14.11.2017 ►STGJG Udaipur ►News

Published: 14.11.2017

News in Hindi

*महज 1 रुपये में शुद्ध एंव सात्विक भोजन, जैन नवयुवक मंडल सूरत (जैनम) के "मॉर्निंग हिरोज" का अनूठा प्रयास*
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~

*दुनिया मे जहां अमीरी व समृद्धि भरी सौगात से लोग खुश-खुशहाल है तो वहीं दूसरी औऱ भूख, गरीबी, बेरोजगारी आदि पीड़ाओं से करोड़ों-करोड़ों लोग ग्रसित भी हैं, वे दुःख व वेदना के चलते असीमित कष्ट भोग रहे हैं, लेकिन इस दुनिया में परोपकारी वृति के तथा दूसरों के दुःख-दर्द को समझने वाले नेक दिल इंसान तथा संस्थाएं जब तक मौजूद हैं, तब तक उन दुखियारे लोगों के लिए उम्मीद भरी एक किरण बनी हुई हैं, इस बाल दिवस पर सूरत में जैन नवयुवक मंडल (जैनम) द्वारा विकसित नवीनतम उपक्रम "मॉर्निंग हिरोज" के बैनर तले सेवा कार्यों का एक अनूठा प्रयास देखा गया। पिछले 23 वर्षों से मानवीय एंव समाज सेवा में अनवरत रूप से जुटे इस सेवाभावी संगठन के युवाओं ने पीड़ित मानवता के सेवा की एक ऐसी मिसाल प्रस्तुत की है कि उनकी ये योजना भूख व गरीबी से पीड़ित लोगों के दुःख-दर्द को हल्का करने में सहायक बनेगी, यह सर्व विदित हैं कि इंसान की मूलभूत आवश्यकताओं में रोटी कपड़ा व मकान का समावेश हैं, गरीबों, वंचितों के लिए इस महंगाई के दौर में अपने स्वयं का आशियाना खरीदना तो एक सपना तो है ही, तथा साथ ही साथ ये मुश्किल भी नही बल्कि दुर्भर भी हैं, कपड़ा तो फिर भी पैबंद लगा कर या फटा-पुराना पहना जा सकता हैं, लेकिन पेट की आग को शांत करने हेतु रोटी-चटनी की महती आवश्यकता रहती हैं, इसे नही रोका जा सकता, भुखमरी की समस्या के निदान हेतु जो प्रयास जैनम के इन मॉर्निंग हिरोज ने किए हैं अगर हर गांव, हर कस्बे व हर शहर में विभिन्न व्यक्तियों व संगठनों द्वारा हो जाए तो भुखमरी की समस्या का काफी हद तक निराकरण किया जा सकता हैं, "जेनम" के "मॉर्निंग हिरोज" ने आगामी एक वर्ष के लिए प्रति रविवार को सूरत से 15-20 किलोमीटर दूरी के विभिन्न स्लम विस्तारों में 200-200 लोगों को महज 1 रुपये में सात्विक एंव पौष्टिक भोजन पैकेट उपलब्ध कराए जाएंगे, जैनम अध्यक्ष श्री विमल बालड़ के अनुसार एक रुपये की जो नाम मात्र की राशि निर्धारित की गई हैं वो महज एक औपचारिकता भर ही हैं, ताकि किसी को ये महसूस न हो कि वे निःशुल्क रूप से भोजन पैकेट प्राप्त कर रहे हैं, हालांकि बिना एक पैसा दिए भी ये भोजन पैकेट उपलब्ध रहेंगे, जेनम के मंत्री श्री भरत विनायकिया ने बताया कि फ़िलहाल 54 सप्ताहों यानी आगामी एक वर्ष के दौरान प्रत्येक रविवार को अलग-अलग स्लम व झुग्गी-झोपड़ी भरे विस्तारों में जेनम द्वारा संचालित ये फूड वेन पहुंचेगी औऱ महज 1 रुपये में भोजन के पैकेट उपलब्ध कराएगी, हर रविवार को दिए जाने वाले इन भोजन पैकेटों में अलग-अलग किस्म की सामग्री होगी, जिसमें कभी सब्जी-पूड़ी तो कभी इडली व चटनी तो कभी कुछ और और तरह की खाद्य सामग्री होगी, इस महत्व पूर्ण योजना के शुभारम्भ के दिन ये फूड वेंन जिस विस्तार में पहुंची तथा जो भोजन पैकेट बांटे गए उसमें 8 इडली, चटनी,सांभर व केले थे। यह उल्लखनीय हैं कि प्रति सप्ताह 200 भोजन पैकेट लेकर ये वेंन पहुंचेगी उस वेंन को दानदाता पादरू निवासी एंव सूरत प्रवासी श्री सुरेश कुमार जी श्री श्रीमाल परिवार की औऱ से भेंट की गई हैं, विशेष बिंदु यह भी हैं कि जब इस भोजन पैकेट के वितरण की योजना बनी तो उसके लिए कुल 54 सप्ताहों के लिए 54 सहयोगियों ने अपने अर्थ सहयोग के लिए अविलम्ब स्वीकृति दे दी, यह उल्लेखनीय हैं कि इस तरह की योजना का आगाज कुछ वर्षों पूर्व तेलंगाना के हैदराबाद शहर में पादरू जैन नवयुवक मंडल के युवाओं ने की थी, वहां इन युवाओं द्वारा प्रतिदिन महज 1 रु में दाल-चावल व इडली-वड़ा जैसे व्यंजनों के भोजन प्रतिदिन पैकेट वितरित किए जा रहे हैं। इस योजना की चर्चा देश भर में हो रही हैं, जेनम सदस्यों ने अभी इस योजना का आगाज किया हैं, भविष्य में सम्भावनाओं के आधार पर इस योजना का स्वरूप और भी विस्तृत किया जा सकता हैं। जैनम ने इस अवसर पर इसी अल्थान कम्युनिटी हॉल में मुस्कान-2 फन फेयर भी आयोजित किया, जहां अनाथ, मूक बघिर, एच आई वी ग्रस्त तथा फुटपाथ पर जीवन बसर करने वाले गरीब व जरूरतमंद 503 बच्चों को पंक्ति बद्ध बिठा कर सात्विक भोजन करवाया तथा खेलकूद व अन्य मनोरंजक गतिविधियों को अंजाम दिया गया। यह उल्लेखनीय हैं कि इससे पूर्व मुस्कान-1 में सैकड़ों गरीब बच्चों को भोजन परोस कर उन्हें गेम्स आदि खिलाये गए थे, जैनम ने अतीत में मालाणी-सिवांची के जैन युवाओं में खेल-कौशल के विकास हेतु विशाल स्तर पर क्रिकेट प्रतियोगिताएं आयोजित करवाई थी, तथा आगामी दिनों में खेल कुम्भ के आयोजन के माध्यम से किशोरों,युवाओं व युवतियों तथा महिलाओं की खेल प्रतिभा को तलाशा जाएगा। 1 रुपये में भोजन उपलब्ध कराने की योजना के शुभारम्भ अवसर पर जैनम सरंक्षक श्री भंवरलाल गुलेच्छा, समाजसेवी श्री सुरेश पोखरणा, नाकोड़ा सोश्यल ग्रुप के अध्यक्ष श्री रतनचंद गुलेच्छा, मंत्री श्री मूलचन्द विनायकिया, राजस्थान जैन सेवा समिति के अध्यक्ष श्री महेंद्र कांकरिया, मंत्री श्री जितेंद्र छाजेड़, तथा महावीर इंटरनेशनल को औऱ से मेरी स्वयं की उपस्थिति रही। इस अवसर पर उपस्थित 503 गरीब व जरूरतमंद बच्चों के मनोरंजन के उद्देश्य से लॉफ्टर कलाकार कंवरलाल ने अपनी प्रस्तुति दी, मुस्कान-2 के सफल आयोजन में संयोजक नीलेश चौरड़िया, व सह संयोजक अमित रांका की सराहनीय भूमिका रही, इसी तरह मॉर्निंग हिरोज के सफल आयोजन में संयोजक श्री कैलाश श्रीश्रीमाल व सह संयोजक श्री अरविंद जीरावला तथा पूरी टीम का प्रेरक योगदान रहा। कार्यक्रम का सफल संचालन श्री भरत विनायकिया ने किया। साधुवाद जेनम पदाधिकारी गण व सदस्य गणों तथा मॉर्निंग हिरोज को....*

Source: © Facebook

Sources

Source: © FacebookPushkarWani

Shri Tarak Guru Jain Granthalaya Udaipur
Categories

Click on categories below to activate or deactivate navigation filter.

  • Jaina Sanghas
    • Shvetambar
      • Sthanakvasi
        • Shri Tarak Guru Jain Granthalaya [STGJG] Udaipur
          • Institutions
            • Share this page on:
              Page glossary
              Some texts contain  footnotes  and  glossary  entries. To distinguish between them, the links have different colors.
              1. Guru
              2. Shri Tarak Guru Jain Granthalaya Udaipur
              3. Udaipur
              4. महावीर
              5. राजस्थान
              Page statistics
              This page has been viewed 270 times.
              © 1997-2024 HereNow4U, Version 4.56
              Home
              About
              Contact us
              Disclaimer
              Social Networking

              HN4U Deutsche Version
              Today's Counter: