23.09.2018 ►Gulabbagh ►Mahila Mandal Workshop Tejas in Presence of Muni Alok Kumar

Published: 27.09.2018
Updated: 27.09.2018

Gulabbagh: 23.09.2018

On occasion of the silver jubilee year Mahila Manfal organised young women`s workshop TEJAS in presence of Muni Alok Kumar. Tara Sancheti president of Gulabbagh Mahila Mandal welcomed all participants. Trustee of ABTMM Suraj Bararia was chief guest and Bengal in charge Smt. Pukhraj Sethia was also attended workshop. Manila Mandal presented song. Message of national president Kumud Kachhara was read out. Muni Him Kumar also presented song. Suraj Bararia praised Gulabbagh manila mandal for organising event.Pukhraj Sethia gave training through one poem and asked we should develop tejas leshya. Muni Alok Kumar said all women should complete dream of Acharys Tulsi. He quoted one phrase of Agam which say light of Deepak at doorstep glow inside room and same time outside room and in same way I see role of women. Nemchand Baid representative of Mahasabha also spoke. Sabah president Vijay Singh Baid, Teyup president Ajit Sancheti were present. Seems Baid conducted function.

अ भा ते म मं के निर्देशन में गुलाब बाग़ महिला मंडल रजत जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में दिनांक 23/9/2018 रविवार को आचार्य श्री महाश्रमण जी के सुशिष्य विद्वान संत मुनि श्री आलोक कुमार जी ठाणा -3 की पावन सन्निधि में नेपाल बिहार बंगाल प्रांतिय विराट युवती सम्मेलन तेज़स का आयोजन गुलाबबाग महिला मंडल द्वारा किया गया। कार्यक्रम तीन सत्रों में आयोजित किया गया ।इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रही अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के ट्रस्टी श्रीमती सूरज जी बरड़िया ।पहले अध्यात्म सत्र में मुनि श्री द्वारा नमस्कार महामंत्र के मंत्रोच्चार के साथ कार्यक्रम प्रारंभ हुआ ।तत्पश्चात चतुर्दशी होने के कारण हाजिरी का वाचन किया गया ।गुलाब बाग महिला मंडल ने प्रेरणा गीत के द्वारा मंगलाचरण किया।राष्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमति कुमुद जी कच्छारा द्वारा प्रदत्त शुभकामना संदेश से बिहार प्रभारी श्रीमति शशी बोहरा ने सब बहनों को अवगत कराया ।तेरापंथ महिला मंडल गुलाब बाग की अध्यक्षा श्रीमती तारा संचेती ने अ भा ते म मं ट्रस्टी श्रीमती सुरज जी बरडिया केंद्रीय पदाधिकारी बहने एवं संभागी सभी बहनों का स्वागत करते हुए बताया कि गुलाब बाग में पहली बार इतना बड़ा आयोजन हुआ है जिसमें सुरज जी बरडिया स्वयं बहनों में तेजस्विता का आलोक भरने पधारी है ।गुलाब बाग महिला मंडल अध्यक्षा ने मुनि श्री आलोक कुमार जी के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित कि जिनके प्रेरणा से यह कार्यक्रम आयोजित हो सका ।उन्होंने अपने वक्तव्य मे नारी को संकल्पित साहसी एवं धैर्यवान बताया ।अपने वक्तव्य में कहा भगवान ने नारी को खास रूप से बनाया है जिसमें क्षमताओं का समावेश है ।अध्यात्म सत्र में बंगाल प्रभारी श्रीमती पुखराज जी सेठिया ने नारी के ऊपर बहुत ही सुंदर कविता के माध्यम से अध्यात्म शब्द का विश्लेषण किया ।श्रीमती पुखराज ने कहा और हम तेजस लेश्या का विकास कर आरोहण कर सकते हैं । मुनि श्री हिमकुमार जी ने सुंदर गीतिका के साथ अपने भाव में कहा नारी में अनेक गुण होते हैं उन्हें अपने गुणों को पहचान कर बैलेंस कर आगे बढ़ना हैं।श्रीमती सुरज जी ने अपने ओजस्वी वक्तव्य में कहा गुलाब बाग अपनी विशेषताओं के कारण तेरापंथ धर्म संघ में विशेष रूप से जुड़ा हुआ है। गुलाब बाग महिला मंडल ने रजत जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में विराट युवती सम्मेलन *तेजस* का आयोजन किया है मुनि श्री आलोक कुमार जी गुलाब बाग में आध्यात्मिकता का आलोक भर रहे हैं।उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा आज का दिन नये सूर्योदय का दिन है,उन्होंने विशेषकर पूरी युवती बहनों को संबोधित करते हुए कहा कि अपनी क्षमताओं का विकास कर रोशनी के रास्ते पर चलते हुए तेजस्विता का विकास करें ।गुरुदेव तुलसी के सपनों के नारी बनने के लिए जरूरी है कि हम कैरियर के साथ बड़े बुजुर्गों की केयर भी करना सीखे ।मुनि श्री आलोक कुमार जी ने प्रथम सत्र में अपने प्रेरणा पाथेय में कहा नारी की भूमिका देहली,दीपक न्याय के समान होती है जैसे देहली में रखा दीपक अंदर बाहर दोनों और प्रकाश करता है वैसे ही नारी घर परिवार और समाज दोनों को प्रकाशित करने में समर्थ होती है ।अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल की राष्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमति कुमुद कच्छारा एक धर्मपरायण आध्यात्मिक महिला है उन्होने सामाजिक कार्यों के साथ साथ आध्यात्मिक कार्यों पर भी बल दिया है ।घर के वातावरण में भी हम साधना कर सकते हैं महिलाओं को साधना का विकास करना चाहिए ।मौन की साधना,क्षमता की साधना और जागरूकता से उनके व्यक्तित्व में तेजस्विता का संवर्धन हो ।दूसरे को देख कर ना चले फेसबुक की जगह फेसलुक को देखें ।इस सत्र में महासभा के सह मंत्री श्रीमान नेम चंद जी बैद गुलाब बाग सभा अध्यक्ष श्री विजय सिंह जी बैद तेयुप अध्यक्ष श्री अजीत संचेती की गरिमामय उपस्थिति रही ।कार्यक्रम का संचालन महिला मंडल मंत्री और राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य सीमा बैद ने किया।
द्वितीय सत्र तेजस्विता कTransform your self का शुभारंभ फारबिसगंज महिला मंडल के समवेत मंगल स्वरों से हुआ ।ट्रस्टी श्रीमती सूरज जी बरङिया ने Turn yourself कोTejas Queen Contestके माध्यम से बहनों मे change your lifestyle,improve your working way, increase your inner power आदि प्वाइंट्स के द्वारा बहुत ही रोचक तरीके से युवतियों को आज के परिवेश में जीने की कला सिखाई ।शाखामंडल परिचय सत्र में टीवी चैनल * तेरापंथ *के माध्यम से न्यूज रीडर श्रीमति श्रीति चोपड़ा ने सभी शाखा मंडल के संवाददाताओं द्वारा अपनी अपनी शाखा मंडल का परिचय करवाया ।श्रीमती पुखराज जी सेठिया द्वारा आयोजित पंचाचार मोक्ष का द्वार लघु नाटिका की प्रस्तुति गुलाब बाग महिला मंडल ने दी जिसमें श्रीमती बिंदू बोरड ने मुख्य किरदार निभाया ।सम्यक् ज्ञान,सम्यक् दर्शन,सम्यक् चारित्र सम्यक् तप और सम्यक् वीर्य के द्वारा हम मोक्ष को प्राप्त कर सकते हैं यह दर्शाया गया ।नाटिका बहुत ही रोचक रही जिसमें सभी युवतियों को बहुत आनंद आया ।गुलाब बाग महिला मंडल ने रजत जयंती वर्ष के उपलक्ष में ₹25000 की राशि अ भा ते म मं को भेंट स्वरुप दी ।इस सत्र का संचालन कन्या मंडल प्रभारी श्रीमती वंदना बोथरा ने किया ।
तृतीय सत्र आनंद सत्र का प्रारंभ इस्लामपुर महिला मंडल के मंगलाचरण से हुआ ।इस सत्र में श्रीमती पुखराज जी सेठिया द्वारा सॉप सीढ़ी का रोचक खेल खिलाया गया जिसमें दो ग्रुप बनाए गए इस खेल में प्रश्न उत्तर के माध्यम से महिलाओं को तत्वज्ञान के प्रारंभिक जानकारी दी गई जितने वाली टीम को पुरस्कृत किया गया ।नमस्कार महामंत्र को सोलह श्रृंगार तथा बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट से सजाकर लाने की एक प्रतियोगिता आयोजित की गई थी जिसमें12 क्षेत्रों ने अपनी प्रस्तुति दी प्रथम खुश्की बाग महिला मंडल द्वितीय पटना सिटी महिला मंडल तृतीय किशनगंज महिला मंडल रही ।इस प्रतियोगिता का निर्णय श्रीमती सुरज जी बरङिया ने दिया। तीनों शाखा मंडल को महिला मंडल गुलाबबाग द्वारा पुरस्कृत किया गया । अंत में मुनि श्री आलोक कुमार जी ने श्रीमती सुरज जी बरङिया का उदाहरण देते हुए फरमाया कि नेपाल बंगाल बिहार की बहने श्रद्धाशील है और साधु साध्वीयों की सेवा में सदा तत्पर रहती है। बहनों में तत्वज्ञान, जैन विद्या, ज्ञानशाला प्रशिक्षक एवं उपासिका बहनों का निर्माण हो। गुलाबबाग महिला मंडल एक सक्रिय संस्था के रूप में काम कर रही है। सभी अपनी अर्हताओं को विकसित करने की कोशिश करें ।इस सत्र का संचालन तथा आभार ज्ञापन गुलाबबाग महिला मंडल उपाध्यक्ष श्रीमती प्रतिभा पुगलिया ने किया ।नेपाल बंगाल बिहार स्तरीय इस सम्मेलन में 20 क्षेत्रों से ढाईसौ (250) बहने संभागी बनी और यह सम्मेलन सफलतम सफल रहा ।इस कार्यक्रम की व्यवस्था में गुलाब बाग सभा और तेयुप का सक्रिय सहयोग रहा।

Muni Alok Kumar

Suraj Bararia

Audience

Mahila Mandal

Sources
Sushil Bafana
Categories

Click on categories below to activate or deactivate navigation filter.

  • HereNow4U
    • HN4U Team
      • Share this page on:
        Page glossary
        Some texts contain  footnotes  and  glossary  entries. To distinguish between them, the links have different colors.
        1. ABTMM
        2. Agam
        3. Gulabbagh
        4. Kumud Kachhara
        5. Leshya
        6. Mahasabha
        7. Mahila Mandal
        8. Mandal
        9. Muni
        10. Muni Alok Kumar
        11. Muni Him Kumar
        12. Pukhraj Sethia
        13. Sushil Bafana
        14. Tejas Leshya
        15. Tulsi
        16. आचार्य
        17. ज्ञान
        18. दर्शन
        19. बिहार
        20. भाव
        21. सम्यक् चारित्र
        Page statistics
        This page has been viewed 584 times.
        © 1997-2024 HereNow4U, Version 4.56
        Home
        About
        Contact us
        Disclaimer
        Social Networking

        HN4U Deutsche Version
        Today's Counter: