19.09.2012 ►Ludhiyana ►Mega Blood Donation Drive Collected 750 Units Blood at Ludhiana

Published: 20.09.2012
Updated: 21.07.2015

ShortNews in English

Ludhiyana: 19.09.2012

MBDD started by Police Commissioner ishwar Singh and Income Tax Commissioner Dr. Jagdeesh Goyal. Muni Ramesh Kumar explained importance of Seva. Camp was held at four different places of city. Total 750 unit blood was collected under MBDD.

News in Hindi

लुधियाना 750 यूनिट ब्लड किया इकट्ठा

लुधियाना तेरापंथ न्यूज ब्योरो टीम:

इकबाल गंज स्थित तेरापंथ भजैन वन में महारक्तदान कैंप लगाया गया इसके साथ-साथ अग्रवाल धर्मशाला, सुंदर नगर व दंडी स्वामी तपोवन आश्रम में भी कैंप लगाया गया है। इस कैंप का शुभारंभ पुलिस कमिश्नर ईश्वर सिंह व इनकम टैक्स कमिश्नर डा.जगदीश गोयल द्वारा किया गया। इस अवसर पर मुनि रमेश कुमार ने बताया कि सेवा एक वशीकरण मंत्र है। सेवा के माध्यम से किसी भी व्यक्ति को अपना बनाया जा सकता है। वह सेवा उत्कृष्ट होती है, जिसमें अद्वैत भावना हो। रक्त दान नाम रव्याति, प्रसिद्धि की भावना से नहीं होनी चाहिए। उसमें सेवा भावना होनी चाहिए। सेवा का एक प्रारूप है रक्तदान।

मुनि चैतन्य कुमार ने कहा कि सामाजिक क्षेत्र में पारंपरिक सहयोग की अपेक्षा रहती है। सामाजिक जुड़ाव में रक्तदान व नेत्रदान जैसे समाजिक कार्यों का महत्वपूर्ण योगदान है। पर यह तब संभव होता है, जब लोगों में संवेदना, सहानुभूति व सहयोग की चेतना का जागरण हो।

पुलिस कमिश्नर ईश्वर सिंह ने कहा कि तेरापंथ युवक परिषद द्वारा जो यह कार्यक्रम किया जा रहा था, वह बहुत सुंदर है। दुर्घटना के समय व्यक्ति का काफी रक्त बह जाता है, जिसे ब्लड बैंक द्वारा ही पूरा किया जा सकता है। हमारे पुलिस संस्थान में ऐसे नौजवान तैयार रहते हैं, जो जरूरत पड़ने पर रक्त देकर कई की जिंदगी बचा लेते हैं। उन्होंने ने कहा कि जैन समाज इसी तरह के समाज सुधार प्रयत्न करती रहा है, जिससे देश को नशा मुक्त बनाया जा सके।

इनकम टैक्स कमिश्नर जगदीप गोयल ने बताया कि प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन में रक्तदान करना चाहिए, ताकि हजारों जिंदगियों को रोशन किया जा सके। व्यक्ति यह सोचे कि मैने कौन सा अच्छा कार्य किया है? क्या मैने किसी की जिंदगी बचाने में दो बूंद रक्तदान किया है।

कैंप के दौरान पहुंचे प्रवीण बांसल ने भी स्वयं रक्तदान किया। उन्होंने संस्था के द्वारा किए जा रहे कार्यो की सहारना की तथा संस्था के पदाधिकारियों को इसी तरह के अच्छे कार्य करते रहने के लिए कहा।

इसके अलावा अग्रवाल सभा सुंदर नगर से केवल कृष्ण गुप्ता, ज्ञान स्थान्य मंदिर से जगदीश बजाज, पार्षद दविंदर जगी, अन्न जल सेवा ट्रस्ट से सरोए, युवा संस्था से भोले बाबा रत्न मुनि जैन, राजेश जैन, महेश्वरी सभा से बीहाणी जी, श्याम सुंदर मल्होत्रा, किचलू नगर से सुशील जैन, हिंदू जागृति सेना से प्रवीण डंग व अश्वनी कत्याल विशेष रूप उपस्थित थे।

इसके अलावा इस मौके पर तेरापंथ सभा के पंजाब अध्यक्ष महेंद्र पाल गुप्ता, लुधियाना मंत्री कमल नवलखा, राम चंद जैन, मंत्री अभय जैन, विनोद देवी जैन, संगीता जैन, मनोज जैन, कुलदीप जैन, सूर्य जैन, राकेश गर्ग, तरुण जैन, राजेश बेदी, राजकुमार, मनोज गोयल, केसरी सुराणा, महेश जैन, कमल जैन, संजीव जैन, दवेंद्र जैन आदि के साथ आए हुए सभी अतिथिगणों को सम्मानित किया गया।

750 यूनिट ब्लड किया इकट्ठा

अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद की ओर से तेरापंथ भवन की जगह अग्रवाल धर्मशाला, सुंदर नगर व दंडी स्वामी तपोवन आश्रम से लगभग 750 यूनिट ब्लड जमा किया गया।
Sources

ShortNews in English:
Sushil Bafana

Share this page on:
Page glossary
Some texts contain  footnotes  and  glossary  entries. To distinguish between them, the links have different colors.
  1. Ishwar
  2. MBDD
  3. Muni
  4. Muni Ramesh Kumar
  5. Seva
  6. Sushil Bafana
  7. कृष्ण
  8. ज्ञान
  9. राम
Page statistics
This page has been viewed 867 times.
© 1997-2024 HereNow4U, Version 4.56
Home
About
Contact us
Disclaimer
Social Networking

HN4U Deutsche Version
Today's Counter: