26.05.2018 ►SS ►Sangh Samvad News

Published: 28.05.2018
Updated: 29.05.2018

News in Hindi

https://www.facebook.com/SanghSamvad/ """"""'""""'''''''"""""'''''"""""""""""""""""""""""""""""""""
*27/05/2018 आचार्य श्री महाश्रमणजी एवं चारित्रात्माओं के दक्षिण भारत में सम्भावित विहार/ प्रवास सबंधित सूचना*
"""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""'''""""""""""""
🌈 *अहिंसा यात्रा प्रणेता आचार्यश्री महाश्रमणजी अपनी धवल सेना के साथ KKR Goutam Concept School Village Gudavalli पधारेंगे* 🌈
"""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""
"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*
*संघ संवाद* + *संघ संवाद*
"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*
🔹 *आचार्य श्री महाश्रमण जी के आज्ञानुवर्ती मुनि श्री धर्मरूचि जी ठाणा 4 का प्रवास*
*तेज़राज जी पुनमिया*
No-37,kasar garden street Aminjikarai
*Chenni*
☎ 8910991981,9444367658
"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*
*संघ संवाद* + *संघ संवाद*
"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*'*'*"
🔹 *आचार्य श्री महाश्रमण जी के आज्ञानुवर्ति मुनिश्री मुनिसुव्रत कुमार जी ठाणा 2* *का प्रवास*
*Govt School*
*Padrapalli* V kota Road.
(Tamilanadu Border)
☎9602007283,9345910555
9488921371
"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*
*संघ संवाद* + *संघ संवाद*
"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*
🔹 *आचार्य श्री महाश्रमण जी के आज्ञानुवर्ती मुनि श्री रणजीत कुमार जी एवं मुनि श्री रमेश कुमार जी का प्रवास*
*तेरापंथ सभा भवन*
*राजाजीनगर,बेंगलुरु*
☎8085400108
"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*
*संघ संवाद*+ *संघ संवाद*
"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*
🔹 *आचार्य श्री महाश्रमण जी के सुशिष्य मुनि श्री ज्ञानेन्द्र कुमार जी ठाणा 3 का प्रवास*
*Jain Bhawan*
*Chengam*
Vihaar Distance - 12 k.m
☎8107033307,9443222652
"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*'*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*
*संघ संवाद*+ *संघ संवाद*
"*"*'*"*'*"*'*'*"*'*"*"*"*"*'*'*'*"*'*'*"*'*"*"*
🔹 *आचार्य श्री महाश्रमण जी के सुशिष्य डॉ. मुनि श्री अमृत कुमार जी ठाणा 4 का प्रवास*
*महावीर चन्द जी दुगड*
2/771 बाजार स्ट्रीट
*पेरम्बाक्कम*
☎9566296874,9566268888
9965776002
"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*
*संघ संवाद*+ *संघ संवाद*
"*"*"*'*"*"*"*"*"*"*"*"*"*'*"*"*"*"*"*"*"*"*
🔹 *आचार्य श्री महाश्रमण जी के सुशिष्य मुनि श्री अर्हत कुमार जी ठाणा 3 का प्रवास*
*Sushil Kumar ji Patawari*
Pragati Royal Apartment, flat no 4B, facors Layout, *Visakhapatnam*.
☎9665000605,7972426132
9440858936
"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*'*"*"*"*"*"*"*"*'
*संघ संवाद + संघ संवाद*
"*"*'*"*"*"*"*"*"*'*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"
🔹 *आचार्य श्री महाश्रमण जी के सुशिष्य मुनि श्री प्रशान्त कुमार जी ठाणा २ का प्रवास*
*Terapanth BHAWAN*
No 1 chitapa Avenue
NEAR - Susiyapuram, Rayapuram *Tirupur* 641603
☎9629588016,9344801658
"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*
*संघ संवाद*+ *संघ संवाद*
"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*'*"*"*"*"*
🔸 *आचार्य श्री महाश्रमण जी की सुशिष्या 'शासन श्री' साध्वी श्री विद्यावती जी 'द्वितीय' ठाणा ५ का प्रवास*
*अशोक कुमार जी मुथा के निवास स्थान पर*
23 jayaram street
Saidapet, Chenni-15
(Landmark: Near kalignar Arch)
☎ 7010319801,9841188345
"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*
*संघ संवाद*+ *संघ संवाद*
"*"*"*"*'*"*"*"*"*"*"*"*"*"*'*"*"*"*"*"*"*"*
🔸 *आचार्य श्री महाश्रमण जी की सुशिष्या "शासन श्री" साध्वी श्री यशोमती जी ठाणा 4 का प्रवास*
*तेरापंथ भवन*
*तंडियारपेठ, चैनैइ*
☎ *7044937375,9841098916*
"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*
*संघ संवाद*+ *संघ संवाद*
"*"*"*"*"*"*"*"*'*"*"*"*"*"*"*'*"*'*"*"*"*"*"
🔸 *आचार्य श्री महाश्रमण जी की सुशिष्या शासन श्री साध्वी श्री कंचनप्रभा जी ठाणा 5* का प्रवास
*तेरापंथ सभा भवन*
*गांधीनगर, बैंगलोर*
☎9480520657
'*"*"*'*"*"*"*'*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*
*संघ संवाद*+ *संघ संवाद*
"*"*'*"*"*"*"*"*"*'*"*"*"*"*"*'*"*"*"*"*"*"*
🔸 *आचार्य श्री महाश्रमण जी की सुशिष्या साध्वी श्री विमलप्रज्ञा जी एवम साध्वी श्री शारदा श्री जी ठाणा 10 का प्रवास*
*तेरापंथ भवन*
*ट्रिप्लिकेन, चेनैइ*
☎ *9051582096*
"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*'*"*"*"*"
*संघ संवाद* + *संघ संवाद*
"*'*'*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"
🔸 *आचार्य श्री महाश्रमण जी की सुशिष्या साध्वी श्री राकेश कुमारी जी (बायतु) ठाणा 4* का प्रवास
*तेरापंथ सभा भवन*
*हिमायतनगर, हैदराबाद*
☎ *9959037737*
"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*
*संध संवाद + संघ संवाद*
"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*
🔸 *आचार्य श्री महाश्रमण जी की सुशिष्या साध्वी श्री काव्यलता जी ठाणा 4 का प्रवास*
*कांकरिया भवन*
आयशा हॉस्पिटल के पास वाली गली
Opp-millers road
Kilpauk-chennai-10
☎ *8428020772*
"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*
*संघ संवाद*+ *संघ संवाद*
"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*
🔸 *आचार्य श्री महाश्रमण जी की सुशिष्या साध्वी श्री प्रज्ञा श्री जी ठाणा 4* का प्रवास
*जैन स्थानक*
*आरकोणम*
☎ *8875762662*
"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*
*संघ संवाद*+ *संघ संवाद*
"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*
🔸 *आचार्य श्री महाश्रमण जी की सुशिष्या सुर्दशना श्री जी ठाणा 4 का प्रवास*
*गौरीवाल स्कूल में*
(सिंधनूर- गंगावती रोड)
☎ *8830043723*
"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*
*संघ संवाद + संघ संवाद*
"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*
🔸 *आचार्य श्री महाश्रमण जी की सुशिष्या साध्वी श्री लब्धि श्री जी ठाणा 3 का प्रवास*
*तेरापंथ सभा भवन*
*मैसूर*
☎ *9348027915*
"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*'*"*"*'*"*"
*संध संवाद*+ *संध संवाद*
"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*
🔸 *आचार्य श्री महाश्रमण जी की सुशिष्या साध्वी श्री मधुस्मिता जी ठाणा 6 का प्रवास*
*राजकुमार जी कोटेचा के निवास स्थान पर*
89-2nd phase Orchard layout
मीनाक्षी टेंपल के पीछे
*बन्नेरघट्टा रोड बैगलौर*
☎ *7798028703*
"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*
*संघ संवाद*+ *संघ संवाद*
"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*'*"*"*"*
*संघ संवाद Facebook से जुड़ने के लिए दिए गए link पर जाकर Like करें*
''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''"
*संघ संवाद what'sapp ग्रुप से जुडने के लिए इन नम्बरो पर मैसेज करें*
📲 *जितेन्द्र घोषल*: *9844295823*
📲 *मंजु गेलडा*: *9841453611*
""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""
*प्रस्तुति:- 🌻 *संघ संवाद* 🌻
""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""

Source: © Facebook

Sangh Samvad
News, photos, posts, columns, blogs, audio, videos, magazines, bulletins etc.. regarding Jainism and it's reformist fast developing sect. - "Terapanth".

👉 *अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के तत्वावधान में*
💥 उदयपुर - राजस्थान स्तरीय आँचलिक कन्या कार्यशाला
💥 *द्वितीय सत्र - एक नई पहचान भरे भीतर की उड़ान*
👉 जयपुर - आचार्य महाश्रमण कन्या सुरक्षा सर्कल का उद्घाटन
👉 बेहाला, कोलकत्ता - रिलैक्स पोजिटिवली इन न्यू ईरा कार्यशाला का आयोजन
👉 बेहाला, कोलकत्ता - साध्वी श्री डॉ पीयूष प्रभा जी का पदार्पण
👉 *अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के तत्वावधान में*
💥 उदयपुर - राजस्थान स्तरीय आँचलिक कन्या कार्यशाला
💥 *तृतीय सत्र विषय- Treassure Hunt Acitivity*

प्रस्तुति -🌻 *संघ संवाद* 🌻

Source: © Facebook

Source: © Facebook

Source: © Facebook

Source: © Facebook

Video

Source: © Facebook

👉 प्रेरणा पाथेय:- आचार्य श्री महाश्रमणजी
वीडियो - 26 मई 2018

प्रस्तुति ~ अमृतवाणी
सम्प्रसारक 🌻 *संघ संवाद* 🌻

🔆⚜🔆⚜🔆⚜🔆⚜🔆⚜🔆

जैनधर्म की श्वेतांबर और दिगंबर परंपरा के आचार्यों का जीवन वृत्त शासन श्री साध्वी श्री संघमित्रा जी की कृति।

📙 *जैन धर्म के प्रभावक आचार्य* 📙

📝 *श्रंखला -- 335* 📝

*सिद्धिसोपान आचार्य शीलाङ्क*

*साहित्य*

शीलाङ्क टीकाकार थे। उन्होंने आगम साहित्य पर टीका रचना का कार्य किया। प्रभावक चरित्र के अनुसार शीलाङ्क ने एकादशाङ्ग आगमों पर टीकाएं रचीं, पर अभयदेव सूरि टीका रचना करते समय लिखते हैं—

*"विविधार्धरत्नसारस्य देवताधिष्ठितस्य विद्याक्रियाबलवतापि पूर्वपुरुषेण कुतोऽपि कारणादनुन्मुद्रितस्य स्थानाङ्गस्योन्मुद्रणमिवानुयोगः प्रारभ्यते।"*
*(स्थानाङ्ग टीका)*

जो स्थानाङ्ग सूत्र विविध अर्थ के रत्नों के सार से गर्भित है। देवताओं द्वारा अधिष्ठित है। विद्या और क्रिया बल से संपन्न होने पर भी पूर्व पुरुषों द्वारा जिस सूत्र पर टिका रचना नहीं की गई ऐसे स्थानाङ्ग सूत्र पर व्याख्यामूलक अनुयोग प्रारंभ कर रहा हूं।

टीकाकार अभयदेव सूरि के इस उल्लेख से स्थानाङ्ग पर शीलाङ्क द्वारा टीका रची जाने की बात सिद्ध नहीं होती। वर्तमान में आचार्य शीलाङ्क की आचाराङ्ग और सूत्रकृताङ्ग टीका उपलब्ध है।

उपलब्ध दोनों टीकाओं का परिचय इस प्रकार है

*आचाराङ्ग टीका* यह विस्तृत टीका है। दोनों श्रुतस्कंधों पर रची गई प्रस्तुत टीका का ग्रंथमान 12000 श्लोक परिमाण है। मूल सूत्र और निर्युक्ति के आधार पर इसकी रचना हुई है। टीका में शब्दार्थ है। विषय का विस्तृत वर्णन है। संस्कृत, प्राकृत उद्धरण भी हैं। टीका की रचना सरल और सुबोध भाषा में हुई है।

गंधहस्ती का शस्त्रपरिज्ञा विवरण टीका रचना के समय टीकाकार के सामने था। शीलाङ्क सूरि टीका के प्रारंभ में लिखते हैं—

*शस्त्रपरिज्ञाविवरणमतिबहुगहनं च गन्धहस्ति कृतम्।*
*तस्मात्सुखबोधार्थं, गृह्वाम्यमंजसा सारम्।।*

(गंधहस्तिकृत शस्त्रपरिज्ञा विवरण अति गहन है। अतः पूर्व टीका का सार ग्रहण कर पाठकों के सुख बोधार्थ इस टीका की रचना कर रहा हूं।)

इस आगम के प्रथम श्रुतस्कंध का महापरिज्ञा नामक सप्तम अध्ययन टीका रचना के समय अनुपलब्ध था। यह बात शीलाङ्क के निम्नोक्त कथन से ज्ञात होती है—

*"अधुना सप्तमाध्ययनस्य महापरिज्ञाख्यस्यावसर, तच्चव्यवछिन्नमिति कृत्वाऽतिलङ्ध्याष्टमस्य सम्बन्धो वाच्यः।"*

महापरिज्ञा नामक सातवां अध्ययन व्युच्छिन्न हो जाने से अधुना विमोक्ष नामक आठवें अध्ययन का संबंध बताया जा रहा है।

प्रथम श्रुतस्कंध की टीका के अंत में टीकाकार का ग्रंथ संशोधन के लिए नम्र निवेदन है एवं टीका समाप्ति की सूचना भी है। टीका रचना का समाप्ति काल भाद्रव शुक्ला पंचमी गुप्त संवत् 772 बताया गया है गम्भूता में इस टीका की रचना हुई थी।

*"द्वासप्तत्यधिकेषु हि शतेषु सप्तसु गतेषु गुप्तानाम्।*
*संवत्सरेषु मासि च, भाद्रपदे शुक्लपञ्चम्याम्।।*
*शीलाचार्येणकृता गम्भूतायां स्थितेन टीकैषा।*
*सम्यगुपयुज्य शोध्यं मात्सर्यंविनाकृतैरार्यैः।।"*
*(आचाराङ्गवृत्ति, पत्र 288)*

*सिद्धिसोपान आचार्य शीलाङ्क द्वारा रचित सूत्रकृताङ्ग टीका* के बारे में जानेंगे और प्रेरणा पाएंगे... हमारी अगली पोस्ट में... क्रमशः...

प्रस्तुति --🌻 *संघ संवाद* 🌻
🔆⚜🔆⚜🔆⚜🔆⚜🔆⚜ 🔆

🌺🌿🌺🌿🌺🌿🌺🌿🌺🌿🌺

त्याग, बलिदान, सेवा और समर्पण भाव के उत्तम उदाहरण तेरापंथ धर्मसंघ के श्रावकों का जीवनवृत्त शासन गौरव मुनि श्री बुद्धमलजी की कृति।

📙 *'नींव के पत्थर'* 📙

📝 *श्रंखला -- 159* 📝

*अंबालालजी मुरड़िया*

*सज्जनगढ़ और अम्बावगढ़*

महाराणा सज्जनसिंहजी की भावना हुई कि वे अपने नाम से किसी पर्वत पर महल बनवाएं। उसके लिए उन्होंने पिछोला झील पर अवस्थित राजमहलों से सामने से दिखाई देने वाली सर्वाधिक ऊंची पर्वत चोटी का स्थान पसंद किया। उसके निर्माण कार्य का समग्र भार उन्होंने अंबावराजा को सौंपा। चोटी तक पहुंचने के लिए मार्ग से लेकर राजमहल बनाने तक का संपूर्ण कार्य उन्होंने अपनी देखरेख में कुशलता पूर्वक संपन्न करवाया। महाराणा उनके उस कार्य कौशल से बहुत प्रभावित तथा प्रसन्न हुए। राजमहल का नाम 'सज्जनगढ़' दिया गया। महाराणा समय-समय पर वहां सहपरिवार रहा करते थे। फिर वहां प्रतिवर्ष रक्षाबंधन के दूसरे दिन मेला लगाना प्रारंभ किया गया। प्रारंभिक वर्षों में महाराणा स्वयं उस में सम्मिलित होते। राज्याधिकारी तथा नागरिक भी बड़ी संख्या में वहां पहुंचते। विभिन्न प्रकार की दुकानें लगतीं। लोग खान-पान और आनंदोत्सव के अतिरिक्त चारों और पहाड़ी ढलानों पर बिखरी हरीतिमा का भी आनंद लूटते। मेवाड़ राज्य के राजस्थान प्रांत में विलय पर्यंत मेले का वह क्रम प्रतिवर्ष चलता रहा।

अंबावराजा की देखरेख में एक दूसरा गढ़ उदयपुर के पार्श्ववर्ती पहाड़ी पर भी बनवाया गया। जब वह संपूर्ण हो गया तो उसके नामकरण के विषय में उन्होंने महाराणा से पूछा। महाराणा ने कहा— "इसका नाम तुम्हारे नाम पर 'अंबावगढ़' रखा जाए।" यह किला सरूपसागर झील की तटवर्ती पहाड़ी पर अवस्थित है।

*भाई हो तो ऐसा*

अंबावराजा के छोटे भाई प्यारचंदजी उग्र प्रकृति के व्यक्ति थे। एक बार किसी लेन-देन के विषय में एक नेपाली के साथ उनका झगड़ा हो गया। बातों ही बातों में इतनी उत्तेजना बढ़ी कि उन्होंने 'गुप्ति' निकाल कर उसके पेट में घुसेड़ दी। उसकी तत्काल मृत्यु हो गई। एक और अपने छोटे भाई द्वारा किए गए हत्याकांड से दुःखी थे तो दूसरी ओर पुलिस द्वारा उनके पकड़े जाने से भी। मुकदमा चला और उन्हें मृत्यु दंड सुना दिया गया। तब से तो उनके दुःख का कोई पार ही नहीं रहा।

उन्हीं दिनों अंबावराजा ने महाराणा को अपने घर निमंत्रित किया। सत्कार और भोजन आदि की व्यवस्था उच्च स्तर की थी। महाराणा ने उनके भक्ति भाव से तुष्ट होकर कहा— "अंबाव! जो इच्छा हो तो मांग ले।" उन्होंने अवसर का लाभ उठाया और भाई को मुक्त कर देने की मांग की। महाराणा ने साश्चर्य उनकी ओर देखते हुए कहा— "अंबाव! यह क्या मांगा? तुझे अपने लिए धन या जागीर मांगनी चाहिए थी।" अंबावराजा ने नम्रतापूर्वक कहा— "अन्नदाता! जब मेरा भाई मौत के जबड़ों में फंसा है तब मैं उसे न छुड़ाकर धन और जागीर कैसे मांग सकता हूं?" महाराणा उनके भातृप्रेम से बहुत प्रभावित हुए। उन्होंने उसी समय उनके भाई को छोड़ देने का आदेश दे दिया। अंबावराजा की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा— "भाई हो तो ऐसा, जो व्यक्तिगत वैभव को ठुकराकर पहले अपने भाई को याद करता है।"

*उदयपुर के श्रावक अंबालालजी मुरड़िया द्वारा उदयपुर के राजमहल में की गई एक धार्मिक चर्चा की झलक* से प्रेरणा पाएंगें... हमारी अगली पोस्ट में... क्रमशः...

प्रस्तुति --🌻 *संघ संवाद* 🌻
🌺🌿🌺🌿🌺🌿🌺🌿🌺🌿🌺

👉 *अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के तत्वावधान में*

💥 *उदयपुर - राजस्थान स्तरीय आँचलिक कन्या कार्यशाला पहचान का हुआ आगाज*

💥 *शासन श्री साध्वी श्री गुणमाला जी के सान्निध्य में*
💥 *अभातेमम अध्यक्ष कुमुद कच्छारा की उपस्थिति में*
💥 लगभग 300 कन्याओं की उपस्थिति

दिनांक - 26-05-2018

प्रस्तुति -🌻 *संघ संवाद* 🌻

Source: © Facebook

Video

Source: © Facebook

*आचार्य श्री महाप्रज्ञ जी* द्वारा प्रदत प्रवचन का विडियो:

*दर्पण की खोज: वीडियो श्रंखला ४*

👉 *खुद सुने व अन्यों को सुनायें*

*- Preksha Foundation*
Helpline No. 8233344482

संप्रेषक: 🌻 *संघ संवाद* 🌻

👉 प्रेक्षा ध्यान के रहस्य - आचार्य महाप्रज्ञ

प्रकाशक - प्रेक्षा फाउंडेसन

📝 धर्म संघ की तटस्थ एवं सटीक जानकारी आप तक पहुंचाए

🌻 *संघ संवाद* 🌻

Source: © Facebook

https://goo.gl/maps/8exj363U2D72
👉 *"अहिंसा यात्रा"* के बढ़ते कदम

👉 पूज्यप्रवर अपनी धवल सेना के साथ विहार करके *"तेराप्रोलू"* पधारेंगे

👉 आज का प्रवास - *उषा रमा कॉलेज आफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नोलॉजी*, तेराप्रोलू जिला - वेस्ट गोदावरी (आंध्रप्रदेश)

दिनांक: 26/05/2018
https://www.facebook.com/SanghSamvad/
प्रस्तुति: 🙏🏻 *संघ संवाद* 🙏🏻

Source: © Facebook

👉 चेन्नई (सैदापेट) - जैन स्थानक में समन्वय सौहार्द कार्यक्रम का आयोजन
👉 विजयनगर - ATDC के वर्षगाठ के उपलक्ष में फ्री लिपिड प्रोफाइल टेस्ट का आयोजन
👉 राजाजीनगर (बेगलुरु)- तेरापंथ सभा ट्रस्ट का शपथ ग्रहण
👉 बालोतरा - सभा द्वारा पंच दिविसीय बालिका संस्कार निर्माण शिविर का शुभारंभ

प्रस्तुति: 🌻 *संघ संवाद* 🌻

Source: © Facebook

Source: © Facebook

Source: © Facebook

Source: © Facebook

🛡💠💠💠💠💠🛡

🔵 *अणुव्रत* 🔵

🔹 संपादक 🔹
*श्री अशोक संचेती*

🌀 *मई अंक* 🌀
में
❄पढिये❄
*अणुव्रत विचार दर्शन*
स्तम्भ के अंतर्गत

*सब कुछ लुट जाने के बाद*

*मेरा अनुयायी कौन?*

🔅 प्रेषक 🔅
*अणुव्रत सोशल मीडिया*

🔅संप्रसारक🔅
🌻 *संघ संवाद* 🌻
🛡💠💠💠💠💠🛡

Source: © Facebook

Source: © Facebook

Sources

Sangh Samvad
SS
Sangh Samvad

Share this page on:
Page glossary
Some texts contain  footnotes  and  glossary  entries. To distinguish between them, the links have different colors.
  1. Gudavalli
  2. Jainism
  3. Kota
  4. Preksha
  5. Sangh
  6. Sangh Samvad
  7. Terapanth
  8. अमृतवाणी
  9. अशोक
  10. आचार्य
  11. आचार्य महाप्रज्ञ
  12. आचार्य महाश्रमण
  13. भाव
  14. राजस्थान
Page statistics
This page has been viewed 376 times.
© 1997-2024 HereNow4U, Version 4.56
Home
About
Contact us
Disclaimer
Social Networking

HN4U Deutsche Version
Today's Counter: