01.05.2012 ►Balotara ►Amrit Mahotsav Celebrated With Enthusiasm at Balotara

Published: 02.05.2012
Updated: 21.07.2015

ShortNews in English

Balotara: 01.05.2012

Amrit Mahotsav Celebrated With Enthusiasm at Balotara.

News in Hindi

जियो-जियो वर्ष हजार...
आचार्य महाश्रमण के जन्मोत्सव पर हर तरफ झलका उत्साह
बालोतरा ३० अपेल २०१२ जैन तेरापंथ न्यूज ब्योरो

अमृत महोत्सव कार्यक्रम के आरंभ में समणी वृंद की ओर से मंगल संगान किया गया। मुनि वृंद की ओर से आचार्य की अभ्यर्थना में 'जियो-जियो वर्ष हजार' गीत की प्रस्तुति देकर वर्धापना की गई। मुनि रजनीश कुमार, साध्वी चारित्रयशा, साध्वी सुमति प्रभा ने अपने श्रद्धासिक्त भाव अभिव्यक्ति किए। फकीरा खां (उस्ताद बिस्मिलाह खां पुरस्कार से सम्मानित) ने मारवाड़ी गीतों की सुर लहरियों द्वारा आचार्य का भाव भीना अभिनंदन किया। आचार्य की अभ्यर्थना में जैन विश्व भारती के अध्यक्ष सुरेन्द्र चोरडिय़ा, प्रवास व्यवस्था समिति के संयोजक देवराज खींवसरा, अमृत महोत्सव संयोजक ख्यालीलाल तातेड़, अभातेयुप के संगठन मंत्री राजेश सुराणा, महासभा अध्यक्ष हीरालाल मालू, महासभा के चीफ ट्रस्टी कमल दुगड़ ने अपने भावों की अभिव्यक्ति दी। कार्यक्रम के अंत में साध्वी वृंद की ओर से नभ से उतरी अरुणाई गीत का मंगल संगान किया गया। कार्यक्रम का संचालन मुनि कुमार श्रमण ने किया। आचार्य को अर्पण की भेंटें: साध्वी वृंद की ओर से आचार्य को अमृत कलश की प्रतिकृति भेंट की गई। साध्वी चांद कुमारी की ओर से निर्मित माला, मंत्री मुनि द्वारा श्रीफल, साध्वी प्रमुखा की ओर से आरतीथाल मुख्य नियोजिका की ओर से आचार्य को भेंट किए गए। अमृत महोत्सव पर तैयार दस्तावेज प्रमुखा की ओर से आचार्य को उपहृत किए गए। हरियाणा के जैन श्वेतांबर तेरापंथ सभा की ओर से 'निर्गुण चदरिया' पुस्तक उपह्रत की गई। बाबूलाल देवता की ओर से 21 दिन की तपस्या का प्रत्याख्यान व दीक्षिता कवाड़ की ओर से 8 दिन की तपस्या के प्रत्याख्यान द्वारा आचार्य त्याग व तप की भेंट की गई। हरियाणा सभा की ओर से चंदन की लकड़ी से निर्मित पंखा भेंट किया गया।

मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव के बैनर का विमोचन:
बालोतरा ३० अपेल २०१२ जैन तेरापंथ न्यूज ब्योरो

अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद की ओर से 17 सितम्बर को राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाले मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव के बैनर का व पुस्तिका का विमोचन आचार्य की सन्निधि में केंद्रीय मंत्री संदीप बंदोपाध्याय ने किया। मंत्री ने कहा कि हम सभी इस पुनीत कार्य में भाग लेना चाहिए। अभातेयुप के उपाध्यक्ष अविनाश नाहर, संगठन मंत्री राजेश सुराणा व सहमंत्री हनुमान लुंकड़ ने बताया कि इस रक्तदान शिविर के तहत पूरे भारतवर्ष में एक ही दिन में 1 लाख यूनिट रक्त एकत्रित किया जाएगा। कार्यक्रम के ब्रांड एम्बेसेडर सचिन तेंदुलकर हैं।


सवेरे आचार्य ने मंत्री मुनि के पास जाकर अपनी सहृदयता व बड़ों के प्रति सम्मान का अनूठा उदाहरण प्रस्तुत किया
बालोतरा ३० अपेल २०१२ जैन तेरापंथ न्यूज ब्योरो

बड़ों के प्रति सम्मान की मिसाल पेश की:इससे पूर्व सवेरे आचार्य ने मंत्री मुनि के पास जाकर अपनी सहृदयता व बड़ों के प्रति सम्मान का अनूठा उदाहरण प्रस्तुत किया। साध्वी प्रमुखा व मुख्य नियोजिका की ओर से रजोहरण व पुंजनी आचार्य को भेंट की गई। सवेरे जसोल महिला मंडल बालोतरा, कन्या मंडल ने सभक्ति संगान किया। मुमुक्षु बहनों की ओर से 'गरिमा गुरुवर दी', युवक परिषद की ओर से 'नय-नय है नेमानंद', मुनि जंबू कुमार की ओर से 'मंगल दिन ये आया है', मुनि विजय कुमार की ओर से 'उगा स्वर्णिम दिन आज' साध्वी वृंद की ओर से 'चंदन से भी शीतल जीवन' गीत द्वारा अभ्यर्थना की गई। मुनि जिनेश कुमार ने गीत का संगान किया। मुनि शांतिप्रिय, मुनि पानमल, मुनि विमलकुमार की ओर से भावाभिव्यक्ति दी गई। महासभाध्यक्ष हीरालाल मालू, गौतम सालेचा, अभातेयुप के संगठन मंत्री राजेश सुराणा और अभातेयुप से शांतादेवी पुगलिया ने अपने भावों की अभिव्यक्ति दी।
-----------------

Sources

ShortNews in English:
Sushil Bafana

Share this page on:
Page glossary
Some texts contain  footnotes  and  glossary  entries. To distinguish between them, the links have different colors.
  1. Amrit Mahotsav
  2. Balotara
  3. Sushil Bafana
  4. आचार्य
  5. आचार्य महाश्रमण
  6. भाव
  7. मुनि पानमल
  8. श्रमण
  9. हरियाणा
Page statistics
This page has been viewed 915 times.
© 1997-2024 HereNow4U, Version 4.56
Home
About
Contact us
Disclaimer
Social Networking

HN4U Deutsche Version
Today's Counter: