07.10.2017 ►Media Center Ahinsa Yatra ►News

Published: 07.10.2017
Updated: 15.11.2017

News in Hindi:

अहिंसा यात्रा प्रेस विज्ञप्ति
महाश्रमण विहार हुआ गुलजार, बाह्य प्रवास के बाद लौटे महातपस्वी महाश्रमण

  • -पंच महाव्रत और अणुव्रत का आचार्यश्री ने किया सूक्ष्म विवेचन 
  • -आचार्यश्री ने ‘तेरापंथ प्रबोध’ आख्यान का सरसशैली में किया वर्णन
  • -आचार्यश्री की सन्निधि में पहुंचे आरएसएस के पूर्व प्रचारक व विद्या भारती के राष्ट्रीय महासचिव
  • -आचार्यश्री की मंगल सन्निधि में प्रदान किए गए ‘प्रेक्षा गौरव’ व ‘जीवन-विज्ञान सेवी’ सहित अन्य सम्मान

07.10.2017 राजरहाट, कोलकाता (पश्चिम बंगाल)ः

कोलकाता के राजरहाट स्थित ‘महाश्रमण विहार’ से छह अक्टूबर को एक दिवसीय कोलकाता शहर के साॅल्टलेक में एक दिवसीय प्रवास के उपरान्त शनिवार को जब जैन श्वेताम्बर तेरापंथ धर्मसंघ के एकादशमाधिशास्ता, भगवान महावीर के प्रतिनिधि, अहिंसा यात्रा के प्रणेता, शांतिदूत आचार्यश्री महाश्रमणजी वापस चतुर्मास प्रवास स्थल पधारे तो महाश्रमण विहार आचार्यश्री महाश्रमण के चरणरज को पाकर गुलजार हो उठा। एकबार फिर से चतुर्मास प्रवास स्थल में नव उत्साह, नवीन ऊर्जा, नवीन शक्ति का संचार हो गया। आचार्यश्री ने ‘अध्यात्म समवसरण से निर्धारित समय से आगमाधारित अपना मंगल प्रवचन प्रदान किया। वहीं आचार्यश्री के दर्शन को पहुंचे राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के पूर्व प्रचारक और विद्या भारती के राष्ट्रीय महासचिव श्री अवनीश भटनागर ने भी आचार्यश्री के मंगल प्रवचन के उपरान्त अपनी विचाराभिव्यक्ति दी और आचार्यश्री से पावन आशीर्वाद भी प्राप्त किया। आचार्यश्री के पावन सन्निधि में जैन विश्वभारती द्वारा ‘प्रेक्षा गौरव’ व ‘जीवन-विज्ञान सेवी’ पुरस्कार सहित अन्य सम्मान भी लोगों को प्रदान किए गए। आचार्यश्री की कृति ‘सुखी बनो’ पुस्तक का बंगाली अनुवाद की पुस्तक भी श्रीचरणों में अर्पित की गई।

    शुक्रवार को ब्रह्म मुहूर्त में पावन प्रवचन के उपरान्त आचार्यश्री जब एक दिवसीय प्रवास के चतुर्मास प्रवास स्थल से विहार किया तो अपने आराध्य की अनुपस्थिति पाकर मानों सुना-सुना सा हो गया था। कहा जाता है जैसे मंदिर में भगवान न तो मंदिर का कोई औचित्य नहीं होता और मंदिर वैभवविहीन लगता है उसी प्रकार आचार्यश्री के प्रस्थान से महाश्रमण विहार सबकुछ होते हुए भी वैभवविहीन नजर आ रहा था। शनिवार की सुबह जैसे ही महाश्रमण विहार में आचार्यश्री का पुनरागमन हुआ तो मंदिर में भगवान के लौटते ही इस नवीन तीर्थ स्थल मानों समस्त वैभव सम्पन्न हो गया और पूरा परिसर गुलजार हो उठा।

    आचार्यश्री ने अध्यात्म समवसरण से अपना पावन प्रवचन प्रदान करते हुए ‘ठाणं’ आगम के पांचवें स्थान में वर्णित पंच महाव्रतों व अणुव्रत का सूक्ष्म विवेचन करते हुए कहा कि पांच महाव्रत सर्वप्रणातिपातविरमण, सर्वमृषावादविरमण, सर्वअदत्तादानविमरण, सर्वमैथुनविरमण तथा सर्वपरिग्रहविरमण की बात बताई गई है। मूल शब्द तो व्रत है, किन्तु उसके आगे महा विशेषण जुड़ जाने से महाव्रत हो गया। अणव्रत और महाव्रत में आचार्यश्री ने अंतर का विवेचन करते हुए कहा कि जीवन भर के लिए तीन कर्ण तीन योग से व्रतों का अनुपालन महाव्रत और कुछ समय के लिए आंशिक रूप में उन व्रतों का अनुपालन अणुव्रत है। साधु पांच महाव्रत धारण करने वाले होते हैं। साधु अनगार धर्म का पालन करने वाले होते हैं तथा श्रावक अगार धर्म का पालन करने वाले और अणुव्रत को स्वीकार करने वाले होते हैं। साधु और श्रावक दोनों को रत्नों की माला बताया गया है। साधु रत्नों की बड़ी और मोटी माला तथा श्रावक रत्नों की छोटी माला के होता है। आचार्यश्री ने पंच महाव्रतों की का विस्तार से वर्णन किया। इसके उपरान्त आचार्यश्री ‘तेरापंथ प्रबोध’ आख्यान शृंखला के अंतर्गत द्वितीय आचार्यश्री भारीमाल के शासनकाल का वर्णन किया।

    आचार्यश्री की मंगल सन्निधि में पहुंचे आरएसएस के पूर्व प्रचारक और विद्या भारती के राष्ट्रीय महासचिव श्री अवनीश भटनागर ने आचार्यश्री के दर्शन कर अपनी भावाभिव्यक्ति देते हुए कहा कि मैं परम सौभाग्यशाली हूं कि आज मुझे आज जैसे महातपस्वी की मंगल सन्निधि प्राप्त हुई। आचार्यश्री की कृति ‘सुखी बनो’ का बंगाली भाषा रूपांतरित पुस्तक ‘सुखी होउ’ को जैन विश्वभारती के अध्यक्ष श्री रमेशचंद बोहरा सहित अन्य ने आचार्यश्री के समक्ष लोकार्पित किया। जैन विश्वभारती की ओर से प्रेक्षाध्यान में सराहनीय कार्य करने वाले स्व. धर्मानंदजी जैन लुणिया को प्रेक्षा गौरव तथा जीवन-विज्ञान के क्षेत्र में योगदान देने हेतु श्री दवीलाल कोठारी को ‘जीवन-विज्ञान सेवी’ सम्मान जैविभा के अध्यक्ष व अन्य पदाधिकारियों द्वारा प्रदान किया गया।

English [Google Translate]

Non-violence travel press release
Mahasamam Vihar Hua Gulzar, returned after the exterior mahapatu Mahasamana

  • Panch Mahavrat and Anuravrata's Acharya Shree did the subtle explanation
  • Acharyashree narrated the story of 'Tharapanth Prabodh' narrative
  • Former RSS preacher and National General Secretary of Vidya Bharti, who arrived at the summit of Acharyashree
  • Awards honors including 'Praxterity Gaurav' and 'Life Sciences Savi' provided in Aacharya Shri's Mangal Sananidhi


07.10.2017 Rajarhat, Kolkata (West Bengal):

On Saturday, one day after a one-day stay in Salt Lake, Kolkata, on October 6, from 'Mahasamaran Vihar', located at Rajharhat, Kolkata, on the eve of Jain Shvetambar Teerapanth Dharmasangha's Ekadashamshasta, representative of Lord Mahavira, Principal of Ahimsa Yatra, peace bearer Acharyashree Mahasraman ji back Chaturmas travel When the place was reached, the Mahasamana Vihar Acharyashree Mahasaman's Chanrapraj was overwhelmed. Once again in the Chaturmas migration site, there was communication of new enthusiasm, new energy, new power. Acharyashree gave his Mangal discourse "Spiritual Sankarshan" from time immemorial. At the same time, the former National Advisor of the National Self-Service Association and Shri Avniesh Bhatnagar, National General Secretary of Vidya Bharati, gave their thoughts after the discussion of Acharyashri's Mangal discourse and also received holy blessings from Acharyashree. Other honors, including 'Adhiksha Gaurav' and 'Jeevan Shikwani Savvy' Award, were given to the people by Jain Vishwabharati in the sacrament of Acharyashri. The book of Bengali translation of Acharyashri's work 'Sukhni Bano' was also presented in the book.

After the holy discourse in Brahma Muhurat on Friday, Acharyashree walked away from the Chaturmas migration spot of one-day migration, after hearing the absence of his adoration, it was heard and heard. It is said that in the temple there is no justification of God in the temple, and the temple seems to be splendid, in the same way Mahashrama Vihar was seen to be superficial even after the departure of Acharyashree. As soon as the Acharya Shri returned to Mahashram Vihar on Saturday morning, as soon as God returned to the temple, this new pilgrimage place was completed and all the complexity became buzzing.

While giving a dignified discourse of Panchavati Mahavratta and Atavrvrat in the fifth place of 'Thanan' Agum, Acharyashri said that the matter of five Mahavrut Sarvaparanativatviraman, Sarvashrishavadviraman, Sarvarathatavadananimaran, Sarvamathevanviraman and Sarvarabhagra Varmaan has been reported. The original word is fast, but Mahavrata got involved with the great adjectives before it. In Anvrat and Mahavrata, Acharyashree explained the difference and said that for the whole of life, three Karns comply with the vows of three yagya, Mahavrat and for some time the compliance of those vows is partly inherent. Sages are the five Mahavrut holders. The Sadhus are the followers of Angar Dharma and Shravak Agar is the one who follows the religion and accepts the atomic religion. Both sadhu and shravakara are said to be the gems of gems. Sage gems have large and thick beads and shravak gems of small beads. Acharyashri described in detail the five great men. After this, Acharyashree described the reign of Second Acharyashree Heavyaval under the 'Terapanth Prabodh' narrative series.

Mr. Avniesh Bhatnagar, former RSS pre-campaigner, and the National General Secretary of Vidya Bharati, who arrived in Mangal Sananidhi, said, "I am very fortunate that today I received the Mangal Sanknitt of Mahapatwas like today. Others, including Mr. Ramesh Chand Bohra, President of Jain Vishwabharati, 'Shukhi Hau', translated Bengali language adaptation of 'Achari Bano', Acharyashri's work, was inaugurated by Acharya Shri. Jain Vishwabharati's self-respecting work in auditorium To make Dharmandaji Jain Luniya a contribution to the field of field glory, Mr. Dwilal Kothari was given the honorary title 'Life Sciences' by the president and other office bearers of Jivibha.

Sources
I Support Ahimsa Yatra
Categories

Click on categories below to activate or deactivate navigation filter.

  • Jaina Sanghas
    • Shvetambar
      • Terapanth
        • Ahimsa Yatra
          • Share this page on:
            Page glossary
            Some texts contain  footnotes  and  glossary  entries. To distinguish between them, the links have different colors.
            1. Mahavira
            2. महावीर
            Page statistics
            This page has been viewed 376 times.
            © 1997-2024 HereNow4U, Version 4.56
            Home
            About
            Contact us
            Disclaimer
            Social Networking

            HN4U Deutsche Version
            Today's Counter: