07.11.2017 ►Media Center Ahinsa Yatra ►News

Published: 07.11.2017
Updated: 15.11.2017

News in Hindi:

अहिंसा यात्रा प्रेस विज्ञप्ति

हुगली पार कर अहिंसा यात्रा संग नव कीर्तिमान रचने को बढ़ चले ज्योतिचरण

  • मानवता के कल्याण को संकल्पित महातपस्वी आचार्यश्री महाश्रमण पहुंचे डानकुनी
  • लक्स कंपनी आचार्यश्री के चरणरज से हुई पावन, कंपनी के मालिक व परिजन इस कृपा से हुए अभिभूत
  • मन को निर्मल बनाने के लिए तपस्या का प्रयोग करने का आचार्यश्री ने दिया ज्ञान
  • अपनी किस्मत पर इतराए कंपनी मालिकों ने भी दी अपनी हर्षित भावाभिव्यक्ति
  • आदर्श साहित्य संघ के श्री केशव प्रसादजी को दी गई विदाई, आचार्यश्री ने दिया पावन आशीर्वाद

07.11.2017 डानकुनी, हुगली (पश्चिम बंगाल)ः

ऐतिहासिक कोलकाता चतुर्मास सुसम्पन्न कर जन कल्याण को निकले जैन श्वेताम्बर तेरापंथ धर्मसंघ के एकादशमाधिशास्ता, भगवान महावीर के प्रतिनिधि, मानवता के मसीहा आचार्यश्री महाश्रमणजी के ज्योतिचरण एक बार पुनः गतिमान हो चुके हैं नव कीर्तिमान की स्थापना को और जन-जन में सद्भावना, नैतिकता और नशामुक्ति की लौ को जागाने को।

मंगलवार को अखंड परिव्राजक आचार्यश्री महाश्रमणजी के ज्योतिचरण कोलकाता उत्तर कोलकाता स्थित खालसा सीनियर सेकेण्ड्री स्कूल से विहार कर हुगली नदी पर बने पुल को अपने चरणरज से पावन बनाते हुए इस पर स्थित हुगली जिले के डानकुनी में स्थित लक्स इंडस्ट्रीज लिमिटेड में पधारे। महासंत के आगमन को लोकर पूरा लक्स परिवार अति उत्साहित नजर आ रहा था। लगभग दस बजे महातपस्वी आचार्यश्री महाश्रमणजी के चरणरज कंपनी के मुख्य द्वार तक पहुंचे तो कंपनी के मालिक परिवार सहित सभी कर्मचारियों को कार्यकर्ताओं को मानों ऐसी अमूल्य निधि प्राप्त हो गई, जो शायद उन्हें अब तक के जीवन में अप्राप्त थी। आचार्यश्री कंपनी परिसर के भीतर बने बील्डिंग में आज का प्रवास किया।

परिसर में ही बने प्रवचन पंडाल में उपस्थित श्रद्धालुओं को आचार्यश्री ने पावन आशीर्वाद प्रदान करते हुए कहा कि आदमी के जीवन में स्वच्छता का बहुत महत्त्व होता है। आदमी स्वच्छ होने के लिए नहाता है, दांत साफ करता है और भी विभिन्न प्रकार से बाहर की साफ-सफाई करता है। जैसे बाहर की सफाई और स्वच्छता का अपना महत्त्व होता है, उसी प्रकार भीतर की स्वच्छता का भी बहुत ज्यादा महत्त्व होता है। तन के साथ मन की सफाई का अति महत्त्व है। आत्मा की सफाई तपस्या के द्वारा की जा सकती है। कितने-कितने जन्मों के पाप रूपी मैल को आत्मा से उतारने के लिए तपस्या की आवश्यकता होती है। जिस प्रकार तेज हवा सघन बादलों को छिन्न-भिन्न कर देती है, उसी प्रकार तपस्या के प्रभाव से पाप नष्ट हो जाते हैं।

शरीर, वाणी और मन की प्रवृत्ति शुभ योग में हो, तो वह तपस्या होती है। तपस्या में विभिन्न प्रकार की तपस्या होती है। भोजन का परित्याग करना भी तपस्या है। इन्द्रियों का संयम करना तपस्या है। ध्यान लगाना, स्वाध्याय करना आदि भी तपस्या का एक माध्यम है। तपस्या के द्वारा आदमी अपनी आत्मा से चिपके पाप रूपी मैल को साफ कर आत्मा को निर्मल बनाने का प्रयास कर सकता है। आचार्यश्री ने आदमी को कठिनाइयों में भी समता धारण करने की पावन प्रेरणा प्रदान की। मंगल प्रवचन के उपरान्त आचार्यश्री ने अहिंसा यात्रा की अवगति प्रदान कर लोगों को अहिंसा यात्रा के संकल्पों को स्वीकार करने का आह्वान किया तो इस कंपनी के मालिक श्री अशोक तोदी उपस्थित अन्य पारिवारिकजनों सहित कंपनी के कर्मियों ने हर्षित मन से आचार्यश्री से अहिंसा यात्रा के तीनों संकल्पों को स्वीकार किया।

आचार्यश्री की इस कृपा से अभिभूत कंपनी के मालिक श्री सुरेश गोयल, श्री अशोक तोदी, श्रीमती पद्मा सरावगी ने अपनी भावाभिव्यक्ति दी और आचार्यश्री की यात्रा की मंगलकामना की। वहीं आचार्यश्री की मंगल सन्निधि में आदर्श साहित्य संघ में लंबी सेवा देने के उपरान्त निवृत्त हुए श्री केशव प्रसाद चतुर्वेदी को आदर्श साहित्य संघ के अध्यक्ष श्री विवेक कठौतिया ने उन्हें स्मृति चिन्ह और चेक प्रदान किया। साथ ही उनके बारे में अपनी विचाराभिव्यक्ति दी। मुनिश्री विश्रुतकुमारजी ने भी उनके कर्तृत्व पर प्रकाश डाला। श्री केशव प्रसाद चतुर्वेदी ने अपनी भावाभिव्यक्ति दी। आचार्यश्री ने उन्हें पावन आशीर्वाद प्रदान किया।



English [Google Translate]

Non-violence travel press release

Astrologer crossed the Hooghly crossing the non-violence and creating a new record

  • Manpati Acharyashri Mahasaman reached the conception of the welfare of humanity
  • Life company Acharyashree's Chanaraj Pavan, the owner and family of the company got overwhelmed with this grace
  • The teacher gave the knowledge to use the penance to make the mind pure.
  • All the company owners on their luck have also given their heartfelt expressions
  • Adeshary Sahitya's farewell to Shri Keshav Prasadji, Acharya Shri gave holy blessings

07.11.2017 Dankuni, Hooghly (West Bengal):

Historical Kolkata Chatmasas, the Jain Shvetambar Teerapanth Dharmasangha Ekadashamadhasta, representative of Lord Mahavir, the humanity's messiah Acharyashri Mahishramji's Jyoticharan has once again re-established the establishment of new record and goodwill, morality and democracy in public. To wake the flame

On Tuesday, the Jyoticharan of Akharyashree Mahasamaranji of Akharyashree Maha Shramanji, on the eve of the Khalsa Senior Secondary School located in North Calcutta, made the bridge over the Hooghly river, making it holy with its feet and flowing in Lux Industries, located in Dankuni, Hooghly district. The entire Lux family was very excited about the arrival of the Mahasanta. At about ten o'clock, the head of the Acharyashri Mahasamaniji reached the main gate of the company, and all employees, including the owner's family, got workers to receive such priceless funds, which may have been unforeseen in their lives so far. Today's stay in Bealing made within the Acharya Shree Company premises.

While giving a holy blessing to the devotees present in the campus, Pandey said that cleanliness is very important in the life of a man. The man baths to clean, cleans teeth, and also cleans out the outside of various ways. As cleanliness and hygiene have their own importance, in the same way, the sanctity of inner is also of great significance. Cleanliness of mind with tan is of utmost importance. The cleaning of the soul can be done through penance. To get rid of the sins of so many births, you need penance. Just as fast wind disperses intensive clouds, in the same way, sin is destroyed by the influence of penance.

If the tendency of body, speech and mind is in auspicious yoga, then it is austerity. There is a variety of penance in penance. Abandoning food is also austerity. To make restraint of the senses is austerity. Meditation, doing self-meditation, etc. is also a medium of penance. By austerity man can try to cleanse the soul by cleansing the filth of sin stuck to his soul. Acharyashree gave man the inspiration to put equality in difficulties too. After the discussion of the mangal, Acharyashri called upon the people to accept the nonviolence of non-violence and accept the resolutions of non-violence, then the employees of this company, Shri Ashok Tody, present and other family members of the company, with heartily, received the three resolutions of the journey from Acharyashree to non-violence Accepted

The owner of the company overwhelmed by the grace of Acharyashree, Shri Suresh Goyal, Shri Ashok Todi, Smt. Padma Sarawagi gave his brother-in-law and requested Mangachamna to visit Acharyashree. At the same time, Shri Keshav Prasad Chaturvedi, who retired after giving long service to the ideal literature association in Acharyashree's mangal sannidhi, Mr. Vivek Kathautia, President of Adarsh ​​Sahitya Sangha gave him a memento and check. He also gave his thoughts about them. Munishri Vishootkumarji also highlighted his skills. Shri Keshav Prasad Chaturvedi gave his brother-in-law Acharyashree gave him holy blessings.

Sources
I Support Ahimsa Yatra
Categories

Click on categories below to activate or deactivate navigation filter.

  • Jaina Sanghas
    • Shvetambar
      • Terapanth
        • Ahimsa Yatra
          • Share this page on:
            Page glossary
            Some texts contain  footnotes  and  glossary  entries. To distinguish between them, the links have different colors.
            1. Mahavir
            2. अशोक
            3. महावीर
            Page statistics
            This page has been viewed 386 times.
            © 1997-2024 HereNow4U, Version 4.56
            Home
            About
            Contact us
            Disclaimer
            Social Networking

            HN4U Deutsche Version
            Today's Counter: