27.12.2017 ►TSS ►Terapanth Sangh Samvad News

Published: 27.12.2017
Updated: 29.12.2017

Update

★ पूज्य गुरुदेव की अनुमति से गंगाशहर सेवा केंद्र शांति निकेतन में प्रवासित *शासन श्री साध्वी श्री प्रकाशवती जी के 18.12.2017 सांय 5.09 से तिविहार संथारा चल रहा था। अभी सांय 08:41 पर* *"चौविहार संथारा" स्वीकार किया है।*

दि: 27/12/2017
प्रस्तुति: 🙏🏻तेरापंथ *संघ संवाद*🙏🏻

Source: © Facebook

Follow this link to join my WhatsApp group: https://chat.whatsapp.com/51zZMC8pLKe5d98sZkiUlc

*28/12/17* दक्षिण भारत मे मुनि वृन्द, साध्वी वृन्द व समणी वृन्द का सम्भावित विहार/ प्रवास
दर्शन सेवा का लाभ लें
T+++++++++S+++++++++++S

*आचार्य श्री महाश्रमण जी* *के आज्ञानुवर्ति मुनिश्री सुव्रत कुमार जी ठाणा* 2 का प्रवास
*चन्द्रप्रकाश जी दुगड़* के निवास स्थान पर
Flower bazaar opp.Head post office
*Vaniyambadi*
(तमीलनाडु)
☎9003789485,9366111160
9443235611
T++++++++++S+++++++++S

*आचार्य श्री महाश्रमण जी के आज्ञानुवर्ती मुनि श्री रणजीत कुमार जी ठाणा २* का प्रवास
*Bansilal ji Pitaliya* के निवास स्थान पर
BPL SHOW ROOM
K.R Nager (कर्नाटक)
☎9901135937,9448385582
9886872447,9886872448
T++++++++++S+++++++++S

*आचार्य श्री महाश्रमण जी के सुशिष्य*
*मुनि श्री ज्ञानेन्द्र कुमार जी ठाणा 3* का प्रवास
*MP jewellery*
Harishji rajeshji sethiya 32 big street
*Kumbakonam*
(तमिलनाडु* 620017)
☎ 8107033307,9842420774
9443415708
T+++++++++S++++++++++S

*आचार्य श्री महाश्रमण जी के सुशिष्य*
*डॉ. मुनि श्री अमृतकुमार जी ठाणा 2* का प्रवास
*ओमजी सिरवी के निवास स्थान पर*
*महाबलीपुरम* (तमिलनाडु)
☎9786805285,9443247152
9566296874
T++++++++S+++++++++++S

*आचार्य श्री महाश्रमण जी के सुशिष्य मुनि श्री प्रशान्त कुमार जी ठाणा 2* का प्रवास
*Sevati Appointment*
Near Jalaram Temple
*Calicut*(केरला)
☎9672039432,9447606040
9847303267
T++++++++S+++++++++++S

*आचार्य श्री महाश्रमण जी की सुशिष्या 'शासन श्री' साध्वी श्री विद्यावती जी 'द्वितिय' ठाणा ५* का प्रवास
*तेरापंथ भवन*
*KGF* (कर्नाटक)
☎8890788495
T+++++++++S++++++++++S

*आचार्य श्री महाश्रमण जी की सुशिष्या 'शासन श्री' साध्वी श्री कंचनप्रभा जी ठाणा ५* का प्रवास
*Kanhaiyalal ji Anil sunil pokharna*
Kanchan nivas
6/18 4th main 9th cross Near Nehru school *chamrajpet* Bangalore 18
☎9341241680
कर्नाटक
T+++++++++S++++++++++S

*आचार्य श्री महाश्रमण जी की सुशिस्या शासन श्री साध्वी श्री सत्यवती जी ठाणा 4* का प्रवास
*श्वेता कोठारी के निवास स्थान पर*
*वाणी* (wani)
कंरंजी- वाणी रोड (महाराष्ट्र)
☎9959037737
T++++++++++S+++++++++S

*आचार्य श्री महाश्रमण जी की सुशिष्या साध्वी श्री काव्यलता जी ठाणा 4* का प्रवास
*मदनलाल जी डागा के निवास स्थान*
*No 2 Rajaji Street*
*रेडिल्स*
☎9884200325,9840131331
8428020772,26418440
T+++++++++S++++++++++S

*आचार्य श्री महाश्रमण जी की सुशिष्या साध्वी श्री प्रज्ञाश्री जी ठाणा 4* का प्रवास
*जैन भवन*
114/48, Big Street (Periya Teru),
Vadivishwaram,
*Nagercoil* - 629001.
(तमिलनाडु)
☎9629840537
T+++++++++S++++++++++S

*आचार्य श्री महाश्रमण जी की सुशिष्या साध्वी श्री सुदर्शना श्री जी ठाणा 4* का प्रवास
*जैन मन्दिर*
*बल्लारी* (कर्नाटक)
☎7230910977,8830043723
T++++++++S+++++++++++S

*आचार्य श्री महाश्रमण जी की सुशिष्या साध्वी श्री लब्धि श्री जी ठाणा 3 का प्रवास* *गांधीग्राम स्कूल से विहार कर बालगंची स्कूल पधारेंगे*
हिरियूर - मैसूर रोड कर्नाटक
☎9601420513,9845001099
T+++++++++S+++++++++++S

*आचार्य श्री महाश्रमण जी की सुशिष्या साध्वी श्री मघुस्मिता जी ठाणा 7* का प्रवास
*Yantganhalli Govt PU College* *से विहार करके घर्मश्री रिसोर्ट पधारेगे*
नियर- नेलमंगला (कर्नाटक)
☎7798028703
T+++++++++S++++++++++S

*आचार्य श्री महाश्रमणजी* *की सुशिष्या* *समणी निर्देशिका चारित्रप्रज्ञाजी* *एवं सहवर्तिनी समणीवृन्द का प्रवास*
*Shantilalji Deepak ji Dugar*
Jain stores
No.48,bazaar street
*Sholinghur*
☎9444243025,9994738848
T++++++++S+++++++++++S

*TSS वाट्स अप गुप से जुडने के लिए दिए link पर click करे*

प्रस्तुति:- 🌻 *तेरापंथ संघ संवाद* 🌻

WhatsApp Group Invite
Follow this link to join

27 दिसंबर का संकल्प

*तिथि:- पौष शुक्ला नवमी*

मन में रहेंगे जब संतोष के भाव व्याप्त ।
जीवन का मिलेगा तभी आनंद पर्याप्त ।।

📝 धर्म संघ की तटस्थ एवं सटीक जानकारी आप तक पहुंचाए
🌻 तेरापंथ *संघ संवाद* 🌻

Source: © Facebook

Update

👉अहमदाबाद - स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत स्वच्छता अभियान
👉 जयपुर - "आडम्बर बंद करो" रैली व "नये युग में बढ़ायें कदम" कार्यशाला का आयोजन
👉 बारडोली - स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत कार्यक्रम आयोजित
👉 जालना - स्वच्छ भारत अभियान का कार्यक्रम आयोजित
👉 नाथद्वारा - नए युग की ओर बढ़ाये कदम कार्यशाला
👉 नाथद्वारा - ज्ञानशाला प्रशिक्षक प्रशिक्षण शिविर
👉 मुंबई - निर्माण एक कदम स्वच्छता की ओर कार्यशाला का आयोजन
👉 बल्लारी - स्वच्छ भारत अभियान का कार्यक्रम आयोजित
👉 विशाखापट्टनम - युग में बढाए कदम कार्यक्रम का आयोजन
👉 सिरसा - स्वच्छ भारत अभियान का कार्यक्रम आयोजित

प्रस्तुति: 🌻तेरापंथ *संघ संवाद*🌻

Source: © Facebook

Source: © Facebook

Source: © Facebook

Source: © Facebook

Source: © Facebook

Source: © Facebook

Source: © Facebook

Source: © Facebook

Source: © Facebook

Source: © Facebook

🔆⚜🔆⚜🔆⚜🔆⚜🔆⚜🔆

जैनधर्म की श्वेतांबर और दिगंबर परंपरा के आचार्यों का जीवन वृत्त शासन श्री साध्वी श्री संघमित्रा जी की कृति।

📙 *जैन धर्म के प्रभावक आचार्य'* 📙

📝 *श्रंखला -- 227* 📝

*महाप्राज्ञ आचार्य मल्लवादी*

*जीवन-वृत*

मल्लमुनि की इस घोर तपःसाधना पर प्रसन्न होकर देवी प्रकट हुई। उसने मुनि की बुद्धि की परीक्षा की। मल्लमुनि हर परीक्षा में उत्तीर्ण हुए। देवी साक्षात् प्रकट होकर बोली "मुने! मैं तुम पर प्रसन्न हूं। अब तुम कोई वर मांगो।" मल्लमुनि ने उसी ग्रंथ को लौटाने के लिए कहा।

देवी बोली "यह असंभव है, पर नयचक्र ग्रंथ की जो कारिका तुमने पढ़ी है उसके आधार पर स्वयं 'नयचक्र' ग्रंथ के निर्माण करने में सफल बन सकते हो।" देवी रहस्य खोलकर अदृश्य हो गई।

मल्लमुनि अत्यंत उत्साह के साथ अपने इष्टदेव का स्मरण कर ग्रंथ रचना में लगे। उन्होंने पूर्व पठित उस एक कारिका के आधार पर दस हजार श्लोक परिमाण 'नयचक्र' नामक ग्रंथ का निर्माण किया जो आज 'द्वादशार' नयचक्र के नाम से प्रसिद्ध है। इस ग्रंथ को हाथी पर रखकर समूचे संघ ने महोत्सव मनाया और मल्लमुनि का सम्मान किया।

कुछ समय बाद तीर्थ यात्रा संपन्न कर जिनानंदसूरि वल्लभी में आए। मल्लमुनि को सर्वथा योग्य समझकर उनकी सूरि पद पर नियुक्ति की।

मल्लमुनि के दीक्षा से पहले भृगुकच्छ (भरुंच) में जिनानंदसूरि का बौद्धभिक्षु नंद के साथ शास्त्रार्थ हुआ था। उसमें जिनानंदसूरि की पराजय हुई। पराभव के फलस्वरुप जैन श्रमणों को भारी क्षति उठानी पड़ी। वहां से उनका निष्कासन हो गया। यह वृतांत मल्लवादी ने स्थविर मुनिजनों से जाना। मल्लवादी अवस्था से बालक थे, विचारों से नहीं। यह दुःखद वृत्तांत सुनकर अंतर्वेदना उन्हें कचोटने लगी। जिनानंदसूरि की हार एवं जैन शासन का अपमान उनके लिए असह्य हो गया। अपने खोए गौरव को पुनः प्राप्त करने के लिए उन्होंने दृढ़ संकल्प किया।

*क्या मल्लवादी का संकल्प फलित हुआ...?* जानेंगे... हमारी अगली पोस्ट में... क्रमशः...

प्रस्तुति --🌻तेरापंथ *संघ संवाद*🌻
🔆⚜🔆⚜🔆⚜🔆⚜🔆⚜🔆

🌺🌿🌺🌿🌺🌿🌺🌿🌺🌿🌺

त्याग, बलिदान, सेवा और समर्पण भाव के उत्तम उदाहरण तेरापंथ धर्मसंघ के श्रावकों का जीवनवृत्त शासन गौरव मुनि श्री बुद्धमलजी की कृति।

📙 *'नींव के पत्थर'* 📙

📝 *श्रंखला -- 51* 📝

*केसरजी भण्डारी*

*सामयिक सेवा*

गतांक से आगे...

जो व्यक्ति तेरापंथियों को मेवाड़ से निकलवा देना चाहते थे, उनके लिए संतो का वह आगमन और महाराणा की उनके प्रति विशेष रुचि अत्यंत कष्टकर हो गई। रात्रिकालीन व्याख्यान में उपस्थित होने वाली जनसंख्या ने तो उनका संतुलन ही बिगाड़ दिया। आगंतुकों को भयाक्रांत करने के लिए वे लोग व्याख्यान के समय छिप-छिपकर पत्थर फेंकने लगे।

एक दिन महाराणा ने भंडारी जी से कहा— 'केसर! संतो को यहां कोई कष्ट तो नहीं है?' भंडारी जी ने कहा— 'और तो कोई कष्ट नहीं है, पर रात्रिकालीन व्याख्यान में कुछ लोग पत्थर फेंकते हैं। हम लोग सावधानी रखते हैं, फिर भी फेंकने वाले चुपके से फेंक ही जाते हैं।' महाराणा ने कहा— 'यह तो बहुत बुरा है। संत मेरे निमंत्रण पर आए हैं। उन्हें कष्ट देना तो मुझे ही कष्ट देना हुआ।' उन्होंने उसी दिन उपद्रवियों को पकड़ने के लिए कुछ गुप्त व्यक्तियों को गुप्त रूप से नियुक्त कर दिया। पहले ही अवसर में उन्होंने पत्थर फेंकते हुए एक व्यक्ति को पकड़ लिया। जब उसे महाराणा के सम्मुख उपस्थित किया गया तो उन्होंने अपराध की गुरुता बतलाते हुए मृत्युदंड का आदेश सुना दिया। उससे सारे नगर में खलबली मच गई। उसके पक्षधरों तथा पंचों ने मिलकर महाराणा से क्षमादान की प्रार्थना की। महाराणा ने कहा— 'संतों का अपराधी भगवान का अपराधी होता है, अतः उसके लिए मृत्यु से छोटा दंड हो ही नहीं सकता।' महाराणा के दो टूक उत्तर से प्रार्थनाकर्त्ताओं को बड़ी निराशा हुई।

उसी दिन सांयकाल के समय भंडारी जी संतो के पास आए तब मुनिश्री हेमराजजी ने फरमाया— 'भंडारीजी! संतो के कारण किसी को मृत्युदंड भोगना पड़े यह तो हमारे लिए बड़ी अशोभनीय बात हो जाएगी।' भंडारीजी ने मुनिश्री की भावना को समझा और यथावत् महाराणा के सम्मुख रखा तो उन्होंने कहा— 'संतों ने जो कहा है वह उनके गौरव के अनुकूल ही है। तुम मेरी ओर से निवेदन कर देना कि उनकी इच्छा तथा प्रतिष्ठा के प्रतिकूल कोई कार्य नहीं किया जाएगा। मैंने आज तक किसी को मृत्युदंड नहीं दिया है। देना चाहता भी नहीं। यह तो केवल उन लोगों में भय पैदा करने के लिए है।' भंडारीजी ने वापस आकर मुनिश्री को महाराणा का आंतरिक उद्देश्य बतलाया तब वे निश्चिंत हो गए।

महाराणा ने अगले दिन अभियुक्त को बुलवाया और सब के सामने झिड़कते हुए कहा— 'तुझे मृत्यु दंड ही दिया जाता, किंतु संत इस बात से प्रसन्न नहीं है, इसलिए इस बार तो तुझे छोड़ता हूं, परंतु आगे कभी ऐसा कार्य करेगा तो एकलिंगजी की शपथ लेकर कहता हूं कि फिर कभी नहीं छोड़ूंगा।' उक्त घटना के पश्चात् विरोधी व्यक्तियों का उपद्रव शांत हो गया।

उक्त घटना चक्र में केसरजी की सूझबूझ ने अत्यंत महत्त्वपूर्ण कार्य किया। उनकी वह सामयिक सेवा तेरापंथ के इतिहास में अद्वितीय गौरव का स्थान रखती है। उसके कारण तेरापंथ के प्रभाव की तो वहां वृद्धि हुई ही, साथ ही अनेक व्यक्तियों के लिए वह सम्यक्त्व प्राप्ति का हेतु भी बनी।

*केसरजी भंडारी के जीवन वृत्त* के बारे में आगे और जानेंगे व प्रेरणा पाएंगे... हमारी अगली पोस्ट में... क्रमशः...

प्रस्तुति --🌻तेरापंथ *संघ संवाद*🌻
🌺🌿🌺🌿🌺🌿🌺🌿🌺🌿🌺

👉 कोलकाता - जगाएं भीतर में नवोन्मेष नये युग मे करे प्रवेश कार्यशाला का आयोजन
👉 वापी - जीवन को सवारे व्यक्तितव को निखारे कार्यशाला आयोजित
👉 वापी - तेरापंथ किशोर मंडल द्वारा स्कूल में कंप्यूटर भेंट
👉 कोटा - "नशा छोडो जीवन मोड़ो" पर कार्यक्रम
👉 चलथान - ज्ञानशाला प्रशिक्षण शिविर का समापन व अणुव्रत समिति का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित
👉 कोलकत्ता - चलें गाँव की ओर
👉 बैंगलोर - मिशन स्वच्छ भारत अभियान
👉 बैंगलोर - नये युग मे करे प्रवेश कार्यशाला का आयोजन
👉 बड़ौदा - स्वच्छ भारत अभियान के अन्तर्गत "निर्माण" कार्यक्रम का आयोजन

प्रस्तुति: 🌻तेरापंथ *संघ संवाद*🌻

Source: © Facebook

Source: © Facebook

Source: © Facebook

Source: © Facebook

Source: © Facebook

Source: © Facebook

Source: © Facebook

Source: © Facebook

News in Hindi

👉 प्रेक्षा ध्यान के रहस्य - आचार्य महाप्रज्ञ

प्रकाशक - प्रेक्षा फाउंडेसन

📝 धर्म संघ की तटस्थ एवं सटीक जानकारी आप तक पहुंचाए
🌻 तेरापंथ *संघ संवाद* 🌻

Source: © Facebook

👉 *"अहिंसा यात्रा"* के बढ़ते कदम

👉 पूज्यप्रवर अपनी धवल सेना के साथ विहार करके "बकरतला" पधारेंगे

👉 आज का प्रवास - बकरतला (ओड़िशा)

दिनांक: 27/12/2017

प्रस्तुति - तेरापंथ *संघ संवाद*

Source: © Facebook

Source: © Facebook

Share this page on:
Page glossary
Some texts contain  footnotes  and  glossary  entries. To distinguish between them, the links have different colors.
  1. Bangalore
  2. आचार्य
  3. आचार्य महाप्रज्ञ
  4. कोटा
  5. जालना
  6. दर्शन
  7. दस
  8. भाव
  9. महाराष्ट्र
  10. सम्यक्त्व
Page statistics
This page has been viewed 604 times.
© 1997-2024 HereNow4U, Version 4.56
Home
About
Contact us
Disclaimer
Social Networking

HN4U Deutsche Version
Today's Counter: