16.09.2017 ►Media Center Ahinsa Yatra ►News

Published: 16.09.2017
Updated: 15.11.2017

News in Hindi:

अहिंसा यात्रा प्रेस विज्ञप्ति
कार्य को निष्ठा तक पहुंचाने वाले व्यक्ति होता है उत्तम: आचार्यश्री महाश्रमण
-आचार्यश्री ने ‘ठाण’ आगम मंे वर्णित चार प्रकार के पुरुषों का किया वर्णन
-महातपस्वी की मंगल सन्निधि में अभातेयुप के 51 वे वार्षिक अधिवेशन का हुआ शुभारम्भ
-देश भर से पहुंचे युवाओं ने आचार्यश्री के मंगल प्रवचन से ली पावन प्रेरणा
-अभातेयुप द्वारा युवा गौरव, प्रतिभा पुरस्कार व युवा व्यक्तित्व पुरस्कार भी किए गए प्रदान
-पुरस्कार प्राप्तकर्ताओं ने दी अपनी भावनाओं की अभिव्यक्ति, प्राप्त किया आशीर्वाद
-जितो के प्रेसिडेंट पहुंचे मंगल सन्निधि में, अपनी अभिव्यक्ति के उपरान्त प्राप्त किया आशीर्वाद

16.09.2017 राजरहाट, कोलकाता (पश्चिम बंगाल)ः दुनिया में चार प्रकार के पुरुष होते हैं। कुछ शरीर से कृश और मनोबल से भी कृश होते हैं। कुछ शरीर से कृश और मनोबल से दृढ़ होते हैं। कुछ लोग शरीर से दृढ़ और मनोबल से कृश होते हैं तथा कुछ शरीर से भी दृढ़ और मनोबल से भी दृढ़ होते हैं। आदमी के जीवन में शरीर का बल अपेक्षित होता है तो मनोबल भी अपेक्षित होता है। आदमी शारीरिक रूप से स्वस्थ हो और मनोबल दृढ़ हो तो वह किसी भी कार्य को अच्छे से कर पाता है। दृढ़ मनोबल के साथ आदमी को अच्छे और आध्यात्मिक कार्य करने का प्रयास करे तो अपने जीवन को और अच्छा बना सकता है। उक्त प्रेरणा शनिवार को जैन श्वेताम्बर तेरापंथ धर्मसंघ के ग्यारहवें अनुशास्ता, भगवान महावीर के प्रतिनिधि, शांतिदूत, महातपस्वी आचार्यश्री महाश्रमणजी ने महाश्रमण विहार के अध्यात्म समवसरण में उपस्थित श्रद्धालुओं और अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के 51वें वार्षिक अधिवेशन में भाग लेने के लिए देश भर से पहुंचे युवाओं को प्रदान की। वहीं अभातेयुप ने आचार्यश्री के समक्ष अपने मंचीय कार्यक्रम का शुभारम्भ करते हुए आचार्यश्री के समक्ष युवा गौरव, आचार्य महाप्रज्ञ प्रतिभा पुरस्कार व आचार्य महाश्रमण युवा व्यक्तित्व पुरस्कार क्रमशः श्री अनिल सिंघवी, श्री राजीव दासोत व श्री विजय कोठारी को प्रदान किया। पुरस्कार प्राप्तकर्ताओं ने आचार्यश्री के सम्मुख अपनी भावाभिव्यक्ति दी और आचार्यश्री से आशीर्वाद प्राप्त किया। आचार्यश्री की मंगल सन्निधि में पहुंचे जितो के प्रेसिडेंट श्री शांतिलाल कुहार ने भी भावाभिव्यक्ति दी और पावन आशीर्वाद प्राप्त किया।

    शनिवार को आचार्यश्री ने अपनी मंगलवाणी से लोगों को मनोबल को मजबूत और दृढ़ रखने की पावन प्रेरणा प्रदान करते हुए कहा कि एक आदमी अपने जीवन में कोई भी कार्य आरम्भ ही नहीं करता वह निम्न कोटि का होता है। एक आदमी किसी कार्य का आरम्भ तो करता है, किन्तु विघ्न-बाधाओं के आने के कारण उसे छोड़ देता है, वैसा आदमी मध्यम कोटि का होता है। एक आदमी कार्य आरम्भ करता है और उसके रास्ते में आने वाले समस्त विघ्न-बाधाओं व झंझावातों को चीरता हुआ आगे बढ़ता और कार्य को निष्ठा तक पहुंचाता है, वह व्यक्ति उत्तम कोटि का होता है। आचार्यश्री ने कहा कि एक सैनिक के लिए युद्ध में लड़ते-लड़ते विजय प्राप्त कर लेना या शहीद हो जाना गर्व की बात होती होती है तो वहीं युद्ध नहीं करना या युद्ध को से पीठ दिखाकर भाग जाना शर्म की बात है। युद्ध जीतने के लिए सैनिक का मनोबल मजबूूत होता है। उसी प्रकार आदमी को अपने जीवन को एक रणभूमि की तरह मानना समस्त झंझावातों का डंटकर मुकाबला करते हुए आगे बढ़ने का प्रयास करना चाहिए। यह सबकुछ मनोबल हो सकता है। इसलिए आदमी को अपने मनोबल को मजबूत करने का प्रयास करना चाहिए।

    आचार्यश्री के मंगल प्रवचन के उपरान्त अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के 51वें वार्षिक अधिवेशन के त्रिदिवसीय कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ। आचार्यश्री मंगल सन्निधि में सर्वप्रथम अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री वीसी भलावत ने अपने विचारों की अभिव्यक्ति दी तथा आचार्यश्री की सन्निधि में युवा गौरव पुरस्कार के लिए सीएनबीसी के एक्जक्यूटिव एडिटर श्री अनिल सिंघवी, आचार्य महाप्रज्ञ प्रतिभा पुरस्कार के लिए राजस्थान सरकार में अतिरिक्त महानिदेशक श्री राजीव दासोत व आचार्य महाश्रमण युवा व्यक्तित्व पुरस्कार के लिए भारत सरकार में डायरेक्टर मिनिस्ट्री आॅफ कामर्स के पद पर कार्यरत श्री विजय कोठारी के नामों की घोषणा की। पुरस्कार के प्रशस्ति पत्र का वाचन क्रमशः वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री राजेश जम्मड़, उपाध्यक्ष मुकेश गुलगुलिया व सहमंत्री श्री पंकज डागा ने किया। युवक परिषद के समस्त पदाधिकारियों व पुरस्कार के प्रायोजक संस्थाओं के सदस्यों ने तीनों पुरस्कार प्राप्तकर्ताओं को आचार्यश्री के समक्ष पुरस्कार प्रदान किया। पुरस्कार प्राप्त करने के उपरान्त सभी पुरस्कार प्राप्तकर्ताओं ने आचार्यश्री के समक्ष अपनी भावाभिव्यक्ति दी और आचार्यश्री से आशीर्वाद प्राप्त किया। श्री विजय कोठारी ने पुरस्कार में प्राप्त राशि को अपने सहयोग राशि के साथ बढ़ाकर संगठन को भी प्रदान करने की भावना व्यक्त की। कार्यक्रम का संचालन अभातेयुप के महामंत्री श्री विमल कटारिया ने किया। वहीं आचार्यश्री की मंगल सन्निधि में पहुंचे जितो के प्रेसिडेंट श्री शांतिलाल कुहार ने अपनी भावाभिव्यक्ति दी आचार्यश्री से पावन आशीर्वाद प्राप्त किया।

English [Google Translate]

Non-violence travel press release
The person who leads the work to integrity is the best: Acharyashree Mahasamani
-Acharyashree describes the four types of men described in 'Than' Agam
-The inauguration of 51th Annual Convention of the Abachayupa at Mangal Saphi's Mangal Sananidha
-The youth from across the country took inspiration from Prabhakaran's Mangal discourse
- Youth Gaurav, Pratibha Puraskar and Youth Personality Awards were also given by Avtayupa
-The blessings given by recipients given expression of their emotions, blessings
-Ghito's President arrived at Mangal Sananidhi, received blessings after his expression

16.09.2017 Rajarhat, Kolkata (West Bengal):

There are four types of men in the world. Some are also slaughtered by body and slackened by morale. Some are firm on the body with slim and morale. Some people are stubborn and morally sluggish with body and some are firmly determined by their body and mind too. If the force of the body is expected in the life of a man, morale is also expected. If a person is physically fit and morale is firm, he can do any work well. If you try to do good and spiritual work with strong morale, then you can make your life better. The aforementioned inspiration arrived on Saturday to attend the 51st Annual Conclave of Jain Shvetambar Terapanth Dharmasangha, the representative of Lord Mahavira, Santnath, Mahatpav Acharyashree Mahishramji, devotees present in the Spiritualization of Spirituality and All India Teestrop Youth Council. Provided youth. At the same time Abhaytewree presented his stage program in front of Acharyashree, presented to the Acharyashree, Youth Gaurav, Acharya Mahapragya Pratibha Puraskar and Acharya Mahasaman Yuva Personality Award respectively to Mr. Anil Singhvi, Mr. Rajeev Dasot and Mr. Vijay Kothari respectively. The award recipients gave their blessings to Acharyashree and received blessings from Acharyashree. Shri Shantilal Kahar, President of Jito of Jitu, who reached Acharyashree's Mangal Sannidhi, also gave his brother-in-law and received a holy blessing.

    On Saturday, Acharyasri gave inspiration to keep people from their Manglawalas strong and strong and said that a person does not start any work in his life, he is of lower rank. A man starts a work, but due to the obstacles of obstacles, he leaves it, that man is of middle class. One man begins to work and moves all the obstacles and storms coming in his way and goes forward and leads the work to integrity, that person is of excellent rank. Acharyashree said that it is a matter of pride for a soldier to get victorious or to be martyred in a war, it is a matter of pride, nor is there war, nor to run away from war by showing it back. The morale of the soldier is strengthened to win the war. In the same way, man should try to keep his life in line as a battlefield and fight all the storms and proceed with it. It can be all morale. That's why a man should try to strengthen his morale.

    After the discussion of Acharyashri's Mangal discourse, the program of the 51st Annual Convention of the All India Teestrop Youth Council was inaugurated. In the Acharyashree mangal sannidhi, the first national president of the All India Teestrop Youth Council, Shri VC Bhalawat gave expression to his views and, in the affidavit of Acharyashree, Mr. Anil Singhvi, Executive Editor of CNBC, Mr. Anil Singhvi for Acharyashree, Acharya Mahapragya Pratibha Award for additional in Rajasthan Government. Dy. Director Rajiv Dasot and Acharya Mahasaman Young personality Announces the names of Shri Vijay Kothari, who has been working as the Director of the Ministry of Commerce in the Government of India for the award. The prize note was read by senior Vice President Mr. Rajesh Jm, Deputy Chairman Mukesh Gulgulia and Shri Pankaj Daga. All the officers of the Youth Council and the members of the prize sponsorship organizations awarded the three award recipients to Acharyashree. After receiving the award, all the award recipients gave their blessings to Acharyashree and received blessings from Acharyashree. Mr. Vijay Kothari expressed the feeling of providing the amount received in the award along with his contribution amount to the organization. The program was conducted by Mr. Vimal Kataria, the Honorable Prime Minister of India. At the same time, Mr. Shantilal Kahar, President of Jito of Jitu, who arrived at Mangal Sanindhi of Acharyashri received his blessings and blessings from Acharyashree.

Sources
I Support Ahimsa Yatra
Categories

Click on categories below to activate or deactivate navigation filter.

  • Jaina Sanghas
    • Shvetambar
      • Terapanth
        • Ahimsa Yatra
          • Share this page on:
            Page glossary
            Some texts contain  footnotes  and  glossary  entries. To distinguish between them, the links have different colors.
            1. Acharya
            2. Acharya Mahapragya
            3. Agam
            4. Ahimsa
            5. Ahimsa Yatra
            6. Anil Singhvi
            7. Body
            8. I Support Ahimsa Yatra
            9. JITO
            10. Kolkata
            11. Mahapragya
            12. Mahavira
            13. Non-violence
            14. Pride
            15. Rajarhat
            16. Rajasthan
            17. Shvetambar
            18. Shvetambar Terapanth
            19. Terapanth
            20. Vimal Kataria
            21. West Bengal
            22. आचार्य
            23. आचार्य महाप्रज्ञ
            24. आचार्य महाश्रमण
            25. महावीर
            26. राजस्थान
            Page statistics
            This page has been viewed 459 times.
            © 1997-2024 HereNow4U, Version 4.56
            Home
            About
            Contact us
            Disclaimer
            Social Networking

            HN4U Deutsche Version
            Today's Counter: