17.08.2019 ►Jalgaon ►Time is an invaluable assets of life

Published: 18.08.2019
Updated: 18.08.2019

Jalgaon: 17.08.2019

The programme was conducted in the presence of Sadhvi Shri Nirvaan Shriji. समय प्रबंधन कार्यशाला सानंद सफल रही। अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल द्वारा निर्देशित यह कार्यशाला जलगांव कन्या मंडल द्वारा आयोजित की गयी । उपस्थित भाई बहनों व कन्याओं को संबोधित करते हुए विदुषी साध्वी श्री निर्वाण श्री जी ने कहा भगवान महावीर ने अप्रमतता की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा- हर पल अप्रमत रहे। जो व्यक्ति समय को पहचानता है वह सतत नए लक्ष्यों को हासिल कर सकता है। जो प्राप्त अवसरों को खो देता है वह असफल रहता है।
प्रबुद्ध साध्वी श्री डॉक्टर योगक्षेम प्रभा जी ने अपने प्रेरक वक्तव्य मे कहा -भगवान महावीर ने साधक को संदेश दिया हर कार्य को समय पर करो ।जो कार्य जिस वक्त करना है, उसे उसी समय करो ।जीवन का प्रत्येक पल कीमती है। जो व्यक्ति पल की कीमत जानता है,वह अपनी अनमोल निधि है।
कार्यशाला का शुभारंभ कन्या मंडल के गीत से हुआ ।साध्वी श्री लावण्य प्रभा जी,साध्वी श्री कुंदनयशा जी, साध्वी श्री मुदित प्रभा जी एवं साध्वी श्री मधुर प्रभा जी ने \\\"पल-पल \\\"सफल बनाना है स्वरचित गीत की सुंदर प्रस्तुति दी ।जिसे सबने ओम अर्हम से वर्धा पित किया। कन्या मंडल प्रभारी शशि सुराना ने सभी का स्वागत करते हुए अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर जलगांव कन्या मंडल की कन्याओं ने तीन लघु नाटिकाओं के माध्यम से \\\"समय की कीमत \\\"पर भावपूर्ण प्रस्तुतियां दी ।इन लघु नाटिकाओं में सुंदरी ग्रुप प्रथम स्थान पर रहा जिसमें आकांक्षा रांका, जयश्री कुचेरिया,भाग्यश्री बैद,सुजाता बैद एवं शिल्पा लालाणी एवं सेजल चौरडिया थे। दूसरे स्थान पर ब्राह्मी और चंदनबाला ग्रुप रहे। निर्णायक की भूमिका निभाई उपासक श्री सुशील जी बाफना ने। उन्होंने इस संदर्भ में अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि इतनी सुंदर प्रस्तुतियां थी कि निर्णय करना बड़ा कठिन रहा। निर्णायक सुशील जी का तेरापंथ कन्या मंडल द्वारा साहित्य से सम्मान किया जिसे तेरापंथ महिला मंडल की अध्यक्षा निर्मला छाजेड़ ने उपहृत किया।
आभार ज्ञापन खुशबू दुगङ ने किया, मंच संचालन कन्या मंडल की संयोजिका आकांक्षा रांका ने किया। कार्यशाला शनिवार की सामायिक के तत्काल पश्चात 8:00 से 9:35 तक उत्साह पूर्वक माहौल में परीसंपन्न हुई। सभी विजेता कन्याओं को महाप्रज्ञ प्रबोध व पुरस्कार दिया गया।

Sundari group - Winner

Sadhvi shri Nirvaanshriji and group

Kanya mandal

Shravak samaj

Sources
Manoj surana
Edited by Sashi Surana
Categories

Click on categories below to activate or deactivate navigation filter.

  • HereNow4U
    • HN4U Team
      • Share this page on:
        Page glossary
        Some texts contain  footnotes  and  glossary  entries. To distinguish between them, the links have different colors.
        1. Jalgaon
        2. Mandal
        3. Sadhvi
        4. Shravak
        5. महावीर
        Page statistics
        This page has been viewed 206 times.
        © 1997-2024 HereNow4U, Version 4.56
        Home
        About
        Contact us
        Disclaimer
        Social Networking

        HN4U Deutsche Version
        Today's Counter: