16.02.2012 ►Ladnun ►3 Days Training Camp for Non-Violence

Published: 16.02.2012
Updated: 21.07.2015

ShortNews in English

Ladnun: 16.02.2012
Three Days Training Camp for Non-Violence.
Sixty Youths will join from nearby Villages.

News in Hindi

त्रिदिवसीय युवा अहिंसा प्रशिक्षण का प्रारम्भ कल से
16 फरवरी 2012 जैन तेरापंथ न्यूज ब्योरो लाडनू

जैन विश्वभारती विश्वविद्यालय के अहिंसा एवं शांति विभाग एवं कैरियर एण्ड कौन्सिलिंग सेल द्वारा त्रिदिवसीय अहिंसा शांति की संस्कृति एवं मानवधिकार के लिए युवा प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 17 से 19 फरवरी से होगा। शिविर निदेशक एवं विभागध्यक्ष प्रो.बच्छराज दूगड़ ने बताया कि इस त्रिदिवसीय शिविर में राजस्थान के सीकर,चुरू, लक्ष्मणगढ़, नौखा, नागौर, पिलानी, रतनगढ़, खींवसर, सुजानगढ़ जयपुर, लाडनूं आदि क्षेत्रों के महाविद्यालयों के लगभग 60 छात्र -छात्राएं भाग ले रहे हैं। ज्ञातव्य है कि इस त्रिदिवसीय शिविर में विद्यार्थियों को अहिंसा प्रशिक्षण शांति की संस्कृति,पर्यावरण सुरक्षा जैसे विषयों पर सैद्वान्तिक व प्रायोगिक प्रशिक्षण दिया जाएगा। शिविर में पंजाब विश्वविद्यालय के प्रो. जयनारायण शर्मा, मेरठ विश्वविद्यालय से प्रो. संजीव शर्मा एवं हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के प्रो. के.सी. अगिï्नहोत्री आदि विभिन्न सत्रों को संबोधित करेंगे। शिविर का उद्घाटन सत्र दिनांक 17 फरवरी को प्रात: 10.30 बजे महाप्रज्ञ सभागार में आयोजित होगा। समारोह की अध्यक्षता कुलपति समणी चरित्रप्रज्ञा करेंगे तथा प्रो.के.सी. अगिï्नीहोत्री मुख्य अतिथि होंगे। कैरियर एवं कौन्सिल सेल के संयोजक डॉ. जुगल किशोर दाधीच, विभाग के प्राध्यापक डॉ. अनिल धर, डॉ. रवीन्द्र सिंह, डॉ. वन्दना कुण्डलिया और विद्यार्थी शिविर की समस्त व्यवस्थाओं को अंतिम रूप देने में लगे हैं। आज ही अहिंसा एवं शांति विभाग तथा शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में शांति एवं सामंजस्य के लिए शिक्षा पर एक कार्यशाला का आयोजन भी किया जा रहा है जिसमें कनाड़ा की आनन्दरमा आचार्या का शांति एवं सामंजस्य के लिए नवमानवतावादी शिक्षा पर विशेष व्याख्यान आयोजित होगा।
Share this page on:
Page glossary
Some texts contain  footnotes  and  glossary  entries. To distinguish between them, the links have different colors.
  1. Ladnun
  2. Non-violence
  3. राजस्थान
Page statistics
This page has been viewed 1037 times.
© 1997-2024 HereNow4U, Version 4.56
Home
About
Contact us
Disclaimer
Social Networking

HN4U Deutsche Version
Today's Counter: