29.07.2016 ►TSS ►Terapanth Sangh Samvad News

Published: 29.07.2016
Updated: 09.01.2018

News in Hindi

Source: © Facebook

30 जुलाई का संकल्प

हरदम रहे जागृत यह विवेक चेतना ।
बर्बाद ना हो अन्न का भी एक दाना ।।

📝 धर्म संघ की तटस्थ एवं सटीक जानकारी आप तक पहुंचाए
🌻 *तेरापंथ संघ संवाद* 🌻

Source: © Facebook

👉 बारडोली - तेयुप द्वारा सेवा कार्य

प्रस्तुति -🌻 *तेरापंथ संघ संवाद* 🌻

Source: © Facebook

👉 सूरत - चैतन्य रश्मि प्रश्न पत्रिका का विमोचन

प्रस्तुति -🌻 *तेरापंथ संघ संवाद* 🌻

Source: © Facebook

👉 पूज्य प्रवर का "प्रेरणा पाथेय" - वीतराग समवसरण, धारापुर, 'गुवाहाटी' में..
👉 गुरुदेव मंगल उद्बोधन प्रदान करते हुए..
👉 आज के मुख्य प्रवचन के कुछ विशेष दृश्य..

दिनांक 29/07/2016

📝 धर्म संघ की तटस्थ एवं सटीक जानकारी आप तक पहुंचाए
🌻 *तेरापंथ संघ संवाद* 🌻

Source: © Facebook

जैन तेरापंथ कार्ड भरवाने का तरीका
साथियों,

जैन तेरापंथ कार्ड के कार्यकर्ता के रूप में आपने संघ सेवा के लिए अपने श्रम व समय के नियोजन का निश्चय किया है, यह अपने आप में प्रशंसनीय है। इस महत्वपूर्ण परियोजना के माध्यम से नई जागृति और नई ऊर्जा का संचार होगा। इस परियोजना का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा है data collection और प्रत्येक व्यक्ति के हाथ में जैन तेरापंथ कार्ड देना।

Data की गोपनीयता को ध्यान में रखते हुए इसे भरवाने के तरीके में थोड़ा परिवर्तन किया गया है। आपको क्या करना है इसकी जानकारी दी जा रही है।

1. प्रत्येक परिवार को अनुरोध करें कि वह अपना ऑनलाइन फोर्म
www.terapanthnetwork.com पर भरे। (इससे आपका श्रम व समय बचेगा)

2. आप लोगों के घर में जाएं तो अपने साथ हो सके तो laptop या tablet ले जाएं इससे फ़ोर्म भरने में सुविधा रहती हैं।

3. वहां पर परिवार के किसी सदस्य के mobile number को रजिस्टर करें। तत्काल एक password उनके mobile पर मैसेज से आएगा। उस पासवर्ड को डालकर उसे user बनाएं।

4. अब उसके अकाउंट से उसकी तथा उसके परिवार के प्रत्येक सदस्य की जानकारी अपडेट करवाएं/नई भरवाए।

5. जितना ज्यादा डिटेल, उतना ज्यादा फायदा। आपका प्रयास होना चाहिए कि ज्यादा से ज्यादा डिटेल भरवाएं।

6. Family Tree जितनी ज्यादा बड़ी बना सके उतना प्रयास करें। मां, पिता, भाई, बहन आदि निकट पारिवारिकजन के अतिरिक्त ससुराल पक्ष, ननिहाल पक्ष, बुआ, मासी आदि जितने रिश्ते हैं, उन सब को भरवाने का प्रयास करें। इससे लाभ यह होगा कि प्रत्येक तेरापंथी व्यक्ति की जानकारी मिल सकेगी व परिवार की वंशवृक्ष का ज्ञान हो सकेगा।

7. यदि किसी की बेटी की शादी non तेरापंथी परिवार में हुई है अथवा non तेरापंथी परिवार से बहु आई है तो भी उनके परिवार की जानकारी family tree में भरवाने का प्रयास करे।

8. कार्यकर्ताओं को एक यूजर id और पासवर्ड दिया जाएगा। इससे login करने पर incompleted profile, completed profile and Verified profile ये 3 ऑप्शन होंगे।
*Completed profile* - वह profile जिसमे सारे अनिवार्य डिटेल भरे जा चुके है पर अनेक field अब भी अवशिष्ट हो सकते है। हो सके तो उन्हें भी लेने का प्रयास करे।

*Incompleted profile* - वह profile जिसमे अनिवार्य डिटेल भरे जाने बाकी है।

*Verified profile* - वह profile जो कार्यकर्त्ता के द्वारा verified की जा चुकी हो।

completed profile के आगे Verified नाम से एक बटन होगा। कार्यकर्ता यदि उस form की जानकारी से संतुष्ट है तो वह verified बटन दबाकर उसे वेरीफाई कर देगा। वह नाम verified profile की श्रेणी में आ जाएगा। इस login से आप केवल नाम, मूल गांव, पता, वर्तमान शहर तथा पारिवारिकजनों की सूची ही देख पाएंगे। उस व्यक्ति की जानकारी देखने के लिए आपको संबंधित व्यक्ति की id से login करना पड़ेगा ताकि उसका data गोपनीय व सुरक्षित रह सके।

9. आपके verify करने के पश्चात उनका कार्ड बन सकेगा।

10. उस व्यक्ति को user को अपनी और अपने परिवार की डिटेल को add/edit करने का अधिकार होगा।

11. पैन कार्ड का field हटाया जा रहा है।

12. चेक बॉक्स को ध्यान से देख लें कि वह आगे पीछे किसी दूसरे में तो नहीं लग गया है।

13. इंटरनेट कनेक्शन की स्पीड जितनी अच्छी होगी फॉर्म भरने में इतनी आसानी होगी इसीलिए 4g/3g काम में लेने का प्रयास करें।

14. विवाहित महिला का नेटिव उसका ससुराल पक्ष होगा।

15. फोटो के बिना कार्ड नहीं बन पाएगा।

16. फोटो के लिए JPG format काम में लें। size 3 mb से ज्यादा बड़ी न हो। इसमें जो फोटो भरा जाएगा वही कार्ड में छपेगा। इसलिए फोटो पसंद का डालें।

प्रसारक: 🌻 *तेरापंथ संघ संवाद* 🌻

Source: © Facebook

Share this page on:
Page glossary
Some texts contain  footnotes  and  glossary  entries. To distinguish between them, the links have different colors.
  1. ज्ञान
Page statistics
This page has been viewed 511 times.
© 1997-2024 HereNow4U, Version 4.56
Home
About
Contact us
Disclaimer
Social Networking

HN4U Deutsche Version
Today's Counter: