09.12.2017 ►Acharya Mahashraman Ahimsa Yatra

Published: 09.12.2017

अखंड परिव्राजक महातपस्वी ने किया 19 किमी का प्रलंब विहार 09-12-2017

News in Hindi:

अहिंसा यात्रा प्रेस विज्ञप्ति

अखंड परिव्राजक महातपस्वी ने किया 19 किमी का प्रलंब विहार

  • स्टील सिटी बोकरो का त्रिदिवसीय प्रवास सुसम्पन्न कर गतिमान हुए ज्योतिचरण
  • अहिंसा यात्रा संगल प्रलंब विहार कर आचार्यश्री पहुंचे पिन्ड्राजोरा स्थित सर्वोदय$2 उच्च विद्यालय
  • आचार्यश्री ने इन्द्रियों का संयम और सदुपयोग करने दी पावन प्रेरणा
  • उत्साहित ग्रामीणों ने आचार्यश्री के आह्वान पर स्वीकार किए अहिंसा यात्रा की संकल्पत्रयी

09.12.2017 पिन्ड्राजोरा, बोकारो (झारखंड)ः

स्टील सिटी बोकारो में तीन दिनों तक अध्यात्म की पावन ज्ञानगंगा का प्रवाह कर, जन-जन में सद्भावना, नैतिकता और नशामुक्ति का बीज वपन कर अपनी अहिंसा यात्रा व धवल सेना के साथ जैन श्वेताम्बर तेरापंथ धर्मसंघ के एकादशमाधिशास्ता, भगवान महावीर के प्रतिनिधि, शांतिदूत आचार्यश्री महाश्रमणजी ने शनिवार की प्रातः शहर स्थित जैन मिलन केन्द्र से मंगल प्रस्थान किया। अपने आराध्य का अपने नगर में प्रवास प्राप्त कर आह्लादित श्रद्धालु अपने आराध्य को अपने नगर से विदा देने हेतु साथ-साथ चल पड़े। आचार्यश्री सभी पर अपनी मधुर मुस्कान के साथ समान आशीष वृष्टि करते गतिमान हो चले, अगले गांव, नगर, शहर और डगर को पावन करने।

अखंड परिव्राजक आचार्यश्री महाश्रमणजी लगभग 14 किलोमीटर की यात्रा कर काशीझरिया में पहुंचे। जहां आचार्यश्री ने प्रातराश किया और कुछ क्षण विश्राम करने के उपरान्त एकबार पुनः विहार प्रारम्भ किया और लगभग 5 किलोमीटर का विहार कर बोकारो जिले के पिन्ड्राजोरा गांव स्थित सर्वोदय$2 उच्च विद्यालय के प्रांगण में पधारे। इस प्रकार आज का कुल विहार लगभग 19 किलोमीटर का हो गया। अपनी ऐसी ही दृढ़ इच्छा शक्ति और संकल्प शक्ति के धनी आचार्यश्री महाश्रमणजी एक महान परिव्राजक कहे जाते हैं।

इतने लंबे विहार के उपरान्त भी बिना विलंब किए आचार्यश्री महाश्रमणजी अपनी मोहक मुस्कान के साथ प्रवचन को पधारे तो मानों ग्रामीण श्रद्धालु आह्लादित हो उठे। उपस्थित श्रद्धालुओं को अपनी अमृतवाणी का रसपान कराते हुए आचार्यश्री ने कहा कि आदमी के पास पांच बुद्धिन्द्रियां/ज्ञानेन्द्रियां होती हैं। श्रोतेन्द्रिय, चक्षुरेन्द्रिय, घ्रणेन्द्रिय, रसनेन्द्रिय और स्पर्शनेन्द्रिय। अर्थात् कान, आंख, नाक, जिह्वा और त्वचा। ये पांच इन्द्रियां ज्ञान की साधन बनती हैं। बाह्य जगत का ज्ञान कराने वाली ये पांच इन्द्रियां है। आदमी कान से सुनता है, सुनने से ज्ञान हो जाता है। संतों की वाणी और अच्छी बुरी बातें कान से सुनी जाती हैं और सुनने से ज्ञान हो जाता है। आदमी देखकर भी कितना ज्ञान अर्जित कर लेता है। इस प्रकार कान श्रवण के माध्यम से, आंख दर्शन के माध्यम से, नाक गंध ग्रहण के माध्यम से, जिह्वा चखने के माध्यम से और त्वचा स्पर्शन के माध्यम से ज्ञान कराने वाले होते हैं। आदमी दर्शन और श्रवण के माध्याम से आध्यात्मिकता का भी ज्ञान ग्रहण कर सकता है।

इन्द्रियां ज्ञान का साधन हो सकती हैं तो इन्द्रियां भोग का भी साधन हो सकती हैं। इन्द्रियों का असंयम हो तो आदमी को नुकसान भी उठाना पड़ सकता है। नुकसान भी इतना कि आदमी अपने जीवन से भी हाथ धो सकता है। इन्द्रियां आदमी की आत्मा को कुपथ ले जाने वाले घोड़े के समान होती हैं। इसलिए आदमी को अपनी इन्द्रियों का संयम करने का प्रयास करना चाहिए। साधना के द्वारा आदमी को अपनी जिह्वा को वश में रखने का प्रयास करना चाहिए। आदमी कानों से अच्छी वाणी सुनें, संतों के प्रवचनों का श्रवण करे। आंखों से साहित्य, अध्यात्म या धर्मग्रंथों को देखने, पढ़ने का प्रयास करना चाहिए। जिह्वा से किसी की बुराई नहीं बल्कि किसी गुणी के गुणों का गुणगान करने का प्रयास करना चाहिए। आदमी अपनी इन्द्रियों का संयम और अच्छा उपयोग करने का प्रयास करे।

आचार्यश्री ने उपस्थित ग्रामीणों को अहिंसा यात्रा की अवगति प्रदान कर अहिंसा यात्रा के संकल्पों से जुड़ने का आह्वान किया तो उपस्थित ग्रामीणों ने आचार्यश्री के श्रीमुख से अहिंसा यात्रा की संकल्पत्रयी स्वीकार की। अपने विद्यालय में आचार्यश्री का स्वागत करते हुए विद्यालय के प्रधानाध्यापक डा. वीरेन्द्र सिंह ने कहा कि यह हमारा परम सौभाग्य है कि आचार्यश्री महाश्रमणजी के दर्शन का हमें सौभाग्य प्राप्त हुआ। यह हमारा विद्यालय प्रांगण आपके आगमन से धन्य हो गया। आपकी वाणी को सुनकर और आपसे संकल्पों को स्वीकार कर मेरा जीवन धन्य हो गया।

Location:

Google Translate:

NHS travel press release

Akhil Parivrakshak Mahatpu did the 19 kph overflow

  • Style City Bochro's tri-nation journey accelerates and flows through flame
  • Hahina Yatra arrives at Acharyashree, a Saralvaya high school at Pindra Jora
  • Eachacharya gave inspiration to the senses and utilization of the senses
  • Disclosed villagers accepted the call of Acharyashree on the concept of non-violence

09.12.2017 Pindrajora, Bokaro (Jharkhand):

For three days in the steel city Bokaro, the holy DnyanGanga flow of spirituality, by sowing seeds of goodwill, morality and intoxication in the public, with its nonviolence and Dhaval army, Jain Svetambara Teerapanth Dharmasang's Ekadshamadhyasa, representative of Lord Mahavira, peace bearer of Acharyashri Mahamrmanji left Mangan from Jain Milan Center on Saturday morning. After receiving the visit of his Adaradh in his city, the aforesaid devotees started walking together to give their admiration to their city. Acharyashree started accelerating all the same blessings with his sweet smile and cleanse the next village, city, city and dagar.

Akharaishri Mahasramanji, the unbroken Parivrajak traveled about 14 kilometers to Kashyazhari. Where the Acharyasri turned up and after a few moments of rest, once again Vaishahar started and in about 5 kms of the temple, Sarvodaya at the Pindrajora village of Bokaro district came in the high school premises. Thus, today's total vihar is about 19 kms. The rich Acharyashree Maha Shramanji, who has such a strong will and determination power, is called a great ascetic.

Even after such a long time, without any delay, Acharyashri Maha Shramanji got excited about the welcome of the village devotees with their enchanting smile. While presenting the devotees of their Amritwani as a lecture, Acharyashree said that the man has five intellectuals / senses. Oculiocentrism, ophthalmia, homophobia, sensory and tactile That is, ears, eyes, nose, tongue and skin. These five senses form a means of knowledge. These five senses that have knowledge of the external world The man listens with the ear, listening gets knowledge. The words of saints and the good things are heard from the ear and the hearing becomes knowledgeable. Seeing the man, how much knowledge it acquires. Thus through ear hearing, through eye-sight, nose smell through the eclipse, through tongue tasting and through the skin tone. Man can also acquire knowledge of spirituality through philosophy and hearing.

The senses can be the means of knowledge, then the senses can also be the means of indulgence. If the senses are incontinent, then a person may have to bear the loss. Loss too much so that man can wash his life too. The senses are like a horse carrying a man's soul. That is why a person should try to restrain his senses. By cultivating man, one should try to keep his tongue alive. Listen to the good words from the ears, listen to the sermons of saints. Eyes should try to read, see literature, spirituality or scriptures. The tongue should not try to praise the virtues of anybody but rather the virtues of virtue. Man tries to make restraint and good use of his senses.

Acharyashri called upon the present villagers to join the resolutions of non-violence and nonviolence, and the present villagers accepted the resolution of non-violence from Acharya Shri. Welcoming Acharyashree in his school, Dr. Virendra Singh, the Principal of the Vidyalaya said that it is our great fortune that we have a good fortune of the visit of Acharya Shri Maha Shramanji. This our school premises was blessed by your arrival. My life has been blessed by listening to your voice and acknowledging your resolutions.

Sources

I Support Ahimsa Yatra
I Support Ahimsa Yatra

Categories

Click on categories below to activate or deactivate navigation filter.

  • Jaina Sanghas
    • Shvetambar
      • Terapanth
        • Acharya Mahashraman
          • Ahimsa Yatra
            • Share this page on:
              Page glossary
              Some texts contain  footnotes  and  glossary  entries. To distinguish between them, the links have different colors.
              1. Acharya
              2. Bokaro
              3. Mahavira
              4. Non-violence
              5. Nonviolence
              6. Pindrajora
              7. Sarvodaya
              8. Soul
              9. Svetambara
              10. Vidyalaya
              11. Vihar
              12. अमृतवाणी
              13. ज्ञान
              14. दर्शन
              15. महावीर
              Page statistics
              This page has been viewed 564 times.
              © 1997-2024 HereNow4U, Version 4.56
              Home
              About
              Contact us
              Disclaimer
              Social Networking

              HN4U Deutsche Version
              Today's Counter: