01.03.2018 ►Acharya Shiv Muni ►News

Published: 01.03.2018
Updated: 01.03.2018

News in Hindi

आत्म-ध्यान साधना शिविर चातुर्मास 2018

श्रमण संघीय चतुर्थ पट्टधर युगप्रधान आचार्य सम्राट पूज्य श्री शिवमुनि जी महाराज के सान्निध्य में वर्ष 2018 चातुर्मास में लगने वाले आगामी आत्म-ध्यान-साधना बेसिक एवं गम्भीर शिविर

⭐ एक दिवसीय आत्म-ध्यान साधना बेसिक शिविर
समय: प्रातः 10-00 से सायं 05-00 बजे तक
(1) 29 जुलाई, 2018 रविवार,
(2) 01 अगस्त 2018, बुधवार
(3) 15 अगस्त 2018, बुधवार
(4) 31 अगस्त 2018, शुक्रवार
(5) 10 अक्टूम्बर 2018, बुधवार

⭐ दो दिवसीय आत्म-ध्यान साधना गम्भीर शिविर (मौन एवं ध्यान के साथ)
(1) 18 से 19 अगस्त, 2018, शनिवार, रविवार
(2) 1 से 2 अक्टूम्बर, 2018, सोमवार, मंगलवार
नोट - प्रथम दिवस प्रातः 06-00 बजे से प्रारंभ होकर अन्तिम दिवस सायं 05-00 बजे पूर्ण होगा।

⭐चार दिवसीय आत्म-ध्यान साधना गम्भीर शिविर (मौन एवं ध्यान के साथ)
(1) 02 से 05 अगस्त, 2018, गुरूवार से रविवार
(2) 01 से 04 सितम्बर 2018, शनिवार से मंगलवार
(3) 11 से 14 अक्टूम्बर 2018, गुरूवार से रविवार

⭐ सप्त दिवसीय आत्म-ध्यान साधना गम्भीर शिविर (मौन एवं ध्यान के साथ)
(1) 19 से 25 सितम्बर, 2018 बुधवार से मंगलवार
नोट - कम से कम एक चार दिवसीय गम्भीर शिविर किये हुए साधक ही सप्त दिवसीय शिविर में प्रवेश कर पायेंगे।

⭐ 11 दिवसीय आत्म-ध्यान साधना गम्भीर शिविर (मौन एवं ध्यान के साथ)
(1) 10 से 20 नवम्बर, 2018, {केवल पुराने साधको के लिए होगा} शनिवार से मंगलवार
नोट - कम से कम एक सप्त दिवसीय गम्भीर शिविर किये हुए साधक ही 11 दिवसीय शिविर में प्रवेश कर पायेंगे।

शिविर के नियम:-

01- पूर्व रजिस्ट्रेशन आवश्यक है।
02- सभी साधक समय पर पहुँचे।
03- बेसिक कोर्स किये हुए साधक ही गम्भीर शिविर में प्रवेश कर पायेंगे।
04- सभी साधकों को गंभीर साधना शिविर में पूर्ण मौन रहना होगा।
05- साधना शिविर में जो मार्गदर्शन मिलेगा वही करना होगा।
06- शिविर काल में बाहर के किसी व्यक्ति से सम्पर्क नहीं कर पाएंगे।
07- शिविरकाल में साधकों को शिविर स्थल पर ही रहना होगा।
08- आवास, निवास एवं भोजन व्यवस्था शिविर स्थल पर रहेगी।
09- सभी गम्भीर शिविर में साधको का रिपोर्टिग समय प्रातः 08-00 बजे रहेगा।
10- साधना के लिए सफेद, क्रीम रंग के ढीले वस्त्र लाएं। सामायिक के उपकरण साथ ला सकते हैं।
11- साधक आवश्यक सामग्री कपड़े, चादर, योगासन हेतु दरी आदि साथ लायें।
12- चार, सप्त एवं ग्यारह दिवसीय आत्म-ध्यान साधना गम्भीर शिविर प्रथम दिवस प्रातः 10-00 बजे से प्रारंभ होकर अन्तिम दिवस सायं 05-00 बजे पूर्ण होगा।

🎪 शिविर स्थल - शिवाचार्य समवसरण, श्री वर्द्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ, प्रज्ञा शिखर, महाप्रज्ञ विहार, देवेन्द्र धाम, भुवाणा, उदयपुर

रजिस्टेशन के लिए सम्पर्क करें -

श्री नरेन्द्र सेठिया
📞 9828058578
श्री महेश नाहर
📞 9414317057
सुश्री हिम्मी सिरोया
📞 9166641909
रमेश भण्डारी
📞 9302103817
श्री गौरव जैन
📞 9179979322
अरिहन्त सिसोदिया
📞 9413358248
श्री सुशील जैन करनाल
📞 9416034463

Contact Us:
🌏 www.jainacharya.org
📧 [email protected]
🌎 www.facebook.Com/shivmuni
🌎 www.twitter.com/jainacharya
🌎 www.blogger.com/acharyashivmuni
🎥 www.youtube.com/jainacharyaji
🖥 Android App: JAINACHARYA
📱 Contact No: 9350111542
प्रवचन प्रतिदिन
📺 पारस चैनल पर प्रातः 8:05 बजे से।
📺 अरिहंत चैनल पर सायं 6:40 बजे से।

Source: © Facebook

Sources

Acharya Shiv Muni
Acharya Shiv Muni

Categories

Click on categories below to activate or deactivate navigation filter.

  • Jaina Sanghas
    • Shvetambar
      • Sthanakvasi
        • Acharya Shiv Muni
          • Share this page on:
            Page glossary
            Some texts contain  footnotes  and  glossary  entries. To distinguish between them, the links have different colors.
            1. आचार्य
            2. शिखर
            3. श्रमण
            Page statistics
            This page has been viewed 243 times.
            © 1997-2024 HereNow4U, Version 4.56
            Home
            About
            Contact us
            Disclaimer
            Social Networking

            HN4U Deutsche Version
            Today's Counter: