17.11.2017 ►TSS ►Terapanth Sangh Samvad News

Published: 17.11.2017
Updated: 21.11.2017

Update

*18/11/17* दक्षिण भारत मे मुनि वृन्द, साध्वी वृन्द का सम्भावित विहार/ प्रवास
दर्शन सेवा का लाभ लें
T+++++++++S++++++++++S

*आचार्य श्री महाश्रमण जी* के आज्ञानुवर्ति *मुनि श्री सुव्रत कुमार जी ठाणा २*का प्रवास

*चुन्नीलाल जी जितेन्द्र घर्मेन्द्र घोषल*
7th Cross Lakshmi Road
SHANTI NAGAR
Bangalore-560027
☎8105066401,9844295823
T++++++++++S+++++++++S

*आचार्य श्री महाश्रमण जी के आज्ञानुवर्ती मुनि श्री रणजीत कुमार जी ठाणा २* का प्रवास
*Gherilal Ji Katariya*
Nakoda nivas
Gannagara Street
Pandavpura taluk
Mandya Dist
☎9964524973
,8792614459
T++++++++++S+++++++++S

*आचार्य श्री महाश्रमण जी के सुशिष्य*
*मुनि श्री ज्ञानेन्द्र कुमार जी ठाणा 3* का प्रवास
*Jain terapanth bhawan*
Chitappa avenue
Rayapuram extn
*Tirupur -1*
☎ 8107033307,
T+++++++++S++++++++++S

*आचार्य श्री महाश्रमण जी के सुशिष्य*
*डॉ. मुनि श्री अमृतकुमार जी ठाणा 2* का प्रवास
*वलाजावाद*
☎9500300212
T++++++++S+++++++++++S

*आचार्य श्री महाश्रमण जी के सुशिष्य मुनि श्री प्रशान्त कुमार जी ठाणा 2* का प्रवास
*Gayatri mandir*
*Vanjipalayam*
☎ 7200690967
T++++++++S+++++++++++S

*आचार्य श्री महाश्रमण जी की सुशिष्या 'शासन श्री' साध्वी श्री विद्यावती जी 'द्वितिय' ठाणा ५* का प्रवास
*महावीर जी धोका*
*वसन्तनगर* बैगलौर
☎8890788494,9844375544
T+++++++++S++++++++++S

*आचार्य श्री महाश्रमण जी की सुशिष्या 'शासन श्री' साध्वी श्री कंचनप्रभा जी ठाणा ५* का प्रवास
*Amar Chand Ji Chajjer*
Payal palace apartment
Flat no. AB003
Next to total gas station
Opposite bansuri sweets,basveshwar nagar
☎7075252916
T+++++++++S++++++++++S

*आचार्य श्री महाश्रमण जी की सुशिष्या 'शासन श्री' साध्वी श्री सत्यवती जी ठाणा 4* का प्रवास
*जैन मन्दिर*
*मनोहराबाद*
हैदराबाद- नागपुर रोड
☎9959037737
T+++++++++S++++++++++S

*आचार्य श्री महाश्रमण जी की सुशिष्या साध्वी श्री काव्यलता जी ठाणा 4* का प्रवास
*समता भवन*
168, G. A. ROAD Tondiairpet chennai.
☎ 9380752141,9884200325
T+++++++++S++++++++++S

*आचार्य श्री महाश्रमण जी की सुशिष्या साध्वी श्री प्रज्ञाश्री जी ठाणा 4* का प्रवास
*नौरतनमल डागा*
का निवास स्थान
४५, वैलायुदम रोड(VSV नगर)
मेहता स्कूल के पास,
*सिवाकासी*
☎91 9443327831
T+++++++++S++++++++++S

*आचार्य श्री महाश्रमण जी की सुशिष्या साध्वी श्री लब्धीश्री जी ठाणा 3* का प्रवास
*तेरापंथ भवन*
*हिरियुर*
T++++++++++S+++++++++S
*आचार्य श्री महाश्रमण जी की सुशिष्या साध्वी श्री सुदर्शना श्री जी ठाणा 4* का प्रवास
*तेरापंथ भवन*
*सिंघनुर*
☎7230910977,8830043723
T++++++++S+++++++++++S
*आचार्य श्री महाश्रमण जी की सुशिष्या साध्वी श्री मघुस्मिता जी ठाणा 7* का प्रवास
*सानेनहली*
*हासनरोड*
☎7798028703
T+++++++++S++++++++++S

*TSS वाट्स अप गुप से जुडने के लिए निचे दिए link पर click करे*
https://chat.whatsapp.com/ApZntfrpqQoI9ryaliWTWJ

प्रस्तुति:- 🌻 *तेरापंथ संघ संवाद* 🌻

WhatsApp Group Invite
Follow this link to join

👉 दलखोला - "निर्माण" नन्हा कदम स्वछता‍‌ की ओर कार्यक्रम
👉 आडसर (चूरू) - अणुव्रत समिति का गठन
👉 सादुलपुर - अणुव्रत आचार संहिता पर कार्यशाला का आयोजन
👉 गंगाशहर: तेरापंथ महिला मंडल द्वारा “निर्माण - एक नन्हा कदम स्वच्छता की ओर” के तहत भट्टड़ स्कूल में कार्यक्रम
👉 बीकानेर/गंगाशहर: चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन
👉 सूरतगढ़: बाल दिवस के उपलक्ष में चित्रकला व निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन
👉 रतलाम - निर्माण एक नन्हा कदम स्वच्छता की ओर कार्यक्रम
👉 कांदिवली, मुम्बई - अनाथालय के बच्चों के साथ बाल दिवस

प्रस्तुति: 🌻तेरापंथ *संघ संवाद*🌻

Source: © Facebook

Source: © Facebook

Source: © Facebook

Source: © Facebook

Source: © Facebook

Source: © Facebook

Source: © Facebook

Source: © Facebook

*Terapanth Network* Mobile App समाज को लाभान्वित करने वाली एक अनूठी App है। इसे *Play Store* या *Appstore* से Download कर आप इसे उसी *Username और Password* से उपयोग कर सकते हैं, जो आपने *जैन तेरापंथ कार्ड* पंजीकरण के लिए उपयोग किया था।

आप *Terapanth Network App* नीचे दिए गए Link से *Play Store* और *Appstore* Download कर सकते हैं।

https://goo.gl/pjkkac

*क्या...? अभी तक आपने जैन तेरापंथ कार्ड ही नहीं बनवाया... तुरंत अपने और अपने परिवार के कार्ड के लिए terapanthnetwork.com पर Register कीजिए... क्योंकि जितनी देर करेंगे उतने ही फायदों से दूर रहेंगे।*

🔺 *Offers and Discounts–* आप *Terapanth Network App* के इस Feature से जैन तेरापंथ कार्ड धारकों को विभिन्न राष्ट्रीय एवं स्थानीय प्रतिष्ठानों द्वारा दिए जा रहे Offers की जानकारी प्राप्त कर फायदा उठा सकते हैं। और Offer से संबंधित Comment भी भेज सकते हैं। और हां एक और बात आप भी अपना Offer देकर अपना Business बढ़ा सकते हैं।

🔺 *Business Enquiries–* Terapanth Network App में आप दूसरे सदस्यों द्वारा दी गई अपने Product की Photographs सहित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। Buyer and Seller दोनों ही अपनी Requirements की विस्तृत जानकारी Photographs सहित भर भी सकते हैं और फायदा प्राप्त कर सकते हैं।

🔺 *Business Directory–* Terapanth Network की Business Directory में उपलब्ध Data से आप अपने तेरापंथी समाज के विभिन्न तरह के व्यावसायिक प्रतिष्ठानों व Professional सेवाएं देने वालों की जानकारी प्राप्त कर उनसे सम्पर्क भी साध सकते हैं और अपनी जरूरत मुताबिक व्यावसायिक व्यवहार भी स्थापित कर सकते हैं।

🔺 *Members Directory–* तेरापंथ नेटवर्क में आप ही के द्वारा उपलब्ध कराए गए Data के आधार पर *Digital Directory* का निर्माण हो रहा है। जिसके माध्यम से हम जरूरत पड़ने पर विश्व के किसी भी कोने में बसे हुए तेरापंथी व्यक्ति से उसका *नाम या Mobile Number, Pin Code, City, Native Place, Blood Group आदि Filters* से अपनी जरूरत के हिसाब से सम्पर्क कर सकते हैं।

🔺 *Jobs–* Job देने और Job चाहने वाले दोनों ही व्यक्तियों के लिए Terapanth Network App का यह Feature उपयोगी है। क्योंकि दोनों के ही Data यहां उपलब्ध है। Job देने के इच्छुक प्रतिष्ठान अपनी जरूरत यहां भर कर भेज सकते हैं। Job करने के इच्छुक व्यक्ति अपना Resume यहां Post कर सकते हैं।

♦ *Members Directory*

♦ *Business Directory*

♦ *Job*

Features में सदस्यों को *Connect* करने के लिए उनके नाम पर Click करने से खुलने वाली Screen पर *Request* भेज सकते हैं। *Request Accept* होने पर आप इस App की *Message* सुविधा के द्वारा भी सम्पर्क साध सकते हैं।

🔺 *Matrimony—* Terapanth Network की Matrimonial Directory के माध्यम से युवाओं के लिए अपनी मैचिंग के अनुसार तेरापंथ समाज में ही जीवनसाथी चुनना आसान है। इसमें गोपनीयता का भी पूरा ध्यान रखा गया है।

🔺 *Birthday & Anniversary—* अपने रिश्तेदारों, दोस्तों और जान-पहचान वाले Jain Terapanth Card Holders को अब शुभकामनाएं प्रेषित कीजिए Terapanth Network App के माध्यम से।

🔺 *Uthawana—* उठावना, स्मृति सभा आदि की सूचना यहां प्रेषित और प्राप्त कर सकते हैं। इतना ही नहीं श्रद्धांजलि स्वरूप अपनी भावनाएं भी प्रेषित कर सकते हैं।


*तेरापंथ नेटवर्क का फायदा क्या है* ❓

🔺पारस्परिक मेलजोल
🔺 आपदा में सहयोग
🔺 युवाओं के लिए योग्य जीवनसाथी
🔺 बेहतरीन जॉब
🔺 प्रतिष्ठान में योग्य सहायक
🔺 आपस में व्यापार के अवसर
🔺 Offers और Discounts का लाभ

🌺 *और... सबसे बड़ा फायदा तेरापंथ नेटवर्क में बन रही समग्र तेरापंथ समाज की Digital Directory...*

♦ *क्या आप चाहेंगे कि इसमें आपका नाम जुड़ने से चूक जाए...*

प्रसारक: 🌻तेरापंथ *संघ संवाद*🌻

Download Terapanth Network
Terapanth card is a Mahasabha project which aims at collecting detailed information about all terapanthis in this world.

Update

👉 उत्तर हावड़ा - "जगाये भीतर में नव उन्मेष नये युग में करें प्रवेश" कार्यक्रम आयोजित
👉 कोलकाता - "निर्माण" एक नन्हा कदम स्वच्छता की ओर
👉 नगाँव - "जीवन विज्ञान" एवं "अनुशासन" विषय पर व्याख्यान का आयोजन
👉 पुणे - नए युग मे करे प्रवेश कार्यशाला का आयोजन
👉 वाराणसी - महासभा उत्तरप्रदेश संगठन यात्रा
👉 मिर्जापुर - महासभा उत्तरप्रदेश संगठन यात्रा
👉 मऊ - महासभा उत्तरप्रदेश संगठन यात्रा
👉 वापी - नए युग मे करे प्रवेश कार्यशाला का आयोजन
👉 उधना, सूरत - अभातेमम अध्यक्ष संगठन यात्रा
👉 राउरकेला - महिलामंडल द्वारा चलें गांव की ओर प्रोजेक्ट के अन्तर्गत कार्यक्रम
👉 भुवनेश्वर - निर्माण एक नन्हा कदम स्वच्छता की ओर कार्यक्रम
👉 बीकानेर: तेरापंथ महिला मंडल व कन्या मंडल द्वारा अभातेममं के "निर्माण" प्रोजेक्ट के अंतर्गत राजकीय माध्यमिक विद्यालय एवं सेवा आश्रम में स्वच्छ भारत अभियान के कार्यक्रम आयोजित
👉 चूरू - साध्वीवृंद का आध्यात्मिक मिलन

प्रस्तुति: 🌻तेरापंथ *संघ संवाद*🌻

Source: © Facebook

Source: © Facebook

Source: © Facebook

Source: © Facebook

Source: © Facebook

Source: © Facebook

Source: © Facebook

Source: © Facebook

Source: © Facebook

Source: © Facebook

Source: © Facebook

Source: © Facebook

🔆⚜🔆⚜🔆⚜🔆⚜🔆⚜🔆

जैनधर्म की श्वेतांबर और दिगंबर परंपरा के आचार्यों का जीवन वृत्त शासन श्री साध्वी श्री संघमित्रा जी की कृति।

📙 *जैन धर्म के प्रभावक आचार्य'* 📙

📝 *श्रंखला -- 200* 📝

*विमल विचारक आचार्य विमल*

*समय-संकेत*

गतांक से आगे...

*(5)* इस ग्रंथ में दिनार, शक, यवन, सुरङ्ग, सीयंवर (श्वेतांबर) आदि शब्दों का उल्लेख है। अपभ्रंश भाषा का प्रभाव है। ग्रंथगत प्रत्येक उद्देशक के अंत में गाहिनी, सरभा, आर्या आदि उत्तरकालीन छंदों का प्रयोग है। पद्य खंड के अंत में स्रग्धरा आदि वर्ण छंदों का प्रयोग है। गीति छंद में यमक का प्रयोग है। प्रत्येक सर्गांत में रचनाकार 'विमल' नाम का निर्देश है। इन सबके आधार पर ग्रंथ अर्वाचीन प्रमाणित होता है।

दिनार शब्द के प्रयोग से कृति गुप्तकालीन सिद्ध होती है। दक्षिण भारत के निवासी कैलकिलों और शैलवासियों के उल्लेख से भी कृति ईस्वी सन् तीसरी शताब्दी के बाद की ज्ञात होती है। आनंद लोगों का उल्लेख ईस्वी सन् तीसरी चौथी शताब्दी के आनंदवंश से संबंधित प्रतीत होता है।

काव्य में प्रवचनसार और तत्त्वार्थ सूत्र के वर्णन समरूपता से उमास्वाति और कुन्दकुन्द का विमलसूरि पर प्रभाव प्रतीत होता है। इससे यह रचना उनसे भी बाद की ज्ञात होती है।

विद्वान् ल्यूमेन, विंटरनित्सज, पंडित हरगोविंद, श्री प्रेमीजी, ज्योति प्रसाद जैन, प्रो. के. वी. अभयंकर आदि विद्वानों ने काव्य में प्रदत्त संवत् को ही सही माना है। उनके अभिमत से काव्य में दीनार, सुरङ्ग आदि शब्दों के तथा ग्रीक शब्दों के प्रयोग हुए हैं, इसका मुख्य कारण है बहुत प्राचीनकाल से भारत पर यूनानी और रोम संस्कृति का प्रभाव छाया हुआ था।

ज्योतिष शास्त्र संबंधी कालगणना बराबर नहीं है। तत्त्वार्थ सूत्र, प्रवचनसार आदि ग्रंथों की वर्णन समानता और शब्द प्रयोगों की समानता काव्य तिथि निर्धारण की आधार सीमा नहीं हो सकती। प्राचीन महाकाव्यों के वर्णन की समानता इस ग्रंथ में है। अतः कवि द्वारा प्रयुक्त संवत् को सही मानने में कोई बाधा नहीं है।

इस संदर्भ में डॉ. बी. एम. कुलकर्णी का पउमचरिय प्रस्तावना विशेष दृष्टव्य है।

डॉ. के. आर. चंद्र ने काव्यगत वीर निर्वाण संवत् 530 को विक्रम संवत् 530 मान लेने का अभिमत प्रकट किया है।

काव्यगत सम्वत् के निरसन में डॉ, हर्मन जेकोबी आदि विद्वानों द्वारा प्रदत्त युक्तियों में सर्वाधिक सबल आधार विमलसूरि की गुरु परंपरा का नाइल कुल से संबंधित होना है। इस शाखा का जन्म वीर निर्वाण 580-600 से पहले किसी प्रकार से भी संभव नहीं है।

*भव्यजन दुःख विभञ्जक आचार्य भूतदिन्न, आचार्य लोहित्य, आचार्य दूष्यगणी के प्रभावक चरित्र* के बारे में जानेंगे और प्रेरणा पाएंगे... हमारी अगली पोस्ट में... क्रमशः...

प्रस्तुति --🌻तेरापंथ *संघ संवाद*🌻
🔆⚜🔆⚜🔆⚜🔆⚜🔆⚜🔆

🌺🌿🌺🌿🌺🌿🌺🌿🌺🌿🌺

त्याग, बलिदान, सेवा और समर्पण भाव के उत्तम उदाहरण तेरापंथ धर्मसंघ के श्रावकों का जीवनवृत्त शासन गौरव मुनि श्री बुद्धमलजी की कृति।

📙 *'नींव के पत्थर'* 📙

📝 *श्रंखला -- 24* 📝

*विजयचंदजी पटवा*

*पैसा और श्रावक*

पटवाजी धर्म प्रचार में काफी रुचि रखते थे। जहां कहीं अवसर देखते, वहां वे अवश्य ही धार्मिक चर्चा छोड़ देते। दूसरे व्यक्तियों को अपनी बात समझाने में वे निपुण थे। सैकड़ों व्यक्तियों को उन्होंने धार्मिक बनाया था। उनकी उस प्रवृत्ति पर विरोधियों ने लांछन लगाया कि पटवाजी पैसे वाले व्यक्ति हैं, अतः लोगों को पैसा देकर तेरापंथी बना रहे हैं।

पटवाजी ने जब यह बात सुनी तो हंसकर बोले— “क्या उनके श्रावक इतने कच्चे हैं कि पैसे के साधारण से प्रलोभन में फंस जाते हैं? मैं तो श्रद्धा और आचार का ज्ञान करा कर ही श्रावक बनाता हूं। पैसा देकर बनाए हुए श्रावक आखिर टिकेंगे कब तक? जब कोई मेरे से अधिक पैसे देने वाला मिलेगा तब उन्हें पलटते भी देर नहीं लगेगी। मैं ऐसा मूर्ख व्यापारी नहीं हूं कि अपने पैसे निरर्थक गंवाऊं।”

स्वामीजी को जब उस लोक कथन का पता लगा तो उन्होंने कहा— “यदि उनके श्रावक रुपयों के लोभ में धर्म छोड़ देते हैं तो यही सिद्ध होता है कि इतने वर्षों में उन्होंने उनके मंतव्य को कुछ भी नहीं समझा। ऐसी स्थिति में शेष श्रावकों का टिक पाना भी कठिन ही समझना चाहिए।”

*मौन भी उत्तर*

पटवाजी की धार्मिक दृढ़ता बड़ी गजब की थी। दूसरा उन्हें भ्रांत करने के लिए सौ बातें ही क्यों न करता रहे, परंतु वे उसके प्रभाव में नहीं आते थे। आवश्यकता होने पर उत्तर देने में वे जितने निपुण थे, उतने ही मौन रहने में भी। जिस बात में उन्हें कोई लाभ दृष्टिगत नहीं होता, उसे वे बहुधा मौन रहकर ही टाल देते।

एक बार मुनि चंद्रभाणजी जो कि तेरापंथ से पृथक् होकर आए थे, पटवाजी से मिले, उनके सम्मुख उन्होंने बहुत सी निंदात्मक बातें कहीं। पटवाजी चुपचाप सुनते रहे। वापस कोई उत्तर नहीं दिया। उनकी किसी बात का उन्होंने खंडन भी नहीं किया। उस समय जो व्यक्ति उनके पास बैठे थे, उन्हें बड़ा आश्चर्य हुआ। उन्होंने उनके मौन का गलत अर्थ लगाया। वे समझे कि पटवाजी चंद्रभाणजी से सहमत हैं। कालांतर में जब स्वामीजी वहां पधारे तो कुछ व्यक्तियों ने पटवाजी की वह बात शिकायत के रूप में उनके सम्मुख रखी। स्वामीजी ने सारी बातें सुन लीं, परंतु पटवाजी से न तो कुछ पूछा और न कुछ कहा। उन्होंने सोचा कि यदि मन में कोई शंका होगी तो वे अवश्य पूछ लेंगे। पटवाजी ने उस विषय में कभी कोई बात नहीं चलाई।

स्वामीजी जब वहां से विहार करने को तैयार हुए तब एक दिन पहले उन्होंने पटवाजी से कहा— 'मैंने सुना है, चंद्रभाणजी ने तुम्हें बहुत सी निंदात्मक बातें कही थीं। क्या तुम्हें उसके विषय में कुछ पूछना है?'

पटवाजी बोले— 'कुछ भी नहीं पूछना। मन में कोई शंका नहीं है तब पूछूं भी तो क्या? उन्होंने जो कुछ कहा, वह मैंने सुन लिया। मैं जानता हूं कि जो व्यक्ति अनंत सिद्धों की साक्षी से किए हुए अपने प्रत्याख्यानों को तोड़कर यहां आया है, वह झूठ बोलने में कोई संकोच नहीं करेगा। प्रतिवाद करता तो मेरा और अधिक समय नष्ट होता। मेरा मौन भी उनके लिए ऐसा सबल उत्तर सिद्ध हुआ कि उन्हें दूसरी बार आने का साहस ही नहीं हुआ।

*विजयचंदजी पटवा को स्वामीजी ने क्षायक सम्यक्त्वी क्यों माना...?* जानेंगे और प्रेरणा पाएंगे... हमारी अगली पोस्ट में... क्रमशः...

प्रस्तुति --🌻तेरापंथ *संघ संवाद*🌻
🌺🌿🌺🌿🌺🌿🌺🌿🌺🌿🌺

News in Hindi

👉 अहिंसा यात्रा के बढ़ते कदम

👉 पूज्यप्रवर अपनी धवल सेना के साथ विहार करके "पानागढ़" पधारेंगे

👉 आज का प्रवास - पानागढ़

प्रस्तुति - तेरापंथ *संघ संवाद*

Source: © Facebook

Video

Source: © Facebook

*आचार्य श्री महाप्रज्ञ जी* द्वारा प्रदत प्रवचन का विडियो:

👉 *विषय - ध्यान और मंत्र शक्ति भाग - 1*

👉 *खुद सुने व अन्यों को सुनायें*

*- Preksha Foundation*
Helpline No. 8233344482

संप्रेषक: 🌻 तेरापंथ *संघ संवाद* 🌻

👉 प्रेक्षा ध्यान के रहस्य - आचार्य महाप्रज्ञ

प्रकाशक - प्रेक्षा फाउंडेसन

📝 धर्म संघ की तटस्थ एवं सटीक जानकारी आप तक पहुंचाए
🌻 तेरापंथ *संघ संवाद* 🌻

Source: © Facebook

Source: © Facebook

Share this page on:
Page glossary
Some texts contain  footnotes  and  glossary  entries. To distinguish between them, the links have different colors.
  1. Chennai
  2. Lakshmi
  3. Mahasabha
  4. Mandya
  5. Nakoda
  6. Preksha
  7. Shanti Nagar
  8. Terapanth
  9. Terapanth Network
  10. Terapanthis
  11. अपभ्रंश
  12. आचार्य
  13. आचार्य महाप्रज्ञ
  14. ज्ञान
  15. दर्शन
  16. भाव
  17. स्मृति
Page statistics
This page has been viewed 601 times.
© 1997-2024 HereNow4U, Version 4.56
Home
About
Contact us
Disclaimer
Social Networking

HN4U Deutsche Version
Today's Counter: