19.09.2012 ►Bhilwara ►New Record of Blood Collection at Bhilwara

Published: 20.09.2012
Updated: 21.07.2015

ShortNews in English

Bhilwara: 19.09.2012

Total Collection is 1893 Units Blood. Camp was held at five places. Former Home Minister Gulabchand Kataria has visited camp.

News in Hindi

भीलवाड़ा-एक दिन में 1,893 यूनिट रक्तदान का रिकॉर्ड

भीलवाड़ा १८ सितम्बर २०१२ जैन तेरापंथ न्यूज ब्योरो

रक्तदान के लिए महिलाएं, युवक-युवतियां इतने उत्साहित थे कि मौका छूट न जाए। सभी रक्तदान के लिए अपनी बारी का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। तेरापंथ युवक परिषद द्वारा सोमवार को शहर में पांच स्थानों पर आयोजित मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव के तहत 1,893 यूनिट रक्तदान कर नया रिकॉर्ड कायम किया गया।

यह विशाल कैंप अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के आह्वान पर हुआ। प्रचार संयोजक अंकुर बोरदिया ने बताया कि सभी जगह सुबह नौ बजे रक्तदान शुरू हुआ जो देर शाम तक चला। शिविर में रक्त संग्रहण के लिए महात्मा गांधी अस्पताल, रामस्नेही चिकित्सालय व धारीवाल ब्लड बैंक की टीमें लगाई गई।

संगम ग्रुप: संगम यूनिवर्सिटी व संगम स्पिनर्स में दो जगह कैंप लगाकर 463 यूनिट रक्तदान किया गया। पूर्व गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया भी कैंप में पहुंचे और इस मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव को एक इतिहास बताया। यूनिवर्सिटी के वीसी प्रो.बीआर नटराजन ने अतिथियों का स्वागत किया। उद्योगपति वीके सोडाणी, तेरापंथ सभा के अध्यक्ष शैलेंद्र बोरदिया, सुनिल दक, कुंदन सुतरिया आदि मौजूद थे।

तेरापंथ भवन: साध्वी श्री नगीनाश्री के सानिध्य में कलेक्टर ओंकारसिंह ने शिविर का शुभारंभ किया। यहां 361 यूनिट रक्तदान हुआ। कलेक्टर ने जैन समाज के इस अनूठे आयोजन की सराहना की। समाज के भैंरूलाल बापना, तेयुप अध्यक्ष राकेश रांका, एमजीएच के पीएमओ डॉ. केसी पंवार, रजनीश नौलखा, अशोक हिंगड़, प्रवीण ओस्तवाल, दिनेश पितलिया, महिला अध्यक्ष कीर्ति बोरदिया आदि मौजूद थे।

न्यू क्लॉथ मार्केट: अजमेर रेंज आईजी अनिल पालीवाल व एसपी नितिनदीप ब्लग्गन ने शुभारंभ किया। केंद्र पर 528 यूनिट रक्तदान हुआ। निर्मल गोखरू, नवीन वागरेचा, अमरचंद रांका, पंकज ओस्तवाल, ललित दुग्गड़, प्रदीप आंचलिया आदि मौजूद थे।

मयूर फेब्रिक्स, रीको: विधायक विट्ठलशंकर अवस्थी, भाजपा जिलाध्यक्ष सुभाष बहेडिय़ा ने शुभारंभ किया। कुल 541 यूनिट रक्तदान हुआ। पूर्व मंत्री गुलाबचंद कटारिया यहां भी पहुंचे। अनिल चोरडिय़ा, दिनेश गांधी, कन्हैयालाल ओस्तवाल, सुरेश कोगटा, प्रेमसिंह तलेसरा, प्रभाकरसिंह नैनावटी, हाबूलाल बाबेल आदि उपस्थित थे।

आसींद. तेरापंथ युवक परिषद नगर के तेरापंथ सभा भवन में रक्तदान शिविर का आयोजन रखा। 253 रक्तदाताओं ने अपना रक्त दिया। नगर पालिका अध्यक्ष हगामीलाल मेवाड़ा व पूर्व पालिका उपाध्यक्ष भंवरलाल चौरडिय़ा ने सबसे पहले एक साथ रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया।

करेड़ा. अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद द्वारा मानव सेवा को लक्ष्य बनाकर राष्ट्रीय स्तर पर रक्तदान के तहत करेड़ा में तेरापंथ भवन परिषद में शिविर आयोजित किया । अध्यक्ष महावीर भलावता ने बताया कि स्थानीय परिषद के तत्वावधान में रामस्नेही चिकित्सालय के सहयोग से 177 यूनिट रक्तदान हुआ। दिनभर युवाओं में रक्तदान को लेकर उत्साह था।

गंगापुर. स्थानीय तेरापंथ युवक परिषद के द्वारा सोमवार को कस्बे में रक्तदान शिविर में 104 लोगों ने रक्तदान किया। परिषद के अध्यक्ष प्रवीण नोलखा ने बताया कि सोमवार को रक्तदान शिविर का आयोजन कालू कल्याण कुंज में किया गया। जिसमें राजसमंद रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव सीपी व्यास के नेतृत्व में चिकित्सा दल की सहायता से 104 सदस्यों के रक्तदान में सहयोग कि या गया। रक्तदान शिविर का एसडीएम राकेश कुमार, पालिका अध्यक्ष पूनम महता ने विधिवत शुभारंभ किया।

तेरापंथ युवक परिषद ने लगाया मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव

Sources

ShortNews in English:
Sushil Bafana

Share this page on:
Page glossary
Some texts contain  footnotes  and  glossary  entries. To distinguish between them, the links have different colors.
  1. Bhilwara
  2. Sushil Bafana
  3. अशोक
  4. महावीर
Page statistics
This page has been viewed 849 times.
© 1997-2024 HereNow4U, Version 4.56
Home
About
Contact us
Disclaimer
Social Networking

HN4U Deutsche Version
Today's Counter: