10.12.2017 ►Acharya Mahashraman Ahimsa Yatra

Published: 10.12.2017
Updated: 10.12.2017

अपने प्रणेता संग अहिंसा यात्रा पुनः पहुंची बंग धरा पर 10-12-2017

अहिंसा यात्रा प्रेस विज्ञप्ति

अपने प्रणेता संग अहिंसा यात्रा पुनः पहुंची बंग धरा पर

  • महातपस्वी आचार्यश्री महाश्रमण ने फिर किया लगभग 19 किमी का प्रलंब विहार
  • झारखंड के बोकारो से पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिला महातपस्वी के ज्योतिचरण से हुआ पावन
  • प्रलंब विहार कर पुरुलिया के बेलाकुड़ी स्थित रामकृष्ण विवेकानंद मिशन गल्र्स स्कूल पहुंचे आचार्यश्री
  • स्वाध्याय की बाधाओं को पार कर ज्ञान सम्पन्न बनने की आचार्यश्री ने दी पावन प्रेरणा
  • बदला मौसम का मिजाज कल से छाए बादलों से आज हुई हल्की बूंदाबांदी

10.12.2017 बेलाकुड़ी, पुरुलिया (पश्चिम बंगाल)ः

जैन श्वेताम्बर तेरापंथ धर्मसंघ के ग्यारहवें अनुशास्ता, अहिंसा यात्रा के प्रणेता आचार्यश्री महाश्रमणजी रविवार को अपनी अहिंसा यात्रा व धवल सेना संग एकबार पुनः खनिजों की धरती झारखण्ड के बोकारो जिले को छोड़ बंग धरा पर पधारे तो मानों बंग धरा पुलकित हो उठी। अखंड परिव्राजक आचार्यश्री महाश्रमणजी ने एकबार पुनः अपनी परिव्राजकता की अखंडता को वर्धमान रखा और लगभग 19 किलोमीटर का विहार कर पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले के बेलाकुड़ी स्थित रामकृष्ण विवेकानंद मिशन गल्र्स स्कूल में पधारे।

शनिवार से ही आसमान में छाए बादलों ने मौसम से मानों ठंड को गायब कर दिया है। रविवार की प्रातः हल्के बादल पूरी तरह सघन हो चुके थे और उनकी सघनता इतनी बढ़ी थी कि उन्होंने सूर्य को ढंग रखा था, किन्तु धरती पर अध्यात्म के महासूर्य आचार्यश्री महाश्रमणजी स्व-परकल्याण को अपने निर्धारित समय पर गतिमान हुए। यह महातपस्वी आचार्यश्री अपनी अखंड परिव्राजकता को बरकरार रखते हुए लगभग 19 किलोमीटर की यात्रा को निकल पड़े। कुछ किलोमीटर की यात्रा के बाद ही आचार्यश्री ने झारखंड की सीमा को अतिक्रांत कर बंग धरा पर चरण टिकाए।

रास्ते में आने वाले रूद्रा नामक गांव में आचार्यश्री ने अल्प विराम लिया। इस दौरान आचार्यश्री ने अमर पाण्डेय नामक व्यक्ति के स्थान में प्रातराश किया। ऐसे महापुरुष का अल्प समय का प्रवास प्राप्त कर रूद्रा गांव और पाण्डेय परिवार अपने आपको धन्य महसूस कर रहा था। आचार्यश्री वहां उपस्थित ग्रामीणों को अपने आशीष से आच्छादित कर आगे की ओर विहार किया। गंतव्य स्थल से कुछ दूरी थी की बादलों ने रिमझिम बूंदे गिरानी आरम्भ कर दी। ऐसा लग रहा था मानो ये रिमझिम बूंदे महातपस्वी का महाभिषेक कर रही थीं।

लगभग बारह बजे रामकृष्ण विवेकानंद मिशन गल्र्स स्कूल में पधारे महातपस्वी आचार्यश्री महाश्रमणजी ने उपस्थित श्रद्धालुओं को अपनी मंगलवाणी का रसपान कराते हुए कहा कि आदमी के जीवन में स्वाध्याय का बहुत महत्त्व है। तीन ऐसी बाधाएं हैं जो स्वाध्याय मंे बाधक होती हैं। इनमें पहली बाधा है निद्रा की। आदमी को ज्यादा निद्रा लेने से बचने का प्रयास करना चाहिए। जो आदमी ज्यादा सोएगा, उसके पास भला स्वाध्याय के लिए कितना समय बचेगा। आदमी को निद्रा को बहुमान नहीं देना चाहिए। नींद आवश्यक है, किन्तु महत्त्वपूर्ण नहीं। आदमी को ज्यादा हंसी-मजाक से भी बचने का प्रयास करना चाहिए। इससे भी स्वाध्याय में बाधा उत्पन्न होती है। हास्य का विवेक रखने का प्रयास करना चाहिए। तीसरी बाधा है मैथुन कथा में रस लेना। आदमी को इन्द्रियों का संयम करना चाहिए और मैथुन कथा से बचने का प्रयास करना चाहिए।

आदमी इन तीनों से सदैव बचने का प्रयास और यथावसर, यथानुकूलता निरंतर स्वाध्याय करने का प्रयास करना चाहिए। आगम का स्वाध्याय उच्च और स्वच्छ सामग्री है। स्वाध्याय से ज्ञान का विकास होता है। ज्ञान प्रकाश करने वाला होता है। यह अज्ञान रूपी अंधकार को दूर करने वाला होता है। आदमी को सुपात्र को देख ज्ञान को बांटने का भी प्रयास करना चाहिए। यह एक ऐसा खजाना है तो बांटने से समाप्त नहीं होता, बल्कि निरंतर बढ़ता जाता है। आदमी स्वाध्याय के द्वारा स्वयं को ज्ञान सम्पन्न बनाने का प्रयास करे और उसके उपरान्त ज्ञान से विपन्न लोगों को भी ज्ञान से सम्पन्न बनाने का प्रयास करे तो यह एक कल्याण की बात हो सकती है।

Location:

Google Translate:

Non-violence travel press release

Aahinas Yatra reunited with Bang Bang on his grandfather

  • Maharashtavacharya Acharyashree Mahasaman again made about 19 kph overflow
  • Purania from Jharkhand, Purulia district of West Bengal from Bokaro in Jharkhand.
  • Acharyaree, who reached Ramkrishna Vivekananda Mission Galleries School, Belalakudi, in Purulia
  • Achievement of becoming knowledgeable after crossing the obstacles of Swadhyaya
  • Badla weather mood swings with light clouds today

10.12.2017 Belakudi, Purulia (West Bengal):

Jain Shvetambar Teerapanth Dharmasangha's Eleventh Anastasasta, Acharyashree Mahasraman, the pioneer of Ahimsa Yatra, on Sunday, with his nonviolence travel and Dhaval army, once again the land of minerals turned up on the bunga of Jharkhand's Bokaro district. Once upon a time, Acharyashri Maha Swamiji, the unbroken Parivrajsar, kept the integrity of his Parivrajakta and went to the Ramkrishna Vivekananda Mission Galleries School, Belakudi, in Purulia district of West Bengal, about 19 kilometers away.

From Saturday onwards, the clouds clouded in the sky, and the cold has disappeared from the weather. Light clouds had become completely dense on Sunday and their concentration had increased so much that they kept the sun in their way, but the acharyasree mahasramanji of the spirit of Spirituality on earth became self-charity moving on its scheduled time. This mahasamachi Acharyashri, keeping its integrative Parivrajakta, traveled about 19 kilometers journey. After a few kilometer journey, Acharyashri encroached the border of Jharkhand and stayed at Bang Dhara.

Acharyasree took a short break in a village called Rudra, coming in the way. During this, Acharyasree spared the place of a person named Amar Pandey. Rudra village and Pandey family were feeling blessed by getting such a big time migration of such a great man. Acharyashree covered the villagers there with their blessings and proceeded forward. There was some distance from the destination point that the clouds started dripping drops. It seemed as if the rimzim drops were Mahabaphis of Mahapatu.

At around twelve o'clock at the Ramkrishna Vivekananda Mission Gallars school, the main center of the study, Acharyashree Mahishramji presented the devotees with the juice of Manglani and said that Swadhyaya is very important in the life of a man. There are three obstacles that are obstructed in self-realization. The first hurdle in it is sleepiness. The man should try to avoid taking too much sleep. The person who sleeps too much, how much time will be left for good self-help. Man should not respect sleep. Sleep is necessary, but not important. Man should try to avoid even more humor and joke. This also hinders self-study. Should try to keep the discretion of humor. The third hurdle is to take juices in the story. The man should make restraint of the senses and try to avoid the tale of the tale.

The man should always strive to avoid the three attempts to prevent and, at the same time, reasonably self-determination. Autonomy of Agum is high and clean material. Knowledge develops from self-study. Knowledge is about to light. It is about to remove darkness, ignorance. The man should also strive to share the knowledge seen in the subtotal. It is such a treasure that does not end with sharing, but it grows constantly. It may be a welfare if man tries to make himself knowledgeable by self-meditation and after attaining the knowledge of the affluent people with knowledge afterwards.

Sources

I Support Ahimsa Yatra
I Support Ahimsa Yatra

Categories

Click on categories below to activate or deactivate navigation filter.

  • Jaina Sanghas
    • Shvetambar
      • Terapanth
        • Acharya Mahashraman
          • Ahimsa Yatra
            • Share this page on:
              Page glossary
              Some texts contain  footnotes  and  glossary  entries. To distinguish between them, the links have different colors.
              1. Vivekananda
              Page statistics
              This page has been viewed 471 times.
              © 1997-2024 HereNow4U, Version 4.56
              Home
              About
              Contact us
              Disclaimer
              Social Networking

              HN4U Deutsche Version
              Today's Counter: