Updated on 27.05.2025 08:13
*विहार - प्रवास**दिनांक 27 मई 2025, मंगलवार*
*ज्येष्ठ सुदी 1,(अमा.) विक्रम संवत 2082*
*संकलन : अभातेयुप जैन तेरापंथ न्यूज़ (ABTYP JTN)*
https://www.facebook.com/jainterapanthnews1/
================================
*पूज्य गुरुदेव युगप्रधान आचार्य श्री महाश्रमण जी अपनी धवल वाहिनी सह एन आर ए विद्यालय, भिलोड़ा, ज़िला : अरवल्ली से विहार करके खेराडी प्राथमिक शाला, खेराडी, तालुक़ा : भिलोड़ा, ज़िला : अरवल्ली (गुजरात) पधारेंगे।*
*लोकेशन पर जाने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें।*
https://maps.app.goo.gl/wwbRZAEdR8hc7NMVA
*राजस्थान प्रान्त*
◆ शासनश्री मुनिश्री रवीन्द्र कुमारजी ठाणा 2 सेमड़ (नांदेश्मा सायरा रोड) विराज रहे हैं।
संपर्क :- 9636118587
◆ शासनश्री मुनिश्री सुरेश कुमार जी ठाणा 3 तेरापंथ सभा भवन, नया बाजार, कांकरोली में बिराज रहे है।
संपर्क :- 9340603336
◆ मुनिश्री मणिलालजी स्वामी,
◆ मुनिश्री मुनिव्रतजी स्वामी एवं
◆ मुनिश्री धर्मेश कुमारजी आदि ठाणा 6 हेम अतिथि गृह, सिरियारी विराज रहे हैं।
◆ मुनिश्री जम्बुकुमार जी आदि ठाणा-2, तेरापंथ भवन, चाड़वास में विराज रहे है।
◆ मुनिश्री तत्त्व रुचि जी 'तरुण' आदि ठाणा 2 अणुविभा केंद्र, मालवीय नगर, जयपुर बिराज रहे है।
संपर्क :- 8830543457
◆ मुनिश्री संजय कुमारजी ठाणा 3 एवं ◆ मुनिश्री प्रसन्न कुमारजी ठाणा 2 प्रज्ञा विहार, कांकरोली विराज रहे हैं।
संपर्क :- 8003695834
◆ मुनिश्री निकुंज कुमारजी ठाणा 2 गिलुंड राश्मी (जिला चित्तौड़गढ़) विराज रहे हैं।
संपर्क :- 9351807592
◆ मुनिश्री यशवंतकुमारजी आदि ठाणा 2 तेरापंथ भवन, आचार्य महाप्रज्ञ मार्ग, बायतु विराज रहे हैं।
संपर्क :- 9079865068
◆ मुनिश्री लक्ष्यकुमारजी सिरियारी की ओर विहार करते हुए सुबह 6:20 पर गजाराम जी देवासी काशिद के गांव, भातुंद से विहार कर केसर रूम, जैन श्वेतांबर देवस्थान पेढी, सेवाड़ी पधारेंगे।
संपर्क :- 77372 93104
◆ शासन गौरव "बहुश्रुत" साध्वीश्री राजीमती जी आदि ठाणा-8 तेरापंथ भवन, नोखा में विराज रहे है।
◆ शासन गौरव बहुश्रुत साध्वी श्री कनक श्री जी आदि ठाणा-6, भिक्षु साधना केंद्र, वशिष्ठ मार्ग, श्यामनगर जयपुर में विराज रहे है।
संपर्क :- 9950856753
◆ शासनश्री साध्वीश्री विनयश्री जी आदि ठाणा-3, मंत्री मुनि सुमेर स्मृति स्थल, मालवीयनगर, जयपुर में विराज रहे है।
◆ शासनश्री साध्वीश्री जसवती जी आदि ठाणा-4 तेरापंथ भवन में आसीन्द बिराज रहे हे।
◆ शासनश्री साध्वी सत्यप्रभा जी आदि ठाणा- 4 पुराना तेरापंथ भवन, बालोतरा बिराज रहें है।
◆ शासनश्री साध्वीश्री जिनरेखा जी ठाणा- 5,
◆ साध्वीश्री संपूर्ण यशाजी ठाणा 4 एवं
◆ साध्वीश्री मेघ प्रभाजी ठाणा 3 तेरापंथ भवन, आचार्य महाश्रमण मार्ग, अग्रवाल कॉलोनी, बालोतरा बिराज रहें है।
◆ साध्वीश्री कमलप्रभा जी आदि ठाणा-5, तेरापंथ भवन, छोटी खाटू में विराज रहे है।
◆ साध्वीश्री ललित कला जी आदि ठाणा 4 तेरापंथ भवन, लूनकरनसर में विराज रहे हैं।
◆ साध्वीश्री गुप्तिप्रभा जी आदि ठाणा 4 जैन भवन, डीडवाना बिराज रहे है।
◆ साध्वीश्री रति प्रभा जी ठाणा 4 तेरापंथ भवन, असाड़ा विराज रहें है।
◆ साध्वीश्री कुन्दन प्रभा जी आदि ठाणा 5 श्री राणमल जी जिनेन्द्र कुमार वढेरा के निवास, 81 गुलाब नगर, जोधपुर विराज रहे है।
◆ साध्वीश्री सत्यवती जी आदि ठाणा 4 तेरापंथ भवन, अमर नगर, जोधपुर विराज रहे है।
◆ साध्वीश्री काव्यलता जी ठाणा 4 एवं
◆ साध्वीश्री मधुस्मिता जी आदि ठाणा 5 तातेड़ गेस्ट हाउस, सरदारपुरा, जोधपुर विराज रहे है।
◆ साध्वीश्री अणिमाश्री जी ठाणा 5 पुराणा ओसवाल भवन, जसोल मे विराज रहे हैं।
सम्पर्क :- 9828275291
◆ साध्वीश्री शांता कुमारी जी आदि ठाणा 5 महाप्रज्ञ अपार्टमेंट, खोड़ा गणेश जी रोड, किशनगढ़ विराज रहे हैं।
◆ साध्वीश्री त्रिशला कुमारी जी ठाणा -5 तेरापंथ भवन, अणुव्रत चौक, नाइयो की तलाई से विहार कर रुपलालजी डागलिया के निवास, 5-A हजारेश्वर कॉलोनी, कोर्ट चौराहा, उदयपुर पधारेंगे।
संपर्क :- 9166672474
◆ साध्वीश्री प्रज्ञाश्रीजी ठाणा 4 राज्यावास (रेलमगरा कांकरोली रोड़) से विहार कर ललितजी बापना के मकान, महादेव कॉलोनी, कांकरोली पधारेंगे।
संपर्क :- 8505098254
◆ साध्वीश्री प्रसन्नयशाजी ठाणा 3 तेरापंथ भवन, देवगढ़ में विराज रहे है।
◆ साध्वीश्री उज्ज्वल प्रभाजी ठाणा 4 गंगापुर (भीलवाड़ा) विराज रहे हैं।
संपर्क :- 6351326590
◆ साध्वीश्री रचना श्री जी आदि ठाणा 4 तेरापंथ भवन, कोशीवाडा बिराज रहे है।
संपर्क :- 9082928497
*गुजरात प्रांत*
◆ शासनश्री मुनिश्री धर्मरुचिजी,
◆ डॉ मुनिश्री मदनकुमारजी,
◆ मुनिश्री पारस कुमार जी
◆ मुनिश्री जम्बूकुमारजी एवं
◆ मुनिश्री मननकुमारजी आदि ठाणा - 12, तेरापंथ भवन, शाहीबाग में विराज रहे है।
संपर्क :- 8690885140
◆ मुनिश्री रजनीश कुमार जी आदि ठाणा 4 भावना सोसाइटी, शाहीबाग, अहमदाबाद विराज रहे है।
संपर्क :- 9348115781
◆ मुनश्री जितेन्द्र कुमार जी आदि ठाणा 4 प्रेमचंद जी रांका J- 2,अनिल फ्लैट, कार्यशिरोमणी के पास, पटेल डेयरी के ऊपर, डफ़नाला रोड शाहीबाग विराज रहे है।
संपर्क :- 8690885140
◆ शासनश्री साध्वीश्री रामकुमारी जी आदि ठाणा -5 तेरापंथ भवन, कांकरिया, मणिनगर में विराज रहे है।
संपर्क :- 9408472957
◆ शासनश्री साध्वीश्री सरस्वतीजी आदि ठाणा - 5 अर्हम कुंज, तेरापंथ भवन के पास, शाहीबाग में विराज रहे हैं।
संपर्क :- 6377459199
◆ शासनश्री साध्वीश्री चंदनबालाजी आदि ठाणा -6 श्री अभय कुमार जी संजयकुमार जी कांकरिया, 27- A, श्याम सुंदर सोसाइटी - 2, संवेद फ्लैट के सामने, श्याम विला के पीछे, भैरवनाथ रोड़, मणिनगर विराज रहे है।
संपर्क :- 9328127633
◆ शासनश्री साध्वीश्री जिनप्रभाजी आदि ठाणा- 7 एवं
◆ साध्वीश्री मुदित यशा जी आदि ठाणा - 4 श्री राकेश कुमार राजकरण जी दुगड़ 5, सदभाव बंगलो, आनंद मिलन सोसाइटी के पास, शाहीबाग में विराज रहे है।
संपर्क :- 7874623886
◆ शासनश्री साध्वीश्री विमल प्रज्ञा जी आदि ठाणा-4 अर्हम कुंज, तेरापंथ भवन के पास, शाहीबाग विराज रहे है।
संपर्क :- 9521337283
◆ साध्वीश्री पुण्यप्रभाजी आदि ठाणा-3 एवं
◆ साध्वीश्री मंगलयशाजी आदि ठाणा 3 श्री जयंती लाल जी बाबेल, 201-202, सुपन सोलीटर, कलातीर्थ के पास, मोटेरा विराज रहे है।
संपर्क :- 9216684734
◆ डॉ साध्वीश्री परमयशा जी आदि ठाणा -4 तेरापंथ भवन, पश्चिम में विराज रहे है।
संपर्क :- 8233773043
◆ साध्वीश्री पीयूष प्रभा जी आदि ठाणा 4, 2 कृष्णकुंज गवर्नमेंट सोसायटी,6
पैराडाइज होटल के सामने, मीठाखली, रसाला रोड, अहमदाबाद विराज रहे हैं।सम्पर्क :- 9724578830
◆ साध्वीश्री सुषमा कुमारी जी एवं
◆ साध्वीश्री चित्रलेखा जी आदि ठाणा -7 श्री अनिल जी (विद्या बंगलो), गोरधन वाडी, टेकरा, वैभव लक्ष्मी मंदिर के पास, कांकरिया, मणिनगर विराज रहें हैं।
संपर्क :- 9351807592
◆ साध्वीश्री अखिलयशाजी ठाणा 2, प्रथम फ्लोर, अर्हमकुंज, तेरापंथ भवन के पास, शाहीबाग में विराज रहें हैं।
संपर्क :- 6377459199
◆ साध्वीश्री शुभ्रयशा जी आदि ठाणा 5 श्री धीरज मरोठी के निवास स्थल, C/203, इंद्रप्रस्थ गुलमोहर, आइ टी सी नर्मदा के पास, वस्त्रापुर, अहमदाबाद विराज रहे हैं।
संपर्क :- 9825008344
◆ साध्वीश्री ऋद्धि प्रभा जी आदि ठाणा - 4 शाहीकुटीर, ड़फनाला, शाहीबाग, अहमदाबाद विराज रहे है।
संपर्क :- 9351429317
◆ साध्वीश्री लब्धी श्री जी आदि ठाणा 3 निलेश शाह, A 401, आर्यव्रत स्काई, बिकानेर वाला हाउस के पीछे, नेहरू नगर, अहमदाबाद विराज रहे है।
संपर्क :- 9998225224
◆ साध्वीश्री हेम रेखा जी आदि ठाणा 3 शिखर अपार्टमेंट्स, कोटेश्वर विराज रहे है।
◆ साध्वीश्री हिमश्रीजी आदि ठाणा- 4
भिक्षु निलयम जुली बंगलो, शाहीबाग में विराज रहें हैं।
संपर्क :- 9467216452
◆ शासनश्री साध्वीश्री मधुबालाजी आदि ठाणा - 5 तेरापंथ भवन, सिटीलाइट, सूरत में विराज रहे हैं।
◆ साध्वीश्री राकेशकुमारीजी आदि ठाणा - 4 तेरापंथ भवन, उधना, सूरत में विराज रहे हैं।
◆ साध्वीश्री मंगलप्रज्ञा जी आदि ठाणा 06, धोलिकूवा से विहार करके अनावल पधारेगे।
संपर्क :- 8309314284
*महाराष्ट्र प्रान्त*
◆ मुनिश्री कुलदीप कुमार जी आदि ठाणा-2, तेरापंथ भवन, कांदिवली, ठाकुर काम्प्लेक्स, कांदिवली (पूर्व) मुंबई में विराज रहे है।
संपर्क :- 8866350619
◆ मुनिश्री अनंत कुमार जी ठाणा 2 कंचन विहार धाम, खड़की से विहार कर भानु दास जी जनांदुर्खी, निमबड़ा स्टॉप पधारेंगे
संपर्क :- 9313228020
◆ शासनश्री साध्वीश्री कंचनप्रभा जी आदि ठाणा-5, तेरापंथ भवन, हेमलीला सोसायटी, पहला माला, एम पी रोड, मुलुंड (पूर्व) मुंबई में विराज रहे है।
संपर्क :- 7061598749
◆ साध्वीश्री शिवमाला जी ठाणा-4 तेरापंथ भवन, मीरारोड, मुंबई बिराज रहे है।
*केरल प्रांत*
◆ मुनिश्री हिमांशु कुमार जी ठाणा- 2, THENMALA RUDRA GIRI RESORTS से प्रातः विहार कर PALACAL TOURIST HOME में पधारेंगे। शाम को वहां से 6.5 km का विहार कर PULYARAI - MAIL ALIYAM BUNGALOW SRI MOOLA PERI DEM, में पधारेंगे।
संपर्क :-
9344106714 / 99945 01500
*तमिलनाडु प्रांत*
◆ मुनिश्री मोहजीत कुमारजी आदि ठाणा 3 प्रातः 6.00 बजे शांतिलाल कोठारी पुरसैवाक्कम से विहार कर ओसवाल गार्डन पधारेंगे।
संपर्क :- 9664413522
◆ साध्वीश्री उदितयशा जी ठाणा 4 तेरापंथ भवन, No 38/50, Singarachari St, near Temple, Parthasarathi Puram, ट्रिप्लीकेन बिराज रहे है।
संपर्क :- 8866683711
*मध्यप्रदेश प्रांत*
◆ साध्वीश्री पंकज श्री जी आदि ठाणा-3 तेरापंथ भवन, झकनावाद विराज रहे है।
संपर्क :- 8368222513
*आसम प्रांत*
◆ डॉ मुनिश्री ज्ञानेंद्र कुमार जी ठाणा 2 एवं
◆ मुनिश्री प्रशांत कुमार जी ठाणा 2 जैन भवन, सिलचर बिराज रहे है।
सम्पर्क :- 6367185545
◆ मुनिश्री रमेश कुमार जी ठाणा 2 तेरापंथ भवन, बिलासीपाड़ा से विहार कर भौतगांव पधारेंगे।
सम्पर्क :- 8085400108
*दिल्ली प्रान्त*
◆ बहुश्रुत परिषद के सदस्य मुनिश्री उदित कुमारजी ठाणा 3, प्रातः 6:15 बजे कालू राम जी कुंडलिया के यहाँ, 49, अरिहंत नगर से विहार कर श्री डालम चंद बैद के यहाँ, ए-1 ब्लॉक हाउस नंबर 161, पश्चिम विहार पधारेंगे।
*हरियाणा प्रान्त*
◆ मुनिश्री रणजीतकुमारजी आदि ठाणा 2 श्री प्रताप जैन के निवास स्थान 70, प्रोफेसर कॉलोनी, हिसार में विराज रहे है।
◆ मौनसाधिका साध्वीश्री राजकुमारीजी आदि ठाणा 3 तुलसी सेवा केंद्र, मॉडल टाउन, हिसार में विराज रहे है।
◆ शासनश्री साध्वीश्री यशोधरा जी आदि ठाणा 7 तेरापंथ भवन, मॉडल टाउन, हिसार में विराज रहे है।
◆ शासनश्री साध्वीश्री तिलकश्री जी आदि ठाणा 3 तेरापंथ भवन, नरवाना में विराज रहे है।
◆ शासनश्री साध्वीश्री प्रेमलताजी आदि ठाणा 5 तेरापंथ भवन, कटला रामलीला, हिसार में विराज रहे है।
◆ शासनश्री साध्वीश्री भाग्यवतीजी आदि ठाणा 4 तेरापंथ भवन, हांसी में विराज रहे है।
◆ शासनश्री साध्वीश्री सुमनश्रीजी आदि ठाणा 4 तेरापंथ भवन, रोहतक में विराज रहे है।
◆ शासनश्री साध्वीश्री प्रशमरती जी आदि ठाणा 4 तेरापंथ भवन, आर्यनगर में विराज रहे है।
◆ साध्वीश्री संयमप्रभाजी आदि ठाणा 4 तेरापंथ भवन,सिरसा में विराज रहे है।
*पंजाब प्रान्त*
◆ शासनश्री साध्वी कनक श्री जी (राजगढ़) ठाणा 4 तेरापंथ भवन, सुनाम में विराज रहे हैं।
संपर्क :- 9198274240
◆ साध्वीश्री कनक रेखा जी ठाणा 4, मलेरकोटला विराज रहे हैं।
संपर्क :- 8146850100
◆ साध्वीश्री प्रतिभा श्री जी ठाणा 4, तेरापंथ भवन, लहरागगा में विराज रहे हैं।
संपर्क :- 9417456197
◆ साध्वीश्री प्रांजल प्रभा जी ठाणा 4 तेरापंथ भवन, बरनाला में बिराज रहे है।
संपर्क :- 9569803168
◆ साध्वीश्री समन्वयप्रभा जी आदि ठाणा 3 तेरापंथ भवन, पटियाला में विराज रहे हैं।
संपर्क :- 8005717186
==============================
*प्रस्तुति : अभातेयुप जैन तेरापंथ न्यूज*
*नोट : प्रवास स्थल में अपेक्षानुसार परिवर्तन संभावित है।*
==============================
अभातेयुप का सॉशल मीडिया उपक्रम,तेरापंथ धर्मसंघ के देश विदेश में आयोजित संघीय समाचारों का संकलन एवं सम्प्रेषण
प्रधान सम्पादक-रमेश डागा, चैन्नई
कार्यकारी सम्पादक-पवन फुलफगर, सूरत
सह सम्पादक-अमित कांकरिया, पिम्परी चिंचवड़,
सह सम्पादक-तेजराज चोपड़ा, हिरियूर
*अंक 148/2025, 26 मई, पृष्ठ ~ 15*
*प्रेरणा पाथेय*
2️⃣6️⃣,0️⃣5️⃣,2️⃣0️⃣2️⃣5️⃣
*भय है कमजोरी व दुर्बलता : युगप्रधान आचार्यश्री महाश्रमण*
दाम्पत्य शिविर : राउरकेला
टीपीएफ बैंगलोर सेंट्रल शाखा की वार्षिक आम सभा 2024-25
आध्यात्मिक जप अनुष्ठान श्री पैंसठिया छंद : तेयुप बेंगलुरु
टीपीएफ बेंगलुरु वेस्ट की वार्षिक आमसभा
जैन संस्कार विधि के बढ़ते चरण : तेयुप हैदराबाद
जैन संस्कार विधि के बढ़ते चरण : तेयुप हैदराबाद
प्रेक्षा वाहिनी कार्यशाला का आयोजन : नागपुर
तेरापंथ भवन, शिरपुर (खान्देश) का भुमिपुजन एवं शिलान्यास जैन संस्कार विधि से तेयुप शिरपुर द्वारा संपादित
सप्त दिवसीय सीपीएस कार्यशाला का आयोजन : तेयुप सिलचर
जैन संस्कार विधि के बढ़ते चरण : तेयुप गुवाहाटी
साध्वीश्री उदितयशा जी ठाणा 4 का मंगल प्रवेश : चेन्नई
नेत्रदान : तेयुप पूर्वांचल कोलकाता
*प्रस्तुति : अभातेयुप जैन तेरापंथ न्यूज*
Photos of Jain Terapanth News post
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Updated on 26.05.2025 14:57
🌅 ᑭᗩᑎᑕᕼᗩᑎG / पंचांग 🌄Dt. *27/05/2025*
तिथि : *ज्येष्ठ कृष्ण पक्ष - 30/01*
Source: © Facebook
💠 *इस अवसर पर तेयूप अध्यक्ष श्री राकेश बैंगाणी, सह मंत्री श्री चंद्रसेन श्यामसुखा, ओसवाल समाज दिल्ली के अध्यक्ष श्री आनंद बुच्चा, तेयुप दिल्ली पूर्व अध्यक्ष श्री संजय संचेती, शाहदरा क्षेत्रीय संयोजक श्री प्रदीप चौरड़िया, सूर्य नगर क्षेत्रीय संयोजक श्री पवन बांठिया सहित तेयूप सदस्यों की उपस्थिति रही*
📲 प्रस्तुति : *अभातेयुप जैन तेरापंथ न्यूज़*
_दिनांक - 26 मई 2025_
Source: © Facebook
.*"मिशन दृष्टि"*
▪️🔅▪️
Sadar Jai Jinendra,
We are pleased to inform you that Terapanth Professional Forum is organizing a nationwide Mega Eye Camp – *“Mission Drishti”* on 18th July 2025.
This camp is being launched with a *Special mission*. We humbly request the participation of all branches to make this noble initiative a grand success.
*Mission:*
The camp will be conducted in various schools across the country.
*Objective:*
To promote eye health awareness through workshops & Widespread vision screening.
We kindly urge each branch to fill the Google Form provided below and complete your registration by 31 May 2025.
Let us all come together and contribute to this impactful initiative and make “Mission Drishti” a memorable and meaningful event.
Your wholehearted support is sincerely awaited.
*Google Form Link:*
https://forms.gle/CEHL3p5cay1sNwZF9
*For any queries, pl. contact:*
Gautam Dugar (Convener)
9829240831
*Terapanth Professional Forum*
📲 प्रस्तुति : *अभातेयुप जैन तेरापंथ न्यूज़*
_दिनांक - 26 मई 2025_
Source: © Facebook
https://www.youtube.com/live/4oVp-KQw3Lw?feature=shared
🙏प्रस्तुति🙏
*अमृतवाणी*
🙏🏻 संप्रसारक🙏🏻
*जैन श्वेतांबर तेरापंथी महासभा*
*अभातेयुप जैन तेरापंथ न्यूज़*
Source: © Facebook
26 May 2025 - Acharya Mahashraman - Bhiloda ( Gujrat )
Posted on 26.05.2025 11:09
आचार्य श्री महाश्रमण जी के मंगल प्रवचन की छाया चित्र झलकियाँ : २६-०५-२०२५Photos of Jain Terapanth News post
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
*कब क्या हुआ!*
- जाने तेरापंथ के इतिहास को
*तेरापंथ प्रबोध की रचना वि. सं. 2049 में आचार्य तुलसी द्वारा लाडनूं मे की गई।*
तेरापंथ प्रबोध की रचना का निमित्त बना धम्म जागरणा । इसमे तेरापंथ के इतिहास और सिद्धांतो का संक्षिप्त प्रस्तुतिकरण किया गया।
इसकी रचना लाडनूं मे वि. सं. 2049 आषाढ़ कृष्णा दशमी को प्रारम्भ हुई और मात्र सातवें दिन आषाढ़ शुक्ला एकम को सम्पन्न हुई।
जैन धर्म को जानने के लिए चैनल से जुड़े - https://whatsapp.com/channel/0029VayfLav6GcG8zAG6gz2G
*समण संस्कृति संकाय*
कार्यालय संपर्क सूत्र-
*9784762373, 9694442373, 9785442373*
📲 प्रस्तुति : *समण संस्कृति संकाय, जैन विश्व भारती*
📲 संप्रसारक : *अभातेयुप जैन तेरापंथ न्यूज़*
Source: © Facebook
प्रात:परिश्रमण (Morning Walk)
अधिक सार्थक तब हो सकता है, जब उस समय दीर्घश्वास व विचार संयम काअभ्यास किया जाए।
- आचार्य महाश्रमण
*रोज की एक सलाह प्राप्त करने के लिए ग्रुप में जुड़े -*
https://chat.whatsapp.com/Bxt0wvs8SJpGSyyXwr1ju1
*- आदर्श साहित्य विभाग, जैन विश्व भारती*
📱+91 87420 04849, +91 87420 04949, +91 77340 04949
📧
🌐https://books.jvbharati.org
*SAMBODHI E-LIBRARY Audible & Readable Mobile Application*
Download link for Google Play Store / Apple App Store
https://www.jvbharati.org/app
📲 प्रस्तुति : *आदर्श साहित्य विभाग, जैन विश्व भारती*
📲 संप्रसारक : *अभातेयुप जैन तेरापंथ न्यूज़*
Source: © Facebook