23.12.2017 ►Acharya Mahashraman Ahimsa Yatra

Published: 23.12.2017
Updated: 23.12.2017

अहिंसा यात्रा प्रेस विज्ञप्ति

रायरंगपुर में आध्यात्मिकता का रंग भरने पहुंचे महातपस्वी महाश्रमण

  • दूसरे दिन भी घने कोहरे में ही शांतिदूत ने किया लगभग 12 किमी का विहार
  • स्वयं को सद्गुणों से विभूषित करने का आचार्यश्री ने दिया ज्ञान

23.12.2017 रायरंगपुर, मयूरभंज (उड़ीशा)ः

जैन श्वेताम्बर तेरापंथ धर्मसंघ के एकादशमाधिशास्ता, भगवान महावीर के प्रतिनिधि, अखंड परिव्राजक, महातपस्वी आचार्यश्री महाश्रमणजी के ज्योतिचरण का स्पर्श पाकर ज्योतित हो उठी उत्कल धरा स्वयं को धन्य महसूस कर रही है। करे भी क्यों न आखिर इस धरा को एक महासंत के चरणरज का प्रतिदिन स्पर्श के साथ जन कल्याणकारी अहिंसा यात्रा के साथ जुड़ने का सुअवसर जो प्राप्त हुआ है।

शनिवार को प्रातः आचार्यश्री महाश्रमणजी अपनी धवल सेना के साथ अगले गंतव्य की प्रस्थान किया तो दूसरे दिन भी कोहरा मानों इस यात्रा में सहभागी बना हुआ था। कोहरे के कारण बहुत आगे का पथ कुछ सूझ नहीं रहा था, इसलिए मार्ग से गुजरने वाले वाहन दिन में भी फाॅग लाइट व लैंप लाइट चला कर धीरे-धीरे चल रहे थे। वहीं समताभावी आचार्यश्री भी अपनी अहिंसा यात्रा का कुशल नेतृत्व करते हुए निरंतर गतिमान थे। जैसे-जैसे आसमान में सूर्य बढ़ता गया कोहरा वैसे ही छंटता चला गया, जैसे ज्ञान के प्रकाश से अज्ञानता रूपी कोहरा छंटता चला जाता है। आचार्यश्री लगभग 12 किलोमीटर का विहार कर रायरंगपुर स्थित रायरंगपुर हाईस्कूल में पधारे। रायरंगपुर में रहने वाले मारवाड़ी समाज सहित अन्य समाज व विद्यालय के एनसीसी के विद्यार्थियों ने आचार्यश्री का भावभीनी अगवानी की और जुलूस के रूप में आचार्यश्री को सविनय विद्यालय प्रांगण ले जाए।

विद्यालय प्रांगण में बने मंच पर विराजमान होकर आचार्यश्री ने समुपस्थित श्रद्धालुओं को पावन प्रेरणा प्रदान करते हुए कहा कि एक आदमी का दृष्टिकोण भौतिक प्रधान होता है। वह व्यक्ति इन्द्रियों को प्राप्त होने वाले सुख से सुखी होता है या उसी में अपनी प्रसन्नता खोजता है। कानों से अनावश्यक गीत-संगीत सुनना, आंखों से नाटक आदि देखना, काम-भोग, खाद्य पदार्थ आदि भी सुखदाई लगती है, जब आदमी का दृष्टिकोण भौतिक प्रधान होता है। आदमी का यह दृष्टिकोण ही दुःख का कारण होता है। भौतिक पदार्थों से प्राप्त होने वाले सुख क्षणिक होते हैं। उनका दीर्घकाल का सुख नहीं प्राप्त हो सकता। इस कारण यह सुख आगे चलकर दुःख का कारण बनने वाले होते हैं।

आदमी को आत्मीय आनंद की प्राप्ति का प्रयास करना चाहिए। स्वाध्याय, जप, तपस्या और सेवा के द्वारा आदमी को आत्मीय सुख की प्राप्ति हो सकती है। वैराग्य भाव वाले व्यक्ति को भौतिक गीत विलाप के समान, नाटक विडंबना के समान और आभूषण भार के समान लगते हैं। आदमी को अपने जीवन में आध्यात्मिकता का आभूषण धारण करने का प्रयास करना चाहिए। हाथ से दान देना, सिर गुरु चरणों में आशीर्वाद के झुकना, मुख से सच्ची बातें बोलना, कानों से ज्ञान की बातें, साधु-संतों की वाणी सुनना आदमी के जीवन का आभूषण बन जाए तो आदमी का जीवन कितना अच्छा हो सकता है। हृदय में निमर्ल विचार आएं तो वह हृदय का आभूषण हो सकता है। आदमी को अपने जीवन को सद्गुणों से विभूषित करने का प्रयास करना चाहिए।

आचार्यश्री ने मंगल प्रवचन के उपरान्त उपस्थित विद्यार्थियों, शिक्षकों व रायरंगपुर के श्रद्धालुओं को अहिंसा यात्रा की अवगति प्रदान कर उन्हें इसके संकल्प स्वीकार करने को उत्प्रेरित किया तो सभी ने अहिंसा यात्रा की संकल्पत्रयी स्वीकार की। वहीं आचार्यश्री के रायरंगपुर में पधारने से हर्षित लोगों ने अपनी भावाभिव्यक्ति दी। रायपुर चेम्बर और रायरंगपुर गोशाला के अध्यक्ष श्री महावीर अग्रवाल, इंडस्ट्रीज अध्यक्ष श्री विश्वनाथ अग्रवाल, एनसीसी आफिसर श्री राजीव रंजन, उक्त विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्री प्रकाश मालिक, रायरंगपुर महिला समिति की ओर से श्रीमती पिंकी जैन, स्थानकवासी संप्रदाय की ओर से श्री अरविन्द बगड़िया ने अपनी हर्षाभिव्यक्ति दी और आचार्यश्री से पावन आशीर्वाद प्राप्त किया। जैन समाज की ओर से श्रीमती गीता बगड़िया व तीन छोटी कन्याओं परी, सान्हवी और पलक ने भी स्वागत गीत के माध्यम से अपने भावसुमन आचार्यश्री के पावन चरणों में समर्पित कर आशीष प्राप्त किया।

Location:

Google Translate:

Non-violence travel press release

Rairangpur has come to fill the color of spirituality.

  • The other day, in the dense fog, only by the peaceman did the vigil for about 12 km
  • The teacher gave the knowledge to bestow self on virtues

23.12.2017 Ryarangpur, Mayurbhanj (Orissa):

Jain Shvetambar Teerapanth Dharmasangha Ekadshamadhyasta, representative of Lord Mahavira, monolithic monk, Mahatpati Acharyashri Mahasramanji's Jyoticharan touching the touch of Jyotit ji Utkal Dhara is feeling blessed. Why not, why not get the chance to join this movement with the daily touch of a Mahatant Chanaraj with the people's welfare Ahimsa Yatra.

On Saturday morning, Acharyashree Mahasramanji left the next destination with his Dhaval army, and on the second day, Fogh remained a participant in this journey. Due to the fog, the path ahead was not certain, so the vehicles passing through the road were running slowly by fire lights and lamps in the day. At the same time, the Samacharbhavi Acharyashri was constantly moving through a skilled leadership of his nonviolence journey. As the sun rises in the sky, the fog disappears, just as the light of knowledge ignores the fog of the ignorance. Acharyashree walks around 12 km in Ryarangpur High School, located in Ryarangpur. Students from NCC of other societies and schools including Marwari community living in Ryarangpur received Acaryshri's mother-in-law and would take Acharyashree to the civil school premises as a procession.

On the platform built in the school premises, Acharyasri gave inspiration to the well-known devotees, saying that the view of a man is physical. That person is happy with the pleasures that the senses receive or seeks happiness in it. To hear unnecessary songs, hear music from the eyes, work in the eyes, work-pleasures, food etc are also pleasant, when man's attitude is physical. This attitude of man is the cause of sorrow. The pleasures gained from physical materials are transient. Their long-term happiness can not be obtained. For this reason, these pleasures are going to become the cause of misery later.

Man should endeavor to attain intimate bliss. Through self-study, chanting, penance and service man can attain intimate pleasures. A person with a quiet person feels like a physical song, like the drama of irony and the jewelery load. Man should strive to bear the jewelery of spirituality in his life. To donate by hand, to bow down to blessings in the head guru's feet, to speak the true words from the mouth, to hear the words of the ears, to listen to the voice of saints and saints, become a jewel of the life of a man, how good a person's life can be. Niml's thoughts in the heart can be heart jewelery. The man should try to outgrow his life with virtues.

Acharyashree convinced the students, teachers and the devotees of Rairangpur, who came after the Mangal discourse, by giving them a chance of non-violence and accepting their resolution, everyone accepted the hypothesis of non-violence. At the same time, the joyful people of Acharyashree's rayarangpur got their brother-in-law. Mr. Mahavir Agarwal, Chairman of Raipur Chamber and Rairangpur Goshala, Mr. Vishwanath Agarwal, Chairman of Industries Mr. N. K. Rajiv Ranjan, Principal of the said school, Mr. Prakash Bhai, on behalf of Ryarangpur Mahila Samiti, Mrs. Pinky Jain, on behalf of the locality community, Shri Arvind Bagriya Gave his heartfelt gratitude and received holy blessings from Acharyashree. On behalf of Jain society, Mrs. Geeta Bagriya and three young daughters, Fairy, Sanhavi and Palak, also received blessings through dedication in the sacred stages of their bhasamasana Acharyashree.

Sources

I Support Ahimsa Yatra
I Support Ahimsa Yatra

Categories

Click on categories below to activate or deactivate navigation filter.

  • Jaina Sanghas
    • Shvetambar
      • Terapanth
        • Acharya Mahashraman
          • Ahimsa Yatra
            • Share this page on:
              Page glossary
              Some texts contain  footnotes  and  glossary  entries. To distinguish between them, the links have different colors.
              1. Mahavir
              2. Mahavira
              3. महावीर
              Page statistics
              This page has been viewed 628 times.
              © 1997-2024 HereNow4U, Version 4.56
              Home
              About
              Contact us
              Disclaimer
              Social Networking

              HN4U Deutsche Version
              Today's Counter: