22.09.2018 ►Mumbai ►Bhikshu Charamotsav Celebrated in Presence of Sadhvi Anima Shree

Published: 26.09.2018
Updated: 26.09.2018

Mumbai: 22.09.2018

Bhikshu Charamotsav was celebrated in presence of Sadhvi Anima Shree and Sadhvi Mangal Pragya. Sadhvi Anima Shree told Acharya Bhikshu was dedicated to truth.Veetragata was his tool.

Sonal Pipada noted singer presented melodious devoted songs dedicated to Acharya Bhikshu. Public was sitting up to midnight to hear sweet voice of Sonal.
Sadhvi Sudha Prabha, Sadhvi Maitri Yasha, Sadhvi Karnika Shree, Sadhvi Samatva Yasha also presented song.
Kishanlal Dagalia told today;s nice programme is due to inspiration of Sadhvi Anima shred. Nitesh Dhakad was in charge of event.

*कालबादेवी तेरापंथ भवन में भव्य भिक्षु भक्ति सन्ध्या का शानदार आयोजन*
साध्वी श्री आणिमाश्रीजी एवं साध्वी श्री मंगलप्रज्ञा जी के सांनिध्य में 216 वे भिक्षु चरमोत्सव के पुनीत अवसर पर स्कूल के प्रांगण में भव्य भिक्षु सन्ध्या का आयोजन किया गया। सुमधुर संगायिका सोनल पीपाड़ा ने इस धम्मजागरण में जबरदस्त समा बंधा रात्रि लगभग पौने बारह बजे तक परिषद जमी रही । चित्रवत बैठी रही।
साध्वी श्री आणिमाश्रीजी ने अपने उदबोधन में कहा आचार्य भिक्षु का जीवन समय को समर्पित था। उनका संकल्प था। सत्य की खोज उसका साध्य था। वीतरागता उसका साधन था। अहंकार व समकार का विसर्जन, अहंकार भभकार के विसर्जन की फ़लश्रुति है तेरापंथ । तेरापंथ रूपी बीज को 42 वर्ष तक सिंचन देकर वटवृक्ष बना दिया। तेरापंथ को प्राणवान एवं मनहारी बनाकर भादुडी तेरस को महाप्रयाण कर दिया। आचार्य तुलसी ने आचार्य भिक्षु के महाप्रयाण दिवस पर धम्म जागरण का उपक्रम दिया। जगह जगह धम्म जागरण के कार्यक्रम आयोजित हो रहे है। आज महाप्रज्ञ स्कूल प्रांगण की भिक्षु भक्ति से गुंजायमान हो रहा है। धर्मसंघ की सुमधुर संगायिका सोनल पीपाड़ा पूरी परिषद को भक्ति रस से सराबोर करने वाली है। सोनल गायन कला में निष्णात बन चुकी है, और गति प्रगति करती रहे। महाप्रज्ञ विधा निधि फाउंडेशन ने इस कार्यक्रम की संयोजना में अच्छी भूमिका अदा की। तेयुप, महिला मंडल, ने सम्यक श्रम नियोजन किया है। कार्यक्रम संयोजक नितेश धाकड़ का उत्साह सक्रियता व जागरूकता सराहनीय एवं परिषद के लिए प्रेरणा है। साध्वी श्री मंगलप्रज्ञा जी ने कहा आगम ज्ञान बल, चरित्र बल, साधना आचार्य भिक्षु का विलक्षण बेजोड व अनिवर्चनीय था। साध्वी स्मतव्यशाजी ने सुमधुर गीत का संगान किया। साध्वी मैत्री प्रभाजी ने गीत प्रस्तुत किया। फाउंडेशन अध्यक्ष किशनलाल डागलिया, ने कहा आज का यह भव्य कार्यक्रम साध्वी श्री की प्रेरणा की निष्पत्ति है। बहन सोनल पीपाड़ा सुमधुर स्वर लहरी से पूरी परिषद भिक्षु मय बन गई। भिक्षु नाद अनुगुजित हो रहा है। कार्यक्रम संयोजक नितेश धाकड़ ने कहा साध्वी श्री आणिमाश्रीजी की प्रेरणा कार्यकर्ताओं के भीतर नए जोश का संचार करती है। आपके प्रेरणा भरे दो बोल सुनकर हम उत्साह व उमंग से भर जाते है। फाउंडेशन व तेयुप के प्रति आभार जिन्होंने मुझ जैसे छोटे से कार्यकर्ता को यह दायित्व दिया। सबका स्वागत एवं सबके प्रति कृतज्ञता । धारावी महिला मंडल ने मंगल संगान किया। संचालन तेयुप के कर्मठ कार्यकर्ता देवेंद्र डागलिया ने कुशलता पूर्वक किया। इस अवसर पर आचार्य महाप्रज्ञ विद्यानिधि फाउंडेशन से अध्यक्ष किशनलाल डागलिया, मंत्री सुमेर सुराणा, उपाध्यक्ष इन्द्रमल धाकड़, गणपत डागलिया, रमेश मेहता, सहमंत्री लक्ष्मीलाल डागलिया, सह संगठनमंत्री सुरेश डागलिया, कार्यकारिणी सदस्य सुखलाल सियाल, अणुव्रत समिति के अध्यक्ष रमेश चौधरी, उपाध्यक्ष विनोद कोठारी, टीपीएफ अध्यक्ष दीपक डागलिया, मंत्री राज सिंघवी, मनीष कोठारी, कमल मेहता, सभा से कार्यवाहक अध्यक्ष मनोहर गोखरू, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, दिनेश सुतरिया, महासभा के सहमंत्री रमेश सुतरिया, राजेन्द्र मुणोत, मुम्बई महिला मंडल की मंत्री श्वेता सुराणा तेरापंथ युवक परिषद से देवेंद्र डागलिया, पवन बोलिया, दीपक सुराणा, अशोक बरलोटा विनोद बरलोटा, अनिल लोढ़ा राहुल मेहता, अशोक धींग, देवेंद्र वागरेचा नीतेश धाकड, दिनेश धाकड़, हस्ती कच्छारा, हिम्मत धींग, कमलेश कच्छारा, महावीर ढेलारिया, मनोज चोरडिया, मनोज जाबक, मनोहर डागलिया,
दक्षिण मुम्बई महिला मंडल से गुंजन सुराणा, भावना वागरेचा, वंदना वागरेचा, लतिका डागलिया, शर्मिला धाकड़, पुष्पा कच्छारा, आशा कच्छारा, जयश्री धाकड़, कंचन कर्णावट, मीना धींग, रेखा बरलोटा उपस्थित थे
यह जानकरी तेयुप के मीडिया प्रभारी व कार्यक्रम संयोजक नितेश धाकड़ ने दी

Sadhvi Anima Shree and group

Sources
Sushil Bafana
Categories

Click on categories below to activate or deactivate navigation filter.

  • HereNow4U
    • HN4U Team
      • Share this page on:
        Page glossary
        Some texts contain  footnotes  and  glossary  entries. To distinguish between them, the links have different colors.
        1. Acharya
        2. Acharya Bhikshu
        3. Bhikshu
        4. Kishanlal Dagalia
        5. Maitri
        6. Mumbai
        7. Pragya
        8. Sadhvi
        9. Sadhvi Anima Shree
        10. Sadhvi Karnika Shree
        11. Sadhvi Maitri Yasha
        12. Sadhvi Samatva Yasha
        13. Sadhvi Sudha Prabha
        14. Samatva
        15. Sushil Bafana
        16. अशोक
        17. आचार्य
        18. आचार्य तुलसी
        19. आचार्य भिक्षु
        20. आचार्य महाप्रज्ञ
        21. ज्ञान
        22. महावीर
        Page statistics
        This page has been viewed 1150 times.
        © 1997-2024 HereNow4U, Version 4.56
        Home
        About
        Contact us
        Disclaimer
        Social Networking

        HN4U Deutsche Version
        Today's Counter: