19.04.2018 ►SS ►Sangh Samvad News

Published: 19.04.2018
Updated: 21.04.2018

Update

https://www.facebook.com/SanghSamvad/
""""""'""""'''''''"""""'''''"""""""""""""""""""""""""""""""""""
*20/04/2018 मुनि वृन्द एवं साध्वी वृन्द के दक्षिण भारत में सम्भावित विहार/ प्रवास सबंधित सूचना*
"""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""
"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*
*संघ संवाद* + *संघ संवाद*
"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*
🔹 *आचार्य श्री महाश्रमण जी के आज्ञानुवर्ती मुनि श्री धर्मरूचि जी ठाणा 4* का प्रवास
*तेरापंथ सभा भवन*
*साहूकारपेट, चेन्नई*
☎8910991981,
"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*
*संघ संवाद* + *संघ संवाद*
"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*'*'*"
🔹 *आचार्य श्री महाश्रमण जी के आज्ञानुवर्ति मुनिश्री मुनिसुव्रत कुमार जी ठाणा* 2 का प्रवास
K. Zone School
Dropped pin
near Tiruvannamalai, (Tamil Nadu)
https://goo.gl/maps/FomdLXx7kEM2
☎9602007283,9443237458
"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*
*संघ संवाद* + *संघ संवाद*
"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*
🔹 *आचार्य श्री महाश्रमण जी के आज्ञानुवर्ती मुनि श्री रणजीत कुमार जी ठाणा २* का प्रवास
*पारसमल जी गादिया*
No 18 Kamal Kunj
1st main 1st cross
Sri Puram Extn
*Seshadripuram* Bangalore (कर्नाटक)
☎9448385582
"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*
*संघ संवाद*+ *संघ संवाद*
"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*
🔹 *आचार्य श्री महाश्रमण जी के सुशिष्य मुनि श्री ज्ञानेन्द्र कुमार जी ठाणा 5* का प्रवास
*वलाजाबाद से 10 किलोमीटर का विहार करके पटेल हाउस पधारेंगे*
(वालाजाबाद - कांचीपुरम हाईवे)
☎8107033307,9944779573
9940491599
"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*'*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*
*संघ संवाद*+ *संघ संवाद*
"*"*'*"*'*"*'*'*"*'*"*"*"*"*'*'*'*"*'*'*"*'*"*"*
🔹 *आचार्य श्री महाश्रमण जी के सुशिष्य डॉ *मुनि श्री अमृत कुमार जी ठाणा २* का प्रवास
*तेरापंथ भवन*
*गुडियातम*
(वेलूर- गुडियातम रोड)
☎9566296874,
"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*
*संघ संवाद*+ *संघ संवाद*
"*"*"*'*"*"*"*"*"*"*"*"*"*'*"*"*"*"*"*"*"*"*"
🔹 *आचार्य श्री महाश्रमण जी के सुशिष्य मुनि श्री रमेश कुमार जी ठाणा 2* का प्रवास
pgpcpd lta karu rurnp उलवायाडू गांव के पास तंबाकू फेक्ट्री में पधारेगे
(विजयवाड़ा -चेन्नई रोड)
☎8085400108,7000790899
"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*
*संघ संवाद* + *संघ संवाद*
"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*
🔹 *आचार्य श्री महाश्रमण जी के सुशिष्य मुनि श्री प्रशान्त कुमार जी ठाणा २* का प्रवास
*तेरापंथ भवन*
*Coimbatore*
☎9629588016,9894733461
"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*
*संघ संवाद*+ *संघ संवाद*
"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*'*"*"*"*"*
🔸 *आचार्य श्री महाश्रमण जी की सुशिष्या 'शासन श्री' साध्वी श्री विद्यावती जी 'द्वितीय' ठाणा ५* का प्रवास
*इन्द्रचंद जी सेठिया के निवास स्थान पर*
9/10 vepery Church Road
Swastik apartment,2nd floor *Veper, Chennai-7*
☎8890788494,9840425668
7010703583
"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*
*संघ संवाद*+ *संघ संवाद*
"*"*"*"*'*"*"*"*"*"*"*"*"*"*'*"*"*"*"*"*"*"*
🔸 *आचार्य श्री महाश्रमण जी की सुशिष्या "शासन श्री" साध्वी श्री यशोमती जी ठाणा 4* का प्रवास
*Ashok Kumar ji Lunawath*
No 15, old no 7A, Barracks Gate Road, Pattalam, Chennai - 12.
☎9290516171,7044937375
"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*
*संघ संवाद*+ *संघ संवाद*
"*"*"*"*"*"*"*"*'*"*"*"*"*"*"*'*"*'*"*"*"*"*"
🔸 *आचार्य श्री महाश्रमण जी की सुशिष्या 'शासन श्री' साध्वी श्री कंचनप्रभा जी ठाणा ५ का प्रवास*
*तेरापंथ सभा भवन*
*गॉधीनगर, Bangalore*
☎9784755524
'*"*"*'*"*"*"*'*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*
*संघ संवाद*+ *संघ संवाद*
"*"*'*"*"*"*"*"*"*'*"*"*"*"*"*'*"*"*"*"*"*"*
🔸 *आचार्य श्री महाश्रमण जी की सुशिष्या साध्वी श्री विमलप्रज्ञा जी ठाणा 6* का प्रवास
*सुबह का प्रवास*
ऊलावपाला से 10 कि.मी. का विहार करके राचारला पालेम स्कूल मे पधारेंगे
*शाम एंव रात्री प्रवास*
श्री निवास लाउ के kammapalem मे पध़ारेंगें
(विजयवाड़ा- चेन्नई रोड)
☎9051582096,9123032136
"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*'*"*"*"*"
*संघ संवाद* + *संघ संवाद*
"*'*'*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"
🔸 *आचार्य श्री महाश्रमण जी की सुशिष्या साध्वी श्री काव्यलता जी ठाणा 4* का प्रवास
*पुखराज जी दुगड़*
*120-kalathiappa street*
*Sanghvi Apt’s,Choolai*
*Chennai-12*
☎8428020772,9314207850
9444472779
"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*
*संघ संवाद*+ *संघ संवाद*
"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*
🔸 *आचार्य श्री महाश्रमण जी की सुशिष्या साध्वी श्री प्रज्ञा श्री जी ठाणा 4* का प्रवास
*चन्द्रप्रकाश जी दुगड के निवास स्थान पर*
*वाणियम्वाडी*
(बेंगलुरु- चेन्नई रोड)
☎9443235611
"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*
*संघ संवाद*+ *संघ संवाद*
"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*
🔸 *आचार्य श्री महाश्रमण जी की सुशिस्या साध्वी श्री सुर्दशना श्री जी ठाणा 4* का प्रवास
*तेरापंथ भवन*
*पारस गार्डन रायचुर*
☎9845123211,8830043723
"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*
*संघ संवाद + संघ संवाद*
"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*
🔸 *आचार्य श्री महाश्रमण जी की सुशिष्या साध्वी श्री लब्धि श्री जी ठाणा 3* का प्रवास
*पंकज जी दक के निवास स्थान पर*
*नंजनगुड*
(ऊटी - मैसूर रोड)
☎9900451231
"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*'*"*"*'*"*"
*संध संवाद*+ *संध संवाद*
"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*
🔸 *आचार्य श्री महाश्रमण जी की सुशिष्या साध्वी श्री मधुस्मिता जी ठाणा 6* का प्रवास
*सुरेश जी भुतेडा के निवास स्थान पर*
*Upahar Darshini Hotel Ke Samne*
*3RD Block Jaynager*
*Bangalore* (कर्नाटक)
☎7798028703
"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*
*संघ संवाद*+ *संघ संवाद*
"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*'*"*"*"*
*संघ संवाद Facebook से जुड़ने के लिए दिए गए link पर जाकर Like करें*
''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''"
*संघ संवाद what'sapp ग्रुप से जुडने के लिए इन नम्बरो पर मैसेज करें*
📲 *जितेन्द्र घोषल*: 9844295823
📲 *मंजु गेलडा*: 9841453611
""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""
*प्रस्तुति:- 🌻 *संघ संवाद* 🌻
""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""

Source: © Facebook

Sangh Samvad
News, photos, posts, columns, blogs, audio, videos, magazines, bulletins etc.. regarding Jainism and it's reformist fast developing sect. - "Terapanth".

👉 गांधीधाम - तपोभिन्दन एवं वर्षीतप पारणा कार्यक्रम का आयोजन
👉 हनुमानगढ़ टाउन - मुनिवृंद एवं साध्वीवृंद का आध्यात्मिक मिलन
👉 साहूकारपेट, चेन्नई: अक्षय तृतीया" के पावन अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन *5 निराहार वर्षीतप, 1 आयम्बिल वर्षीतप का पारणा*
👉 कलकता- पूर्वांचल - अक्षय तृतीया कार्यक्रम का भव्य आयोजन
👉 नागपुर - अक्षय तृतीया महोत्सव का आयोजन
👉 झाबुआ - अक्षय तृतीया महोत्सव का आयोजन
👉 कोयम्बत्तूर - अक्षय तृतीया महोत्सव का आयोजन
👉 मनमाड़ (महा) - अक्षय तृतीया एवं वर्षीतप अनुमोदना समारोह

प्रस्तुति: 🌻 *संघ संवाद* 🌻

Source: © Facebook

Source: © Facebook

Source: © Facebook

Source: © Facebook

Source: © Facebook

Source: © Facebook

Source: © Facebook

Source: © Facebook

News in Hindi

🌺🌿🌺🌿🌺🌿🌺🌿🌺🌿🌺

त्याग, बलिदान, सेवा और समर्पण भाव के उत्तम उदाहरण तेरापंथ धर्मसंघ के श्रावकों का जीवनवृत्त शासन गौरव मुनि श्री बुद्धमलजी की कृति।

📙 *'नींव के पत्थर'* 📙

📝 *श्रंखला -- 131* 📝

*जेठमलजी गधैया*

*श्रीचंदजी का जन्म*

जेठमलजी का परिवार सरदारशहर में वर्षों तक कच्चे झोपड़ों में ही रहता रहा था। अपनी प्रथम यात्रा से वापस आकर उन्होंने रहने योग्य पक्का मकान बनवाया। वे उस समय साढ़े तीन वर्षों तक परिवार के साथ रहे। उसके पश्चात् संवत 1918 की समाप्ति के लगभग वे पुनः दूसरी यात्रा पर चल पड़े। जब वे उक्त यात्रा के लिए विदा हुए तब उनकी पत्नी गर्भवती थी। संवत् 1918 के पौष में उनके पुत्र श्रीचंदजी का जन्म हुआ।

*लाल कपड़ा*

जेठमलजी ने अपनी दूसरी यात्रा में बंगाल के महानगर कलकत्ता को अपना कार्य क्षेत्र बनाया। वहां से लाल कपड़ा खरीदते और फेरी देकर उसे बेचते। साढ़े तीन वर्ष की उस यात्रा में उन्होंने वहां साढ़े तीन हजार रुपयों की कमाई की। लाल कपड़ा उनके लिए एक वरदान सिद्ध हुआ। वह कार्य उन्होंने किसी ऐसे मुहूर्त पर प्रारंभ किया कि अनेक पीढ़ियों के बाद आज भी उनके परिवार में अन्य अनेक कार्यों के साथ लाल कपड़े का थोक व्यापार मुख्य कार्य के रूप में चल रहा है।

जेठमलजी की व्यापार यात्राएं इसी प्रकार उत्तरोत्तर लाभदायक होती रहीं। संवत् 1935 में उनके पुत्र श्रीचंदजी भी कलकत्ता पहुंच गए। उन्होंने पहले वहां साझे में और बाद में स्वतंत्र रूप से कपड़े की दुकान कर ली। धीरे-धीरे दुकान का कार्य अच्छा चलने लगा। जेठमलजी ने जब देखा कि पुत्र कमाई करने वाला हो गया तो वे वहां से निवृत्त होकर थली आ गए। फिर उन्होंने दूर देश में जाने के लिए सदा के लिए परित्याग कर दिया।

*इतने कट्टर*

धार्मिक दृष्टि से गधैया परिवार पहले लूंका गच्छीय यतियों का अनुयाई था। सरदारशहर में बस जाने के पश्चात् उनका वह संपर्क टूट गया। शहर नया-नया बस रहा था, अतः किसी भी संप्रदाय के मुनिजनों का उधर विशेष आगमन नहीं था। बहुत वर्ष पहले सवाई आदि उधर के प्राचीन क्षेत्रों में टालोकर मुनि चंद्रभानजी का विहरण होता था। उन्होंने सवाई चातुर्मास भी किया था। उन क्षेत्रों में अनेक परिवार उनके अनुयाई थे। चंद्रभानजी की शिष्य परंपरा नहीं चल पाई, परंतु समय-समय पर तेरापंथ से पृथक् होने वाले विभिन्न मुनि उधर विहार करते रहे और उन परिवारों तथा अन्य लोगों को अपना अनुयाई बनाते रहे। सरदारशहर बसा तब प्रारंभ काल में टालोकर मुनि फतेहचंदजी का विहार उधर के क्षेत्रों में हुआ करता था। एक बार जब वे सरदारशहर आए तो जेठमल जी से उनका संपर्क हुआ। वे उनके अनुयाई बन गए। संवत् 1919 में फतेहचंदजी का देहांत हो गया। उनके पीछे कोई भी शिष्य परंपरा नहीं थी। कई वर्षों पश्चात् अन्य टालोकर मुनि चतुर्भुजजी आदि का उधर विशेष विहरण होने लगा। संवत् 1923 में वे सरदारशहर आए। मुनि फतेहचंदजी के अनुयायियों को उन्होंने शीघ्र ही अपनी ओर झुका लिया। वे प्रायः वाक् छल से उन लोगों को कहते कि मुनि फतेहचंदजी और हम एक ही तो हैं। इस प्रकार शीघ्र ही वहां उनके श्रावकों की संख्या काफी हो गई। जेठमलजी भी उनके भक्त हो गए। धीरे-धीरे इतने कट्टर हो गए कि किसी अन्य तीर्थि को नमस्कार करने, उसके निवास स्थल पर जाने तथा पहल करके उससे बातचीत करने तक का उन्होंने प्रत्याख्यान कर दिया।

*सरदारशहर निवासियों का तेरापंथ की तरफ झुकाव कैसे हुआ...?* जानेंगे और प्रेरणा पाएंगे... हमारी अगली पोस्ट में... क्रमशः...

प्रस्तुति --🌻 *संघ संवाद* 🌻
🌺🌿🌺🌿🌺🌿🌺🌿🌺🌿🌺

🔆⚜🔆⚜🔆⚜🔆⚜🔆⚜🔆

जैनधर्म की श्वेतांबर और दिगंबर परंपरा के आचार्यों का जीवन वृत्त शासन श्री साध्वी श्री संघमित्रा जी की कृति।

📙 *जैन धर्म के प्रभावक आचार्य* 📙

📝 *श्रंखला -- 307* 📝

*वरिष्ठ विद्वान् आचार्य बप्पभट्टि*

*जीवन-वृत्त*

गतांक से आगे...

ब्रम्हचर्य व्रत की परीक्षा के लिए एक बार निशाकाल में आम ने पुरुष परिधान पहनाकर एक गणिका को बप्पभट्टि के पास भेजा। बप्पभट्टि सानंद सोए हुए थे। पण्याङ्गना निःशब्द गति से चलती हुई बप्पभट्टि के शयन स्थान तक पहुंची और उनके चरणों की उपासना (मर्दन आदि क्रिया) करने लगी। नारी के कोमल कर का स्पर्श होते ही बप्पभट्टि सजन हो गए और तत्काल उठकर बोले "पण्याङ्गने! वायु से तिनकों को उड़ाया जा सकता है, परंतु उससे गिरि नहीं हिलते। नखों के प्रहार से शिलाखंड को नहीं तोड़ा जा सकता। तुम जिस मार्ग से आई हो उसी मार्ग से लौटने में ही तुम्हारा भला है। यहां तुम्हारा कोई काम नहीं है।"

नगरवधू के भ्रू-विक्षेप आदि सारे प्रयास निष्फल गए। बप्पभट्टि अपने लक्ष्य से किंचित भी विचलित नहीं हुए।

गणिका नरेश आम के पास जाकर बोली "भूस्वामिन्! बप्पभट्टि अपने व्रत में पाषाण की भांति दृढ़ हैं। तिल-तुष मात्र भी उनका मन मेरे हाव-भाव पर चलित नहीं हुआ।"

बप्पभट्टि के दृढ़ मनोबल पर आम राजा को प्रसन्नता हुई और उनके दर्शन करने पर राजा को संकोच हुआ। बप्पभट्टि ने उन्हें तोष देते हुए कहा "राजन्! चिंतन की कोई बात नहीं है। राजा को सभी प्रकार की परीक्षा कर लेने का अधिकार होता है।"

एक बार धर्म नरेश के आमंत्रण पर आम राजा की ओर से बप्पभट्टि का और धर्म नरेश की ओर से बौद्ध विद्वान् वर्द्धन कुञ्जर का छह महीने तक शास्त्रार्थ हुआ। इस शास्त्रार्थ में हार और विजय का प्रश्न दोनों पक्षों से संबंधित राजाओं से जुड़ा हुआ था। अतः यह शास्त्रार्थ जन समुदाय के बीच राजाओं की उपस्थिति में हो रहा था। इस शास्त्रार्थ में धर्म नरेश का ग्रास भोजी विद्वान् होने पर भी परमार वंशी क्षत्रिय विद्वान् कवि वाक्पतिराज का भीतरी समर्थन पूर्व मित्रता के कारण बप्पभट्टिसूरि के साथ था। अंत में आचार्य बप्पभट्टि की विजय हुई। शास्त्रार्थ विजय के उपलक्ष्य में उन्हें 'वादि कुंजर-केसरी' की उपाधि प्राप्त हुई। शास्त्रार्थ जन समुदाय के बीच राजाओं की उपस्थिति में हो रहा था। अतः इस शास्त्रार्थ विजय के बाद आचार्य बप्पभट्टि के समझाने से आम नरेश और धर्म नरेश के बीच चला आ रहा वर्षों पुराना वैर शांत हो गया। जैन शासन की महिमा इस घटना से शत गुणित हुई।

बंग नरेश यशोवर्मा ने एक बार अचानक गौड़ देश (ग्वालियर) पर आक्रमण किया। ग्वालियर का शासन उस समय धर्मराज के हाथ में था। धर्मराज की युद्ध के लिए पूर्व तैयारी नहीं थी। वह हार गया। इस युद्ध में यशोवर्मा की विजय हुई। धर्मराज की सभा में सम्मानित पंडित वाक्पतिराज को उन्होंने कैद किया और उसे अपने देश ले गए। वाक्पतिराज ने बंदीगृह में यशोवर्मा की प्रशंसा में 'गौड़-वध' नामक एक काव्य की रचना की। इस काव्य से वाक्पति के कवित्व पर यशोवर्मा प्रसन्न हुए। उन्होंने विद्वान् वाक्पतिराज को बंदीगृह से मुक्त कर दिया।

वाक्पतिराज वहां से कन्नौज आए। नरेश आम ने वाक्पतिराज को आदर दिया और अपने राज्य में उसके रहने की अच्छी व्यवस्था की।

आचार्य बप्पभट्टि भी पूर्व मित्रता के कारण उनसे मिलकर अत्यधिक प्रसन्न थे। एक दिन विद्वान् वाक्पतिराज को सांसारिक भोगों से विरक्ति हो गई। आम नरेश को अपनी भावना से अवगत करा कर कन्नौज से मथुरा चले गए। वहां के वराहमंदिर में उन्होंने सन्यास ग्रहण कर लिया।

*आचार्य बप्पभट्टि के काव्य-कौशल* के बारे में जानेंगे... हमारी अगली पोस्ट में... क्रमशः...

प्रस्तुति --🌻 *संघ संवाद* 🌻
🔆⚜🔆⚜🔆⚜🔆⚜🔆⚜ 🔆

👉 गांधीधाम - तपोभिन्दन एवं वर्षीतप पारणा कार्यक्रम का आयोजन
👉 हनुमानगढ़ टाउन - मुनिवृंद एवं साध्वीवृंद का आध्यात्मिक मिलन
👉 साहूकारपेट, चेन्नई: अक्षय तृतीया" के पावन अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन *5 निराहार वर्षीतप, 1 आयम्बिल वर्षीतप का पारणा*
👉 कलकता- पूर्वांचल - अक्षय तृतीया कार्यक्रम का भव्य आयोजन
👉 नागपुर - अक्षय तृतीया महोत्सव का आयोजन
👉 झाबुआ - अक्षय तृतीया महोत्सव का आयोजन
👉 कोयम्बत्तूर - अक्षय तृतीया महोत्सव का आयोजन
👉 मनमाड़ (महा) - अक्षय तृतीया एवं वर्षीतप अनुमोदना समारोह

प्रस्तुति: 🌻 *संघ संवाद* 🌻

Source: © Facebook

Source: © Facebook

Source: © Facebook

Source: © Facebook

Source: © Facebook

Source: © Facebook

Source: © Facebook

Source: © Facebook

👉 *आचार्य प्रवर के प्रवास का चतुर्थ दिवस*

⏩ *आचार्य प्रवर के आज के प्रवचन के मुख्य दृश्य ऐ स राजा ग्राउंड, ऍम वि पी कॉलोनी, विशाखापट्नम् से*

❗ *कार्यक्रम की मुख्य झलकियां*

☣ *दिनांक - 19 अप्रैल 2018*

प्रस्तुति: 🌻 *संघ संवाद* 🌻

Source: © Facebook

👉 *आचार्य प्रवर के सुबह भ्रमण के मनमोहक दृश्य...*

☣ *Beach road विशाखापट्टनम*

🕐 *दिनांक- 19 अप्रैल 2018*

प्रस्तुति: 🌻 *संघ संवाद* 🌻

Source: © Facebook

👉सवाई माधोपुर - *अणुव्रत महासमिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष संचेती जी की संगठन यात्रा*
👉 अजमेर - *अणुव्रत महासमिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष संचेती जी की संगठन यात्रा*
👉 जयपुर - अक्षय तृतीया का कार्यक्रम आयोजित
👉 इस्लामपूर - अक्षय तृतीया महोत्सव का आयोजन
👉 जयपुर - अणुव्रत समिति द्वारा सेवा कार्य (वाटर कूलर का लोकार्पण)
👉 अमरनगर (जोधपुर) - अक्षय तृतीया कार्यक्रम आयोजित
👉 बठिण्डा - अक्षय तृतीया महोत्सव का आयोजन
👉 पीलीबंगा -"एक कदम स्वच्छता की ओर कार्याशाला का आयोजन"

प्रस्तुति: 🌻 *संघ संवाद* 🌻

Source: © Facebook

Source: © Facebook

Source: © Facebook

Source: © Facebook

Source: © Facebook

Source: © Facebook

Source: © Facebook

Source: © Facebook

👉 प्रेक्षा ध्यान के रहस्य - आचार्य महाप्रज्ञ

प्रकाशक - प्रेक्षा फाउंडेसन

📝 धर्म संघ की तटस्थ एवं सटीक जानकारी आप तक पहुंचाए

🌻 *संघ संवाद* 🌻

Source: © Facebook

Source: © Facebook

Sources

Sangh Samvad
SS
Sangh Samvad

Share this page on:
Page glossary
Some texts contain  footnotes  and  glossary  entries. To distinguish between them, the links have different colors.
  1. Bangalore
  2. Chennai
  3. Jainism
  4. Sangh
  5. Sangh Samvad
  6. Tamil
  7. Tamil Nadu
  8. Terapanth
  9. Tiruvannamalai
  10. अक्षय तृतीया
  11. आचार्य
  12. आचार्य महाप्रज्ञ
  13. दर्शन
  14. भाव
Page statistics
This page has been viewed 924 times.
© 1997-2024 HereNow4U, Version 4.56
Home
About
Contact us
Disclaimer
Social Networking

HN4U Deutsche Version
Today's Counter: