15.01.2020 ►JAIN STAR ►News

Published: 15.01.2020
Updated: 16.01.2020

Updated on 16.01.2020 09:43

सहयोग फाउंडेशन का पक्षियों के लिए मेडिकल कैंप
By Jain Star / 15 Jan 2020,Wednesday
मीरा-भायंदर। जीवदया सबसे बड़ी सेवा कहावत को चरितार्थ करते हुए सहयोग फाउंडेशन द्वारा मकर संक्रांति पर्व पर पतंग के मांझे से घायल होने वाले मूक पक्षियों के उपचार के लिए मेडिकल कैंप का आयोजन जैसल पार्क पूर्व में किया गया। संस्था के अध्यक्ष अभिषेक भटेवड़ा ने बताया कि कैंप का उद्घाटन पूर्व आमदार नरेंद्र मेहता ने किया। अपने संबोधन में पूर्व विधायक नरेंद्र मेहता ने कहा कि इंसानों की सेवा तो तमाम संस्थाएं करती हैं, लेकिन जीवदया, खासतौर पक्षियों की सेवा के लिए कार्य करने वाली संस्था सहयोग फाउंडेशन तथा उसकी टीम का प्रयास वाकई सराहनीय है। अवसर पर स्थानीय नगरसेवक मदन सिंह, शानू जोरावर सिंह गोहिल, मीना यशवंत कांगणे, प्रशांत दलवी उपस्थित रहे। महामंत्री सुशील शर्मा के अनुसार विकास शर्मा, अंकित कोठारी, अमित पोखरना, उमेश जैन ने अबोल प्राणी को बचाने में अपना अमूल्य योगदान दिया। उन्होंने बताया कि हर साल की अपेक्षा इस बार घायल पक्षियों की संख्या में काफी कमी आई। इस बार केवल तीन घायल पक्षी ही घायलावस्था में उपचार के लिए लाए गए। महिला समिति से कार्यक्रम संयोजिका शिखा भटेवड़ा, संतोष अग्रवाल, अंजू लोढ़ा, दीपा केजरीवाल, प्रज्ञा शर्मा, राधा शर्मा का पूर्ण सहयोग रहा। संरक्षक दिलीप जैन, महेंद्र मेहता, अशोक सकलेचा, रथिन दत्ता, यशवंत कांगणे, गणेश मुरूगन, भावना तिवारी, जीतू कोठारी, दिलीप मेहता, एम एस गिरी, श्रीप्रकाश जालुका, त्रिशितो पोलो, अमित अंबानी, नवीन सोमानी, राजेंद्र चांडक आदि की विशेष उपस्थिति रही। पत्रकार राजेश उपाध्याय (प्रवासी संदेश) दीपाली मिश्रा (प्रख्यात न्यूज) ने कार्यक्रम को बहुत सराहा ।कार्यक्रम का संचालन उपेंद्र सिंह ने किया। अभिषेक भटेवड़ा ने बताया कि संस्था का अगला कार्यक्रम जरूरतमंदों को कपड़ा व जरूरत की चीजों के वितरण का रहेगा।

Updated on 16.01.2020 09:43

गणतंत्र दिवस पर होगा प्रशासनिक भवन का शिलान्यास
By Jain Star / 15 January 2020,Wednesday
पाली। मरुधर महिला शिक्षण संघ, विद्यावाड़ी की ओर से गणतंत्र दिवस कार्यक्रम का आयोजन रविवार 26 जनवरी को सुबह साढ़े आठ बजे से विद्यावाड़ी प्रांगण में किया गया है। झंडारोहण मुख्य अतिथि जयंत एस. जैन के हाथों होगा। ट्रस्ट के अध्यक्ष पोपटलाल सुंदेशा तथा मंत्री नवरतन सी. मेहता ने बताया कि इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियों के साथ ही श्रीमती इंदुबाला जयंतजी जैन के करकमलों से प्रशासनिक भवन का शिलान्यास किया जाएगा। प्रीतिभोज के साथ कार्यक्रम का समापन होगा।

Updated on 16.01.2020 09:43

नाकोड़ा पार्श्व भैरव भक्ति संध्या 19 जनवरी को
By Jain Star / 15 January 2020,Wednesday
मीरा-भायंदर। भायंदर पूर्व के इंद्रप्रस्थ टॉवर, न्यू गोल्डन नेस्ट, मीठालाल जैन बंगले के पास रविवार 19 जनवरी को शाम साढ़े सात बजे से नाकोड़ा पार्श्व भैरव भक्ति संध्या का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम के आयोजक रितुल मेहता, कैलाशचंद मेहता, अतुल मेहता तथा महेश मेहता हैं। इस अवसर पर वैभव बाघमार भक्ति संगीत की प्रस्तुति देंगे।

Updated on 16.01.2020 09:43

गणतंत्र की शाम - राष्ट्रवाद के नाम
राष्ट्रीय कवि सम्मेलन में जुटेंगे तमाम दिग्गज
By Jain Star / 15 January 2020,Wednesday
मुंबई। नयी उड़ान ट्रस्ट की ओर से गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में रविवार 26 जनवरी को आजाद मैदान में शाम साढ़े पांच बजे से "एक शाम - राष्ट्रवाद के नाम" कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। संस्था के अध्यक्ष बीसी जैन भालावत ने बताया कि इस अवसर पर आयोजित ऐतिहासिक अखिल भारतीय राष्ट्रीय कवि सम्मेलन में काव्य शिरोमणि हरिओम पवार, बाबा सत्यनारायण मौर्या, गजेंद्र सोलंकी, मनवीर माथुर अपनी रचनाओं की प्रस्तुति से उपस्थित श्रोताओं को भावविभोर करेंगे। उपाध्यक्ष गणपत कोठारी ने बताया कि समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री तथा विधानसभा में विरोधी पक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस मौजूद रहेंगे। विशिष्ट अतिथियों में सुप्रसिद्ध उद्योगपति एवं समाजसेवी प्रकाश कानूनगो, सुखराज नाहर, राकेश कठोतिया, रमेश कुमार धाकड़, सम्मानित अतिथियों में पन्नालाल राणावत, कनकराज लोढ़ा, प्रदीप राठोड, पृथ्वीराज कोठारी, बाबूलाल बोहरा, एसपी जैन, चंद्रशेखर पालीवाल, ख्यालीलाल तातेड़ का समावेश है। संयोजक शांतिलाल बी. जैन, मंत्री राकेश चोपड़ा ने बताया कि आमंत्रित विशेष अतिथियों में विधान परिषद के विरोधी पक्ष नेता प्रवीण दरेकर, मुंबई भाजपा अध्यक्ष मंगल प्रभात लोढ़ा, सांसद अरविंद सावंत, पूर्व मंत्री विनोद तावड़े, राज के. पुरोहित, विधायक राहुल नार्वेकर, अमरजीत मिश्रा, न्यायाधीश केके तातेड़ का समावेश है। अतिथि के तौर पर किशोर खाबिया, डॉ सीएल चौहान, शांतिलाल कोठारी,रजनीश मेहता, घीसूलाल करबावाला की मौजूदगी रहेगी। आयोजन को सफल बनाने में अशोक डी जैन, पारसमल लुणिया, शांतिलाल कोठारी, निर्मल जैन, दिपेश शाह, नीलेश दोशी, संजय मेहता, विनय मिश्रा, मुकेश जैन, अशोक बाफना, संजयराजा जैन, प्रवीण धोका, भंवरलाल डागलिया, कन्हैयालाल खंडेलवाल, कनक परमार, हस्तीमल कटारिया, डॉ रमणीक बख्शी, कुलदीप बैद, सोहनलाल परमार, कांतिलाल साकरिया, शिखरचंद जैन, मुकेश वर्धन, सुकन परमार, सुरेश के. शाह, राधिका प्रसाद दुबे, दिलीप परमार, रमेश निर्मल, राजकुमार चपलोत, देवकीनंदन लाला, शांतिलाल डी. पामेचा, अर्जुन गुप्ता आदि तैयारियों में जुटे हुए हैं।

Updated on 16.01.2020 09:43

भारतीय मानवाधिकार परिषद ने स्वामी देवेंद्र भाई को किया सम्मानित
By Jain Star / 15 January 2020,Wednesday
मुम्बई । भाईचारा के प्रवर्तक भारत गौरव श्रद्धेय देवेन्द्र भाई जी ने मुम्बई में भारतीय मानवाधिकार परिषद के 7वाँ स्थापना दिवस सम्बोधित करते हुए कहा कि भारतीय मानवाधिकार परिषद एक ऐसी संस्था जो भारत के 28 राज्यों में कार्य कर रही है, जिनके हजारों कार्यकर्ता है जो केवल मानव हितों के अधिकारों के लिए कार्यरत है। भारतीय मानवाधिकार परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री हाजी शेख जी ने भाईचारा के प्रवर्तक भारत गौरव श्रद्धेय देवेन्द्र भाई जी को भारतीय मानवाधिकार सम्मान से सम्मानित किया। इस अवसर पर भारत गौरव श्रद्धेय देवेन्द्र भाई जी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि जो समाज आपस में बंटा रहेगा, वह कभी तरक्की नहीं कर सकेगा। वर्तमान में लाेग एक-दूसरे से दूर होते जा रहे हैं। संगठन को मजबूती देने के लिए समय-समय पर सामाजिक कार्यक्रम करना अति आवश्यक है। समाज की एकता के लिए आगे आकर हम सभी को एक संघटन की तरह साथ आकर भाईचारे के लिए कार्य करने होंगे।

Updated on 16.01.2020 09:43

आचार्य शांतिसागर छाणी हीरक समाधि महोत्सव और प्रतिष्ठा पितामह पुष्पजी की पांचवी पुण्यतिथि पर
निःशुल्क चिकित्सा शिविर और कम्बल वितरण
By Jain Star / 15 January 2020,Wednesday
ललितपुर। आचार्य शांतिसागर छाणी हीरक समाधि महोत्सव और प्रतिष्ठा पितामह गुलाब चंद्र जी पुष्प की स्मृति में पुष्प परिवार द्वारा निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन करके ग्रामीण जनों को सभी प्रकार की चिकित्सा सेवा एवं औषधि का निशुल्क वितरण किया गया।
डॉ सुनील संचय से प्राप्त जानकारी अनुसार इस वर्ष प्रागैतिहासिक क्षेत्र नवागढ़ में आचार्य शांतिसागर जी छाणी महाराज के हीरक समाधि महोत्सव वर्ष व पुष्प जी की पांचमी पुण्य तिथि पर नवागढ़ तीर्थक्षेत्र कमेटी के तत्वावधान में निःशुल्क चिकित्सा शिविर में स्त्री रोग, दंत रोग, नेत्र रोग के साथ सामान्य रोगियों को परीक्षण के बाद निशुल्क औषधि वितरण किया गया। शिविर में 400 से अधिक मरीजों ने चिकित्सकीय लाभ हासिल किया। सभी मरीजों को दवाएं निशुल्क प्रदान की गईं।शिविर में सैकड़ों लोगों ने विभिन्न रोगों का इलाज करवाया। कार्यक्रम का शुभारंभ महरौनी विकासखंड के एसडीएम ज्ञानेश्वर प्रसाद जी व शाहगढ़ की तहसीलदार सुश्री विनीता जैन जी ने पुष्प जी की मूर्ति के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। एसडीम ने ऐसे कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे निशुल्क शिविर से मरीजों को बेहतर उपाय और परामर्श मिलता है। जरूरतमंदों को कम्बल वितरण करना पुण्य का कार्य है। तहसीलदार विनीता जैन ने कहा कि जैसे हम शरीर की साफ-सफाई रखते हैं वैसे ही हमें अपने अपने आसपास भी सफाई रखनी चाहिए।
डॉ अर्चना जैन व डॉ नरेंद्र जैन ने हाथों को साफ करने की विधि को प्रैक्टिकल करके सभी ग्रामीणों को समझाया। उन्होंने कहा कि मात्र हाथों की सफाई रखने से आधी बीमारियों से बचा जा सकता है।शिविर में डॉ नरेंद्र होम्यो टीकमगढ़,डॉ एमएल जैन ललितपुर, डॉ डीके जैन,डॉ ओपी सचान लखनऊ, डॉ भरत गुढ़ा, डॉ सुनील मिश्रा, डॉ शुभम जैन, डॉ अर्चना टीकमगढ़,डॉ संदेश सागर,जैन चश्माघर सागर आदि ने मरीजों का परीक्षण किया।
इस अवसर पर क्षेत्र के निर्देशक ब्र.जय निशांत भैया ने नवागढ़ क्षेत्र का परिचय देते हुए कहा कि प्रागैतिहासिक क्षेत्र नवागढ़ जैन धर्म व इतिहास की प्राचीनतम संस्कृति का संवाहक है। यहां विशेषज्ञों द्वारा किए गए अन्वेषणों से इतिहास, संस्कृति एवं पुरातत्व के विशेष आयाम स्थापित किए गए हैं।
संचालन वीरचन्द्र जैन नेकौरा (पूर्व ग्राम प्रधान) व डॉ. सुनील संचय ललितपुर ने संयुक्त रूप से किया। राजकुमार चूना ने उपस्थितों का आभार व्यक्त किया। इस दौरान सोजना थाना एसओ राजकुमार वर्मा, सुनील वैद्य आदि भी मंचासीन रहे।
आयोजन को सफल बनाने में क्षेत्र के अध्यक्ष सनत कुमार जैन एडवोकेट,महामंत्री योगेंद्र जैन बबलू, मंत्री अशोक जैन मैनवार, सुरेंद्र सोजना, डॉ प्रदीप जैन छतरपुर,राजकुमार इंदौर,अभिनंदन सांधेलिया पाटन,कपूर चंद्र ढूंढा, चंद्रभान जैन, पंडित मनीष जैन संजू टीकमगढ़,कोषाध्यक्ष नरेंद्र मैनवार,राजकुमार जैन चुना वाले, पत्रकार राजाराम, कैलाश शास्त्री, अजित वैद्य, युवा जाग्रति संघ नवागढ़ आदि का उल्लेखनीय योगदान रहा। आयोजन में श्रीमती विश्वप्रभा जैन मातेश्वरी,श्री पराग जैन अमित जैन दिल्ली का सहयोग सराहनीय एवं अनुकरणीय है।
इस मौके पर जैन मिलन क्षेत्रीय अध्यक्ष महेंद्र जैन पंचमनगर, राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सनत खजुरिया, संयोजक श्रेयांस गदयाना, महीपाल कंडकी, सरस जैन कलेक्ट्रेट, सुरेश बाबू एडवोकेट, सुनील सराफ, विजयकुमार एडवोकेट, अनिल कुमार, केवलचंद जैन स्टेट बैंक, देवेन्द कुमार बम्होरी, विजय कुमार सेंटल बैंक, सनत कुमार महोली, इंजी. नेमीचंद्र, जयचंद्र काका, धन्यकुमार सतभैया, राजकुमार एडवोकेट देवरान,अशोक कुमार जाखलौन तथा अनेक महिला वीरांगनाओं ने नवागढ़ एवं आसपास से उपस्थित ग्रामीणों को कंबल वितरित किए । एसडीएम महरौनी ने पहला कम्बल जरूरत मंद को प्रदान कर कम्बल देकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। नवागढ़ कमेटी ने उपस्थित सभी डॉक्टरों, पुष्प परिवार, जैन मिलन ललितपुर के सदस्यों को स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया।

Updated on 16.01.2020 09:43

मुमुक्षु हार्दिका एवं डिंकी के दीक्षा वरघोड़े में उमड़ा जन सैलाब
*बैंगलोर में 1 फरवरी को होगी दीक्षा
By Jain Star / 15 January 2020,Wednesday
चेन्नई। चेन्नई महानगर के राजमार्गो से मुमुक्षु हार्दिका विजयराजजी गुलेच्छा एवं मुमुक्षु डिंकी राजेन्द्रकुमारजी नागोत्रा सोलंकी की दीक्षा निमित्त चेन्नई महानगर में विराट वर्षीदान वरघोड़े का आयोजन किया गया । वरघोड़े का मुख्य आकर्षण इंद्र ध्वजा, अष्ट मंगल एवं शासन ध्वज लहराते युवान, गुरु गौतम स्वामी की पालखी के साथ -साथ शंखनाद मंडल एवं श्री ऋषभ बालिका मंडल द्वारा प्रस्तुत संयम एक्सप्रेस एवं घंटनाद रहा। दीक्षार्थी परिवार की विनंती को स्वीकार कर वरघोड़े में मुमुक्षु कामेश भाई एवं मुमुक्षु टिपूबाई नवलमलजी खींवसरा भी शामिल हुए । उल्लास उमंग एवं उत्साह के वातावरण में चारो दीक्षार्थी के संग वरघोड़ा श्री जैन आराधना भवन के प्रांगण में पहुंचा । प.पू. आचार्य श्री तीर्थभद्रसूरीश्वरजी म.सा के शिष्य मुनिराज श्री तीर्थकल्याण विजयजी एवं मुनिराज श्री तिर्थध्यान विजयजी म.सा की निश्रा में धर्म सभा का शुभारम्भ हुआ । धर्मसभा में मनोज राठौड़,कलापूर्ण जैन आराधक मंडल ने अपनी प्रस्तुतियां दी। श्री संघ की ओर से सचिव किरीट भाई एवं सह सचिव सुरेश कागरेचा ने दीक्षार्थियों की अनुमोदना की । श्री चन्द्रप्रभु जैन नया मंदिर ट्रस्ट द्वारा सभी दीक्षार्थी एवं उनके माता पिता का अभिनंदन किया गया । नाकोड़ा तीर्थ के अध्यक्ष संघवी रमेश मुथा ने स्मृति चिन्ह अर्पण किया । तत्पश्चात श्री दियावट प्रवासी जैन संघ, श्री बालवाड़ा प्रवासी जैन संघ, श्री दियावट जैन युवा मंच एवं कलापूर्ण मंडल ने स्मृति चिन्ह अर्पण कर दीक्षार्थी का सत्कार किया । मुमुक्षु हार्दिका एवं मुमुक्षु डिंकी ने अपने ह्रदय के उदगार प्रस्तुत कर बैंगलोर में गच्छाधिपति आचार्य श्री उदयप्रभसूरीश्वरजी म.सा की निश्रा में 1 फरवरी 2020 को होनेवाली दीक्षा में सभी को पधारने का आमंत्रण दिया। संघवी भवरलाल राजेंद्रकुमार नागौत्रा सोलंकी और मुथा शा भूरमल- दीपचन्द बादरमलजी गुलेछा परिवार की ओर कमलेश जैन ने धन्यवाद ज्ञापित किया । श्री आराधना युथ एसोसिएशन, श्री महावीर युवक मंडल, श्री कलापूर्ण जैन आराधक मंडल एवं श्री ऋषभ बालिका मंडल का इस महोत्सव में सविशेष सेवा के लिए दीक्षार्थी परिवार ने आभार व्यक्त किया । चंद्रपुरी में सकल संघ की नवकारशी में व्यवस्था प्रदान करनेवाले मंडलो का बहुमान किया गया ।कार्यक्रम का संचालन मनोज राठौड़ ने किया ।

श्री ढ़ढ़ार जैन युवा मंच,बैंगलोर का चुनाव संपन्न
By Jain Star / 15 January 2020,Wednesday
बैंगलोर । श्री ढ़ढ़ार जैन युवा मंच,बैंगलोर की 12 वीं कार्यकारणी का चुनाव गुरु राजेन्द्र भवन में संपन्न हुआ। पूर्व अध्यक्ष नेमीचंदजी भंसाली एवं भेरुलालजी भंड़ारी की उपस्थिति एवं देखरेख में चुनाव प्रक्रिया संपन्न हुई। अध्यक्ष पद के लिए चंपालाल वेदमुथा,मार्गदर्शक पद पर नरेश सदाणी,उपाध्यक्ष राजेश भंड़ारी,सचिव विक्की वेदमुथा,सह सचिव विक्रम कांकरिया,कोषाध्यक्ष संजय वेदमुथा,सह कोषाध्यक्ष विजय सालेचा,प्रचार मंत्री अभिषेक भंसाली व हितेंद्र सदाणी एवं संगठन मंत्री भरत भंसाली को चुना गया। कुल 31 सदस्यों की कार्यकारिणी चुनी गई। इस मौके पर संस्था के 110 सदस्यो की उपस्थिति उपस्तिथी रही। इस अवसर पर नव निर्वाचित अध्यक्ष ने कहा कि वो सभी का सहयोग लेकर समाज सेवा के कार्य करेंगे।

शख़्सियत
हर जरूरतमंद का पेट भरना संस्था का मकसद -अतुल गोसलिया
By Jain Star / 15 January 2020,Wednesday
'सद्भावना खिचड़ी घर' के नेक काम की चर्चा
[मनुष्य एक सामाजिक प्राणी है। प्रत्येक समाज एक - दूसरे के सहयोग से ही आगे बढ़ता है। हर समाज में कुछ लोग ऐसे होते हैं जो अन्य लोगों की समस्याओं को बहुत गहराई से समझते हैं और उन्हें दूर करने में अपना सहयोग भी देते हैं।..इनमें से कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो बाक़ायदा मुहिम चलाकर समाज के जरूरतमंद लोगों की मदद करते हैं। मीरा रोड़ के समाजसेवी और रीयल स्टेट व्यवसायी अतुल गोसलिया इसी तरह की शख़्सियत हैं जो 'सद्भावना खिचड़ी घर' संस्था के माध्यम से जरूरतमंद लोगों को नियमित रूप से भोजन प्रदान करने का नेक काम दो वर्षों कर रहे हैं। हमने उनकी इस मुहिम के बारे में उनसे विस्तृत चर्चा की, पेश है उनसे हुई बातचीत के मुख्य अंश... ]
इंसान को जीने के लिए प्रकृति प्रदत्त हवा.. पानी के बाद भोजन सबसे बड़ी आवश्यकता है जिसे हासिल करना हर मनुष्य के लिए बड़ा चुनौतीपूर्ण कार्य है। मुंबई जैसे अति व्यस्त महानगर में किसी को खाना और रहने का आसरा मिल जाए तो समझो उसने आधी जंग जीत ली।..अगर रहने के लिए कहीं आसरा न मिले तो लोग फुटपाथ पर भी कुछ समय गुजारा कर लेते हैं लेकिन खाने का जुगाड़ करना उनके लिए बहुत कठिन चुनौती साबित होती है।..लेकिन अब मीरा रोड़ वासियों के लिए यह राह अतुल गोसलिया जी जैसे समाज के प्रति समर्पित लोगों की वजह आसान हो गई है।..उन्होंने अपने कुछ लोगों की सहायता से 'सद्भावना खिचड़ी घर' संस्था की स्थापना कर राह चलते हर व्यक्ति के लिए भूख मिटाने ऐसा ज़रिया तैयार किया है जिसकी आज हर व्यक्ति खुले दिल से प्रशंसा कर रहा है।
'सद्भावना खिचड़ी घर' का यह अभियान अब से ठीक दो वर्ष पूर्व मीरा रोड़ शान्ति नगर सेक्टर - 9 से शुरू हुआ था जो अब सेक्टर - 10 (स्वामी नारायण मंदिर के पास) से आगे बढ़ता हुआ मीरा रोड़ की सीमा क्रास करते हुए बोरिवली तक जा पहुंचा है। शान्ति नगर सेक्टर - 9 में शुक्रवार दोपहर 12 बजे से 1.30 बजे तक जरूरतमंद लोगों को वेज खिचड़ी और मसाले वाली छांछ का वितरण किया जाता है। यह सराहनीय कार्य पिछले दो वर्षों से बिना नागा नियमित रूप से किया जा रहा है। वर्तमान में करीब सौ किलो बनने वाली इस स्वादिष्ट वेज खिचड़ी से लगभग तीन - साढ़े तीन सौ लोगों का पेट भरता है और इसी दौरान एक सौ बीस लीटर छांछ भी तैयार की जाती है जिसे लगभग छह सौ लोगों में वितरित किया जा सकता है।
इसी तरह का एक कार्यक्रम हर मंगलवार को शान्ति नगर सेक्टर - 10 में इस संस्था द्वारा आठ महीने पहले आरंभ किया गया है।..फिलहाल वहां पर कुछ कम मात्रा में खाने - पीने की व्यवस्था की गई है लेकिन शीघ्र ही वहां पर भी सेक्टर - 9 के बराबर मटेरियल का इस्तेमाल होने लगेगा। इस तरह के सेवा कार्यों में कई लोगों के सहयोग की आवश्यकता होती है। प्रत्येक शुक्रवार और मंगलवार के कार्यक्रम में खाना बनाने एवं सेवा कार्य में सऊजी भाई जिसका कंप्यूटर का व्यवसाय है उनका विशेष योगदान रहता है। इसी तरह सेक्टर - 9 की बी - 10 बिल्डिंग के 001 में रहने वाले काका जी का पूरा परिवार भी इन दोनों कार्यों में पूर्ण सहयोग देता है।
अतुल जी को इस कार्य की प्रेरणा एक स्थानीय 'राम रोटी परिवार' से मिली जिसके संचालक मयंक भाई डायमंड का व्यवसाय करते हैं और वे अपने हाथों से सब्जी.. रोटी आदि खाना बनाकर जरूरतमंद लोगों को छह वर्षों से खिला रहे हैं। गुजरात में जलाराम बापा की खिचड़ी बहुत प्रसिद्ध है तो कुछ उनसे भी प्रेरणा लेकर आपने इस अच्छे काम की शुरुआत करने के लिए अपने कुछ जानने वाले लोगों के से बात की तो वे उनका सहयोग करने के लिए तैयार हो गए। वर्तमान में इस संस्था से 24 लोग जुड़े हुए हैं जो तन, मन व धन से यह सेवाकार्य कर रहे हैं।
जब आपने इस कार्य को शुरू करने की बात मन में ठानी तो उन्हें यूनिक शान्ति डेवलपर्स के मालिक हर्षद भाई दोषी ने शुरूआती ख़र्च उठाने के साथ ही भविष्य में कभी भी जरूरत पड़ने पर पूरी सहायता करने का वादा किया था। 'सद्भावना खिचड़ी घर' परिवार उनकी इस मदद का तहे दिल से धन्यवाद करता है। इसी तरह मीरा भाईंदर के उप महापौर और आपके मित्र चंद्रकांत वैती जी ने भी इस कार्य को जारी रखने में पूरी सहायता का वचन दिया है। लेकिन फिलहाल संस्था को इस तरह की सहायता की जरूरत नहीं पड़ती। 'सद्भावना खिचड़ी घर' के कार्यक्रम में शहर की कई जानीमानी हस्तियां समय - समय पर हिस्सा बनती रही हैं जिनमें चंद्रकांत वैती, गिलबर्ट मेंडोंसा, अरूण कदम,रमेश सांखला,हेमल दोषी व कुणाल दोषी, आतिश शाह, सतीश निकम, तेजस्वी शिन्दे,राजू भोइर, हेमा बेलानी, प्रमोद सावंत, अनिल वीरानी, दीप्ती भट्ट, हेतल परमार, प्रशांत दलवी,अश्विन कासोदरिया, मनोज दुबे सहित जैन समाज के कई प्रतिष्ठित लोग भी यहां पधारे।
अतुल जी मूलतः गुजरात में बोटाद जिले के गढड़ा स्वामीनारायण के रहने वाले हैं। करीब 35 - 40 बरस पहले उनका परिवार मुंबई आया था। आपकी स्कूली शिक्षा बोर्डिंग में हुई है। मुंबई आकर आपने पहले अपने भाई के साथ इलैक्ट्रिक का काम किया फिर कुछ समय डायमंड क्षेत्र में हाथ आजमाया। तब मीरा रोड़ डिवलप हो रहा था तो वे रीयल स्टेट के व्यवसाय में उतर गए और कुछ ही अरसे में उन्होंने शान्ति नगर सेक्टर - 9 में अपना अॉफिस खोल दिया जो 'अरिहंत एसोसिएट्स' के नाम से अपने 26 वर्षों पूरे करने जा रहा है। आपकी पत्नी का नाम फाल्गुनी गोसलिया है और आपके 21 वर्षीय सुपुत्र दर्शित गोसलिया ने बीएमएस किया है और वे फिलहाल अनुभव लेने के लिए कोटक महेंद्रा बैंक में काम कर रहे हैं। अतुल जी का रूझान शुरू से समाज सेवा के प्रति रहा है। आपने बहुत छोटी उम्र में जैन समाज के स्थानकवासी संप्रदाय के सचिव का पद बारह वर्ष तक संभाला और इसी तरह धीरे - धीरे वे कई तरह की कई सामाजिक जिम्मेदारियां निभाने लगे। राजनेताओं से जुड़कर भी वे लोगों की सेवा करते रहे हैं। पहले म्हात्रे साहब के साथ जुड़कर कार्य किया और उसके बाद 25 वर्षों से उप महापौर चंद्रकांत वैती जी के साथ कार्य कर रहे हैं। राजनेताओं के साथ जुड़कर भी वे अभी तक स्वयं को राजनीति से दूर रखे हुए हैं। उनके जीवन का उद्देश्य है जरूरतमंद लोगों की अधिक से अधिक सेवा करना।


जैन अध्ययन के लिए भगवान सुमतिनाथ पोस्टडॉक्टरल फैलोशिप
By Jain Star / 15 January 2020,Wednesday
सैन डिएगो स्टेट यूनिवर्सिटी में धार्मिक अध्ययन विभाग ने जैन धर्म के क्षेत्र में भगवान सुमतिनाथ पोस्टडॉक्टोरल फेलो के रूप में सेवा करने के लिए पीएचडी के आवेदन आमंत्रित किए हैं। भगवान सुमतिनाथ फेलो एसडीएसयू के बौद्धिक जीवंतता, सांस्कृतिक क्षमता और अनुसंधान उत्कृष्टता में योगदान करेंगे। चयनित पात्र एक व्यापक शोध, शिक्षण, और सलाह अनुभव में संलग्न होंगे। नियुक्तियाँ दो साल के कार्यकाल के लिए हैं और 40,000 रूपये का वेतन प्रदान करती हैं । इसके अलावा, भगवान सुमतिनाथ पोस्टडॉक्टोरल फेलो को एसडीएसयू द्वारा प्रदान किए गए अनुदान के लिए आवेदन करने का अवसर मिलेगा, साथ ही सम्मेलनों में भाग लेने और प्रस्तुत करने के लिए 1,500 रुपए की यात्रा निधि भी होगी।
आवेदकों को प्रति सेमेस्टर दो पाठ्यक्रम (आरएलएस 352 "जैन धर्म" और एक अतिरिक्त धार्मिक अध्ययन वर्ग) पढ़ाने के लिए तैयार होना चाहिए,एक शोध परियोजना पर महत्वपूर्ण प्रगति हासिल करना, उनके शोध की वार्षिक सार्वजनिक प्रस्तुति देना, और विभाग के बौद्धिक जीवन में भाग लेना और परिसर।
सफल नियुक्ति प्राप्त करने वाले ने अपनी पीएच.डी. 1 जुलाई, 2017 और 1 जून, 2020 के बीच। 28 फरवरी, 2020 तक पूर्ण आवेदन प्राप्त होने चाहिए।
एसडीएसयू विविधता, इक्विटी और समावेशी उत्कृष्टता के प्रति प्रतिबद्धता के साथ एक बड़ा, विविध, शहरी विश्वविद्यालय और हिस्पैनिक-सेवा संस्थान है। यह परिसर समुदाय कई मायनों में विविध है, जिसमें नस्ल, धर्म, रंग, लिंग, आयु, विकलांगता, वैवाहिक स्थिति, यौन अभिविन्यास, लिंग पहचान और अभिव्यक्ति, राष्ट्रीय मूल, गर्भावस्था, चिकित्सा स्थिति और कवर किए गए अनुभवी स्थिति शामिल हैं। हम सभी के लिए एक स्वागत योग्य वातावरण बनाने और बनाए रखने का प्रयास करते हैं। एसडीएसयू विभिन्न पृष्ठभूमि के व्यक्तियों और अंडरप्रेजल समूहों के सदस्यों के साथ प्रभावी ढंग से शिक्षण और काम करने के लिए / और प्रदर्शन में अनुभव के साथ / या प्रतिबद्धता के साथ आवेदकों की तलाश कर रहा है।
इस पद को धारण करने वाले व्यक्ति को कैलिफ़ोर्निया चाइल्ड एब्यूज एंड नेगेटिव रिपोर्टिंग एक्ट के तहत एक "अनिवार्य रिपोर्टर" माना जाता है और इसे रोजगार की स्थिति के रूप में CSU के कार्यकारी आदेश 1083 में निर्धारित आवश्यकताओं का पालन करने की आवश्यकता होती है।
किसी भी उम्मीदवार को सीएसयू के साथ एक पद की पेशकश करने से पहले एक पृष्ठभूमि की जांच (एक आपराधिक रिकॉर्ड की जांच सहित) को संतोषजनक ढंग से पूरा किया जाना चाहिए। पृष्ठभूमि की जांच को संतोषजनक ढंग से पूरा करने में विफल रहने से आवेदकों के आवेदन की स्थिति या वर्तमान सीएसयू कर्मचारियों के रोजगार जारी रह सकते हैं जो स्थिति के लिए आवेदन करते हैं।
आवेदन निर्देश-
पूर्ण डोजियर में आवेदन पत्र, सीवी, 1,000 शब्दों का शोध वक्तव्य, सिफारिश के तीन पत्र और शिक्षण अनुभव और अनुसंधान के साक्ष्य शामिल होंगे।
आवेदकों को साक्षात्कार के माध्यम से आवेदन करना होगा।
https://apply.interfolio.com/73066

apply.interfolio.com


वल्लभ नगरी थाणा नगर में शासन प्रभावक भव्य वरघोड़ा
By Jain Star / 15 January 2020,Wednesday
ठाणे। श्री राजस्थानी जैन श्वेताम्बर संघ,थाणा एवं श्री ऋषभदेव महाराज जैन टेम्पल एंड ज्ञाती ट्रस्ट,थाणा द्वारा आयोजित गुरु वल्लभ जन्म सार्ध शताब्दी वर्ष का ऐतिहासिक भव्य वरघोड़ा 14 जनवरी को परम पूज्य पंजाब केशरी गुरु आत्म-वल्लभ-समुद्र-इन्द्र- रत्नाकर सूरीश्वर जी के क्रमिक पट्टधर श्रुतभास्कर गच्छाधिपति आचार्य श्रीमद विजय धर्मधुरंधर सूरीश्वर जी म.सा,उपाध्यय श्री योगेन्द्र विजय जी म.सा.आदि ठाणा एवं पूज्य गुरुदेव के समुदायवर्तिनी तपस्विनी साध्वी श्री निर्मला श्री जी म.सा,साध्वी श्री अमितगुणा श्री जी म.सा, साध्वी श्री रत्नशीला श्री जी म.सा,साध्वी श्री पीयूष पूर्णा जी म.सा,साध्वी श्री पुनितरत्ना जी म.सा.आदि समस्त साध्वी वृन्दकी शुभ निश्रा में परमोपकारी गुरु विजय वल्लभ सूरीजी के 150 वें जन्म शताब्दी वर्ष के निमित्त त्रिदिवसीय आयोजन में 14 जनवरी 2020 के शुभ दिन ऐतिहासिक भव्य वरघोड़ा की शोभायात्रा हुई। शोभायात्रा ठाणा नगर के विशिष्ट मार्गो से होते होए धर्मसभा में परिवर्तित हुई। पूज्य गुरुदेव ने मंगल प्रवचन में शासन प्रभावक आचार्य भगवन्त की प्रभावक्ता पर प्रभावक प्रवचन दिया ।सभा के प्रश्चात सकल श्री संघ की नवकारसी का लाभ मातुश्री भवरीबाई पारसमल जी राजावत परिवार.सादड़ी (राजस्थान) ठाणा वालो ने लिया।
स्थानकवासी ओर मंदिरमार्गी संत ने किया एकता का शंखनाद
कर्मकाण्ड पंथ संप्रदाय की बेड़ियों में जकड़ने वाले मानवता के टुकड़े करने वाले है,जो अलकायदा व तालिबान से कम नहीं
कुकड़ेश्वर/मनोज खाबिया
By Jain Star / 15 January 2020,Wednesday
छोटी सादडी में राष्ट्रसंत गो सेवा प्रेरक श्री कमल मुनि कमलेश एवं जैनाचार्य श्री पद्मभुषण सूरीश्वर जी मा सा का स्नेह मिलन 14 जनवरी को हुआ जिससे एकता का शंखनाद हुवा। विश्व के सभी महापुरुषों ने मानवीय एकता और मानवीय संवेदना से ओतप्रोत होने का संदेश दिया प्रेम सदभाव एकता सभी धर्मों का प्राण है, जिनका इन सिद्धांतों में विश्वास नहीं वह धार्मिक तो क्या इंसान कहलाने लायक भी नहीं है उक्त विचार राष्ट्र संत कमलमुनि कमलेश व आचार्य श्री पद्मभूषण रत्न सुरीश्वर जी महाराजा ने एकता के बारे में कहते हुए कहा उन्होंने एकता के बारे में कहते हुए कहा की एकता की नीव पर ही अहिंसा की मंजिल खड़ी की जा सकती है एकता ही धर्म का प्राण है इसमें ही साधना और मोक्ष का निवास है एकता और संगठन सर्वोपरि धर्म है एकता में खरोच लाना धर्म और भगवान के साथ खिलवाड़ करना है। कर्मकाण्ड पंथ संप्रदाय की बेड़ियों में जकड़ ने वाले मानवता के टुकड़े करने वाले है जो अलकायदा व तालिबान से कम नहीं है चाहे वह संत क्यों नहीं हो अलकावाद व कट्टरता अधर्म और पाप है वही धर्म महान है जो राष्ट्रीय एकता को मजबूत करने की प्रेरणा देता है राष्ट्र की तिजोरी है तो धर्म सोना है देश की सुरक्षा में ही सभी की सुरक्षा है देश में सैकड़ों धर्म के धर्मावलम्बी निवास करते हैं सभी धर्मों के संत यहां निवास करते हैं यदि सभी धर्म कट्टरता का नारा देने लगे तो देश बिखर जाएगा फिर धर्मों का अस्तित्व खतरे में पड़ जाएगा यह बात पूज्य श्री ने जैन संतों के स्नेह मिलन के दौरान कही जैन संतों के मिलन में राष्ट्र संत कमल मुनि कमलेश आचार्य श्री पद्मभूषण रत्न सुरीश्वरजी पूज्य मुनि राज ऋषभ रत्न विजय जी घनश्याम मुनि जी तीर्थ रत्न विजय जी देवांश मुनि जी भाव रत्न विजय जी आदि का मिलन हुवा इस पंच महाव्रत धारी आत्मा के मिलन से सभी युवाओ व समाजजनों में पूज्य गुरु देव के स्नहे मिलन से अपार खुश है और ये देश के पंथ वात सम्प्रदाय वाद के लिए संदेश भी है....
बेसहारा जानवरों के लिए मसीहा बनकर काम कर रही संस्थाएं
मकरसक्रांति पर लगाते है,कैम्प
By Jain Star / 15 January 2020,Wednesday
इंसान का दर्द समझने और उनका इलाज करने के लिए कई हॉस्पिटल और संस्था खुली हुई हैं। लेकिन इसी समाज में रह रहे बेसहारा बेजुबान जानवरों का दर्द समझने, बीमार पशु -पक्षियों का इलाज करने, उन्हें रखने के लिए भी मीरा भायंदर महानगर परिसर में अहिंसा चेरिटेबल ट्रस्ट,भायंदर स्टेनलेस स्टील एसोसिएशन,जैन एलर्ट ग्रुप, जीवदया परिवार नाम की संस्थाए कई सालों से काम कर रही हैं। इनमे से अहिंसा चेरिटेबल ट्रस्ट और भायंदर स्टेनलेस स्टील एसोसिएशन अपनी जगहों पर साल के 365 दिन बेजुबान जानवरो के लिए सहारा बनकर उनका इलाज करते हुए पोषण भरा खाना देते हुए स्टेरिलाइजेशन करने के बाद दोबारा उनके रास्ते छोड़ देते हैं। वंही दूसरी ओर भायंदर (वेस्ट) में कार्यरत जैन अलर्ट ग्रुप और मीरा रोड में जीवदया परिवार घायल पक्षियों को अहिंसा चेरिटेबल की ओर से संचालित अस्पताल में भेजती है।
अहिंसा चेरिटेबल ट्रस्ट में सक्रिय विक्रम मुठलिया,कोशल शाह,विक्रम पारेख,धर्मेंद्र चोपड़ा,नितिन एम जैन,धनवीर हिरानी,कीर्ति जैन,मनीष पी जैन,हितेश जैन,प्रमोद जैन,मनीष जैन,इन्दर भाई शाकला,महिपाल टामका,विपुल कंसारा एवं अन्य सदस्यों की सेवा और मीरा भायंदर महानगरपालिका के सहयोग से भायंदर (वेस्ट) के कमला पार्क के पीछे के परिसर में उपलब्ध जगह में बेजुबान जानवरो के लिए अस्पताल की शक्ल लिए एनिमल केयर सेंटर चलाया जा रहा हैं, जिसमे कई सालो से हर साल सैकड़ो घायल बेजुबान जानवरो का इलाज किया जाता है तो भायंदर (ईस्ट) में श्री भायंदर स्टेनलेस स्टील मेनूफैक्चर एण्ड ट्रेडर एशोसिएशन की ओर से संचालित बेजुबान जानवरो के ईलाज की व्यवस्था की गई है। एसोसिएशन के पदाधिकारी हेमचंद भाई करानी अनुसार जीवदया क्षेत्र में हमारी संस्था सक्रिय रहते हुए हमारा उद्देश्य बेजुबान जानवरों की सेवा करना है। जिसमे डॉ प्रवीणभाई और अन्य जीवदया प्रेमियों का काफी सहयोग मिल रहा है। जैन अलर्ट ग्रुप के पियूष धामी के अनुसार जैसे ही लोग हमें इमरजेंसी नंबर पर कॉल करते हैं हमारी टीम बेजुबान पक्षी डॉग्स को लेकर आती हैं और उसे इलाज हेतु अहिंसा चेरिटेबल ट्रस्ट संचालित अस्पताल भेजती हैं, जिसे ठीक होने तक वंहा रखते हैं। अहिंसा चेरिटेबल ट्रस्ट के विक्रम मुठलिया अनुसार पिछले 9 सालो से जारी हमारी संस्था किसी भी कॉल पर तुरंत बताई गयी जगह पर हेल्पर को भेजकर बेजुबान पक्षी को केयर सेंटर लाया जाता है हर महीने सैकड़ो बेजुबानो को बचाया जा रहा है। इलाज करने के लिए 1 डॉक्टर्स,2 हेल्पर्स हमेशा उपलब्ध रहते हैं। जिनका सारा खर्च ट्रस्ट खुद उठाती है। मीरा भायंदर में कार्यरत ये संस्थाए लोगो को जागरूक करने के मकसद से हर साल मकर सक्रांति के अवसर पर कैंप भी आयोजित करती है।
कुलमिलाकर मीरा भायंदर में जीवदया क्षेत्र में कार्यरत सिर्फ तीन -चार ही ऐसी संस्थाए है जो इस विषय पर विशेषकर घायल पक्षियों के इलाज पर काम कर रहीं हैं। जबकि मीरा भायंदर में तो स्ट्रीट डॉग्स की स्थिति और भी ज्यादा खराब है, उनका संख्या भी बहुत ज्यादा है, लेकिन उन तक अक्सर कोई मदद समय पर नहीं पहुंच पातीं जिसका अफसोस हैं। बेजुबान जानवरो के इलाज के लिए संस्थाओ की ओर से की जा रही सुविधाए और व्यवस्थाए स्वागतयोग्य है,पर बेजुबान जानवरो के लिए मीरा भायंदर महानगरपालिका क्षेत्र में मनपा की ओर से अभी तक कोई खास सार्थक पहल नहीं की गई है मनपा को चाहिए कि वो अपने मनपा परिसर में इन बेजुबान बेसहारा जानवरों के सुधार के लिए स्थायी अस्पताल और शेल्टर होम खोले जिसकी जरूरत है।

Photos of JAIN STARs post


Sources
Categories

Click on categories below to activate or deactivate navigation filter.

  • Publications
    • Jain Star
      • Share this page on:
        Page glossary
        Some texts contain  footnotes  and  glossary  entries. To distinguish between them, the links have different colors.
        1. Jain Star
        2. अशोक
        3. आचार्य
        4. गुजरात
        5. भाव
        6. महाराष्ट्र
        7. महावीर
        8. राजस्थान
        9. सागर
        10. स्मृति
        Page statistics
        This page has been viewed 345 times.
        © 1997-2024 HereNow4U, Version 4.56
        Home
        About
        Contact us
        Disclaimer
        Social Networking

        HN4U Deutsche Version
        Today's Counter: