23.02.2018 ►JTN ►Jain Terapanth News

Published: 23.02.2018
Updated: 24.02.2018

Update

आज शनिवार है - सांय 7 से 8 सामायिक करना न भूलें।

24 फरवरी 2018, शनिवार को होने वाले संभावित विहार प्रवास: संकलन: अभातेयुप जैन तेरापंथ न्यूज़ (ABTYP JTN)

♀ परम पूज्य आचार्य श्री महाश्रमण जी अपनी धवल सेना के साथ ओड़िशा राज्य बलांगीर जिले के रामपुर, पटनागढ़ में स्थित तेरापंथ भवन से लगभग 7.6 किलोमीटर का विहार करके ओड़िशा राज्य बलांगीर जिले के गंगाशहऱ में स्थित यू.जी.एच.एस. स्कूल पधारेंगे ।

◆ शासन स्तम्भ श्रद्धेय मंत्री मुनि प्रवर श्री सुमेरमल जी स्वामी अणुविभा केंद्र, मालवीय नगर, जयपुर विराज रहे है।

पूर्व भारत:-

● साध्वी श्री डॉ पीयूष प्रभा जी का प्रवास बाली - बेलूर सभा असोक विहार, नियर बेलूर मठ,बेलूर में होगा ।
● साध्वी संगीत श्री जी ठाणा 4 दलखोला(पश्चिम बंगाल) में विराज रहे है।
● मुनि श्री आलोक कुमार जी ठाणा 3 इटहार से विहार कर दुर्गापुर (पश्चिम बंगाल) पधारेंगें।

उत्तर भारत:-

● मुनि श्री विनयमुनि जी "आलोक" ठाणा-2, चंडीगढ़, में विराजमान हैं।
● "शासनश्री" साध्वीश्री सुमनश्री जी ठाणा 5, बठिंडा विराज रहे है ।
● "शासन श्री" साध्वी श्री विद्यावती जी ठाणा 4, रामपुरा फूल विराज रहे है।
● साध्वीश्री जगतप्रभा जी ठाणा 2, तेरापंथ भवन, लुधियाना, (पंजाब) में विराजमान है ।

पश्चिम भारत:-

● साध्वी श्री पुण्यप्रभा जी ठाणा 4, मेलूसर (सरदारशहर) पधारेंगे ।
● साध्वी श्री मंगलप्रभा जी आदि ठाणा4 पाटनी हाउस, जनता कॉलोनी, जयपुर विराज रहे है।
● शासन श्री साध्वी रामकुमारीजी ठाणा 6 न्यू तेरापंथ भवन बालोतरा में विराज रहें हैं।
● शासनश्री साध्वी कैलाशवतीजी आदि ठाणा 5 श्री उत्तमजी धोका के निवास्थान, बड़ी सड़क, मोदी कॉम्प्लेक्स के बाजु में जालना विराज रहे है।
● आगम मनीषी प्रो.मुनि श्री महेन्द्र कुमारजी ठाणा-5 माजीवाड़ा भवन ठाणे बिराज रहे है।
● शासन श्री मुनि श्री रविंद्रकुमार जी, तपोमूर्ति मुनि श्री पृथ्वीराज जी आदि ठाणा 3 तेरापंथ भवन, राजाजी का करेड़ा में विराज रहे है।
● शासनश्री मुनिश्री हर्षलाल जी आदि ठाणा 2 तेरापंथ भवन, लुहारिया (जिला - भीलवाड़ा) विराज रहे है
● शासन श्री मुनि श्री सुरेश कुमार जी "हरनावां' आदि ठाणा 2 तेरापंथ भवन, लाछुडा से विहार कर दौलतगढ़ (जिला - भीलवाड़ा) पधारेंगे ।
● शासन श्री साध्वी श्री कमल प्रभाजी लाडनूं ठाणा 5 बदनोर से विहार कर ग्राम मावळा में विराजेंगे।

दक्षिण भारत:-

● शासन श्री साध्वी श्री कंचनप्रभा जी एवं उनकी सहवर्ती शासन श्री साध्वी श्री मंजुरेखाजी आदि ठाणा - ५ मालू अपार्टमेंट राजराजेश्वरी नगर विराज रहे है ।
● साध्वीश्री मधुस्मिता जी आदि ठाणा - ६ तेरापंथ सभा भवन, गांधीनगर - बेंगलुरु विराज रहे है ।
● शासनश्री साध्वीश्री विद्यावती जी द्वितीय आदि ठाणा - ५ श्रीरामपुरम वेलूर गोल्डन टेंपल के पास स्थित गेस्ट हाउस से 8 किलोमीटर का विहार कर वेलूर कृष्णानगर में स्थित दानमल जी सुराणा के निवास स्थान पधारेंगे ।
● मुनि श्री मुनिसुव्रत कुमार जी ठाणा - २ S.S जैन स्थानक, Beri Bakkali Street, वेलूर विराज रहे है ।
● मुनि श्री रणजीत कुमार जी ठाणा - २ महावीर भवन, मधुर से विहार कर जैन स्थानक, चंद्रायपटना पधारेगे ।
● साध्वीश्री लब्धिश्री जी ठाणा - ३ वृन्दावन गार्डन KRS नगर से विहार करके लीलावती आश्रम, इन्फोसिस के नजदीक मैसुर पधारेगे ।
● मुनिश्री ज्ञानेंद्र कुमार जी ठाणा - ३ Esur village School से विहार कर त्रिकलीकुंडम पधारेंगे ।
● मुनिश्री अमृतकुमार जी ठाणा - २ जैन प्रेयर हॉल, 72 Market Street, तिरुक्कोइलूर विराज रहे है ।
● मुनिश्री प्रशांत कुमार जी ठाणा - २ राजेश जी भंडारी Eroor Ernakulam के यहाँ से विहार कर नवीन जी चोपड़ा के निवास स्थान Vennela Ernakulam पधारेंगे ।
● साध्वीश्री सुदर्शना श्री जी ठाणा - ४ तेरापंथ सभा भवन, रायचुर विराज रहे है ।
● साध्वी श्री प्रज्ञा श्री जी ठाणा - ४ जैन मंदिर, Ernakulam से विहार कर नवीन जी, Ernakulam के यहाँ विराजेंगे ।
● साध्वीश्री काव्यलता जी ठाणा - ४ नार्थ टाउन, चेन्नई विराज रहे है ।
● शासन श्री साध्वी श्री यशोमति जी ठाणा - ४ इलुरगॉव आश्रम से 12 km का विहार करके पवन पावन कल्याण मण्डप तेलखाना गॉव पधारेगे ।
● मुनि श्री सुधाकर जी ठाणा - २ तेरापंथ भवन, होसुर से सुबह विहार कर महेश्वरी ग्रेनाइट पधारेंगे एवम शाम को महेश्वरी ग्रेनाइट से विहार कर HILLTOP पधारेंगे ।
● साध्वी श्री विमल प्रज्ञा जी ठाणा - १९ निलुवडा आरदर स्कूल से 12 कि.मी. विहार कर पोस्पेटरेगा (नियर:- पुलिस स्टेशन) के सामने कस्तूरबा विधालय मे विराजेंगे ।
● मुनिश्री रमेश कुमार जी ठाणा - २ उत्तम जी के निवास स्थान, श्रीकाकुलम् से विहार कर बुडमुरू गांव में रहिस मेली पधारेगें ।

प्रस्तुति: अभातेयुप जैन तेरापंथ न्यूज

Update

🎥📺

तेरापंथ धर्मसंघ एवं अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद की गतिविधियों को जन-जन तक पहुचाने हेतु

अभातेयुप के पदाधिकारीगण का लाइव TV इंटरव्यू "सु-प्रभात: धरती धोरां री" कार्यक्रम में!

इस लाइव इंटरव्यू में मौजूद होंगे अभातेयुप के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री विमल कटारिया सहित महामंत्री श्री संदीप कोठारी एवं श्री हितेश भांडिया!

देखना ना भूले -- लाइव इंटरव्यू: DD Rajsthan पे

दिनांक: 25/2/2018, रविवार
सुबह 8 बजे से 9 बजे तक!

DD Rajsthan - Channel

DTH -17, Tata Sky - 1198,
Hathway - 784, Dish TV - 817,
IPTV - 195, AIR TEL - 298,
D G Cable - 127, City Cable - 667,
Videocon - 868, Den Cable-139,
Reliance - 389, Sun TV - 639

प्रसारक: अभातेयुप जैन तेरापंथ न्यूज़

● नैतिक मूल्यों को जन जन तक पहुचाने का विरल कार्य कर रही है आचार्य श्री महाश्रमण जी की अहिंसा यात्रा

● शांतिदूत के पदार्पण पर जगह-जगह लोक परम्परागत तरीकों से श्रद्धालु ग्रामीण जन कर रहे है भावपूर्ण स्वागत

● स्वागत की घड़ियों के अनमोल क्षण ABTYP JTN द्वारा कैमरे में कैद

Source: © Facebook

News in Hindi

चिन्तन की स्वस्थता चित्त को प्रसन्नता प्रदान करती है। - आचार्य श्री महाश्रण जी

www.jainterapanthnews.in
Email Us: [email protected]

प्रस्तुति: अभातेयुप जैन तेरापंथ न्यूज

Source: © Facebook

*रामपुर पटनागढ़ में स्थित तेरापंथ भवन से आज के प्रवचन की कुछ विशेष मनमोहक झलकियाँ*
*प्रस्तुति: अभातेयुप जैन तेरापंथ न्यूज*

Source: © Facebook

Source: © Facebook

Source: © Facebook

Source: © Facebook

Source: © Facebook

Source: © Facebook

Source: © Facebook

Source: © Facebook

Source: © Facebook

Source: © Facebook

Source: © Facebook

Source: © Facebook

*पूज्य आचार्य श्री महाश्रमण जी अपनी धवल सेना के साथ ओड़िशा राज्य बलांगीर जिले के धुबालपारा में स्थित यू.जी.एम.ई. स्कूल से लगभग 10 किलोमीटर का विहार कर ओड़िशा राज्य बलांगीर जिले के रामपुर पटनागढ़ में स्थित तेरापंथ भवन में पधारें।*
*प्रस्तुति: अभातेयुप जैन तेरापंथ न्यूज*

Source: © Facebook

Source: © Facebook

Source: © Facebook

Source: © Facebook

Source: © Facebook

Source: © Facebook

Source: © Facebook

Source: © Facebook

Source: © Facebook

Source: © Facebook

Source: © Facebook

Source: © Facebook

🌞 *नवप्रभात के प्रथम दर्शन*🌞
शुक्रवार, 23 फरवरी 2018, फाल्गुन शु. 8, संवत 2074

*आज का प्रवास: अहिंसा यात्रा प्रणेता आचार्यश्री महाश्रमणजी 23 फरवरी 2018 का प्रवास ओड़िशा राज्य बलांगीर जिले के रामपुर, पटनागढ़ में स्थित तेरापंथ भवन*

प्रस्तुति: अभातेयुप जैन तेरापंथ न्यूज़

Source: © Facebook

Sources
Categories

Click on categories below to activate or deactivate navigation filter.

  • Publications
    • Jain Terapanth News [JTN]
      • Share this page on:
        Page glossary
        Some texts contain  footnotes  and  glossary  entries. To distinguish between them, the links have different colors.
        1. ABTYP
        2. JTN
        3. JainTerapanthNews
        4. आचार्य
        5. जालना
        6. महावीर
        Page statistics
        This page has been viewed 360 times.
        © 1997-2024 HereNow4U, Version 4.56
        Home
        About
        Contact us
        Disclaimer
        Social Networking

        HN4U Deutsche Version
        Today's Counter: