30.04.2017 ►STGJG Udaipur ►News

Published: 01.05.2017
Updated: 01.05.2017

News in Hindi

Source: © Facebook

गन्ने का रस पिलाकर करवाया 130 तपस्वियों का पारणा

अक्षय तृतीया पर वर्षीतप पारणा महोत्सव का आयोजन

श्रमणसंघीय आचार्य डॉ. शिवमुनि, गिरीश मुनि, अरूण मुनि आदि ठाणा 11 उपपर्वतनीय महासती शांता कुंवर आदि ठाणा 9 के सानिध्य में अक्षय तृतीया पर वर्षीतप पारणा महोत्सव का आयोजन पुरुषोत्तमाचार्य महाविद्यालय परिसर में हुआ, जिसमें 130 तपस्वियों का गन्ने के रस से पारणा कराया।
आचार्य डॉ. शिवमुनि ने कहा कि अक्षय तृतीया एक अक्षय तिथि है। इस दिन प्रथम तीर्थंकर आदिनाथ भगवान को अनाचार्य कर्म के कारण 13 माह बाद पड़पौत्र राजा श्रैयास कुमार द्वारा पारणे में इक्षू रस की उपलब्धि हुई थी। धर्मसभा को अरूण मुनि, शतिम मुनि, साध्वी शांतिकुंवर, शुभम मुनि ने विचार रखे। प्रदेश के गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि आज जो भी हूं समाज एवं इस भूमि के आशीर्वाद से हूं। पुष्करवाणी गु्रप ने बताया कि समारोह में समाज के निर्धनों के लिए अक्षय फंड योजना चलाने का निर्णय लिया गया। सुभाष ओसवाल नई दिल्ली, रमेश भंडारी, अशोक मेहता, मधु मेहता, महिला अर्चना चौधरी, लाड मेहता, वंदना आंचलिया, मदनलाल कोठारी ने भी विचार रखे। संघ अध्यक्ष मदनलाल कोठारी अशोक मेहता सुरत ने धन्यवाद ज्ञापित किया। अतिथियों का स्वागत मदनलाल कोठारी, अरविंद गदिया, शांतिलाल पितलिया, कारूलाल गदिया, भोपालसिंह मोगरा, अनिल मेहता, हीरालाल लसोड़, अशोक मेहता, सुनील मेहता, शिखर धाकड़, निलेष सर्राफ, विशाल कंठालिया, अरविंद गांग, अभय गदिया, नवीन पटवारी, संदीप नागौरी आदि ने किया।
विशेषांकों का विमोचन स्वागत
कार्यक्रममें लेखकों द्वारा रचित शिवाचार्य छतीसा, शिवाचार्य वचनामृत, शिवाचार्य ध्यानामृतम तथा महावीर वाणी विशेषांक का अतिथियों ने विमोचन किया। संघ द्वारा मोहनलाल चोपड़ा, गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया, सुमतिलाल कर्नावट, अविनाश चौरडिय़ा, हस्तीमल हिरन, विधायक गौतम दक, पंकज चौधरी, ऊकारसिंह सिरोया, सुभाष ओसवाल, रमेश भंडारी, सहित मेहता परिवार, कांठेड परिवार, मोगरा परिवार, कंठालिया परिवार, जारोली परिवार, गदिया परिवार जैन मित्र मंडल उदयपुर आदि का सम्मान किया गया।

Source: © Facebook

Source: © Facebook

Source: © Facebook

तपस्वियों का वरघोड़ा निकाला, सामूहिक रूप से किया पारणा
परिजनों ने वर्षीय तप करने वाले भक्तों का करवाया पारणा,

श्रीगुरुपुष्कर जैन संगठन समिति के तत्वावधान में मैन मंडिया रोड़ स्थित आनंद नगर में नव निर्मित श्री गुरू पुष्कर जैन साधना केंद्र के उद्घाटन महोत्सव के दूसरे दिन शनिवार को तप दिवस का आयोजन किया गया। तप दिवस के तहत समाज के वर्षीतप करने वाले जैन बंधुओं का वरघोड़ा निकाल कर पारणा करवाया गया। वरघोड़ा श्रीपाल नगर निवासी मांगीलाल मंडोत के घर से गाजे बाजे के साथ निकाला गया। शाम को हुई भजन संध्या में जिन शासन से ओतप्रोत भजनों की प्रस्तुति दी गई। वरघोड़ा मुख्य मार्गों से होते हुए आनंद नगर स्थित श्री पुष्कर जैन साधना केंद्र आकर संपन्न हुआ। जहां नरेश मुनि महाराज के मुखारबिंद से प्रवचन का आयोजन किया गया। इसके बाद जैन बंधुओं ने परिवार वालों को पारणा करवाया। कार्यक्रम के दूसरे दिन की प्रसादी के लाभार्थी मांगीलाल मंडोत परिवार रहा। इस मौके पर सोहनलाल कवाड़, गौतमचंद कवाड़, शांतिलाल कवाड़, नवरतनमल कवाड़, सज्जनराज कवाड़, सुनील कुमार कवाड़, अनिल कुमार कवाड़, श्री संघ सभा के सदस्य सज्जन धारोलिया, राकेश मेहता, नवरतनमल मेहता, विकास संचेती सहित कई समाजबंधु मौजूद रहे।
परिजनोंने कराया पारणा: तपदिवस पर 12 महीने तक वर्षी तप करने वाले जैन बंधुओं को परिजनों ने जैन साधना केंद्र में पारणा करवाया। पारणें के दौरान समाज के 41 जैन बंधुओं ने अपने परिजनों को एक साथ पारणा करवाया।
सेवादिवस सांस्कृतिक कार्यक्रम आज: श्रीपुष्कर जैन साधना केंद्र में रविवार को सेवा दिवस का आयोजन किया जाएगा। सेवा दिवस के तहत दोपहर 2 बजे मेहंदी और साझी का आयोजन किया जाएगा। वहीं शाम को धार्मिक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
भजनकलाकारों ने बांधा समां
महोत्सवके तहत साधना केंद्र में शाम को धार्मिक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में संगीत कलाकार अहमदाबाद के श्री जीरावला भक्ति संगीत मंडल के जैन संगीतकार त्रिलोक मोदी ने एक से बढ़ कर एक भजनों की प्रस्तुति देकर देर रात तक समा बांधे रखा, जिसमें कलाकार मोदी ने मेरे पुष्कर गुरू महाराज बदलते तकदीर हैं कभी जल्दी कभी धीरे, हर जन्म में गुरू तेरा साथ चाहिए सिर पर मेरे नाथ तेरा हाथ चाहिए जैसे कई भजनों की प्रस्तुति देकर श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया।

Source: © Facebook

Sources

Source: © FacebookPushkarWani

Shri Tarak Guru Jain Granthalaya Udaipur
Categories

Click on categories below to activate or deactivate navigation filter.

  • Jaina Sanghas
    • Shvetambar
      • Sthanakvasi
        • Shri Tarak Guru Jain Granthalaya [STGJG] Udaipur
          • Institutions
            • Share this page on:
              Page glossary
              Some texts contain  footnotes  and  glossary  entries. To distinguish between them, the links have different colors.
              1. Guru
              2. Shri Tarak Guru Jain Granthalaya Udaipur
              3. Udaipur
              4. अक्षय तृतीया
              5. अशोक
              6. आचार्य
              7. तीर्थंकर
              8. महावीर
              9. शिखर
              Page statistics
              This page has been viewed 465 times.
              © 1997-2024 HereNow4U, Version 4.56
              Home
              About
              Contact us
              Disclaimer
              Social Networking

              HN4U Deutsche Version
              Today's Counter: