04.12.2018 ►JTN ►Jain Terapanth News

Published: 04.12.2018
Updated: 05.12.2018

Update

05 दिसम्बर 2018, बुधवार को होने वाले संभावित विहार प्रवास: संकलन: अभातेयुप जैन तेरापंथ न्यूज़ (ABTYP JTN)

💢परम पुज्य आचार्य श्री महाश्रमण जी अपनी धवल के साथ P.T ली चेंगाल्वाराया नैकर कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, SH-58, कांचीपुरम, आरकोणम, थिरुथानी रोड, ओवेरी, वेलियुर पोस्ट, कांचीपुरम - तमिलनाडु से विहार कर SSKV मैट्रिकुलेशन हायर सेकेंडरी स्कूल, 124, 125, W राजा स्ट्रीट, पेरिया, कांचीपुरम - तमिलनाडु पधारेंगे ।

उत्तर भारत:-

● शासन श्री साध्वी श्री संघमित्रा जी आदि ठाणा 4 श्री भिखमचन्द गोकुल धारीवाल डी:- 114, मानसरोवर गार्डन, नई दिल्ली पधारेंगे।
● शासन श्री साध्वी श्री रतन श्री जी आदि ठाणा 6 तेरापंथ भवन के -13 मॉडल टाउन-2 दिल्ली 9 पधारेंगे।
● बहुश्रुत साध्वी श्री कनक श्रीजी "लाडनू" ठाणा:-5 श्री हरिओम जी सिंघल के निवास 84ए पॉकेट जे एंड के दिलशाद गार्डन दिल्ली पधारेंगे।
● शासन श्री साध्वी श्री अशोक श्रीजी ठाणा 5 श्री सतीश जैन डी 1/3 A कृष्णा नगर,दिल्ली पधारेंगे।
● शासन श्री साध्वी श्री जय प्रभा जी आदि ठाणा 6 तेरापंथ भवन के:-13 मॉडल टाउन -२ दिल्ली पधारेंगे।
● शासन श्री साध्वी श्री रवि प्रभा जी आदि ठाणा 4 गोयल आस्था भवन ए जी:- 21, शालीमार बाग, दिल्ली पधारेंगे।
● शासन श्री साध्वी श्री कुन्थु श्रीजी ठाणा:-4 तेरापंथ भवन के:– मॉडल टॉउन -2 दिल्ली पधारेंगे।
● मुनि श्री हिमांशु कुमार जी ठाणा 4, गाँव बुरज से विहार कर के पुलिस चौकी, अटारी पधारेंगे ।
● मुनिश्री विनय कुमार जी "आलोक" ठाणा 2, चंडीगढ़ विराज रहे है ।
● शासनश्री मुनि विजय कुमार जी ठाणा-2, अहमदगढ़ विराज रहे है।
● शासनश्री साध्वी विद्यावती जी ठाणा 4, सुनाम विराज रहे है ।
● शासनश्री साध्वी सुमन श्री जी ठाणा 5, तेरापन्थ भवन बठिंडा में विराज रहे है ।
● शासनश्री साध्वी श्री उज्ज्वल कुमारी जी ठाणा 4, झाखल मंडी तेरापन्थ भवन में विराज रहे है ।
● साध्वी बसंतप्रभा जी ठाणा 4, चीमा मंडी विराज रहे है ।
● साध्वी तिलक श्री जी ठाणा 4, पातरा, तेरापन्थ भवन पधारेंगे।
● साध्वी श्री प्रश्मरति जी ठाणा 3, नाभा विराज रहे है ।
● मौनसाधिका साध्वीश्री राजकुमारीजी आदि ठाणा 3 और शासनश्री साध्वी मंजुप्रभा जी आदि ठाणा 4 तुलसी सेवा केंद्र,मॉडल टाउन, हिसार, हरियाणा में विराज रहे है।
● शासनश्री साध्वी भाग्यवतीजी आदि ठाणा5 तेरापंथ भवन,बरवाला, हरियाणा में विराज रहे है।
● साध्वीश्री जगतप्रभा जी व साध्वीश्री पुण्यप्रभा जी आदि ठाणा 6 और साध्वी श्री प्रतिभाश्री जी आदि ठाणा 3 तेरापंथ भवन, मॉडल टाउन, हिसार में विराज रहे है।
● शासनश्री साध्वीश्री सरोजकुमारी जी आदि ठाणा 5 तेरापंथ भवन, उचानामंडी हरियाणा में विराज रहे है।
● शासनश्री साध्वीश्री मोहना जी आदि ठाणा 6 तेरापंथ भवन,सिवानी मंडी में विराज रहे है।
● मुनिश्री कुलदीपकुमारजी आदि ठाणा 3 जिंदल हाउस,हिसार में विराज रहे है।

पश्चिम भारत:-

● साध्वीश्री कनकरेखाजी ठाणा-४ का विहार जिग्नेशभाई के वहां से श्री शक्ति मार्बल एंड ग्रेनाईट, सहजानंद एस्टेट के पास,किस्मत काठियावाड़ी होटल के सामने, N.H.No.8, दभाण चौकड़ी, नडियाद, पर होगा।
● मुनिश्री जिनेशकुमार जी ठाणा 2 विलास जी राठोड के यहां विराजेंगे भारती'ज सोसायटी चंद्र नयन बंगलो
एंरडवणे सी.टी.एस. 108/19 सब प्लाट न.17, फाइनल प्लाट न. 59 A इन्कम टैक्स लेन प्रभात रोड लेन न.14 पुणे -4।
● शासन श्री मुनि श्री रविन्द्र कुमार जी तपोमूर्ति मुनि श्री पृथ्वीराज जी आदि ठाणा 4 आचार्य भिक्षु समाधि स्थल सिरियारी स्थित हेम अतिथि गृह विराज रहे हैं।
● शासन श्री मुनि श्री सुरेश कुमार जी "हरनावां" आदि ठाणा 3 महादेव मार्बल से विहार कर आमेट पधारेंगे।
● साध्वी श्री गुणमाला जी ठाणा 4 प्रज्ञाशिखर, महाप्रज्ञ विहार, उदयपुर में विराज रहे है।
● शासन श्री साध्वी श्री कनक श्री जी (राजगढ) आदि ठाणा 4 रेलमंगरा विराज रहे है।
● शासन श्री साधना श्री जी आदि ठाणा 4 तेरापंथ भवन, आमेट में विराज रहे है।
● मुनि श्री धर्मेश कुमार जी आदि ठाणा 3 गोगुंदा विराज रहे है।
● शासन श्री साध्वी श्री जसवती जी ठाणा4 व साध्वी श्री सत्यप्रभा जी ठाणा 3 संस्कृति परिसर के सामने तनसुख जी कच्छारा के निवास स्थान,100 fit रोड, कांकरोली बिराज रहे है।

दक्षिण भारत:-

● मुख्य नियोजिका साध्वीश्री विश्रुत विभाजी - Budur तमिलनाडु से विहार कर Madurantakam पधारेंगे ।
● शासन श्री साध्वी श्री कंचनप्रभा जी ठाणा - ५ तेरापंथ सभा भवन, गांधीनगर - बेंगलुरु विराज रहे है ।
● साध्वीश्री मधुस्मिता जी आदि ठाणा - ६ जूगराज जी श्रीश्रीमाल, राजाजीनगर - बेंगलुरू के निवास स्थान पर विराज रहे है ।
● मुनि श्री रणजीत कुमार जी व मुनि श्री रमेश कुमार जी - तेरापंथ भवन, होसुर विराज रहे है ।
● मुनि श्री मुनिसुव्रत कुमार जी ठाणा - २ विजयपुरा माया स्कूल से 9.5 किलोमीटर विहार करके देवनहल्ली जैन मंदिर पधारेगे ।
● साध्वीश्री सुदर्शना श्री जी ठाणा - ४ वेडा स्कूल सनेकेरे से 13 किलोमीटर विहार कर Harathi kote Supritent of Polish HOUSE गवर्नमेंट स्कूल के सामने पधारेंगे ।
● साध्वीश्री लब्धि श्री जी ठाणा - ३ सुनील जी दलाल के निवास स्थान, सिद्दार्थ नगर, मैसूर विराज रहे है ।
● साध्वी श्री विद्यावतीजी ठाणा - ५ प्रकाश चंद जी, मुकेशजी मुथा, 26-दीवान रामा राव रोड, पुरुषवाकम - चेन्नई के निवास स्थान पर विराज रहे है ।
● मुनिश्री राजकुमार जी ठाणा - २ कुन्दन जी चोरडिया, पिच्छाटुर के निवास स्थान से विहार कर PUP स्कूल अरणमम पधारेंगे ।
● मुनिश्री डॉ. अमृतकुमारजी ठाणा - २ चम्पालालजी दुगड़, फार्म हाउस, महाबलीपुरम से 6 किलोमीटर विहार कर Thirukalikundaram पधारेंगे ।
● साध्वी श्री जिनप्रभाजी ठाणा - ५ तेरापंथ सभा भवन साहूकारपेट - चेन्नई में विराज रहे है ।
● साध्वीश्री यशोमति जी ठाणा - ४ जैन भवन बालाचेट्टी छत्रम से विहार कर श्री इन्द्र चन्द जी धोका, कांचीपुरम - तामिलनाडु के निवास स्थान पर पधारेंगे ।
● मुनिश्री तन्मयकुमार जी आदि ठाणा - ३ नॉर्थ टाउन बिन्नी विला नंबर 3 में विराज रहे है ।
● साध्वीश्री राकेश कुमारी जी ठाणा - ४ दिनेश जी, राजेश जी सुराणा के निवास एंथम विल्लास - हैदराबाद के निवास स्थान से विहार कर R.K. उद्योग, Kandiakoi (Medchal) - हैदराबाद पधारेंगे ।
● मुनिश्री अर्हत कुमार जी ठाणा - ३ भवर सिंह जी छाजेड, एलाइड सोसाइटी, विजयनगरम के निवास स्थान पर विराज रहे है ।

प्रस्तुति: अभातेयुप जैन तेरापंथ न्यूज

नॉट: विहार-प्रवास में अपेक्षानुसार परिवर्तन संभावित है ।

Update

● जनकल्याणकारी अहिंसा यात्रा गतिमान
● शांतिदूत आचार्य श्री महाश्रमण जी के दर्शन पाकर हर्षित हो रहे है दक्षिणवासी

● परम् पूज्य आचार्य श्री महाश्रमण जी की आज दिनांक 04-12-2018 की मुख्य प्रवचन एवं विहार की मनमोहक तस्वीरें - ABTYP JTN द्वारा

Source: © Facebook

Source: © Facebook

Source: © Facebook

Source: © Facebook

Source: © Facebook

Source: © Facebook

Source: © Facebook

Source: © Facebook

Source: © Facebook

Source: © Facebook

Source: © Facebook

Source: © Facebook

News in Hindi

04 दिसम्बर 2018, मंगलवार को होने वाले संभावित विहार प्रवास: संकलन: अभातेयुप जैन तेरापंथ न्यूज़ (ABTYP JTN)

*💢परम पुज्य आचार्य श्री महाश्रमण जी अपनी धवल के साथ तेरापंथ भवन, भगवान महावीर स्ट्रीट, आरकोणम - तमिलनाडु से विहार कर प्रातः प्रवचन स्थल भारत विद्या मैट्रिकुलेशन स्कूल, इल्लुपपैठण्डालम - तमिलनाडु पधारेंगे ।*

उत्तर भारत:-

● मुनि श्री हिमांशु कुमार जी ठाणा 4,बगियाडी से विहार करके गाँव बुरज पधारेंगे ।
● मुनिश्री विनय कुमार जी "आलोक" ठाणा 2, चंडीगढ़ विराज रहे है ।
● शासनश्री मुनि विजय कुमार जी ठाणा-2, कूप से विहार कर के अहमदगढ़ पधारेंगे।
● शासनश्री साध्वी विद्यावती जी ठाणा 4, सुनाम विराज रहे है ।
●शासनश्री साध्वी सुमन श्री जी ठाणा 5, तेरापन्थ भवन बठिंडा में विराज रहे है ।
● शासनश्री साध्वी श्री उज्ज्वल कुमारी जी ठाणा 4, झाखल मंडी तेरापन्थ भवन में विराज रहे है ।
● साध्वी बसंतप्रभा जी ठाणा 4, चीमा मंडी विराज रहे है ।
● साध्वी तिलक श्री जी ठाणा 4, सुल्लर घरात से विहार कर के दिरबा पधारेंगे।
● साध्वी श्री प्रश्मरति जी ठाणा 3, नाभा विराज रहे है ।

पश्चिम भारत:-

● मुनि दर्शन कुमार जी एवं मुनि स्वस्तिक कुमार जी ठाणा 3 पारसमल जी रोशन जी बागरेचा के मकान नयापुरा बालोतरा में विराज रहे हैं।
● शासनश्री साध्वी रामकुमारीजी ठाणा 6 न्यू तेरापंथ भवन आचार्य महाश्रमण मार्ग बालोतरा में विराज रहे हैं।
● शासनश्री साध्वी भानुकुमारीजी ठाणा 4 न्यू तेरापंथ भवन आचार्य महाश्रमण मार्ग बालोतरा में विराज रहे हैं।
● साध्वी रतिप्रभाजी ठाणा 3 न्यू तेरापंथ भवन आचार्य महाश्रमण मार्ग बालोतरा में विराज रहे हैं।
● मुनिश्री देवेंद्र कुमारजी ठाणा 2 केशूला गांव में विराज रहे हैं।
● शासन श्री साध्वी श्री सत्यप्रभा जी ठाणा-3 पारस जी परमार, मोरचना के निवास स्थान से विहार करके भिक्षु बोधि स्थल,राजसमन्द में शासन श्री मुनि श्री जतनमल जी स्वामी के दर्शन करने के बाद तनसुख जी कच्छारा 100 फिट रोड़ के निवास स्थान, कांकरोली पधारेंगे।
● शासन श्री मुनि श्री सुखलाल जी, मुनि श्री मोहजीत कुमार जी, जयाचार्य भवन, आर.सी. व्यास कॉलोनी भीलवाडा पर विराजित है ।*
● साध्वी श्री शांता कुमारी जी ठाणा-4, ईटोंदिया भवन आर.के. कॉलोनी भीलवाडा पर विराजित है ।
● साध्वीश्रीजी कनकरेखाजी ठाणा-४ का विहार महेन्द्रभाई के वहा से जिग्नेशभाई पटेल,सोनामित बंगलो,अक्षर मार्ग, केवल ऑटो के पास, पिप्लक चौकड़ी, नडियाद
पर होगा।
● साध्वी श्री शिवमालाजी आदि ठाणा-३ तेरापंथ उपासना केन्द्र, मेंजेस्टिक टावर, बोम्बे मार्केट, सूरत में विराज रहें हैं।
● शासन श्री मुनि श्री रविन्द्र कुमार जी तपोमूर्ति मुनि श्री पृथ्वीराज जी आदि ठाणा 4 आचार्य भिक्षु समाधि स्थल सिरियारी स्थित हेम अतिथि गृह विराज रहे हैं।
● शासन श्री मुनि श्री सुरेश कुमार जी "हरनावां" आदि ठाणा 3 सरदारगढ़ से विहार कर घुंडी पधारेंगे।
● साध्वी श्री गुणमाला जी ठाणा 4 प्रज्ञाशिखर, महाप्रज्ञ विहार, उदयपुर में विराज रहे है।
● शासन श्री साध्वी श्री कनक श्री जी (राजगढ) आदि ठाणा 4 रेलमंगरा पधारेंगे।
● शासन श्री साधना श्री जी आदि ठाणा 4 तेरापंथ भवन, आमेट में विराज रहे है।
● मुनि श्री धर्मेश कुमार जी आदि ठाणा 3 गोगुंदा विराज रहे है।
● शासन श्री साध्वी श्री जसवती जी ठाणा4 संस्कृति परिसर के सामने तनसुख जी कच्छारा,100 fit रोड, कांकरोली विराज रहे है।

दक्षिण भारत:-

● मुख्य नियोजिका साध्वीश्री विश्रुत विभाजी - बखतावरमल जी गेलडा, जैन भवन, Thirukalikundarm से विहार कर Budur तमिलनाडु पधारेंगे ।
● शासन श्री साध्वी श्री कंचनप्रभा जी ठाणा - ५ तेरापंथ सभा भवन, गांधीनगर - बेंगलुरु विराज रहे है ।
● साध्वीश्री मधुस्मिता जी आदि ठाणा - ६ जूगराज जी श्रीश्रीमाल, राजाजीनगर - बेंगलुरू के निवास स्थान पर विराज रहे है ।
● मुनि श्री रणजीत कुमार जी व मुनि श्री रमेश कुमार जी - प्रकाश टेक्नो प्लास्ट प्रा.लि. फेक्ट्री से विहार कर तेरापंथ भवन, होसुर पधारेंगे ।
● मुनि श्री मुनिसुव्रत कुमार जी ठाणा - २ हरडी गॉव से 13 किलोमीटर विहार करके विजयपुरा माया स्कूल पधारेगे ।
● साध्वीश्री सुदर्शना श्री जी ठाणा - ४ (CSFC) चेलकेरे से विहार कर वेडा स्कूल सनेकेरे पधारेंगे ।
● साध्वीश्री लब्धि श्री जी ठाणा - ३ सुनील जी दलाल के निवास स्थान, सिद्दार्थ नगर, मैसूर विराज रहे है ।
● साध्वी श्री विद्यावतीजी ठाणा - ५ प्रकाश चंद जी, मुकेशजी मुथा, 26-दीवान रामा राव रोड, पुरुषवाकम - चेन्नई के निवास स्थान पर विराज रहे है ।
● मुनिश्री राजकुमार जी ठाणा - २ जैन स्थानक, नागलापुरम से विहार कर कुन्दन जी चोरडिया, पिच्छाटुर के निवास स्थान पर पधारेंगे ।
● मुनिश्री डॉ. अमृतकुमारजी ठाणा - २ सम्पतराज जी चौरड़िया के निवास स्थान से विहार कर महाबलीपुरम से 6 किलोमीटर चम्पालालजी दुगड़, फार्म हाउस पधारेंगे ।
● साध्वी श्री जिनप्रभाजी ठाणा - ५ तेरापंथ सभा भवन साहूकारपेट - चेन्नई में विराज रहे है ।
● साध्वीश्री यशोमति जी ठाणा - ४ प्रकाश जी धोका, कांचीपुरम के निवास स्थान से विहार कर जैन भवन बालाचेट्टी छत्रम पधारेंगे ।
● मुनिश्री तन्मयकुमार जी आदि ठाणा - ३ नॉर्थ टाउन बिन्नी विला नंबर 3 में विराज रहे है ।
● साध्वीश्री राकेश कुमारी जी ठाणा - ४ भीकमचंद जी चोरड़िया, पंचशील एन्क्लेव - हैदराबाद के निवास स्थान से विहार कर दिनेश जी, राजेश जी सुराणा के निवास एंथम विल्लास - हैदराबाद के निवास स्थान पर पधारेंगे ।
● साध्वीश्री काव्यलताजी ठाणा - ३ घिसुलाल जी, शान्तिलाल जी कोठारी, किलपौक - चेन्नई के निवास स्थान पर विराज रहे है ।
● मुनिश्री अर्हत कुमार जी ठाणा - ३ भवर सिंह जी छाजेड, एलाइड सोसाइटी, विजयनगरम के निवास स्थान पर विराज रहे है ।

*प्रस्तुति: अभातेयुप जैन तेरापंथ न्यूज*

*नॉट: विहार-प्रवास में अपेक्षानुसार परिवर्तन संभावित है ।*

Source: © Facebook

Sources
Categories

Click on categories below to activate or deactivate navigation filter.

  • Publications
    • Jain Terapanth News [JTN]
      • Share this page on:
        Page glossary
        Some texts contain  footnotes  and  glossary  entries. To distinguish between them, the links have different colors.
        1. ABTYP
        2. Budur
        3. JTN
        4. Madurantakam
        5. अशोक
        6. आचार्य
        7. आचार्य भिक्षु
        8. आचार्य महाश्रमण
        9. दर्शन
        10. महावीर
        11. हरियाणा
        Page statistics
        This page has been viewed 353 times.
        © 1997-2024 HereNow4U, Version 4.56
        Home
        About
        Contact us
        Disclaimer
        Social Networking

        HN4U Deutsche Version
        Today's Counter: