02.03.2014 ►Gangashahar ►Tina Ambani Paid Homage to Acharya Tulsi

Published: 03.03.2014
Updated: 08.09.2015

ShortNews in English

Gangashahar: 02.03.2014

Tina Ambani Paid Homage to Acharya Tulsi. She told she is feeling complete peace in this place. She also enquired so many things about Jainism and daily routine of nuns and impressed by Sadhana of Jain nuns. 

News in Hindi

प्रमुखाश्रीजी से टीना अम्बानी ने पूछा आपने दीक्षा कब ली: टीना अंबानी ने पूछा कि कितने वर्ष की थी तब आपने दीक्षा ग्रहण की तो साध्वी प्रमुखा ने बताया कि 15 वर्ष की उम्र मे मुमुक्षु बनी तथा 19 वर्ष की उम्र में दीक्षा ली। साध्वी कल्पलताजी ने बताया कि 30 वर्ष की उम्र में कनकप्रभाजी साध्वियों की प्रमुखा बन गई तथा हिन्दी, संस्कृत, प्राकृत अंग्रेजी भाषा में पारंगत हैं। टीना एवं उनकी बहिनों ने भिक्षा के बारे में पूछते हुए कहा कि क्या आपका भोजन अलग बनता हैं। तब उन्होंने अपने भिक्षा के पात्र बताते हुए कहा कि घर.घर जाकर भिक्षा ग्रहण करते हैं और अगर हमारे लिए ही कोई व्यक्ति भोजन बना लेता है तो वहां से भिक्षा नहीं ले सकते।

टीना ने साध्वी प्रमुखाश्री का आशीर्वाद लिया
बीकानेर भ्रमण पर आईं टीना अंबानी ने साध्वी प्रमुखा कनक प्रभा से मुलाकात की

बीकानेर जैतस न्यूज ब्योरो गंगाशहर से धर्मेन्द्र डाकलिया लूणकरण शहर से शालू चौपड़ा

टीना अंबानी शनिवार को नैतिकता का शक्तिपीठ पहुंची। यहां टीना ने आचार्य तुलसी को भावांजलि अर्पित की। टीना अंबानी ने नैतिकता के शक्तिपीठ पर साहित्य साधना में महाश्रमणी साध्वी प्रमुखा श्री कनकप्रभाजी के दर्शन किए। साध्वी प्रमुखाश्री जी ने बताया कि साधु जीवन संयम, तपस्या एवं त्याग का जीवन हैं।

इस पर टीना अंबानी ने कहा कि यहां आकर शांति की अनुभूति हो रही हैं। साध्वी श्री प्रमुखाजी ने कहा कि व्यक्ति को स्वार्थी नहीं होना चाहिए परमार्थी बनना चाहिए तथा समाज व देश के लिए कुछ करना चाहिए। साध्वियों ने जब उन्हें बताया कि साध्वी प्रमुखा जी ने लगभग 80 हजार किमी की पैदल यात्रा कर ली है तो सुनकर आष्चर्य व्यक्त किया। इस मौके पर उपस्थित साध्वी सुनंदाश्री एवं अन्य साध्वियों ने बताया कि अणुव्रतए प्रेक्षाध्यान व जीवन विज्ञान पर आचार्य श्री महाश्रमण जी एवं साध्वी प्रमुखाश्री कनक प्रभाजी के सान्निध्य में लगभग 800 साधु-साध्वियां श्रमण व श्रमणियां कार्य कर रही हैं। साध्वी कल्पलताजी ने उनको बताया कि कनकप्रभा जी कवि, लेखक- व्याख्यानकार एवं प्रख्यात साहित्यकार हैं तथा अभी आचार्य तुलसी वांगमय के लेखन के कार्य में लगे हुए हैं। टीना अंबानी ने बताया कि वे आठ बहनें हैं जिसमें से आज छह बहिनें यहां उपस्थित है।

बीकानेर भ्रमण पर आईं टीना अंबानी ने देशनोक में करणी माता के दर्शन किए। इस दौरान मंदिर में बड़ी संख्या में काबा(चूहों) को देख वे काफी रोमांचित हुईं और उन्हें अपने कैमरे में कैद किया।

Sources

ShortNews in English:
Sushil Bafana

Share this page on:
Page glossary
Some texts contain  footnotes  and  glossary  entries. To distinguish between them, the links have different colors.
  1. Acharya
  2. Acharya Tulsi
  3. Gangashahar
  4. Jainism
  5. Sadhana
  6. Sushil Bafana
  7. Tulsi
  8. आचार्य
  9. आचार्य तुलसी
  10. दर्शन
  11. श्रमण
  12. साध्वी प्रमुखा कनक प्रभा
Page statistics
This page has been viewed 873 times.
© 1997-2024 HereNow4U, Version 4.56
Home
About
Contact us
Disclaimer
Social Networking

HN4U Deutsche Version
Today's Counter: