30.04.2016 ►Acharya Shri VidyaSagar Ji Maharaj ke bhakt ►News

Published: 30.04.2016
Updated: 05.01.2017

Update

Source: © Facebook

Acharya VidyaSagarji ka ghar me kya naam tha?

Source: © Facebook

आगे आगे अपनी अर्थी के मैं गाता चलूँ,
सिद्ध नाम सत्य है अरिहंत नाम सत्य है,

पीछे पीछे दूर तक दिख रही जो भीड़ है,
पंछी शाख से उड़ा, खाली पड़ा नीर है,
शक्ति सारी देख ले, पर्याय ही अनित्य है,
सिद्ध नाम सत्य हैं अरिहंत नाम सत्य है।२।

जिनको मेरे सुख दुखों से कुछ नहीं था वास्ता ।
उनके ही कांधों में मेरा कट रहा है रास्ता,
आँख जब मुंदी तो कोई शत्रु है न मित्र है,
सिद्ध नाम सत्य हैं अरिहंत नाम सत्य है।२।

डोरियों से में बंधा नहीं यह मेरा संस्कार था ।
एक कफ़न पर मेरा रह गया अधिकार था,
तुम उसे उतार ने जा रहे यह सत्य है,
सिद्ध नाम सत्य हैं अरिहंत नाम सत्य है।२।

आपके अनुराग को आज यह क्या हो गया,
मैं चिता पर चढ़ा महान कैसे हो गया,
सत्य देख हँस रहा की जल रहा असत्य है,
सिद्ध नाम सत्य हैं अरिहंत नाम सत्य है।२।

आपके ही वंश से भटका हुआ हूँ देवता,
आत्म तत्त्व छोड़ कर में जगत को देखता,
यह अनादि काल की भूल का ही करत्य है,
सिद्ध नाम सत्य हैं अरिहंत नाम सत्य है

आगे आगे अपनी अर्थी के में गाता चलूँ
सिद्ध नाम सत्य है अरिहंत नाम सत्य है।

~पूज्य मुनि श्री क्षमासागर जी महाराज

Source: © Facebook

;)) true

Update

Source: © Facebook

हथकरघा उद्योग @ exclusive today

यदि आपको अभी तक कोई अच्छी नौकरी नहीं मिली है अथवा आप अपनी नौकरी से निराश हैं और अपने स्वाभिमान को बनाये रखने के लिए कुछ ऐसा कार्य करना चाहते हैं जो आपके लिए और देश के लिए लाभकारी हो तो आप हथकरघा योजना से जुड़ सकते हैं।

यह योजना मध्य प्रदेश के बीना बारहा क्षेत्र में चल रही है।

इस योजना के अंतर्गत आपको 6 महीने की ट्रेनिंग द्वारा हथकरघा से कपडा निर्माण करना सिखाया जायेगा।
इन 6 माह में आपको 9000 प्रति माह आय के रूप में दिया जायेगा। 6 माह बाद इस आय को आप अपना करघा लगाने के लिए उपयोग कर सकते हैं ।
आवास और भोजन की सुविधा भी वहीँ रहेगी।
इस योजना से जुड़कर आप अपना कपडा निर्माण करके आगे चलकर प्रति माह 40000 से 50000 तक की आय कर सकते हैं।

देश में बढ़ती हुई बेरोजगारी, पूँजी के अभाव में व्यापार के घटते अवसरों को देखते हुए आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज की प्रेरणा एवं आशीर्वाद से युवाओं को अपने पैरों पर खड़ा करने के लिए एक योजना है । आप अथवा आपकी जानकारी में जो भी युवा इस योजना से जुड़ना चाहते हैं कृपया इस नंबर पर संपर्क करें:

सजल भैया, बीना बारहा
9981128662

News in Hindi

Source: © Facebook

Aao aao Ji, aahaa aao aao ji aao maharaj pdharo mhaare anganiya:))) शुद्धि हो तो ऐंसी 😄

aahar ko jaate Acharya Shri today exclusive 1hr pahle ki pic @ kundalpur

Source: © Facebook

श्री १००८ चंदाप्रभु भगवान दिगंबर जैन मंदिर
▄▀▄▀▄▀

श्री १००८ चंदाप्रभु भगवान दिगंबर जैन मंदिर
त्रिकूट बसदी,अफजलपुर,गुलबर्गा,कर्नाटका
यह मंदिर अफजलपुर से 15 किमी और गुलबर्गा से 45 किलोमीटर दूर स्थित है। पंचायत एक जैन मंदिर के रूप में हिसाब रखती है। त्रिकूट मंदिर 9 वीं शताब्दी ई का है| मंदिर को मिट्टी में दफन कर दिया गया था और हाल ही में खुदाई की गई थी| इस मंदिर कि देखभाल ट्रस्ट के अंतर्गत आता है। मंदिरों की दीवारों क्षतिग्रस्त हैं और तत्काल मरम्मत की जरूरत है। मंदिर पंजीकृत ट्रस्ट द्वारा बनाए रखा है। मंदिर की भूमि क्षेत्र के 10,000 है sq.ft । और निर्मित क्षेत्र 800 वर्ग। फुट हो सकता है।

Source: © Facebook

वीतराग सर्वज्ञ प्रभु के गूंजे जयजयकारें। हमने श्रीजी के चरण पखारे। नमोस्तु भगवन् _/_

Sources
Categories

Click on categories below to activate or deactivate navigation filter.

  • Jaina Sanghas
    • Digambar
      • Acharya Vidya Sagar
        • Share this page on:
          Page glossary
          Some texts contain  footnotes  and  glossary  entries. To distinguish between them, the links have different colors.
          1. Acharya
          2. Kundalpur
          3. आचार्य
          4. मध्य प्रदेश
          Page statistics
          This page has been viewed 662 times.
          © 1997-2024 HereNow4U, Version 4.56
          Home
          About
          Contact us
          Disclaimer
          Social Networking

          HN4U Deutsche Version
          Today's Counter: