06.08.2016 ►TSS ►Terapanth Sangh Samvad News

Published: 06.08.2016
Updated: 09.01.2018

Update

Source: © Facebook

07 अगस्त का संकल्प

एक शरीर में असंख्य जीवों का निवास स्थान कंद-मूल ।
सताने से इनको करती आत्मा को आच्छादित कर्म-धूल ।।

📝 धर्म संघ की तटस्थ एवं सटीक जानकारी आप तक पहुंचाए
🌻 *तेरापंथ संघ संवाद* 🌻

Source: © Facebook

👉 गुवाहाटी - तेरापन्थ सभा प्रतिनिधि सम्मेलन 2016 में पारित प्रस्ताव

प्रस्तुति -🌻 *तेरापन्थ संघ संवाद*🌻

Source: © Facebook

👉 कटक - अभातेयुप पूर्व अध्यक्ष श्री पन्नालाल जी पुगलिया की मातु श्री श्रीमती सुवादेवी पुगलिया का निधन

दिनांक - 06-08-2016

प्रस्तुति - *तेरापंथ संघ संवाद*

Source: © Facebook

👉 कांकरोली - नैतिक गीत गायन प्रतियोगिता

प्रस्तुति - 🌻 *तेरापंथ संघ संवाद* 🌻

Source: © Facebook

👉 विजयनगर, बैंगलोर - "बंधन विश्वास" रिश्तों का सेमिनार का आयोजन

प्रस्तुति - 🌻 *तेरापंथ संघ संवाद* 🌻

Source: © Facebook

👉अहमदाबाद - जैन विद्या कार्यशाला का आयोजन

प्रस्तुति - 🌻 *तेरापंथ संघ संवाद* 🌻

Update

💢⭕💢⭕💢⭕💢⭕💢⭕
आचार्य तुलसी की कृति....."श्रावक संबोध"

📝 श्रृंखला- 84 📝

*5. कायोत्सर्ग प्रतिमा*
समय - पांच मास
विधि - रात्रि को कायोत्सर्ग करना। पांचवी प्रतिमा वाला स्नान नहीं करता, रात्रिभोजन नहीं करता, धोती की लांग नहीं देता, दिन में ब्रह्मचारी रहता है और रात्रि में मैथुन का परिमाण करता है।

*6. ब्रह्मचर्य प्रतिमा*
समय - छह मास
विधि - सर्वथा शील पालना

*7. सचित्त प्रतिमा*
समय - सात मास
विधि - सचित्त आहार का परित्याग करना।

*8. आरम्भ प्रतिमा*
समय - आठ मास
विधि - स्वयं आरम्भ-समारम्भ न करना

*9. प्रेष्य प्रतिमा*
समय - नौ मास
विधि - नौकर-चाकर आदि से आरम्भ-समारम्भ न कराना।

*10. उद्दिष्टवर्जक प्रतिमा*
समय - दस मास
विधि - उद्दिष्ट भोजन का परित्याग करना। दसवीं प्रतिमा वाला बालों का क्षुर से मुण्डन करता है अथवा शिखा धारण करता है। घर सम्बन्धी प्रश्न पूछने पर 'मैं जानता हूं या नहीं' - इन दो वाक्यों से अधिक नहीं बोलता।

*11. श्रमणभूत प्रतिमा*
समय - ग्यारह मास
विधि - ग्यारहवीं प्रतिमा वाला बालों का क्षुर से मुण्डन करता है अथवा लोच करता है। साधु का आचार, भंडोपकरण एवं वेश धारण करता है। वह साधु-वेश धारण कर - ईर्या आदि साधु-धर्मों का अनुपालन करता हुआ विचरण करता है। वह भिक्षा के लिए गृहस्थों के घरों में प्रवेश कर कहता है - 'प्रतिमासम्पन्न श्रमणोपासक को भिक्षा दो।' साधु की तरह रहने पर भी वह स्वयं को श्रमणोपासक ही मानता है। इस सन्दर्भ में एक बात ज्ञातव्य है कि प्रतिमाधारी श्रावक भिक्षा के लिए केवल ज्ञातिजनों के घरों में ही जाता है, क्योंकि उनसे उसका प्रेम-बंधन जुड़ा रहता है।
(नोट - अगली प्रतिमा में पहली प्रतिमा का त्याग यथावत् चालू रहता है)

क्रमशः अगली पोस्ट.....

प्रस्तुति - 🌻 *तेरापंथ संघ संवाद* 🌻
💢⭕💢⭕💢⭕💢⭕💢⭕

News in Hindi

Source: © Facebook

जोधपुर: पश्चिमांचल स्तरीय कार्यकर्ता प्रशिक्षण कार्यशाला "युवा कर्तव्य"
एवं तेयुप, जोधपुर सवर्ण जयंती वर्ष शुभारंभ समारोह
प्रसारक: 🌻 तेरापंथ संघ संवाद 🌻

Source: © Facebook

Source: © Facebook

👉 गंगाशहर - अणुव्रत समिति का शपथ ग्रहण समारोह

प्रस्तुति - 🌻 *तेरापंथ संघ संवाद* 🌻

Source: © Facebook

👉 आोडिशा - जैन विधा संगठन यात्रा

प्रस्तुति - 🌻*तेरापंथ संघ संवाद*🌻

Source: © Facebook

👉 तुषरा - जैन विद्या पर कार्यक्रम आयोजित

प्रस्तुति - 🌻*तेरापंथ संघ संवाद*🌻

Source: © Facebook

👉 जोधपुर - तप अभिनन्दन कार्यक्रम

प्रस्तुति - 🌻*तेरापंथ संघ संवाद*🌻

Share this page on:
Page glossary
Some texts contain  footnotes  and  glossary  entries. To distinguish between them, the links have different colors.
  1. आचार्य
  2. आचार्य तुलसी
  3. दस
Page statistics
This page has been viewed 563 times.
© 1997-2024 HereNow4U, Version 4.56
Home
About
Contact us
Disclaimer
Social Networking

HN4U Deutsche Version
Today's Counter: