28.01.2018 ►Acharya Mahashraman Ahimsa Yatra

Published: 28.01.2018

Photos:

News in Hindi:

अहिंसा यात्रा प्रेस विज्ञप्ति

अखंड परिव्राजक आचार्यश्री महाश्रमण ने किया प्रलंब विहार

  • धवल सेना संग पहुंचे राजनगर, महानदी पर बने पुल सहित पहाड़ी रास्तों से भरा रहा मार्ग

28.01.2018 राजनगर, कटक (ओड़िशा)ः

जन मानस को मानवता का सार समझाने और उनके हृदय में मानवता की चेतना को जागृत करने निकले जैन श्वेताम्बर तेरापंथ धर्मसंघ के एकादशमाधिशास्ता, अहिंसा यात्रा के प्रणेता, शांतिदूत, अखंड परिव्राजक आचार्यश्री महाश्रमणजी अपनी धवल सेना संग रविवार को प्रलंब विहार कर नाराज से राजनगर पधारे।

रविवार को नाराज गांव स्थित सिद्धेश्वर विद्या मंदिर से आचार्यश्री अपनी धवल सेना के साथ मंगल प्रस्थान किया तो आज सुबह-सुबह हल्की ठंड सी महसूस हो रही थी। कारण था एक तो महानदी के तट पर यह गांव अवस्थित था तो दूसरे शहरी वातावरण से दूर प्रकृति की गोद में बसे गांव में बहने वाली हवा अपने साथ ठंड को लिए हुए थी। महातपस्वी का मंगल विहार को कुछ किलोमीटर ही हुए थे कि महानदी पर बना नाराज डैम पूज्य सन्निधि से पावन हो गया। यहां महानदी की धाराओं को रोककर मत्स्य पालन का कार्य किया जाता है। इसे बाढ़ से बचाव की दृष्टि से भी महत्त्वपूर्ण माना जाता है। आचार्यश्री पुल से इस पार पधारे तो वहां से आरम्भ हो गया पहाड़ों और जंगलों का रास्ता। जो अपने साथ आरोह-अवरोह का क्रम लेकर आए थे, किन्तु आचार्यश्री का समताभाव बिल्कुल समतल मैदान की तरह समान बना था। सूर्य का आतप बढ़ता रहा था और इसके साथ ही साथ बढ़ते जा रहे अखंड परिव्राजक आचार्यश्री महाश्रमणजी के ज्योतिचरण। लगभग सोलह किलोमीटर का प्रलंब विहार कर आचार्यश्री अपनी धवल सेना के साथ राजनगर स्थित यूपी स्कूल में पधारे।

स्कूल प्रांगण में आयोजित प्रातः के मंगल प्रवचन के दौरान आचार्यश्री महाश्रमणजी ने अपनी पावन प्रेरणा प्रदान करते हुए कहा कि तीन प्रकार की बोधि बताई गई है। ज्ञान बोधि, दर्शन बोधि और चारित्र बोधि। आदमी के जीवन मंे बोधि का बहुत महत्त्व होता है। विद्यालयों, महाविद्यालयों व विश्वविद्यालयों के माध्यम से विद्यार्थियों को विभिन्न विषयों का ज्ञान प्रदान किया जाता है। यह भी एक दृष्टि से आवश्यक है। आदमी को स्वयं का भी ज्ञान करने का प्रयास करना चाहिए। आदमी स्वयं को जानने का प्रयास करे कि मैं कौन हूं। आदमी अपने आपको जानने का प्रयास करे तो उसे स्वयं के आत्मा होने का बोधि प्राप्त हो सकता है। मैं आत्मा हूं इसका अनुचिंतन कर आदमी यह सोचे कि मैंने अब तक कितने ही जन्म ले लिए हैं। जिस प्रकार आदमी पुराने कपड़े छोड़ नए कपड़े धारण कर लेता है उसी प्रकार आत्मा पुराने शरीर को छोड़कर नया शरीर धारण कर लेती है। किसी चीज को जान लेना ज्ञान बोधि, उस पर श्रद्धा विश्वास करना दर्शन बोधि और उसे आचरण में उतार लेना चारित्र बोधि होती है। आदमी यथार्थ को जाने, उस पर श्रद्धा, विश्वास करे और उसे अपने आचरण में उतार ले तो आदमी का जीवन अच्छा बन सकता है और आदमी कल्याण की दिशा में आगे बढ़ सकता है।

आचार्यश्री के मंगल प्रवचन के पूर्व ही आचार्यश्री की पावन सन्निधि में पहुंचे नवरंगपुर सांसद श्री बलभद्र मांझी ने आचार्यश्री के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। उन्होंने आचार्यश्री का पूरे प्रवचन का श्रवण किया। उसके उपरान्त श्री मांझी ने आचार्यश्री की अहिंसा यात्रा और आचार्यश्री के प्रति अपनी कृतज्ञ भावों को व्यक्त करते हुए कहा कि आप ओड़िशा की धरती पर लगभग 100 दिनों से अधिक समय तक सद्भावना, नैतिकता और नशामुक्ति का संदेश देंगे, यह मेरे लिए और ओड़िशावासियों के लिए अत्यंत सौभाग्य की बात है। आपकी यात्रा मंगलमय हो और अंत में मैं एक प्रार्थना करना चाहूंगा कि भविष्य में कभी इधर आना हो तो मेरे संसदीय क्षेत्र में आपके मंगलचरण अवश्य पड़ें। इसके उपरान्त विद्यालय की प्राधानाध्यापिका श्रीमती ममता मंजरी ने भी अपनी हर्षाभिव्यक्ति दी और आचार्यश्री से आशीर्वाद प्राप्त किया। राजनगर गांव के सरपंच ने भी अपनी भावाभिव्यक्ति दी और आचार्यश्री से आशीर्वाद प्राप्त किया।

Google Translate English:

Non-violence travel press release

Akharchishri Mahasraman did the untimely Parivrajak Vichar

  • The road filled with mountainous paths including Rajnagar, bridge built on the Mahanadi

28.01.2018 Rajnagar, Cuttack (Odisha):

To explain the essence of humanity to human beings and to awaken the consciousness of humanity in their heart, Jain Shvetambar Teerthanth Dharma Sangh's Ekadashmadhyastaa, the leader of the non-violence pilgrimage, peace, Akhandyshri Mahasraman, unbroken Parivrajak Acharyashri Mahasramanji, with his white army, raged on Sunday.

On Sunday, Acharyashree left Mangal with his Dhaval army from Siddheshwar Vidya Mandir situated in the angry village, and this morning it was getting cold cold. The reason was that this village was situated on the banks of the Mahanadi, then the air flowing in the lap of the nature away from the other urban environment was taken with cold. Mangat Vihar was only a few kilometers from Mahatpav, that the disgraced Dam built on the Mahanadi was sanctified by the Dham Pujya Sananidhi. Fisheries work is done here by blocking the streams of Mahanadi. It is also considered important from the defense of flood protection. If the Acharyashri crosses this bridge, then the path of the mountains and forests started from there. Those who came with the order of marching along with him, but the Acharyashree's equanimity was exactly the same as the flat plain. The intensity of the Sun continued to grow and along with it, the ever increasing Parivrajaka Acharyashri Maha Swaranji's Jyoticharan Aacharyaree, with his Dhaval army, came to Uttar Pradesh School, Rajnagar, about a span of about sixteen kilometers.

During the Mangal discourse of the morning organized at the school premises, Acharyasri Mahasramanji gave his holy inspiration and said that three types of Bodhi have been told. Gyan Bodhi, Darshan Bodhi and Charitra Bodhi. Bodhi is very important in the life of man. Students are given knowledge of different subjects through schools, colleges and universities. It is also necessary with one sight. Man should also try to get knowledge of himself as well. Man should try to know who I am. If a person tries to know himself, then he may get the insight of being his own soul. I am the soul, contemplating it, the man thought that how many have been born so far. Just as a man leaves old clothes and takes on new clothes, in the same way the soul takes away the old body and holds a new body. Knowing something is the knowledge bodhi, trusting the reverence of it, seeing the philosopher Bodhi and taking it into conduct is the characteristic Bodhi. Knowing the truth, believing on it, believing it, and taking it in its own way, the life of a person can become good and the man can move forward in the direction of welfare.

Nabarangpur MP Shri Balbhadra Manjhi, who arrived at the sacrament of Acharyashree before the funeral of Acharyashree, received blessings by visiting Acharyashree. He listened to the whole discourse of Acharyashree. After that, Mr. Manjhi expressing his gratitude towards Acharyashree's non-violence and Acharyashree said that you will give message of goodwill, morality and inhumanity for more than 100 days on Odisha's land, for me and for the Odisha people. It is a matter of great fortune. Your journey will be pleasant and in the end, I would like to make a request that if you want to come here sometime in the future, your mangalhararan must be in my parliamentary area. After this, the school's Principal, Mrs. Mamta Manjari gave her heartfelt expression and received blessings from Acharyashree. Sarpanch of Rajnagar village also gave his brother-in-law and received blessings from Acharyashree.

Sources
I Support Ahimsa Yatra
Categories

Click on categories below to activate or deactivate navigation filter.

  • HereNow4U
    • HN4U Team
      • Share this page on:
        Page statistics
        This page has been viewed 264 times.
        © 1997-2024 HereNow4U, Version 4.56
        Home
        About
        Contact us
        Disclaimer
        Social Networking

        HN4U Deutsche Version
        Today's Counter: