30.09.2017 ►Media Center Ahinsa Yatra ►News

Published: 01.10.2017
Updated: 15.11.2017

News in Hindi:

अहिंसा यात्रा प्रेस विज्ञप्ति
अपरिमेय व शुद्ध मति दूसरों का भी कर सकती है कल्याण: आचार्यश्री

  • -मति (बुद्धि) के विकास के हिसाब से चार प्रकार की मति का आचार्यश्री ने किया वर्णन
  • -घड़ा, गड्ढ़ा, तालाब व समुद्र के मापक से बुद्धि का मापन कर आचार्यश्री ने किया विवेचन
  • -लोगों को अपनी बुद्धि को अपरिमेय बनाने और दूसरों के कल्याण में लगाने की पावन प्रेरणा
  • -लन्दन के जै.वि.भा. से पीचडी कर गुरु सन्निधि में पहुंची समणी प्रतिभाप्रज्ञा, प्राप्त किया आशीर्वाद

30.09.2017 राजरहाट, कोलकाता (पश्चिम बंगाल)ः

जैन श्वेताम्बर तेरापंथ धर्मसंघ के देदीप्यमान महासूर्य, भगवान महावीर के प्रतिनिधि, मानवता के मसीहा, अहिंसा यात्रा प्रणेता आचार्यश्री महाश्रमणजी ने शनिवार को अध्यात्म समवसरण में उपस्थित श्रद्धालुओं को अपने ज्ञान का विकास करने और शुद्धता के साथ उसका उपयोग करते हुए दूसरों का भी कल्याण करने का प्रयास करने की पावन प्रेरणा प्रदान की। साथ ही आचार्यश्री ने लोगों को नशामुक्त बनने कर अपने जीवन को सुखमय बनाने का भी ज्ञान प्रदान किया। वहीं लन्दन स्थित जैन विश्वभारती से पीएचडी कर गुरु सन्निधि में पहुंची समणी प्रतिभाप्रज्ञाजी ने अपनी भावाभिव्यक्ति दी और पावन आशीर्वाद प्राप्त किया। उसके साथ समणी उन्नतप्रज्ञाजी और लंदन स्थित जैन विश्वभारती के ट्रस्टी श्री राजीव भाई शाह ने भी आचार्यश्री के समक्ष अपनी भावाभिव्यक्ति दी और पावन आशीर्वाद प्राप्त किया।

    शनिवार को महाश्रमण विहार स्थित अध्यात्म समवसरण में उपस्थित श्रद्धालुओं को अपनी अमृतवाणी का पान कराते हुए आचार्यश्री महाश्रमणजी ने कहा कि आदमी के जीवन में मति का अति महत्त्वपूर्ण स्थान होता है। आगमों में चार स्तर की मति का वर्णन किया गया है। पहली मति घड़े के पानी के समान मानी गई है। घड़े में अत्यंत अल्प मात्रा में पानी होता है अर्थात् वह अत्यल्प होता है, इसलिए ऐसा ज्ञान निम्न स्तर का होता है। इस स्तर को अत्यंत भी कहा जाता है। मति के दूसरे स्तर को गड्ढ़े के पानी के समान बताया गया है। इस स्तर के आदमी में घड़े की अपेक्षा गड्ढ़े थोड़ा पानी ज्यादा होता है, किन्तु वह भी स्तर बहुत उच्च कोटि का नहीं होता, उसे अल्प भी कहा जा सकता है। एक आदमी के पास मानों तालाब के समान ज्ञान है। ज्ञान के इस स्तर को बहुतर कहा जाता है। जिस प्रकार तालाब में कितना पानी समा जाता है, कितना पानी इकट्ठा कर लेता है, उसी प्रकार आदमी में इस स्तर का ज्ञान बहुतर होता है। ज्ञान के स्तर के सर्वोच्च कोटि समुद्र के समान की होती है। आदमी को अपने ज्ञान को समुद्र के पानी की तरह अपरिमेय बनाने का प्रयास करना चाहिए।

    आचार्यश्री ने पावन प्रेरणा प्रदान करते हुए कहा कि आदमी की मति विकसित हो, यह जीवन की अच्छी बात होती है। आदमी की मति समस्याओं की समाधायक बने, ऐसा प्रयास करना चाहिए। मति (बुद्धि) के साथ मोह कर्म का योग न हो तो बुद्धि शुद्ध रह सकती है और शुद्ध बुद्धि कल्याणकारी हो सकती है। शुद्ध बुद्धि अच्छा फल देने वाली तथा बुरे कार्यों से बचाने वाली हो होती है।

    आदमी को आग्रही नहीं, अनाग्रही बनने का प्रयास करना चाहिए। आग्रही आदमी अपनी बुद्धि द्वारा अपनी किसी भी बात को सच साबित करने के लिए झूठे तर्कों से स्थापित करने का प्रयास करता है। आदमी को अपने जीवन में लक्ष्य बनाने का प्रयास करना चाहिए कि उसकी बुद्धि किसी समस्या की समाधायक बनेगी, न कि किसी समस्या को पैदा करने वाली। आचार्यश्री ने अणुव्रत उद्बोधन सप्ताह में नशामुक्ति दिवस पर लोगों को नशामुक्त जीवन जीने की पावन प्रेरणा प्रदान की। आचार्यश्री ‘तेरापंथ प्रबोध’ आख्यान माला भी अनवरत जारी रखी और इस दौरान उदयपुर की घटना का वर्णन किया।
    वहीं लंदन में स्थापित जैन विश्वभारती के मुख्य ट्रस्टी श्री राजीभाई शाह ने आचार्यश्री के समक्ष अपनी भावाभिव्यक्ति दी। साथ ही लंदन स्थित इस संस्थान से पीएचडी कर लौंटी समणी प्रतिभाप्रज्ञाजी ने आचार्यश्री के प्रति श्रद्धासिक्त भावाभिव्यक्ति दी। उनकी सहवर्ती समणी उन्नतप्रज्ञाजी ने अपनी भावांजलि श्रीचरणों में अर्पित की।

English [Google Translate]

Non-violence travel press release
Karman: Acharyaree

  • According to the measurement of the intellect, the pothole, the pond and the ocean
  • People's inspiration to make their intellect irrelevant and put others in the welfare of others
  • J.V. From the pitch to the Guru Sannidhi, the Sambharya Pratibhyan, the blessings received

30.09.2017 Rajarhat, Kolkata (West Bengal):

Jain Shvetambar Teerapanth Dharam Sangh's magnificent mesmerizing, representative of Lord Mahavira, humanity's masahya, non-violence pilgrim, Acharyashri Mahasramanji, on Saturday, devotees present in Spiritual Sublimation to develop their knowledge and use them with purity to welfare others. Have a strong motivation to try. In addition, Acharyashree gave knowledge to people to make their life happy by becoming addicted to free. The London-based arrived in PhD master contiguity Jain Visva be Smni Pratibaprgyaji gave their self-expression and sacred blessings. His Smni Unntprgyaji and London-based Jain Visva trustee Rajiv Bhai Shah also received given their self-expression and sacred blessing before Acharyashri.

The Mahashraman Vihar present devotees spirituality Samavasarana Saturday choosing Pan your Amritwani the Acharyashri Mahasrmnji said that man is the most important place of Mati in life. The four levels of matrimony have been described in the projections. The first math has been treated like water from the pitcher. There is very little water in the pitcher i.e. it is minimal, so such knowledge is of low level. This level is also called extremely. The second level of maturity is said to be similar to pits of water. Pits than the pitcher in the level of the man some water is higher, but it is also level is not very high quality, can be regarded as low. A man has knowledge similar to that of a pond. This level of knowledge is called most. Just how much water gets absorbed in the pond, how much water is collected, so is the knowledge of this level in man. The level of knowledge is equal to the highest level of sea. The man should try to make his knowledge as irrational as the water of the sea.

Acharyashree gave a good inspiration and said that the development of a man's mind is a good thing of life. Man's opinion should be a solution to problems, should try it. If there is no yogic work with intellect (intellect), then the intellect can be pure and pure intellect can be welfareful. Pure wisdom is the one who gives good results and is able to save from evil deeds.

Man should not be insensitive, try to become anarchant. The intimidated man tries to establish his beliefs with false arguments to prove any truth to any of his words. The man should try to make a goal in his life that his intelligence will become a solution to any problem, and not a problem that creates a problem. Acharyashri gave inspiration to people to live a life of intoxicant on the Day of Insensible Day in the Annual Enlightenment Week. Aacharyaree 'Terapant Prabodh' was also continuously continuing in the narrative and described the incident of Udaipur during this time.

On the other hand, Mr. Rajibhai Shah, the Chief Trustee of Jain Vishwabharati, founded in London, gave his brother-in-law towards Acharyashree. As well as London-based PhD from the Institute Lunti Smni Pratibaprgyaji The self-expression per Sraddhasikt the Acharyashri. His conciliation team offered the advanced pradhanji in his Bhavanjali Shichriyan.

Sources
I Support Ahimsa Yatra
Categories

Click on categories below to activate or deactivate navigation filter.

  • Jaina Sanghas
    • Shvetambar
      • Terapanth
        • Ahimsa Yatra
          • Share this page on:
            Page glossary
            Some texts contain  footnotes  and  glossary  entries. To distinguish between them, the links have different colors.
            1. Ahimsa
            2. Ahimsa Yatra
            3. Guru
            4. I Support Ahimsa Yatra
            5. Karman
            6. Kolkata
            7. London
            8. Mahashraman
            9. Mahavira
            10. Math
            11. Non-violence
            12. Rajarhat
            13. Samavasarana
            14. Shvetambar
            15. Udaipur
            16. Vihar
            17. West Bengal
            18. अमृतवाणी
            19. ज्ञान
            20. महावीर
            Page statistics
            This page has been viewed 495 times.
            © 1997-2024 HereNow4U, Version 4.56
            Home
            About
            Contact us
            Disclaimer
            Social Networking

            HN4U Deutsche Version
            Today's Counter: