17.01.2018 ►TSS ►Terapanth Sangh Samvad News

Published: 17.01.2018
Updated: 18.01.2018

Update

👉 *अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मण्डल द्वारा प्लास्टिक मुक्त सप्ताह का आयोजन*

♐ समय - दिनांक 1 फरवरी से 7 फरवरी 2018

प्रस्तुति -🌻 तेरापंथ *संघ संवाद* 🌻

Source: © Facebook

Update

https://www.facebook.com/TerapanthSanghSamwad/
*18/01/18* दक्षिण भारत मे मुनि वृन्द, साध्वी वृन्द का सम्भावित विहार/ प्रवास
दर्शन सेवा का लाभ लें
TSS++++++++++TSS++++++++++TSS

*आचार्य श्री महाश्रमण जी के आज्ञानुवर्ती मुनि श्री धर्मरूचि जी ठाणा 4* का प्रवास
*वर्मापुर से 15 km का विहार करके मधुरावादा में ऋषिकेश* *Marbles n Granites मे*
*D. MART के पास पधारेगे*
विजयनगरम से विशाखापट्नम हाईवे
☎8890269128,9884901680
TSS++++++++++TSS++++++++++TSS

*आचार्य श्री महाश्रमण जी* *के आज्ञानुवर्ति मुनिश्री सुव्रत कुमार जी ठाणा* 2 का प्रवास *Shree Jain Swetamber Terapanth sabha*
No 5 Thalayattam Bazzar
Near police station *Gudiyattam* Tamilnadu
☎9003789485,9150179971
9488921371
TSS++++++++++TSS++++++++++TSS

*आचार्य श्री महाश्रमण जी के आज्ञानुवर्ती मुनि श्री रणजीत कुमार जी ठाणा २* का प्रवास
*लक्ष्मीलाल जी बोहरा के निवास स्थान हुँसुर* (कर्नाटक)
☎9448385582
TSS++++++++++TSS++++++++++TSS

*आचार्य श्री महाश्रमण जी के सुशिष्य*
*मुनि श्री ज्ञानेन्द्र कुमार जी ठाणा 3* का प्रवास
*Sobhag Mal ji Saand*
49,sinivasan street
*CUDDALORE-2* (तमीलनाडु)
☎8107033307,9443421378
TSS++++++++++TSS++++++++++TSS

*आचार्य श्री महाश्रमण जी के सुशिष्य डॉ *मुनि श्री अमृत कुमार जी ठाणा २ का प्रवास*
*जैन गेस्ट हाऊस*
*कीलीयनुर* (तमिलनाडु)
☎9786805285,9566296874
9344656645,
TSS++++++++++TSS++++++++++TSS

*आचार्य श्री महाश्रमण जी के सुशिष्य मुनि श्री प्रशान्त कुमार जी ठाणा २* का प्रवास
*Jain Bhawan*
TD Road Near Convent in
*ERNAKULAM* (केरला) ☎9672039432,7907269421
TSS++++++++++TSS++++++++++TSS

*आचार्य श्री महाश्रमण जी की सुशिष्या 'शासन श्री' साध्वी श्री विद्यावती जी 'द्वितिय' ठाणा ५* का प्रवास
*तेरापंथ भवन*
*KGF* (कर्नाटक)
☎8890788495
TSS++++++++++TSS++++++++++TSS

*आचार्य श्री महाश्रमण जी की सुशिष्या "शासन श्री" साध्वी श्री यशोमती जी ठाणा 4* का प्रवास
*श्रीकाकुलम आऊटर से 13 km का विहार करके चिलकपालायम टोलगेट फक्शन हाल पधारेगे*
Bhubaneswar se Visakhapatnam highway
☎7297958479,9025434777
TSS++++++++++TSS++++++++++TSS

*आचार्य श्री महाश्रमण जी की सुशिष्या 'शासन श्री' साध्वी श्री कंचनप्रभा जी ठाणा ५* का प्रवास
*तेरापंथ सभा भवन*
*गॉधीनगर बैगलौर*
☎7624946879, 22912735
TSS++++++++++TSS++++++++++TSS

*आचार्य श्री महाश्रमण जी की सुशिष्या साध्वी श्री काव्यलता जी ठाणा 4* का प्रवास
*North Town Apartment*
Binny Mill Villa No 10
*Chennai*
☎9962649649,9380361000
9841036201
TSS++++++++++TSS++++++++++TSS

*आचार्य श्री महाश्रमण जी की सुशिष्या साध्वी श्री प्रज्ञाश्री जी ठाणा 4* का प्रवास
*जैन भवन*
114/48, Big Street (Periya Teru),
*Vadivishwaram,Nagercoil*
(तमिलनाडु)
☎9629840537
TSS++++++++++TSS++++++++++TSS

*आचार्य श्री महाश्रमण जी की सुशिष्या साध्वी श्री सुदर्शना श्री जी ठाणा 4* का प्रवास
*तेरापंथ भवन*
*बल्लारी* (कर्नाटक)
☎7230910977,8830043723
TSS++++++++++TSS++++++++++TSS

*आचार्य श्री महाश्रमण जी की सुशिष्या साध्वी श्री लब्धि श्री जी ठाणा 3 का प्रवास*
*तेरापंथ सभा भवन*
*हासन*
☎9601420513,
TSS++++++++++TSS++++++++++TSS

*आचार्य श्री महाश्रमण जी की सुशिष्या साध्वी श्री मघुस्मिता जी ठाणा 7* का प्रवास
*गौतमचंद जी रमेशचंद सुरेशचंद कोठारी*
Kothari Niwas
No 92, 2nd Main Road,
Seshadripuram, Bangalore (कर्नाटक)
☎7798028703,9916222251
9916222252
TSS++++++++++TSS++++++++++TSS

*TSS फेशबुक से जुडने के लिए दिए link पर click करे*

प्रस्तुति:- 🌻 *तेरापंथ संघ संवाद* 🌻

Source: © Facebook

Terapanth Sangh Samvad
News, photos, posts, columns, blogs, audio, videos, magazines, bulletins etc.. regarding Jainism and it's reformist fast developing sect. - "Terapanth".

Update

🔆⚜🔆⚜🔆⚜🔆⚜🔆⚜🔆

जैनधर्म की श्वेतांबर और दिगंबर परंपरा के आचार्यों का जीवन वृत्त शासन श्री साध्वी श्री संघमित्रा जी की कृति।

📙 *जैन धर्म के प्रभावक आचार्य'* 📙

📝 *श्रंखला -- 239* 📝

*संस्कृत-सरोज-सरोवर आचार्य समन्तभद्र*

*साहित्य*

गतांक से आगे...

*स्तुति विद्या (जिन-स्तुति-शतक)* प्रस्तुत ग्रंथ स्तवना प्रधान है। यह कृति के नाम से स्पष्ट है। इस ग्रंथ में तीर्थंकरों की स्तुति है। शब्दालंकार और चित्रालंकार दोनों दृष्टियों से यह स्तुति विद्या ग्रंथ महत्त्वपूर्ण है। इस कृति का प्रत्येक श्लोक चित्रबद्ध काव्य है। चक्रबंध, मुरजबंध आदि चित्र पद्यों की बंध रचना कवि की विलक्षण क्षमता को प्रकट करती है। ग्रंथकार ने एक ही अक्षर द्वारा पूरे श्लोक की रचना कर अद्भुत सामर्थ्य का परिचय दिया है। वह श्लोक इस प्रकार है—

*ततोतिता तु तेतीतस्तोतृतोतीतितोतृतः।*
*ततोऽतातिततोतोते ततता ते ततो ततः।।13।।*

एक ही अक्षर द्वारा रचित इस श्लोक में अनेक अर्थ प्रतिध्वनित हैं।

कई पद्य ऐसे भी हैं जिनको अनुयोग क्रम से पढ़ने पर उनका अर्थ बोध भिन्न प्रकार का होता है और प्रतिलोम क्रम से पढ़ने पर उनका अर्थ कुछ और ही हो जाता है। अनुलोम और प्रतिलोम क्रम से पढ़ने पर भिन्नार्थ बोधक श्लोक इस प्रकार हैं—

अनुलोम क्रम
*"रक्षमाक्षरवामेश शमीचारुरुचानुतः।*
*भो विभोनशनजोरुनम्रेन विजरामय"।।89।।*
*(स्तुतिविद्या)*

प्रतिलोम क्रम
*"यमराज विनम्रेन रुजोनाशन भो विभो।*
*तनुचारुरुचामीश शमेवारक्ष माक्षर"।।87।।*

शब्द चमत्कार का एक और उदाहरण निम्न श्लोक है जिसकी रचना चार अक्षरों में हुई है। प्रत्येक चरण की समाप्ति पर अक्षर बदल जाता है। श्लोक इस प्रकार है

*येयायायाययेयाय नानाननाननानन।*
*ममाममाममामामि ताततितितितितः।।14।।*

इस प्रकार पूरी कृति का शब्द विन्यास ही अलंकृत भाषा में प्रस्तुत है। आचार्य समन्तभद्र प्रस्तुत ग्रंथ में मंगलाचरण में 'स्तुतिविद्या' संज्ञक ग्रंथ रचना के लिए प्रतिज्ञाबद्ध होते हैं और कृति के अंतर्गत चित्रबद्ध रचना में 'जिन-स्तुति-शतक' नाम का बोध होता है। इससे लगता है कि ग्रंथकार को अपनी इस कृति के दोनों नाम अभिप्रेत थे। कृति का मूल नाम 'स्तुतिविद्या' संभव है।

*आचार्य समंतभद्र द्वारा रचित रत्नकरण्ड श्रावकाचार ग्रंथ और उनके आचार्य काल के समय-संकेत* के बारे में जानेंगे... हमारी अगली पोस्ट में... क्रमशः...

प्रस्तुति --🌻तेरापंथ *संघ संवाद*🌻
🔆⚜🔆⚜🔆⚜🔆⚜🔆⚜🔆

🌺🌿🌺🌿🌺🌿🌺🌿🌺🌿🌺

त्याग, बलिदान, सेवा और समर्पण भाव के उत्तम उदाहरण तेरापंथ धर्मसंघ के श्रावकों का जीवनवृत्त शासन गौरव मुनि श्री बुद्धमलजी की कृति।

📙 *'नींव के पत्थर'* 📙

📝 *श्रंखला -- 63* 📝

*मायाचंदजी अग्रवाल*

*तत्त्वज्ञ श्रावक*

मायाचंदजी अग्रवाल गोमाजी के पुत्र थे। उनके दो छोटे भाई थे— बुद्धिचंदजी और पृथ्वीराजजी। मायाचंदजी अपने समय के अत्यंत दृढ़धर्मी और आस्थावान श्रावक थे। उनमें धर्म प्रचार करने की अच्छी योग्यता थी। जहां भी जाते, धर्म की चर्चा छेड़ते रहते, दूसरों की जिज्ञासा को जागृत करते और फिर उनके प्रश्नों का बड़े सहज ढंग से उत्तर देकर समाधान प्रस्तुत करते। इस प्रकार उन्होंने अनेक व्यक्तियों को सम्यक्त्वी बनाया। वे अपने समय के अच्छे तत्त्वज्ञ श्रावक माने जाते थे।

*मालव की प्रार्थना*

मालव भूमि में साधु-साध्वियों का विहरण तो आचार्यश्री भारमलजी के युग से ही प्रारंभ हो गया था, परंतु आचार्यों में सर्वप्रथम वहां ऋषिराय का ही पदार्पण हुआ। संवत् 1884 में उन्होंने पेटलावद में चातुर्मास किया। संवत् 1909 के आसपास मालववासियों के मन में फिर से एक हिलोर उठी कि नवीन आचार्य श्री जयगणी को मालव भूमि में पदार्पण करने के लिए प्रार्थना करनी चाहिए। सभी ने उक्त भावना को प्रोत्साहन दिया और समय-समय पर प्रार्थना भी की जाने लगी।

जयाचार्य ने संवत् 1909 में अपना प्रथम चातुर्मास जयपुर में किया और फिर शीतकाल में किशनगढ़ पधारे। वहां उन्होंने एक मास का प्रयास किया। उस समय उज्जयिनी के मोतीचंदजी कांकरिया आदि मालव के अनेक लोगों ने दर्शन किए और मालव पधारने की प्रार्थना की। उनकी भक्ति युक्त प्रार्थना ने जयाचार्य पर ऐसा प्रभाव डाला कि उनके मन में मालव भूमि में जाने की भावना हो गई। चक्रवर्ती देश-विदेश के लिए प्रयाण करता है, उसी प्रकार जयाचार्य वहां से विहार करते हुए पहले भीलवाड़ा और फिर पुर पधारे। वहां उदयपुर, नाथद्वारा, राजनगर और गंगापुर आदि अनेक नगरों के श्रावकों ने दर्शन किए और अपने नगर में पदार्पण की प्रार्थना की। जब उन्हें ज्ञात हुआ कि जयाचार्य वहां से मालव भूमि की ओर प्रयाण करने का विचार कर रहे हैं तो सभी ने एक स्वर से दबाव डाला कि आचार्य बनने के पश्चात् प्रथम बार मेवाड़ में पदार्पण हुआ है, तब हमें लांघकर सीधे मालव कैसे पधार सकते हैं? यह वर्ष तो आपको मेवाड़ में ही लगाना चाहिए। उदयपुर के प्रमुख श्रावक ऋषभदासजी तलेसरा तथा नाथद्वारा के प्रमुख श्रावक फौजमलजी तलेसरा आदि ने भी यही प्रार्थना की कि एक चातुर्मास मेवाड़ में करने के पश्चात् ही आपको मालव में पधारना चाहिए। जयाचार्य ने उन सबके आग्रह को ध्यान में रखते हुए तब मेवाड़ के विभिन्न नगरों में विचरकर सम्वत् 1910 का चातुर्मास नाथद्वारा में किया।

*जयाचार्य को द्रवित करने वाली श्रावक मायाचंदजी अग्रवाल की भक्ति भरी प्रार्थना* के बारे में जानेंगे और प्रेरणा पाएंगे... हमारी अगली पोस्ट में... क्रमशः...

प्रस्तुति --🌻तेरापंथ *संघ संवाद*🌻
🌺🌿🌺🌿🌺🌿🌺🌿🌺🌿🌺

News in Hindi

*प्रेक्षाध्यान जिज्ञासा समाधान श्रृंखला*

उद्देश्य - साधकों के मन में उठने वाली जिज्ञासाओं का समाधान ।

*स्वयं प्रेक्षा ध्यान प्रयोग से लाभान्वित हो व अन्यो को भी लाभान्वित करे ।*

🙏🏼
*प्रेक्षा फाउंडेशन*

प्रसारक - तेरापंथ *संघ संवाद*

Source: © Facebook

👉 प्रेक्षा ध्यान के रहस्य - आचार्य महाप्रज्ञ

प्रकाशक - प्रेक्षा फाउंडेसन

📝 धर्म संघ की तटस्थ एवं सटीक जानकारी आप तक पहुंचाए
🌻 तेरापंथ *संघ संवाद* 🌻
https://www.facebook.com/TerapanthSanghSamwad/

Source: © Facebook

Source: © Facebook

Share this page on:
Page glossary
Some texts contain  footnotes  and  glossary  entries. To distinguish between them, the links have different colors.
  1. Bangalore
  2. Bhubaneswar
  3. Jainism
  4. Sangh
  5. Sangh Samvad
  6. Terapanth
  7. Terapanth Sangh Samvad
  8. Visakhapatnam
  9. आचार्य
  10. आचार्य महाप्रज्ञ
  11. दर्शन
  12. भाव
Page statistics
This page has been viewed 585 times.
© 1997-2024 HereNow4U, Version 4.56
Home
About
Contact us
Disclaimer
Social Networking

HN4U Deutsche Version
Today's Counter: