11.11.2017 ►Media Center Ahinsa Yatra ►News

Published: 11.11.2017
Updated: 15.11.2017

News in Hindi:

अहिंसा यात्रा प्रेस विज्ञप्ति

दूसरी बार शांतिदूत के चरणरज पा निहाल हुआ आझापुर

  • वर्धमान में प्रवर्धमान अहिंसा यात्रा पहुंची वर्धमान जिले के आझापुर गांव
  • आबूझाटी से लगभग ग्यारह किलोमीटर का विहार कर आचार्यश्री पहुंचे आझापुर हाईस्कूल
  • आचार्यश्री ने उपस्थित श्रद्धालुओं को एकत्व की अनुप्रेक्षा कर मोह रूपी से पाप से बचने की दी पावन प्रेरणा
  • ग्रामीण बच्चों ने स्वीकार की अहिंसा यात्रा की संकल्पत्रयी

11.11.2017 आबूझाटी, वर्धमान (पश्चिम बंगाल):

खोती मानवता, बढ़ते अपराध, चरम पर पहुंच चुकी नशाखोरी और धर्म से विमुख होते लोगों के हृदय में मानवता के बीज अंकुरित करने, विकृत मानसिकताओं को आध्यात्मिकता का संपोषण देने, नशामुक्ति का संकल्प दिलाने और धर्म के मार्ग पर चलकर अपनी आत्मा और जीवन का कल्याण करने की प्रेरणा प्रदान करने के लिए जैन श्वेताम्बर तेरापंथ धर्मसंघ के एकादशमाधिशास्ता, भगवान महावीर के प्रतिनिधि, अहिंसा यात्रा के प्रणेता, शांतिदूत आचार्यश्री महाश्रमणजी अपनी अहिंसा यात्रा और धवल सेना के साथ वर्तमान में पश्चिम बंगाल की धरा को पावन बना रहे हैं। निरंतर प्रवर्धमान हो रही अहिंसा यात्रा वर्धमान जिले के गांवों में सद्भावना, नैतिकता और नशामुक्ति की अलख जगा रही है।

इन्हीं जनकल्याणकारी संकल्पों वाली अहिंसा यात्रा अपने प्रेणता आचार्यश्री महाश्रमणजी के साथ शनिवार की सुबह आबूझाटी से आझापुर के लिए प्रस्थित हुई। आचार्यश्री दिल्ली कोलकाता को जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या दो से होते हुए लगभग ग्यारह किलोमीटर का विहार कर वर्धमान जिले के आझापुर गांव पहुंचे। यह वहीं गांव जहां आचार्यश्री ने कोलकाता चतुर्मास के लिए कोलकाता पधारते समय भी अपने चरणकमल टिकाए थे। आज उसी गांव में लगभग पांच महीने में बाद आचार्यश्री अपनी धवल सेना के साथ पुनः पधार गए थे। अब इसे आझापुर के किस्मत का प्रतिफल कहें या कुछ और क्योंकि जहां श्रद्धालुओं के क्षेत्र अपने आराध्य के एकदिवसीय प्रवास के लिए भी तरस जाते हैं, वहीं आझापुर को बिन मांगे दूसरी पर महातपस्वी संत के चरणरज को प्राप्त करने का सुअवसर प्राप्त हो रहा था।

आझापुर हाईस्कूल प्रांगण में उपस्थित श्रद्धालुओं को आचार्यश्री ने अपने वचनामृत का पान कराते हुए कहा कि दुनिया में आदमी परिवार, समाज और देश में रहता है। उसका उनके प्रति लगाव का भाव होता है, लेकिन देखना यह आवश्यक होता है आदमी की अभिमुखता आत्मा की ओर है या पदार्थों की ओर। आदमी को दुनिया में रहते हुए भी ‘मैं अकेला हूं’ ऐसी अनुप्रेक्षा करे, फिर कोई सवाल यह भी है कि आदमी परिवार, समाज आदि के साथ रहते हुए भी अकेला कैसे हो सकता है? इसका उत्तर है कि आदमी अकेला जन्म लेता है, अकेला अपने कर्मों को पूर्ण करता है और अकेला ही मृत्यु को प्राप्त करता है। किसी भी मनुष्य के किसी भी क्रिया-कलाप में कोई सहयोगी नहीं होता। आदमी को अपने कर्मों का फल उसे स्वयं भोगना पड़ता है, इसलिए आदमी इस संसार में रहते हुए भी अकेला होता है।

आदमी को अकेलेपन की अनुप्रेक्षा करने से आदमी मोह से दूर हो सकता है और मोह के कारण होने वाले पापों से भी बच सकता है। जब आदमी यह समझ ले कि अपने किए कर्मों का फल स्वयं भोगना पड़ता है तो आदमी को अपने को पाप कर्मों से बचाने और धर्म के मार्ग पर आगे बढ़ने का प्रयास करना चाहिए। सम्यक् दृष्टि वाला मनुष्य अपने परिवार का भरण-पोषण इस प्रकार करता है, जैसे एक धाय माता बच्चे का पालन तो करती है लेकिन वह बच्चे के प्रति मोह नहीं करती, क्योंकि उसे पता होता है कि बच्चा उसका नहीं है। आदमी एकत्व की अनुप्रेक्षा कर अहंकार और मोह रूपी पापों से स्वयं को बचा सकता है और स्वयं को अध्यात्मिकता के क्षेत्र में आगे बढ़ा सकता है।

आचार्यश्री ने अपने समक्ष उपस्थित कुछ ग्रामीण बच्चों को अपने समीप बुलाया और उन्हें सद्भावना, नैतिकता और नशामुक्ति की पावन प्रेरणा प्रदान की और उन्हें अहिंसा यात्रा के संकल्पत्रयी प्रदान किया तो सरल हृदय से बच्चों ने भी महातपस्वी के श्रीमुख से प्राप्त हो रहे ज्ञान को ग्रहण कर आचार्यश्री का पावन आशीर्वाद भी प्राप्त किया।

location:

 


English [Google Translate]

Non-violence travel press release

For the second time, the chapatis of paithundas were found in azapur

  • Azapur High School, which reached Acharyashree, about eleven kilometers from Abujaishi
  • Acharyashree gave the impetus to the devotees present in the presence of unity and avoiding sin from temptation
  • The rural children have accepted the concept of non-violence

11.11.2017 Abujajati, Vardhman (West Bengal):

In the heart of human beings, rising crime, extreme drug addiction and religion, it sprouts the seeds of humanity in the heart of people, giving up the mentality of the spirituality, giving the will of disobedience and following the path of religion, the well being of the soul and the life. To provide the inspiration to do, Ekadashmadhyasta of Jain Shvetambar Teerapanth Dharma Sangh, representative of Lord Mahavir Neta, peacemaker Acharyashri Mahasrmnji are currently sacred arrested in West Bengal with its non-travel and bright army. Nonviolent nonviolent non-violence travels in the villages of Vardhaman district and is awaiting goodwill, morality, and intoxication.

The non-violence traveled with these philanthropic resolutions came to Apapurashi Mahasramanji with his inspiration on Saturday morning from Abujaati to Azapur. Acharyashree traveled around 11 km from National Highway connecting Delhi, Kolkata, and reached Azapur village of Vardhaman district. This is where the village where Acharyasree had lived in Kolkata during his time in Kolkata for the Kolkata Chaturmas. Today, in the same village, after approximately five months, the Acharyashree was re-established with his Dhaval army. Now call it a reward for the fate of Azapur or something else because where the area of ​​pilgrims crave for the one-day stay of their worship, while seeking the blessings of Azafur, the second person was getting the opportunity to get the stage of the hapless saints.

In the Azapur High School premises, Acharyashree gave her devotion to the devotees, saying that the man in the world lives in family, society and country. It has an attachment to their attachment, but to see it is necessary that man's aspect is toward the soul or towards the material. Even while living in the world, I am alone, do such an inappointment, then there is a question that how can man be alone even while living with family, society etc.? The answer is that man alone is born, alone fulfills his deeds and alone gets death. There is no associate of any human being in any activity. The man has to bear the fruits of his actions by himself, so the man is lonely even while living in this world.

Man's absence of loneliness can get away from the temptation and can also escape the sins caused by attachment. When a man realizes that the fruits of his actions have to be borne personally, then one should try to save himself from sinful deeds and move on the path of religion. A person with a viewpoint is raising his family in such a way as if a dhyaa mother follows the child but she does not love the child, because she knows that the child is not her. Man can save himself from the sins of ego and attachment by guarding unity, and can advance himself in the field of spirituality.

Acharyashri called some of the rural children present before him and gave them the inspiration of goodwill, morality and disenchantment and provided them with the determination of nonviolence, and by simple heart, the children also received knowledge from the heart of Mahatpu. He also received the holy blessings of Acharyashree.

Sources
I Support Ahimsa Yatra
Categories

Click on categories below to activate or deactivate navigation filter.

  • Jaina Sanghas
    • Shvetambar
      • Terapanth
        • Ahimsa Yatra
          • Share this page on:
            Page glossary
            Some texts contain  footnotes  and  glossary  entries. To distinguish between them, the links have different colors.
            1. Mahavir
            2. महावीर
            Page statistics
            This page has been viewed 289 times.
            © 1997-2024 HereNow4U, Version 4.56
            Home
            About
            Contact us
            Disclaimer
            Social Networking

            HN4U Deutsche Version
            Today's Counter: