10.01.2018 ►TSS ►Terapanth Sangh Samvad News

Published: 10.01.2018
Updated: 12.01.2018

Update

👉 जींद: G.S.T पर कार्यशाला का आयोजन
प्रस्तुति: 🌻तेरापंथ *संघ संवाद*🌻

Source: © Facebook

👉 बेहाला (कोलकाता) - Parenting seminar"का आयोजन
👉 टी दासरहल्ली, बेंगलुरु: "सामायिक कार्यशाला" का आयोजन
👉 कोयम्बत्तूर: जैन विद्या परिक्षा का आयोजन
👉 बेहाला (कोलकाता): तेरापंथ समाज की उभरती प्रतिभा
👉 गोरेगांव, मुम्बई - जैन विद्या परीक्षा का आयोजन
👉 पुणे - निर्माण एक नन्हा सा कदम स्वच्छता की ओर कार्यक्रम
👉 जीन्द: तेरापंथ युवक परिषद द्वारा "जैन संस्कार विधि" से सामूहिक जन्मोत्सव मनाया गया
👉 हनुमन्तनगर, बेंगलुरु: "नशा मुक्ति" रैली का आयोजन
👉 सादुलपुर-राजगढ़: अणुव्रत समिति द्वारा समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में "अणुव्रत आचार संहिता" पर कार्यशाला का आयोजन
प्रस्तुति: 🌻तेरापंथ *संघ संवाद*🌻

Source: © Facebook

Source: © Facebook

Source: © Facebook

Source: © Facebook

Source: © Facebook

Source: © Facebook

Source: © Facebook

Source: © Facebook

Source: © Facebook

11 जनवरी का संकल्प

*तिथि:- माध कृष्णा दशमी*

भूख - प्यास की व्याकुलता मन को सताती ।
इंद्रिय - संयम - जागृति मनोबल दृढ़ बनाती।।

📝 धर्म संघ की तटस्थ एवं सटीक जानकारी आप तक पहुंचाए
🌻 तेरापंथ *संघ संवाद* 🌻

Source: © Facebook

Follow this link to join my WhatsApp group: https://chat.whatsapp.com/HKVhoc7aZdS6J1WZvK3WTu

*11/01/18* दक्षिण भारत मे मुनि वृन्द, साध्वी वृन्द व समणी वृन्द का सम्भावित विहार/ प्रवास
दर्शन सेवा का लाभ लें
TSS++++++++++TSS++++++++++TSS

*आचार्य श्री महाश्रमण जी के आज्ञानुवर्ती मुनि श्री धर्मरूचि जी ठाणा 4* का प्रवास
*Srikakakulam se17km ka vihaar Kar ke* *Budumuru padarege*
VISAKHAPATNAM HIGHWAY PER
☎8890269128,9884901680
TSS++++++++++TSS++++++++++TSS

*आचार्य श्री महाश्रमण जी* *के आज्ञानुवर्ति मुनिश्री सुव्रत कुमार जी ठाणा* 2 का प्रवास *Shree Jain Swetamber Terapanth sabha*
No 5 Thakayattam Bazzar
Near police station *Gudiyattam* Tamilnadu
☎9003789485,9150179971
9488921371
TSS++++++++++TSS++++++++++TSS

*आचार्य श्री महाश्रमण जी के आज्ञानुवर्ती मुनि श्री रणजीत कुमार जी ठाणा २* का प्रवास
*Bansilal ji Pitaliya* के निवास स्थान पर
BPL SHOW ROOM
K.R Nager (कर्नाटक)
☎9901135937,9448385582
9886872447,9886872448
TSS++++++++++TSS++++++++++TSS

*आचार्य श्री महाश्रमण जी के सुशिष्य*
*मुनि श्री ज्ञानेन्द्र कुमार जी ठाणा 3* का प्रवास
*ज्ञानचंद जी आंचलिया*
*के निवास स्थान पर*
*सिरकाली* (तमीलनाडु)
☎8107033307,9443153387
TSS++++++++++TSS++++++++++TSS

*आचार्य श्री महाश्रमण जी के सुशिष्य डॉ *मुनि श्री अमृत कुमार जी ठाणा २ का प्रवास*
*HIGH SEC SCHOOL*
*ONGUR* (तमिलनाडु)
☎9443521422,9566296874
9344656645,9686805285
TSS++++++++++TSS++++++++++TSS

*आचार्य श्री महाश्रमण जी के सुशिष्य मुनि श्री प्रशान्त कुमार जी ठाणा 2* का प्रवास
*Sree Subramanya Swami temple*
Edakunni Ollur. Near Indian oil petrol pump. *Thrissur* (केरला) ☎9672039432,9633777785
TSS++++++++++TSS++++++++++TSS

*आचार्य श्री महाश्रमण जी की सुशिष्या 'शासन श्री' साध्वी श्री विद्यावती जी 'द्वितिय' ठाणा ५* का प्रवास
*तेरापंथ भवन*
*KGF* (कर्नाटक)
☎8890788495
TSS++++++++++TSS++++++++++TSS

*आचार्य श्री महाश्रमण जी की सुशिष्या "शासन श्री" साध्वी श्री यशोमती जी ठाणा 4* का प्रवास
*MANDPUR से 14 km का विहार करके PALASA पधारेगे*
Bhubaneswar se Visakhapatnam highway
☎7297958479,9025434777
TSS++++++++++TSS++++++++++TSS

*आचार्य श्री महाश्रमण जी की सुशिष्या 'शासन श्री' साध्वी श्री कंचनप्रभा जी ठाणा ५* का प्रवास
*Kishore Kumar Ji Gadiya*
#50 Sukh Shanti 1st Floor 6th Main Appu Rao Road
Opp Bangarpet Panipuri
*Chamrajpet- Bangalore*
☎7624946879,9844038827
9686761504
TSS++++++++++TSS++++++++++TSS

*आचार्य श्री महाश्रमण जी की सुशिष्या साध्वी श्री काव्यलता जी ठाणा 4* का प्रवास
*North Town Apartment*
Binny Mill Villa No 10
*Chennai*
☎9962649649,9380361000
9841036201
TSS++++++++++TSS++++++++++TSS

*आचार्य श्री महाश्रमण जी की सुशिष्या साध्वी श्री प्रज्ञाश्री जी ठाणा 4* का प्रवास
*जैन भवन*
114/48, Big Street (Periya Teru),
*Vadivishwaram,Nagercoil*
(तमिलनाडु)
☎9629840537
TSS++++++++++TSS++++++++++TSS

*आचार्य श्री महाश्रमण जी की सुशिष्या साध्वी श्री सुदर्शना श्री जी ठाणा 4* का प्रवास
*तेरापंथ भवन*
*बल्लारी* (कर्नाटक)
☎7230910977,8830043723
TSS++++++++++TSS++++++++++TSS

*आचार्य श्री महाश्रमण जी की सुशिष्या साध्वी श्री लब्धि श्री जी ठाणा 3 का प्रवास*
*संदीप जी सुराणा के निवास स्थान पर*
*के आर पुरम्*
*हासन (कर्नाटक)*
☎9601420513,
TSS++++++++++TSS++++++++++TSS

*आचार्य श्री महाश्रमण जी की सुशिष्या साध्वी श्री मघुस्मिता जी ठाणा 7* का प्रवास
*प्रवीण जी दक के निवास स्थान पर*
Rajajinagar 1st Block
*बैगलौर* (कर्नाटक)
☎7798028703,9886199786
TSS++++++++++TSS++++++++++TSS

*आचार्य श्री महाश्रमणजी* *की सुशिष्या* *समणी निर्देशिका चारित्रप्रज्ञाजी* *एवं सहवर्तिनी समणीवृन्द का प्रवास
*Sri jain swetamber terapanth trust*
S H G terapanth bhawan
38/new no 50 singarachari street
Near krishna sweets *Triplicane*
Chennai -5 Tamilnadu
☎9840143333
TSS++++++++++TSS++++++++++TSS

*TSS वाट्स अप गुप से जुडने के लिए दिए link पर click करे*

प्रस्तुति:- 🌻 *तेरापंथ संघ संवाद* 🌻

WhatsApp Group Invite
Follow this link to join

Update

🔆⚜🔆⚜🔆⚜🔆⚜🔆⚜🔆

जैनधर्म की श्वेतांबर और दिगंबर परंपरा के आचार्यों का जीवन वृत्त शासन श्री साध्वी श्री संघमित्रा जी की कृति।

📙 *जैन धर्म के प्रभावक आचार्य'* 📙

📝 *श्रंखला -- 233* 📝

*संस्कृत-सरोज-सरोवर आचार्य समन्तभद्र*

*जीवन-वृत्त*

गतांक से आगे...

नैवेद्य का भोजन करते हुए समन्तभद्र ने मंदिर के भीतर बिल्व पत्तों की ओट में कुछ व्यक्तियों को छिपे देखा। तत्क्षण सारी स्थिति को उन्होंने भांप लिया। अपने लिए उपसर्ग उत्पन्न हुआ जान वे तीर्थंकरों की काव्यमयी भाषा में स्तुति करने लगे। राजा द्वारा धमकी दिए जाने पर भी समन्तभद्र ध्यान से विचलित नहीं हुए। अभ्रपटल को चीरकर आने वाली सूर्य रश्मियों की भांति भस्मावच्छन्न देह के भीतर से उनमें जैनत्व का तेज उद्भासित हो रहा था। चंद्रप्रभ प्रभु की स्तुति प्रारंभ होते ही शिवपिण्डी को विदीर्ण कर तीर्थंकर चंद्रप्रभनाथ का कनक कांति तुल्य चमकता हुआ बिम्ब प्रकट हुआ। इस प्रभावोत्पादक घटना के घटित होने पर भी समन्तभद्र तन्मयता से तीर्थंकरों की स्तुति करते रहे। प्रभु वर्धमान पर्यंत जिन-स्तुति संपन्न करने के बाद समन्तभद्र प्रसन्न मुद्रा में उठे और नरेश को उन्होंने आशीर्वाद दिया। शिव भक्त नरेश शिवकोटि इस अपूर्व वृतांत को देखकर आश्चर्यचकित हुए और समन्तभद्र के यथार्थ रूप को उन्होंने जानना चाहा। समन्तभद्र ने राजा को जैनत्व का बोध दिया और पूर्व संकटकालिन स्थिति का चित्रण करते हुए बताया

*कांच्यां नग्नाटकोऽहं मलमलितनुः लाम्बशे पाण्डुपिण्डः*
*पुण्ड्रोड्रे शाक्यभिक्षुर्दशपुरनगरे मिष्टभोजी परिव्राट्।*
*वाराणस्यामभूवं शशिधरधवलः पाण्डुरांगस्तपस्वी।*
*राजन् यस्यास्ति शक्तिः स वदतु पुरतो जैननिर्ग्रंथवादी।।*

राजन मैं अपनी व्याधि को शांत करने के लिए शाक्य भिक्षु बनकर पौदपुर (पुण्ड्रोड्रे) पहुंचा, परिव्राजक का रूप धारण कर दशपुर पहुंचा, कहीं मेरी व्याधि उपशांत नहीं हुई। वाराणसी में आकर अब मैं रोगमुक्त हुआ। मेरा शरीर शशि तुल्य धवल निर्मल कांति वाला हो गया है। मैं जैन निर्ग्रन्थ हूं और वादी हूं। कोई भी शक्ति संपन्न व्यक्ति मेरे साथ आकर शास्त्रार्थ करे।

शिवकोटि नरेश आचार्य समन्तभद्र की पीयूषस्रावी वाणी सुनकर और धर्म के तत्त्व को समझकर प्रभावित हुआ। इस घटना का उल्लेख ब्रह्मनेमिदत्त के आराधना कथाकोष में है।

मल्लिषेण प्रशस्ति का उल्लेख इस प्रकार है—

*'वंद्यो भस्मकभस्मसात्कृतिपटुः पद्मावती देवता।*
*दत्तोदात्तपदस्वमन्त्रवचनव्याहूत चंद्रप्रभः।।*
*आचार्यस्य समन्तभद्रगणतभृद्येनेह काले कलौ।*
*जैनं वर्त्म समन्तभद्रमभवद् भद्रं समन्तान्मुहुः।।6।।*

जो भस्मक रोग को भस्म करने में पटु हैं, पद्मावती देवी की कृपा से जिनको उदात्त पद की प्राप्ति हुई, मंत्र प्रयोग से जिन्होंने चंद्रप्रभ का बिम्ब प्रकट किया और इस कलिकाल में जिनके द्वारा जैनधर्म की प्रभावना हुई, वे समन्तभद्र पुनः-पुनः वंदनीय हैं।

*सेनगण की पट्टावली में आचार्य समन्तभद्र के जीवन-वृत की वाराणसी में घटित घटना का क्या उल्लेख किया गया है...?* जानेंगे... हमारी अगली पोस्ट में... क्रमशः...

प्रस्तुति --🌻तेरापंथ *संघ संवाद*🌻
🔆⚜🔆⚜🔆⚜🔆⚜🔆⚜🔆

🌺🌿🌺🌿🌺🌿🌺🌿🌺🌿🌺

त्याग, बलिदान, सेवा और समर्पण भाव के उत्तम उदाहरण तेरापंथ धर्मसंघ के श्रावकों का जीवनवृत्त शासन गौरव मुनि श्री बुद्धमलजी की कृति।

📙 *'नींव के पत्थर'* 📙

📝 *श्रंखला -- 57* 📝

*केसरजी भण्डारी*

*ग्रंथ संग्रह*

राज्य के कार्यों में भंडारीजी को बहुधा व्यस्त रहना पड़ता था, फिर भी निरंतर कुछ-न-कुछ अध्यन करने में वे अपना समय लगाया करते थे। कहा जाता है कि वे जैन तत्त्वों का अच्छा ज्ञान रखते ही थे, अन्य धर्मों की मान्यताओं से भी सुपरिचित थे। उनके पास जैन सूत्रों तथा ग्रंथों का अपना एक अलग संग्रह था। संवत् 1881 में जब मुनि जीतमलजी (जयाचार्य) का सिंघाड़ा किया गया तब प्रथम यात्रा में वे उदयपुर पधारे थे। उस समय उन्होंने भंडारीजी के संग्रह में से 'सूयगडांग' की दीपिका तथा सटीक कर्म ग्रंथ की प्रतियां ग्रहण की थीं। उनका संग्रह जहां स्वयं उनके लिए उपयोगी था, वहां साधु-साध्वियों के लिए भी बहुत उपयोगी था।

*अंतिम समय*

केसरजी अपनी वृद्धावस्था में भी कार्यशील व्यक्ति रहे। धर्म क्षेत्र में तो उनका लगाव उस अवस्था में और भी तीव्र हो गया। अपने गौरवशाली जीवन के 84 वर्ष प्राप्त करके संवत् 1895 में श्रावण शुक्ला 10 को वे दिवंगत हो गए। बारहवें दिन महाराणा की ओर से अपनी प्रथानुसार उनके परिवार को पांच सौ रुपए और पाग भेजी गई। केसरजी जहां महाराणा परिवार के एक विश्वस्त व्यक्ति थे वहां धार्मिक क्षेत्र में तेरापंथ के भी एक अनन्य भक्त थे। उनका नाम तेरापंथ इतिहास में एक महत्त्वपूर्ण स्वर्णिम कड़ी के समान जुड़ा हुआ है। अपनी सामयिक सेवाओं के द्वारा उन्होंने धर्म संघ को जिस प्रकार से गौरवान्वित किया उससे वे युगों-युगों तक के लिए स्मरणीय बन गए।

*अपनी पत्नी को जबरदस्ती नहीं बल्कि प्रतिबोध से तेरापंथ की श्रद्धा स्वीकार करवाने वाले श्रावक महेशदासजी मूंथा के प्रेरणादायी जीवन-वृत्त* के बारे में जानेंगे और प्रेरणा पाएंगे... हमारी अगली पोस्ट में... क्रमशः...

प्रस्तुति --🌻तेरापंथ *संघ संवाद*🌻
🌺🌿🌺🌿🌺🌿🌺🌿🌺🌿🌺

News in Hindi

👉 प्रेक्षा ध्यान के रहस्य - आचार्य महाप्रज्ञ

प्रकाशक - प्रेक्षा फाउंडेसन

📝 धर्म संघ की तटस्थ एवं सटीक जानकारी आप तक पहुंचाए
🌻 तेरापंथ *संघ संवाद* 🌻

Source: © Facebook

https://goo.gl/maps/6aYkGBf7sqC2

👉 *"अहिंसा यात्रा"* के बढ़ते कदम

👉 पूज्यप्रवर अपनी धवल सेना के साथ विहार करके "टांगी" पधारेंगे

👉 आज का प्रवास - ड्रीम्स ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशन, टांगी, जिला - कटक (ओड़िशा)

प्रस्तुति - तेरापंथ *संघ संवाद*

Source: © Facebook

Source: © Facebook

Share this page on:
Page glossary
Some texts contain  footnotes  and  glossary  entries. To distinguish between them, the links have different colors.
  1. Bhawan
  2. Bhubaneswar
  3. Chennai
  4. Krishna
  5. Sukh
  6. Swami
  7. Terapanth
  8. Visakhapatnam
  9. आचार्य
  10. आचार्य महाप्रज्ञ
  11. ज्ञान
  12. तीर्थंकर
  13. दर्शन
  14. पद्मावती
  15. भाव
  16. मुक्ति
Page statistics
This page has been viewed 863 times.
© 1997-2024 HereNow4U, Version 4.56
Home
About
Contact us
Disclaimer
Social Networking

HN4U Deutsche Version
Today's Counter: