28.07.2016 ►Muni Tarun Sagar ►News

Published: 28.07.2016
Updated: 28.07.2016

Update

LIVE PICTURE @ भोपाल विधानसभा।. आचार्य श्री सासंघ विराजमान प्रवचन देते हुए -अंग्रेजी भाषा तो हो मगर माध्यम न हो ।। पिक्चर तथा प्रवचन ब्रजेश जैन, जबलपुर ने share की हैं:)) आचार्य श्री हमेशा सकारात्मक विचार देते हैं.. अंग्रेज़ी का विरोध नई करते, बस कहते हैं अपनी भाषा का प्रयोग करे!!!

Source: © Facebook

Source: © Facebook

*विधानसभा में आज सजेगा आचार्य श्री का समोशरण.. #mp #cm #shivrajchauhan करेंगे आगवानी:) कई चैनलों पर होगा सीधा प्रसारण* PARAS CHANNEL LIVE @ MP Parliament:)) 3:00 PM

मध्यप्रदेश विधानसभा में पहली बार *आचार्य विद्यासागर जी महाराज अपने विशाल समोशरण के साथ मौजूद रहेंगे।* पूरी सरकार आचार्य श्री की अगवानी के लिए तत्पर्य है। विधानसभा में आचार्यश्री के प्रवचनों की जोरदार तैयारियां की गई हैं। आचार्यश्री के लिए सिंहासन तैयार किया गया है और उनके शिष्यों-मुनियों के लिए मंच पर व्यवस्था की गई है।

*आचार्य विद्यासागर जी महाराज आज दोपहर दो बजे हबीबगंज दिगम्बर जैन मंदिर से विधानसभा के लिए पदविहार करेंगे। लगभग ढाई बजे विधानसभा के दरवाजे पर स्पीकर सीताशरण शर्मा, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, डिप्टी स्पीकर राजेन्द्र सिंह, संसदीय कार्यमंत्री नरोत्तम मिश्रा सहित अनेक मंत्री और विधायक आचार्यश्री की अगवानी करेंगे।* विधानसभा के मुख्य द्वार (गेट नंबर-4) से आचार्यश्री विधानसभा में प्रवेश करेंगे। मुख्य द्वार के सामने बनाए गए विशाल डोम में आचार्यश्री के प्रवचन के लिए मंच तैयार किया गया है। मंच के बीच में आचार्यश्री का सिंहासन होगा और दोनों तरफ उनके शिष्य रहेंगे। *जैन समाज के कार्यकर्ता अशोक सिंघई एवं पवन जैन सुपर के निर्देशन में मंच तैयार किया गया है।*

विधानसभा पहुंचने के बाद आचार्यश्री और मुनि संघ सबसे पहले विधानसभा सदन का अवलोकन करेंगे। इसके तत्पश्चात वे मंच पर पहुंचेंगे। स्पीकर और मुख्यमंत्री आचार्यश्री का पाद प्रच्छालन करेंगे। डिप्टी स्पीकर और संसदीय कार्य मंत्री आचार्यश्री को शास्त्र भेंट करेंगे। स्पीकर और मुख्यमंत्री के संक्षिप्त उद्बोधन के बाद आचार्यश्री के मंगल प्रवचन होंगे। प्रवचन सभागृह में मंत्रियों और विधायकों के बैठने की अलग-अलग व्यवस्था की गई है। विधानसभा सचिवालय ने चातुर्मास समिति के आग्रह पर 350 आमंत्रण जैन समाज के सक्रिय कार्यकर्ताओं के लिए दिए हैं। यह कार्यकर्ता आचार्यश्री के साथ ही विधानसभा पहुंचेंगे।

*सीधा प्रसारण*

आचार्यश्री के विधानसभा में प्रवचन का सीधा प्रसारण राष्ट्रीय स्तर पर पारस चैनल और जिनवाणी पर किया जाएगा। स्थानीय चैनल भी आचार्यश्री के प्रवचन का सीधा प्रसारण करेंगे।

News in Hindi

Source: © Facebook

Categories

Click on categories below to activate or deactivate navigation filter.

  • Jaina Sanghas
    • Digambar
      • Muni Tarun Sagar
        • Share this page on:
          Page glossary
          Some texts contain  footnotes  and  glossary  entries. To distinguish between them, the links have different colors.
          1. अशोक
          2. आचार्य
          Page statistics
          This page has been viewed 522 times.
          © 1997-2024 HereNow4U, Version 4.56
          Home
          About
          Contact us
          Disclaimer
          Social Networking

          HN4U Deutsche Version
          Today's Counter: