04.02.2017 ►TSS ►Terapanth Sangh Samvad News

Published: 04.02.2017
Updated: 06.02.2017

Update

05 फरवरी का संकल्प

*तिथि:- माघ शुक्ला नवमी*

मैली होती आत्मा पड़ती जब-जब कर्मों की छाया।
अब तो है इसे उजलाना मनुष्य जीवन हमनें है पाया।।

📝 धर्म संघ की तटस्थ एवं सटीक जानकारी आप तक पहुंचाए
🌻 *तेरापंथ संघ संवाद* 🌻

Source: © Facebook

[04/02 9:45 pm] R. S: 👉 पूज्यवर का आज का प्रेरणा पाथेय

👉 सिलीगुड़ी से पूज्यवर के आज के प्रवचन के अंश
👉 *आचार्यश्री ने समणियों को वैरागी-वैरागण की खोज करने की विशेष प्रेरणा*
👉 आचार्यश्री ने दसवेआलियं ग्रंथ का अध्ययन करने की दी प्रेरणा,
👉 साध्वीवर्याजी ने भी लोगों को किया उत्प्रेरित

दिनांक - 04 फरवरी 2017

📝 धर्म संघ की तटस्थ एवं सटीक जानकारी आप तक पहुंचाए

*प्रस्तुति - 🌻 तेरापंथ संघ संवाद* 🌻
[04/02 9:45 pm] R. S: ♻❇♻❇♻❇♻❇♻❇♻

*श्रावक सन्देशिका*

👉 पूज्यवर के इंगितानुसार श्रावक सन्देशिका पुस्तक का सिलसिलेवार प्रसारण
👉 भाग 1- सम्यक्त्व दीक्षा (गुरु धारणा)

क्रमशः देखते रहे कल की पोस्ट में....

📝 धर्म संघ की तटस्थ एवं सटीक जानकारी आप तक पहुंचाए
🌻 *तेरापंथ संघ संवाद* 🌻

♻❇♻❇♻❇♻❇♻❇♻

Source: © Facebook

Source: © Facebook

👉दोंडाइचा (महा) - मर्यादा महोत्सव का आयोजन
👉 नागपुर - दीक्षा हीरक जयंती कार्यक्रम का आयोजन
👉 गांधीनगर, बैंगलोर - अणुव्रत का प्रचार प्रसार
👉 जयपुर - मर्यादा महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन
👉 नीमच - मर्यादा महोत्सव का आयोजन व आध्यात्मिक मिलन
👉 साउथ हावड़ा - मर्यादा महोत्सव का आयोजन
👉 शाहदरा, दिल्ली: 'शासन स्तंभ' अलंकरण से अलंकृत 'मंत्री' मुनि का "अभिनंदन समारोह" एवं 'मंत्री' मुनि प्रवर का नवकार मंत्र पर विशेष उद्बोधन

📝 धर्म संघ की तटस्थ एवं सटीक जानकारी आप तक पहुंचाए
🌻 *तेरापंथ संघ संवाद* 🌻

Source: © Facebook

Source: © Facebook

Source: © Facebook

Source: © Facebook

Source: © Facebook

Source: © Facebook

Source: © Facebook

💢⭕💢⭕💢⭕💢⭕💢⭕💢
आचार्य तुलसी की कृति...'श्रावक संबोध'

📕अपर भाग📕
📝श्रृंखला -- 208📝

*तेरापंथ*

(दोहा)

*57.*
श्री जिनशासन का गगन,
अद्भुत अतुल अनन्त।
उसमें अभिनव उदित है,
तारक तेरापंथ।।

*58.*
अठारह सतरह समा,
शनि पूनम आषाढ़।
सन् सतरह सौ साठ शुभ,
प्रकटित पुण्य प्रगाढ़।। (युग्मम्)

लय... वन्दना आनन्द...

*59.*
सन्त भीखण स्वयं तेरापंथ के प्राण हैं,
सही संयम की कसौटी, क्षमा की खर शरण है।
विलक्षण चिन्तन विशद वैराग्य का वर योग है,
वीर-वाणी पर समर्पण का सुरम्य प्रयोग है।।

*अर्थ--* जिनशासन के अद्भुत, अतुल और अनन्त आकाश में एक अभिनव तारा उगा। उसका नाम है तेरापंथ। इसके सहारे से व्यक्ति संसार-समुद्र को तर जाता है, इस दृष्टि से भी तेरापंथ को तारक कहा गया है। विक्रम संवत 1817 आषाढ़ शुक्ला पूर्णिमा, शनिवार को तेरापंथ का उदय हुआ। उस समय ईस्वी सन् 1760 चल रहा था। तेरापंथ में हो रहे विकास को देखकर ऐसा लगता है मानो संघ में प्रगाढ़ पुण्यवत्ता का प्रकटिकरण हुआ है।

सन्त भीखण जी *(आचार्य भिक्षु)* तेरापंथ धर्म संघ के प्राण हैं। उन्होंने अपने आपको संयम की कसौटी पर कसा। वे क्षमा की तीखी शान पर चढ़े। उनका चिन्तन विलक्षण था, विशद था। उनका वैराग्य पुष्ट था। चिन्तन और वैराग्य के श्रेष्ठ संयोग से उन्होंने महावीर-वाणी के प्रति समर्पण का सुन्दर प्रयोग किया।

*भाष्य--* जैनशासन का नवीनतम सम्प्रदाय है तेरापंथ। इस सम्प्रदाय के सूत्रधार पुरुष थे आचार्य भिक्षु। वे स्थानकवासी सम्प्रदाय में आचार्य रघुनाथ जी के पास विक्रम संवत 1808 में दीक्षित हुए। आठ वर्ष तक वे अपने दीक्षा गुरु के साथ रहे। उनकी मेधा बड़ी विलक्षण थी। उन्होंने आगमों का अध्ययन किया। आगम पढ़ते-पढ़ते उन्हें नया प्रकाश मिला। भगवान महावीर और उनकी वाणी के प्रति उनकी श्रद्धा अद्भुत थी। जिनवाणी के प्रति वे सर्वात्मना समर्पित हो गए। भगवान महावीर का अहिंसा-दर्शन उनके मन को गहराई तक छू गया। उस सन्दर्भ में उन्होंने अनेक आचार्यों और साधुओं के साथ चर्चा की। उनका मन समाहित नहीं हुआ। समाधान की नई दिशा खोजने के लिए उन्होंने विक्रम संवत 1817, चैत्र शुक्ला नवमी के दिन बगड़ीनगर में अभिनिष्क्रमण कर दिया। उनके अभिनिष्क्रमण से जैन समाज में तीव्र हलचल हुई। वे अपने विचारों का आलोक जन-जन तक पहुंचाते हुए मारवाड़ से मेवाड़ संभाग में गए। वहां विक्रम संवत 1817, आषाढ़ शुक्ला पूर्णिमा के दिन केलवा की अन्धेरी ओरी में उन्होंने पुनः साधुत्व का संकल्प स्वीकार किया। उसी क्षण तेरापंथ धर्म संघ की नींव लग गई। दर्शन की भाषा में यह स्वीकार किया जा सकता है कि तेरापंथ का उद्भव अहिंसा के विकास का उद्भव है।

कुछ लोगों का अभिमत है कि तेरापंथ का उद्भव आचार-क्रान्ति की कई फलश्रुति है। यह चिन्तन सही प्रतीत नहीं होता। मूलतः आचार्य भिक्षु ने विचार-क्रान्ति की थी। उन्होंने वैचारिक सन्दर्भ में नया दृष्टिकोण दिया और आचार के क्षेत्र में पुनर्जागरण किया। उन्होंने अहिंसा, दान, दया और उपकार की जो व्याख्या की, वह उनका एक नया प्रस्थान था। उन्होंने लौकिक और लोकोत्तर धर्म के बीच एक भेदरेखा स्पष्ट की, यह नया विकास था। उन्होंने अपनी बात मनवाने के लिए किसी को बाध्य नहीं किया। उन्होंने तत्त्व की परीक्षा के मान दण्ड प्रस्तुत कर दिए। कर्तव्य और धर्म का विश्लेषण करते हुए उन्होंने कहा-- *'धर्म का हर व्यवहार कर्तव्य की सीमा में आ सकता है, किंतु प्रत्येक कर्तव्य धर्म नहीं हो सकता।'* आचार्य भिक्षु जानते थे कि विचार की भूमिका परिपक्व न हो तो आचार लम्बा नहीं चल सकता। वैचारिक दृढ़ता के लिए उन्होंने अनेक ग्रंथ लिखे और अपनी मौलिक धारणाओं को व्यवस्थित प्रस्तुति दी।

आचार्य भिक्षु तेरापंथ धर्म संघ के प्राण थे, सर्वस्व थे। संघ के सर्वेसर्वा होने पर भी उन्होंने अपना चिन्तन किसी पर थोपा नहीं। उन्होंने तत्त्व को समझने के लिए कुछ कसौटियां प्रस्तुत कर दीं। उनके द्वारा दी गई कसौटियों में सबसे बड़ी कसौटी थी *'संयम'*। उन्होंने स्वयं को उस कसौटी पर कसा। लौकिक और लोकोत्तर धर्म के बीच भेदरेखा खींचते समय उन्होंने कहा-- *'जहां संयम है, व्रत है, त्याग है, अहिंसा है, वहीं लोकोत्तर धर्म है। असंयम, अव्रत, भोग और हिंसा के साथ इसका कोई संबंध नहीं है।'* यह अवधारणा उस समय प्रचलित धर्म की परिभाषाओं से भिन्न थी। इससे लोगों के निहित स्वार्थ विघटित हुए। इस कारण आचार्य भिक्षु का तीव्र विरोध हुआ। उस विरोधी वातावरण में वे क्षमा की शान पर खरे उतरे।

*तेरापंथ धर्म संघ के पांच घटक तत्त्व हैं। श्रावक का दायित्व है उन्हें गहराई से समझने का।* हम उन तत्त्वों के बारे में विस्तार से जानेंगे-समझेंगे… हमारी अगली पोस्ट में... क्रमशः कल।

प्रस्तुति --🌻तेरापंथ संघ संवाद🌻
💢⭕💢⭕💢⭕💢⭕💢⭕💢

👉रायपुर - मर्यादा महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन
👉 शाहदरा, दिल्ली: 153 वें "मर्यादा-महोत्सव" का आयोजन
प्रस्तुति: 🌻 *तेरापंथ संघ संवाद* 🌻

Source: © Facebook

Source: © Facebook

👉गुडियातम - मर्यादा महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन
👉 सेलम - मर्यादा महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन
👉 कामारेड्डी - मर्यादा महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन
👉 श्रीकाकुलम - मर्यादा महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन
👉 चेन्नई - मर्यादा महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन
👉 वापी - मर्यादा महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन
👉 अहमदाबाद - मर्यादा महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन
👉 गाँधीनगर, बंगलोर - मर्यादा महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन
👉 भुवनेश्वर - मर्यादा महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन
👉 शाहदरा, दिल्ली: 153 वें "मर्यादा-महोत्सव" का आयोजन
👉 केसिंगा - नशा मुक्ति अभियान
👉 Chennai - Keep City Clean

📝 धर्म संघ की तटस्थ एवं सटीक जानकारी आप तक पहुंचाए
🌻 *तेरापंथ संघ संवाद* 🌻

Source: © Facebook

Source: © Facebook

Source: © Facebook

Source: © Facebook

Source: © Facebook

Source: © Facebook

Source: © Facebook

Source: © Facebook

Source: © Facebook

Source: © Facebook

Source: © Facebook

🎤विशेष सूचना 🎥
📺
'शासन स्तम्भ' 'मंत्री' मुनि श्री सुमेरमल जी (लाडनू) एवं
'शासन श्री' मुनि श्री सुमेरमल जी 'सुदर्शन' का 75 वें दीक्षा पर्याय की परिसम्पन्ता "हीरक जयंती" समारोह
📺
दिनांक:- 05 फ़रवरी 2017 को सीबीडी ग्राउंड विवेक विहार, Delhi
📺
सीधा प्रसारण पारस चैनेल पर:-प्रात: 9:00 बजे से
📺
निवेदक:-JSTS..Delhi
संप्रसारक:- अमृतवाणी
प्रेषक:- 🌻 *तेरापंथ संघ संवाद* 🌻

🎤विशेष सूचना 🎥
📺
'शासन स्तम्भ' 'मंत्री' मुनि श्री सुमेरमल जी (लाडनू) एवं
'शासन श्री' मुनि श्री सुमेरमल जी 'सुदर्शन' का 75 वें दीक्षा पर्याय की परिसम्पन्ता "हीरक जयंती" समारोह
📺
दिनांक:- 05 फ़रवरी 2017 को सीबीडी ग्राउंड विवेक विहार, Delhi
📺
सीधा प्रसारण पारस चैनेल पर:-प्रात: 9:00 बजे से
📺
निवेदक:-JSTS..Delhi
संप्रसारक:- अमृतवाणी
प्रेषक:- 🌻 *तेरापंथ संघ संवाद* 🌻

Video

04 Febuary 2017 Pravachan

https://youtu.be/cPEUE4O7MUY
👉 *तेरापंथ भवन, राधाबाड़ी में पूज्यप्रवर के आज के "मुख्य प्रवचन" का वीडियो लिंक*
👉 दिनांक 04 - 02- 2017
प्रस्तुति - अमृतवाणी
सम्प्रेषण -👇

📝 धर्म संघ की तटस्थ एवं सटीक जानकारी आप तक पहुंचाए
🌻 *तेरापंथ संघ संवाद* 🌻

04 फरवरी का संकल्प

*तिथि:- माघ शुक्ला अष्टमी*

शनिवार है आज सामायिक करना न भूलें।
सच्चा श्रावक वही जो गुरु इंगित पर चले।।

📝 धर्म संघ की तटस्थ एवं सटीक जानकारी आप तक पहुंचाए
🌻 *तेरापंथ संघ संवाद* 🌻

Source: © Facebook

Video

Source: © Facebook

👉 *तेरापंथ भवन, राधाबाड़ी, सिलीगुड़ी से....*
👉 *मर्यादा महोत्सव: तृतीय दिवस*
👉 पूज्यवर द्वारा आज खड़े होकर दिए गए वीडियो का कुछ अंश
👉 *विशेष उद्बोधन व्यक्ति बड़ा नही संघ बड़ा*

📝 धर्म संघ की तटस्थ एवं सटीक जानकारी आप तक पहुंचाए
🌻 *तेरापंथ संघ संवाद* 🌻

👉 *तेरापंथ भवन, राधाबाड़ी, सिलीगुड़ी से....*
👉 *मर्यादा महोत्सव: तृतीय दिवस*
👉 पूज्य प्रवर द्वारा स्वरचित गीत का संगान

दिनांक: 03/02/2017

📝 धर्म संघ की तटस्थ एवं सटीक जानकारी आप तक पहुंचाए
🌻 *तेरापंथ संघ संवाद* 🌻

Source: © Facebook

👉 *तेरापंथ भवन, राधाबाड़ी, सिलीगुड़ी से....*
👉 *मर्यादा महोत्सव: तृतीय दिवस*
👉 पूज्य प्रवर ने लगभग 35 मिनट खड़े खडे धर्म संघ के नाम सन्देश दिया।

दिनांक: 03/02/2017

📝 धर्म संघ की तटस्थ एवं सटीक जानकारी आप तक पहुंचाए
🌻 *तेरापंथ संघ संवाद* 🌻

Source: © Facebook

👉 *तेरापंथ भवन, राधाबाड़ी, सिलीगुड़ी से....*
👉 मर्यादा महोत्सव तृतीय दिवस
👉 *पूज्यवर द्वारा घोषित चातुर्मास/विहार की सम्पूर्ण सूची*
*23 - संत*
*54 - साध्वियां*
*16 - समणी केंद्र*
-------
93 - कुल
-------

दिनांक: 03/02/2017

📝 धर्म संघ की तटस्थ एवं सटीक जानकारी आप तक पहुंचाए
प्रस्तुति - 🌻 *तेरापंथ संघ संवाद* 🌻

Source: © Facebook

Source: © Facebook

👉 *153 वें मर्यादा महोत्सव का तृतीय अंतिम दिवस के कार्यक्रम की भव्य शुरुआत*
👉 उपस्थित विशाल जनसमुदाय

दिनांक: 03/02/2017

📝 धर्म संघ की तटस्थ एवं सटीक जानकारी आप तक पहुंचाए
🌻 *तेरापंथ संघ संवाद* 🌻

Source: © Facebook

👉 *153 वें मर्यादा महोत्सव का तृतीय दिवस का कार्यक्रम की भव्य शुरुआत*
👉 पूज्यवर का मर्यादा समवसरण में आगमन
👉 *गुरुदेव द्वारा नमस्कार महामन्त्र उच्चारण के साथ कार्यक्रम प्रारम्भ*

दिनांक: 03/02/2017

📝 धर्म संघ की तटस्थ एवं सटीक जानकारी आप तक पहुंचाए
🌻 *तेरापंथ संघ संवाद* 🌻

Source: © Facebook

👉 पूज्यवर का आज का प्रेरणा पाथेय
👉 कमल रूपी पंडाल पर खिले तेरापंथ धर्मसंघ के कमलनयन
👉 समणीवृन्द, साध्वीवृन्द और मुनिवृन्द ने गीतों के माध्यम से धर्मसंघ की प्रभावना का किया गुणगान
👉 *साधना, शासना, सुवासना और उपासना का अनुशास्ता ने दिया महामंत्र*
👉 *संघ से विकास, त्राण, प्राण और सबकुछ हो सकता है प्राप्त: असाधारण साध्वीप्रमुखा*
👉 उमड़ी अपार भीड़, विशाल प्रवचन पंडाल भी बना बौना
👉 *आचार्यश्री ने चतुर्विध धर्मसंघ को विभिन्न अलंकरणों से किया वर्धापित, विभिन्न घोषणा, नियम और साधु-साध्वियों को चतुर्मास-विहार का मार्ग भी किया प्रशस्त*
👉 सिलीगुड़ी से पूज्यवर के आज के प्रवचन के अंश

दिनांक - 03 फरवरी 2017

📝 धर्म संघ की तटस्थ एवं सटीक जानकारी आप तक पहुंचाए

*प्रस्तुति - 🌻 तेरापंथ संघ संवाद* 🌻

Source: © Facebook

Source: © Facebook

👉 तेरापंथ भवन, राधाबाड़ी, सिलीगुड़ी से....
👉 मर्यादा महोत्सव: तृतीय दिवस
👉 153 वें मर्यादा महोत्सव पर पूज्य प्रवर द्वारा सम्बोधन प्राप्त श्रावक श्राविकाएं

📝 धर्म संघ की तटस्थ एवं सटीक जानकारी आप तक पहुंचाए
🌻 *तेरापंथ संघ संवाद* 🌻

Source: © Facebook

👉 तेरापंथ भवन, राधाबाड़ी, सिलीगुड़ी से....
👉 मर्यादा महोत्सव: तृतीय दिवस
*विशेष घोषणाएं* -

.👉 30 जून को कोलकाता में दीक्षा समारोह
👉 कोलकत्ता के बाद सम्मेद शिखर, बोकारो स्टील प्लांट होते हुए भुवनेश्वर में वर्धमान महोत्सव
👉 पारमार्थिक शिक्षण संस्था की बहनों की सीधी समण दीक्षा ही हो।
👉 20 जनवरी 2018 कटक प्रवेश
👉 मर्यादा महोत्सव पर उपस्थित साधु, साध्वियों व समण समणियो की संख्या
साधु 44
साध्वियां 58
समण 1
समणी 68
कुल 171
📝 धर्म संघ की तटस्थ एवं सटीक जानकारी आप तक पहुंचाए
🌻 *तेरापंथ संघ संवाद* 🌻

👉 तेरापंथ भवन, राधाबाड़ी, सिलीगुड़ी से....
👉 मर्यादा महोत्सव: तृतीय दिवस
👉 विशेष घोषणा
🔹2018 -अक्षय तृतीया - विशाखपट्नम
🔹2019 - मर्यादा महोत्सव - कोयम्बटूर

*दीक्षा घोषणा* -
🔹मुमुक्षु शालिनी - समणी दीक्षा
🔹मुमुक्षु ममता - समणी दीक्षा
🔹मुमुक्षु अनमोल - समणी दीक्षा
🔹मुमुक्षु जयंत बुच्चा - मुनि दीक्षा

👉 *मंत्री मुनि श्री को 'शासन स्तम्भ' अलंकरण*

📝 धर्म संघ की तटस्थ एवं सटीक जानकारी आप तक पहुंचाए
🌻 *तेरापंथ संघ संवाद* 🌻

News in Hindi

Video

Source: © Facebook

👉 *तेरापंथ भवन, राधाबाड़ी, सिलीगुड़ी से....*
👉 *मर्यादा महोत्सव: तृतीय दिवस*
👉 पूज्यवर द्वारा आज खड़े होकर दिए गए वीडियो का कुछ अंश
👉 *विशेष उद्बोधन व्यक्ति बड़ा नही संघ बड़ा*

📝 धर्म संघ की तटस्थ एवं सटीक जानकारी आप तक पहुंचाए
🌻 *तेरापंथ संघ संवाद* 🌻

👉 *तेरापंथ भवन, राधाबाड़ी, सिलीगुड़ी से....*
👉 *मर्यादा महोत्सव: तृतीय दिवस*
👉 पूज्य प्रवर द्वारा स्वरचित गीत का संगान

दिनांक: 03/02/2017

📝 धर्म संघ की तटस्थ एवं सटीक जानकारी आप तक पहुंचाए
🌻 *तेरापंथ संघ संवाद* 🌻

Source: © Facebook

👉 *तेरापंथ भवन, राधाबाड़ी, सिलीगुड़ी से....*
👉 *मर्यादा महोत्सव: तृतीय दिवस*
👉 पूज्य प्रवर ने लगभग 35 मिनट खड़े खडे धर्म संघ के नाम सन्देश दिया।

दिनांक: 03/02/2017

📝 धर्म संघ की तटस्थ एवं सटीक जानकारी आप तक पहुंचाए
🌻 *तेरापंथ संघ संवाद* 🌻

Source: © Facebook

👉 *तेरापंथ भवन, राधाबाड़ी, सिलीगुड़ी से....*
👉 मर्यादा महोत्सव तृतीय दिवस
👉 *पूज्यवर द्वारा घोषित चातुर्मास/विहार की सम्पूर्ण सूची*
*23 - संत*
*54 - साध्वियां*
*16 - समणी केंद्र*
-------
93 - कुल
-------

दिनांक: 03/02/2017

📝 धर्म संघ की तटस्थ एवं सटीक जानकारी आप तक पहुंचाए
प्रस्तुति - 🌻 *तेरापंथ संघ संवाद* 🌻

Source: © Facebook

Source: © Facebook

👉 *153 वें मर्यादा महोत्सव का तृतीय अंतिम दिवस के कार्यक्रम की भव्य शुरुआत*
👉 उपस्थित विशाल जनसमुदाय

दिनांक: 03/02/2017

📝 धर्म संघ की तटस्थ एवं सटीक जानकारी आप तक पहुंचाए
🌻 *तेरापंथ संघ संवाद* 🌻

Source: © Facebook

👉 *153 वें मर्यादा महोत्सव का तृतीय दिवस का कार्यक्रम की भव्य शुरुआत*
👉 पूज्यवर का मर्यादा समवसरण में आगमन
👉 *गुरुदेव द्वारा नमस्कार महामन्त्र उच्चारण के साथ कार्यक्रम प्रारम्भ*

दिनांक: 03/02/2017

📝 धर्म संघ की तटस्थ एवं सटीक जानकारी आप तक पहुंचाए
🌻 *तेरापंथ संघ संवाद* 🌻

Source: © Facebook

👉 पूज्यवर का आज का प्रेरणा पाथेय
👉 कमल रूपी पंडाल पर खिले तेरापंथ धर्मसंघ के कमलनयन
👉 समणीवृन्द, साध्वीवृन्द और मुनिवृन्द ने गीतों के माध्यम से धर्मसंघ की प्रभावना का किया गुणगान
👉 *साधना, शासना, सुवासना और उपासना का अनुशास्ता ने दिया महामंत्र*
👉 *संघ से विकास, त्राण, प्राण और सबकुछ हो सकता है प्राप्त: असाधारण साध्वीप्रमुखा*
👉 उमड़ी अपार भीड़, विशाल प्रवचन पंडाल भी बना बौना
👉 *आचार्यश्री ने चतुर्विध धर्मसंघ को विभिन्न अलंकरणों से किया वर्धापित, विभिन्न घोषणा, नियम और साधु-साध्वियों को चतुर्मास-विहार का मार्ग भी किया प्रशस्त*
👉 सिलीगुड़ी से पूज्यवर के आज के प्रवचन के अंश

दिनांक - 03 फरवरी 2017

📝 धर्म संघ की तटस्थ एवं सटीक जानकारी आप तक पहुंचाए

*प्रस्तुति - 🌻 तेरापंथ संघ संवाद* 🌻

Source: © Facebook

Source: © Facebook

👉 तेरापंथ भवन, राधाबाड़ी, सिलीगुड़ी से....
👉 मर्यादा महोत्सव: तृतीय दिवस
👉 153 वें मर्यादा महोत्सव पर पूज्य प्रवर द्वारा सम्बोधन प्राप्त श्रावक श्राविकाएं

📝 धर्म संघ की तटस्थ एवं सटीक जानकारी आप तक पहुंचाए
🌻 *तेरापंथ संघ संवाद* 🌻

Source: © Facebook

👉 तेरापंथ भवन, राधाबाड़ी, सिलीगुड़ी से....
👉 मर्यादा महोत्सव: तृतीय दिवस
*विशेष घोषणाएं* -

.👉 30 जून को कोलकाता में दीक्षा समारोह
👉 कोलकत्ता के बाद सम्मेद शिखर, बोकारो स्टील प्लांट होते हुए भुवनेश्वर में वर्धमान महोत्सव
👉 पारमार्थिक शिक्षण संस्था की बहनों की सीधी समण दीक्षा ही हो।
👉 20 जनवरी 2018 कटक प्रवेश
👉 मर्यादा महोत्सव पर उपस्थित साधु, साध्वियों व समण समणियो की संख्या
साधु 44
साध्वियां 58
समण 1
समणी 68
कुल 171
📝 धर्म संघ की तटस्थ एवं सटीक जानकारी आप तक पहुंचाए
🌻 *तेरापंथ संघ संवाद* 🌻

👉 तेरापंथ भवन, राधाबाड़ी, सिलीगुड़ी से....
👉 मर्यादा महोत्सव: तृतीय दिवस
👉 विशेष घोषणा
🔹2018 -अक्षय तृतीया - विशाखपट्नम
🔹2019 - मर्यादा महोत्सव - कोयम्बटूर

*दीक्षा घोषणा* -
🔹मुमुक्षु शालिनी - समणी दीक्षा
🔹मुमुक्षु ममता - समणी दीक्षा
🔹मुमुक्षु अनमोल - समणी दीक्षा
🔹मुमुक्षु जयंत बुच्चा - मुनि दीक्षा

👉 *मंत्री मुनि श्री को 'शासन स्तम्भ' अलंकरण*

📝 धर्म संघ की तटस्थ एवं सटीक जानकारी आप तक पहुंचाए
🌻 *तेरापंथ संघ संवाद* 🌻

Video

03 Febuary 2017 Pravachan

https://youtu.be/t_m6U-d9IAQ
https://youtu.be/1tlbRDPXP5A

👉 *तेरापंथ भवन, राधाबाड़ी में..*
👉 *आज 153 वें मर्यादा महोत्सव का समापन हुआ..*
👉 *वीडियो लिंक..*

👉 दिनांक 03 - 02- 2017

प्रस्तुति - अमृतवाणी
सम्प्रेषण -👇

📝 धर्म संघ की तटस्थ एवं सटीक जानकारी आप तक पहुंचाए
🌻 *तेरापंथ संघ संवाद* 🌻

Source: © Facebook

Share this page on:
Page glossary
Some texts contain  footnotes  and  glossary  entries. To distinguish between them, the links have different colors.
  1. Chennai
  2. Delhi
  3. Pravachan
  4. अमृतवाणी
  5. आचार्य
  6. आचार्य तुलसी
  7. आचार्य भिक्षु
  8. दर्शन
  9. महावीर
  10. मुक्ति
  11. शिखर
  12. सम्यक्त्व
Page statistics
This page has been viewed 938 times.
© 1997-2024 HereNow4U, Version 4.56
Home
About
Contact us
Disclaimer
Social Networking

HN4U Deutsche Version
Today's Counter: