी चाहिए ।
जैन धर्म को जानने के लिए चैनल से जुड़े - https://whatsapp.com/channel/0029VayfLav6GcG8zAG6gz2G
*समण संस्कृति संकाय*
कार्यालय संपर्क सूत्र-
*9784762373, 9694442373, 9785442373*
📲 प्रस्तुति : *समण संस्कृति संकाय, जैन विश्व भारती*
📲 संप्रसारक : *अभातेयुप जैन तेरापंथ न्यूज़*
*कब क्या हुआ!*
- जाने तेरापंथ के इतिहास को
*8 सितंबर 1989 लाडनूं, योगक्षेम वर्ष में तपस्या के दौरान इन्जेक्शन, एनीमा आदि का प्रयोग विधियुक्त मान्य हुआ।*
*तपस्या मे इन्जेक्शन, एनीमा आदि का प्रयोग*
8 सितम्बर 1989 (वि. सं. 2046 भाद्रव शुक्ला अष्टमी) जैन विश्व भारती में आचार्य श्री तुलसी ने दो निर्णय लिये-
* तपस्या में तेल मालिश करने, इंजेक्शन लेने तथा ऑक्सीजन लेने से तपस्या भंग नहीं होती लेकिन ग्लूकोज के इंजेक्शन नहीं लिये जा सकते।
* उपवास में केवल पानी की एनिमा ली जा सकती है , उसमें दूसरी वस्तु मिली हुई नहीं होनी चाहिए ।
जैन धर्म को जानने के लिए चैनल से जुड़े - https://whatsapp.com/channel/0029VayfLav6GcG8zAG6gz2G
*समण संस्कृति संकाय*
कार्यालय संपर्क सूत्र-
*9784762373, 9694442373, 9785442373*
📲 प्रस्तुति : *समण संस्कृति संकाय, जैन विश्व भारती*
📲 संप्रसारक : *अभातेयुप जैन तेरापंथ न्यूज़*
Source: © Facebook
Posted on 14.05.2025 05:12
*विहार - प्रवास**दिनांक 14 मई 2025, बुधवार*
*ज्येष्ठ बदी 2, विक्रम संवत 2082*
*संकलन : अभातेयुप जैन तेरापंथ न्यूज़ (ABTYP JTN)*
https://www.facebook.com/jainterapanthnews1/
================================
*पूज्य गुरुदेव युगप्रधान आचार्य श्री महाश्रमण जी अपनी धवल वाहिनी सह हेमचंद्राचार्य उत्तर गुजरात यूनिवर्सिटी, पाटन से विहार करके एम जी पटेल विद्यालय, धारपुर, ज़िला : पाटन (गुजरात) पधारेंगे।*
*लोकेशन पर जाने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें।*
https://maps.app.goo.gl/p97nKo6ydsY1YD7t7?g_st=com.google.maps.preview.copy
*राजस्थान प्रान्त*
◆ शासनश्री मुनिश्री रवीन्द्र कुमारजी ठाणा 2 ऋषिराय भवन, रावलिया विराज रहे हैं।
संपर्क :- 9636118587
◆ मुनिश्री मणिलालजी स्वामी,
◆ मुनिश्री मुनिव्रतजी स्वामी एवं
◆ मुनिश्री धर्मेश कुमारजी आदि ठाणा 7 हेम अतिथि गृह, सिरियारी विराज रहे हैं।
◆ शासनश्री मुनिश्री सुरेश कुमार जी ठाणा 3 भिक्षु बोधिस्थल, राजनगर विराज रहे हैं।
◆ मुनिश्री जम्बुकुमार जी आदि ठाणा-2, तेरापंथ भवन, चाड़वास में विराज रहे है।
◆ मुनिश्री तत्त्व रुचि जी 'तरुण' आदि ठाणा 2 अणुविभा केंद्र, मालवीय नगर, जयपुर बिराज रहे है।
संपर्क :- 8830543457
◆ मुनिश्री संजय कुमारजी एवं
◆ मुनिश्री प्रसन्न कुमारजी ठाणा 4 पडासली से विहार कर केलवा पधारेंगे।
संपर्क :- 8003695834
◆ मुनिश्री सुमति कुमार जी ठाणा 3 तेरापंथ भवन सूरतगढ मे विराज रहे है।
◆ मुनिश्री यशवंतकुमारजी आदि ठाणा 2 तेरापंथ भवन, आचार्य महाप्रज्ञ मार्ग, बायतु विराज रहे है।
संपर्क :- 9079865068
◆ मुनिश्री निकुंज कुमारजी ठाणा 3 सांगठ से विहार कर हल्दी घाटी पधारेंगे।
संपर्क :- 8824468146
◆ शासन गौरव "बहुश्रुत" साध्वीश्री राजीमती जी आदि ठाणा-8 तेरापंथ भवन, नोखा में विराज रहे है।
◆ शासन गौरव बहुश्रुत साध्वी श्री कनक श्री जी आदि ठाणा-6, भिक्षु साधना केंद्र, वशिष्ठ मार्ग, श्यामनगर जयपुर में विराज रहे है।
संपर्क :- 9950856753
◆ शासनश्री साध्वीश्री विनयश्री जी आदि ठाणा-3, मंत्री मुनि सुमेर स्मृति स्थल, मालवीयनगर, जयपुर में विराज रहे है।
◆ शासनश्री साध्वीश्री जसवती जी आदि ठाणा-4 तेरापंथ भवन में आसीन्द बिराज रहे हे।
◆ शासनश्री साध्वीश्री जिनरेखा जी आदि ठाणा- 5 एवं
◆ साध्वीश्री संपूर्ण यशाजी ठाणा 4 तेरापंथ भवन, आचार्य महाश्रमण मार्ग, अग्रवाल कॉलोनी, बालोतरा बिराज रहें है।
◆ शासनश्री साध्वी सत्यप्रभा जी आदि ठाणा- 4 पुराना तेरापंथ भवन, बालोतरा बिराज रहें है।
◆ साध्वीश्री कमलप्रभा जी आदि ठाणा-5, तेरापंथ भवन, छोटी खाटू में विराज रहे है।
◆ साध्वीश्री गुप्तिप्रभा जी आदि ठाणा 4 जैन भवन, डीडवाना बिराज रहे है।
◆ साध्वीश्री मेघ प्रभाजी ठाणा 3 तेरापंथ भवन, पचपदरा विराज रहें है।
◆ साध्वीश्री रति प्रभा जी ठाणा 4 तेरापंथ भवन, असाड़ा विराज रहें है।
◆ साध्वीश्री कुन्दन प्रभा जी आदि ठाणा 4 श्री राणमल जी जिनेन्द्र कुमार वढेरा के निवास, 81 गुलाब नगर, जोधपुर विराज रहे है।
◆ साध्वीश्री सत्यवती जी आदि ठाणा 4 तेरापंथ भवन, अमर नगर, जोधपुर विराज रहे है।
◆ साध्वीश्री काव्यलता जी ठाणा 3 एवं
◆ साध्वीश्री मधुस्मिता जी आदि ठाणा 4 तातेड़ गेस्ट हाउस, सरदारपुरा, जोधपुर विराज रहे है।
◆ साध्वीश्री सम्यक प्रभाजी ठाणा 4 सायरा विराज रहे हैं।
संपर्क :- 9510391097
◆ साध्वीश्री संपूर्ण यशाजी ठाणा 4 तेरापंथ भवन, असाडा विराज रहें है।
◆ साध्वीश्री त्रिशला कुमारी जी ठाणा 5 श्री मदनजी तातेड के निवास 35, आनंद नगर, उदयपुर विराज रहे हैं।
संपर्क :- 9166672474
◆ साध्वीश्री उर्मिला कुमारी जी ठाणा 4 बापू नगर, भीलवाड़ा से विहार पर प्रज्ञा भारती भवन, महावीर कॉलोनी, भीलवाड़ा पधारेंगे।
◆ साध्वीश्री कीर्तिलताजी ठाणा 4 भीम से विहार कर बरार (भीम देवगढ़ रोड़) पधारेंगे।
संपर्क :- 9772961217
◆ साध्वीश्री प्रज्ञाश्रीजी ठाणा 4 तेरापंथ भवन, फतेहनगर से विहार कर धनेरिया (फतेहनगर रे लमगरा रोड़) पधारेंगे।
संपर्क :- 8505098254
◆ साध्वीश्री प्रसन्नयशाजी ठाणा 3 तेरापंथ भवन, देवगढ़ में विराज रहे है।
◆ साध्वीश्री उज्ज्वल प्रभाजी ठाणा 4 गंगापुर (भीलवाड़ा) विराज रहे हैं।
संपर्क :- 6351326590
*गुजरात प्रांत*
◆ शासनश्री मुनिश्री धर्मरुचिजी,
◆ डॉ मुनिश्री मदनकुमारजी,
◆ मुनिश्री पारस कुमार जी
◆ मुनिश्री जम्बूकुमारजी एवं
◆ मुनिश्री मननकुमारजी आदि ठाणा - 12, तेरापंथ भवन, शाहीबाग में विराज रहे है।
संपर्क :- 8690885140
◆ मुनश्री जितेन्द्र कुमार जी आदि ठाणा 4 प्रेमचंद जी रांका J- 2,अनिल फ्लैट, कार्यशिरोमणी के पास, पटेल डेयरी के ऊपर, डफ़नाला रोड शाहीबाग विराज रहे है।
संपर्क :- 8690885140
◆ मुनिश्री अनंत कुमार जी ठाणा 2 प्रातः 5:55 बजे रत्नाकर विहार धाम से विहार कर के उदवाडा जैन मंदिर विहार धाम में पधारेंगे।
संपर्क :- 9313228020
◆ डॉ. मुनिश्री आलोक कुमार जी आदि ठाणा 2 बाज़ीपुरा से विहार कर ब्यारा पधारेंगे।
संपर्क :- 7498315510
◆ शासनश्री साध्वीश्री रामकुमारी जी आदि ठाणा -5 तेरापंथ भवन, कांकरिया, मणिनगर में विराज रहे है।
संपर्क :- 9408472957
◆ शासनश्री साध्वीश्री सरस्वतीजी आदि ठाणा - 5 अर्हम कुंज, तेरापंथ भवन के पास, शाहीबाग में विराज रहे हैं।
संपर्क :- 6377459199
◆ शासनश्री साध्वीश्री चंदनबालाजी आदि ठाणा -6 श्री अभय कुमार जी संजयकुमार जी कांकरिया, 27- A, श्याम सुंदर सोसाइटी - 2, संवेद फ्लैट के सामने, श्याम विला के पीछे, भैरवनाथ रोड़, मणिनगर विराज रहे है।
संपर्क :- 9328127633
◆ शासनश्री साध्वीश्री जिनप्रभाजी आदि ठाणा- 7 श्री राकेश कुमार राजकरण जी दुगड़, सदभाव बंगलो - 2, आनंद मिलन सोसाइटी के पास, शाहीबाग में विराज रहे है।
संपर्क :- 7297969026
◆ शासनश्री साध्वीश्री विमल प्रज्ञा जी आदि ठाणा-4 अर्हम कुंज, तेरापंथ भवन के पास, शाहीबाग विराज रहे है।
संपर्क :- 9521337283
◆ साध्वीश्री पुण्यप्रभाजी आदि ठाणा-3 श्री जयंती लाल जी बाबेल 201-202, सुपन सोलीटर, कलातीर्थ के पास, मोटेरा विराज रहे है।
संपर्क :- 9216684734
◆ डॉ साध्वीश्री परमयशा जी आदि ठाणा -4 तेरापंथ भवन, पश्चिम में विराज रहे है।
संपर्क :- 8233773043
◆ साध्वीश्री पीयूष प्रभा जी आदि ठाणा 4, 2 कृष्णकुंज गवर्नमेंट सोसायटी,6
पैराडाइज होटल के सामने, मीठाखली, रसाला रोड, अहमदाबाद विराज रहे हैं।सम्पर्क :- 9724578830
◆ साध्वीश्री सुषमा कुमारी जी एवं
◆ साध्वीश्री चित्रलेखा जी आदि ठाणा -7 श्री अनिल जी (विद्या बंगलो), गोरधन वाडी, टेकरा, वैभव लक्ष्मी मंदिर के पास, कांकरिया, मणिनगर विराज रहें हैं।
संपर्क :- 9351807592
◆ साध्वीश्री अखिलयशाजी ठाणा 2, प्रथम फ्लोर, अर्हमकुंज, तेरापंथ भवन के पास, शाहीबाग में विराज रहें हैं।
संपर्क :- 6377459199
◆ साध्वीश्री शुभ्रयशा जी आदि ठाणा 5 श्री धीरज मरोठी के निवास स्थल, C/203, इंद्रप्रस्थ गुलमोहर, आइ टी सी नर्मदा के पास, वस्त्रापुर, अहमदाबाद विराज रहे हैं।
संपर्क :- 9825008344
◆ साध्वीश्री रिद्धिप्रभा जी आदि ठाणा 4 श्री पारस कोठारी के निवास स्थान, 10, पंचवटी सोसायटी, पंचवटी 2nd लेन, सेंट्रो माॅल के सामने, अंबावाड़ी, अहमदाबाद विराज रहे हैं।
संपर्क :- 9898897000
◆ साध्वीश्री हिमश्रीजी आदि ठाणा- 4
भिक्षु निलयम जुली बंगलो, शाहीबाग में विराज रहें हैं।
संपर्क :- 9467216452
◆ शासनश्री साध्वीश्री मधुबालाजी आदि ठाणा - 5 तेरापंथ भवन, सिटीलाइट, सूरत में विराज रहे हैं।
◆ साध्वीश्री राकेशकुमारीजी ठाणा-4 प्रातः 7:00 बजे तेरापंथ भवन सिटी लाइट से विहार करके श्री चंद्रप्रकाशजी बूरड़, C-606, सूर्या कॉम्प्लेक्स, अणुव्रत द्वार के पास सिटी लाइट सूरत बिराजेंगे।
संपर्क :- 7972375908
*महाराष्ट्र प्रान्त*
◆ मुनिश्री कुलदीप कुमार जी आदि ठाणा-2, तेरापंथ भवन, कांदिवली, ठाकुर काम्प्लेक्स, कांदिवली (पूर्व) मुंबई में विराज रहे है।
संपर्क :- 8866350619
◆ शासनश्री साध्वीश्री विद्यावती जी "द्वितीय" आदि ठाणा-5, तेरापंथ भवन, पहला माला, कमला जेनसन बिल्डिंग, जकरिया रोड, मलाड (पश्चिम) मुंबई में विराज रहे है।
संपर्क :- 8850280148
◆ शासनश्री साध्वीश्री कंचनप्रभा जी आदि ठाणा-5, तेरापंथ भवन, सेक्टर-17, ऐरोली,नवी मुंबई में विराज रहे है।
संपर्क :- 7061598749
◆ शासनश्री साध्वीश्री शिवमाला जी आदि ठाणा-4, तेरापंथ भवन, दूसरा माला, मनु मार्केट, घाटकोपर, (पश्चिम) मुंबई में विराज रहे है।
संपर्क :- 9323104191
◆ साध्वीश्री शकुंतला कुमारी जी आदि ठाणा-3, 201, इरेन बिल्डिंग, कॉसमॉस बैंक के सामने, हनुमान रोड, विलेपार्ले (पूर्व) मुंबई में विराज रहे है।
संपर्क :- 8178930771
*कर्नाटक प्रान्त*
◆ डॉ मुनिश्री पुलकित कुमार जी - ठाणा 2 श्री मांगीलाल जी शिवम जी पारख के निवास स्थान, 877, 13 th A, क्रॉस रोड, Nagarbhavi 1st Stage, चंद्रा लेआउट, विजयनगर, बैंगलोर से विहार करके चिमनलाल जी प्रवीण जी बुच्चा के निवास, #568, 23rd क्रॉस, 14th मेन, बंशनकारी 2nd stage, बैंगलोर पधारेंगे।
संपर्क :- 9104006286
◆ साध्वीश्री संयमलता जी ठाणा- 4 प्रातः लगभग 7: 00 बजे श्री विजय जी भूतेड़िया, शंकरपुरम के निवास स्थानसे विहार करके श्री नरेंद्र जी सुराणा के निवास स्थान, 'सूरज', नं. 9, 2nd क्रॉस, मिशन रोड, श्रीनिवसा कॉलोनी, बैंगलोर पधारेंगे।
संपर्क :- 8197614107
*तमिलनाडु प्रान्त*
◆ मुनिश्री मोहजीत कुमार जी आदि ठाणा-3, श्री तेजराज जी पुनमिया के निवास स्थान, अमजी करई, चेन्नई से विहार कर श्री अशोक जी कटारिया के निवास स्थान, 2/25, चारी स्ट्रीट, नार्थ उस्मान रोड, टी. नगर, चेन्नई पधारेंगे।
संपर्क :- 9664413522
*तेलंगाना प्रान्त*
◆ डॉ. साध्वीश्री गवेषणाश्री जी आदि ठाणा- 4 प्रातः 6.10 पर आराधना भवन, ख़ैरताबाद से विहार कर महावीर हॉस्पिटल, लकड़ीकापुल, हैदराबाद पधारेंगे।
संपर्क :- 8890123590
*पश्चिम बंगाल प्रांत*
◆ मुनिश्री जिनेश कुमार जी ठाणा 3, गुप्ता भवन, ए बी 47, साल्टलेक सिटी, कोलकाता बिराज रहे है
संपर्क :- 9339853902
*आसम प्रांत*
◆ डॉ मुनिश्री ज्ञानेंद्र कुमार जी ठाणा 2 एवं
◆ मुनिश्री प्रशांत कुमार जी ठाणा 2 मूल चंद जी बैद के घर, मनोरंजन काम्प्लेक्स, सदरघाट से विहार करके बाशकंडी, TVS शोरूम के पास पधारेंगे।
सम्पर्क: 6367185545
*हरियाणा प्रान्त*
◆ मुनिश्री रणजीतकुमारजी आदि ठाणा 2 श्री प्रताप जैन के निवास स्थान 70, प्रोफेसर कॉलोनी, हिसार में विराज रहे है।
◆ मुनिश्री सुधाकरकुमारजी आदि ठाणा 2 श्री शांतिनाथ श्वेताम्बर जैन मंदिर, सेक्टर 4 गुरूग्राम में विराज रहे है।
संपर्क :- 8870651529
◆ मौनसाधिका साध्वीश्री राजकुमारीजी आदि ठाणा 3 तुलसी सेवा केंद्र, मॉडल टाउन, हिसार में विराज रहे है।
◆ शासनश्री साध्वीश्री यशोधरा जी आदि ठाणा 7 तेरापंथ भवन, मॉडल टाउन, हिसार में विराज रहे है।
◆ शासनश्री साध्वीश्री तिलकश्री जी आदि ठाणा 3 तेरापंथ भवन, नरवाना में विराज रहे है।
◆ शासनश्री साध्वीश्री प्रेमलताजी आदि ठाणा 5 तेरापंथ भवन, कटला रामलीला, हिसार में विराज रहे है।
◆ शासनश्री साध्वीश्री भाग्यवतीजी आदि ठाणा 4 तेरापंथ भवन, हांसी में विराज रहे है।
◆ शासनश्री साध्वीश्री सुमनश्रीजी आदि ठाणा 4 तेरापंथ भवन, रोहतक में विराज रहे है।
◆ शासनश्री साध्वीश्री प्रशमरती जी आदि ठाणा 4 तेरापंथ भवन, आर्यनगर में विराज रहे है।
◆ साध्वीश्री संयमप्रभाजी आदि ठाणा 4 तेरापंथ भवन, सिरसा में विराज रहे है।
*पंजाब प्रान्त*
◆ शासनश्री साध्वी कनक श्री जी (राजगढ़) ठाणा 4 तेरापंथ भवन, सुनाम में विराज रहे हैं।
संपर्क :- 9198274240
◆ साध्वीश्री कनक रेखा जी ठाणा 4, तेरापंथ भवन, अहमदगढ़ में विराज रहे हैं।
संपर्क :- 9664154619
◆ साध्वीश्री प्रतिभा श्री जी ठाणा 4, तेरापंथ भवन, लहरागगा में विराज रहे हैं।
संपर्क :- 9417456197
◆ साध्वीश्री प्रांजल प्रभा जी ठाणा 4 तेरापंथ भवन, तपा मंडी पधारेंगे।
संपर्क :- 9569803168
◆ साध्वीश्री समन्वयप्रभा जी आदि ठाणा 3 राजू जी के घर, पटियाला में पधारेंगे।
संपर्क :- 8005717186
==============================
*प्रस्तुति : अभातेयुप जैन तेरापंथ न्यूज*
*नोट : प्रवास स्थल में अपेक्षानुसार परिवर्तन संभावित है।*
==============================
अभातेयुप का सॉशल मीडिया उपक्रम,तेरापंथ धर्मसंघ के देश विदेश में आयोजित संघीय समाचारों का संकलन एवं सम्प्रेषण
प्रधान सम्पादक-रमेश डागा, चैन्नई
कार्यकारी सम्पादक-पवन फुलफगर, सूरत
सह सम्पादक-अमित कांकरिया, पिम्परी चिंचवड़,
सह सम्पादक-तेजराज चोपड़ा, हिरियूर